व्यापार

युवाओं को रोज 12 घंटे काम करने की नसीहत वाले जैक मा के बयान पर चीन में बहस छिड़ी
Posted Date : 19-Apr-2019 2:23:59 pm

युवाओं को रोज 12 घंटे काम करने की नसीहत वाले जैक मा के बयान पर चीन में बहस छिड़ी

बीजिंग,19 अपै्रल । चीन की आन लाइन बाजार चलाने वाली कंपनी अलीबाबा के प्रमुख जैक मा ने युवकों को रोज ज्यादा घंटे काम करने की सलाह क्या दे दी, देश में काम और आराम के बीच तालमेल को लेकर बहस छिड़ गयी है। जैक मा चीन के सबसे अमीर आदमी हैं । उन्होंने पिछले सप्ताह कहा कि युवाओं को धन कमाना है तो उन्हें हर सप्ताह छह दिन 12-12 घंटे काम करना चाहिए। उनके इस बयान की आलोचना हो रही है तो चीन में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के इस दौर में कई लोग उनके पक्ष में भी बोल रहे हैं। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुख-पत्र पीपल्स डेली ने एक सम्पादकीय टिप्पणी में लिखा कि ‘ओवरटाइम अनिवार्य’ करने की बात में प्रबंधकों का घमंड झलकता है। अखबार ने इस तरह के सुझाव को अव्यावहारिक और अनुचित बताया है। चीन में आनलाइन कार्य संबंधी शिकायतों में एक बड़ी शिकायत यह भी है कि लंबी ड्यूटी के चलते ही देश में जन्म दर में गिरावट आयी है। जैक मा ने आलोचनाओं के जवाब में लिखा कि काम में आनंद होना चाहिए इसमें अध्ययन , चिंतन और आत्म-सुधार का समय भी शामिल होना चाहिए।

बीबीबी ने निदेशक स्तर के पदों के लिए 75 अधिकारयों को सूची तैयार की
Posted Date : 19-Apr-2019 2:23:15 pm

बीबीबी ने निदेशक स्तर के पदों के लिए 75 अधिकारयों को सूची तैयार की

नईदिल्ली,19 अपै्रल । सरकारी बैंकों में निदेशक पद की नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करने वाले शीर्ष निकाय बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने प्रबंधक पद पर काम कर रहे 75 वरिष्ठ अधिकारियों की सूची बनायी है। इन्हें आने वाले समय में बैंकों में नेतृत्वकारी जगहों पर रखा जा सकता है। बीबीबी ने अपने कार्यों के बारे में एक ताजा रपट में यह जानकारी दी है। अक्तूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच की इस रपट में कहा गया है कि 450 वरिष्ठ प्रबंधकों की एक सूची से ऐसे 75 अधिकारियों को छांटा गया है जो भविष्य में सरकारी बैंकों को वर्तमान और उभरती चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकते हैं। ये अधिकारी भविष्य के लिए इन बैंकों के नेतृत्व की कडिय़ां तैयार करने में मदद कर सकते हैं। इस समय बीबीबी का नेतृत्व बीपी शर्मा के हाथ में है। वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव रह चुके हैं। ब्यूरो ने सरकारी बैंकों के रिण कारोबार के संचालन का ढांचा सुधारने की भी सिफारिश की है ताकि कर्ज की लागत कम हो तथा वितरण व्यवस्था बेहतर हो सके।

महेंद्रा ग्रुप, फोर्ड लेकर आएंगे मध्यम आकार की एसयूवी
Posted Date : 19-Apr-2019 2:22:25 pm

महेंद्रा ग्रुप, फोर्ड लेकर आएंगे मध्यम आकार की एसयूवी

मुम्बई ,19 अपै्रल । महेंद्रा ग्रुप और फोर्ड मोटर कम्पनी ने गुरुवार को मध्यम आकार की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के विकास के लिए निश्चित समझौता किया। नए करार के बाद दोनों कम्पनियों द्वारा गुरुवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि महेंद्रा और फोर्ड भारत तथा उभरते हुए बाजारों के लिए बेंचमार्क उत्पाद लेकर आएंगे।

बयान में कहा गया है, दोनों कम्पनियों के बीच सितम्बर 2017 में ही इस सम्बंध में रणनीतिक करार हुआ था। अब इस सम्बंध में विकास हुअ है। अक्टूबर 2018 में दोनों ने पारवट्रेन शेयरिंग और कनेक्टेड कार सॉल्यूशंस के क्षेत्र में सहमति जताई थी और अब दोनों नई दिशा में अग्रसर हो गए हैं।

बयान में कहा गया है कि नई एसयूवी महेंद्रा प्रॉडक्ट प्लेटफार्म और पावरट्रेन खासियत से लैस होगी और इसी कारण यह ड्राइविंग इंजीनियरिंग और कामर्शियल गुणों से परिपूर्ण होगी।

साथ ही साथ महेंद्र और फोर्ड ने टेलीमेटिक्स कंट्रोल यूनिक के विकास को लेकर भी काम करने का मन बनाया है।

माल्या ने जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल के प्रति एकजुटता जाहिर की
Posted Date : 17-Apr-2019 1:48:13 pm

माल्या ने जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल के प्रति एकजुटता जाहिर की

लंदन,17 अपै्रल । संकट में घिरे दिग्गज शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के साथ एकजुटता प्रकट की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बैंकों से लिए गए ऋण को लौटाने की अपनी पेशकश भी दोहरायी। करीब 9,000 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाखड़ी एवं धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे कारोबारी ने दावा किया कि भारत सरकार निजी विमानन कंपनियों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को सहायता राशि दी, जबकि किंगफिशर एयरलाइन एवं अब जेट एयरवेज को संकट से उबारने में सरकार ने मदद नहीं की। माल्या ने ट्वीट किया, हालांकि एक समय में जेट, किंगफिशर की बड़ी प्रतिद्वंद्वी हुआ करती थी लेकिन इस समय एक बड़ी एयरलाइन को विफलता के कगार पर पहुंचता देख मुझे दुख हो रहा है। सरकार ने एयर इंडिया को संकट से उबारने के लिए 35,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। पीएसयू होना भेदभाव का आधार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, मैंने किंगफिशर में काफी अधिक निवेश किया। वह एयरलाइन तेजी से बढ़ी और भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक पुरस्कृत एयरलाइन बन गयी। ये सच है कि किंगफिशर ने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों से भी कर्ज लिया। मैंने 100 प्रतिशत कर्ज लौटाने की पेशकश की, इसके बावजूद मुझ पर आपराधिक आरोप लगाये जा रहे हैं... किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख ने मीडिया पर भी हमला बोलते हुए दावा किया कि वह जब भी सरकारी बैंकों को पैसा लौटाने की बात करते हैं तो मीडिया में ऐसी खबरें चलने लगती हैं कि वह ब्रिटेन से भारत में प्रत्यर्पित किये जाने से डर गए हैं। उन्होंने सवाल किया, मैं लंदन में रहूं या भारत की किसी जेल में, मैं रुपये लौटाने को तैयार हूं। बैंक मेरी पेशकश के बावजूद रुपये क्यों नहीं ले रहे हैं।

एप्पल और चलकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमे खत्म किए
Posted Date : 17-Apr-2019 1:47:33 pm

एप्पल और चलकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमे खत्म किए

सैन फ्रांसिस्को ,17 अपै्रल । एप्पल और अमेरिका की माइक्रोचिप बनाने वाली कंपनी चलकॉम ने कहा है कि वे दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को खत्म करने को लेकर सहमत हो गए हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच रॉयल्टी के भुगतान को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिली है। कैलिफोर्निया में दोनों दिग्गज कंपनियों के मामले में सुनवाई से थोड़ा पहले यह सुलह हुई। पिछले दो साल से दोनों कंपनियों के बीच कई स्तरों पर कानूनी लड़ाई देखने को मिल रही थी। इस खबर के सामने आने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में चलकॉम के शेयर 23 प्रतिशत तक चढ़ गए। पिछले 20 साल में एक दिन में उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पेंटहाउसेज और लग्जरी फ्लैट्स भी बनाएगा डीडीए
Posted Date : 16-Apr-2019 2:29:27 pm

पेंटहाउसेज और लग्जरी फ्लैट्स भी बनाएगा डीडीए

नई दिल्ली।अब तक गरीबों, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के लिए हाउसिंग की सुविधाएं मुहैया कराने वाले डीडीए ने लग्जरी घर तैयार करने का भी फैसला लिया है। अब तक इस सेगमेंट में प्राइवेट डिवेलपर्स ही काम करते थे, लेकिन अब दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने भी पेंटहाउसेज बनाने का निर्णय लिया है। पहली बार अथॉरिटी पूरी तरह से फर्निश्ड पेंटहाउस तैयार करेगी, जिसमें टेरेस गार्ड्न जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। डीडीए ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके द्वारका के सेक्टर 19 बी में इन पेंटहाउसेज को तैयार करने का फैसला लिया है।

डीडीए ने अब तक एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स पर काम किया है, लेकिन अब उसकी ओर से सुपर एचआईजी फ्लैट्स बनाने का भी फैसला लिया है, जो लग्जरी सुविधाओं से लैस होंगे। द्वारका में बन रहे कॉम्प्लेक्स में 11 रेजिडेंशल टावर होंगे। इनमें 1,114 फ्लैट्स होंगे, जिनमें 14 पेंटहाउसेज, 168 सुपर एचआईजी फ्लैट्स और 932 एचआईजी फ्लैट्स होंगे।

सूत्रों के मुताबिक डीडीएकी ओर से 2020 की हाउसिंग स्कीम में इन फ्लैट्स और पेंट हाउसेज को ऑफर किया जा सकता है। डीडीए की मौजूदा 2019 की स्कीम के तहत 18,000 फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इनमें 336 एचआईजी फ्लैट्स भी शामिल हैं। यह डीडीए की अब तक की सबसे महंगी स्कीम है, जिसके तहत वसंत कुंज में 1.4 करोड़ से लेकर 1.7 करोड़ रुपये में एचआईजी फ्लैट्स ऑफर किए जा रहे हैं।