व्यापार

अब एनआरआई भारत में खरीद सकेंगे लाइफ इंश्योरेंस प्लान
Posted Date : 23-Apr-2019 1:41:12 pm

अब एनआरआई भारत में खरीद सकेंगे लाइफ इंश्योरेंस प्लान

नई दिल्ली। एनआरआई व्यक्ति अब भारत में टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं और इसके प्रीमियम भी दुनिया में सबसे कम होते हैं। वैसे तो यह एक अच्छी पहल है, लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो एनआरआई व्यक्तियों को ऐसा प्लान खरीदते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए।

एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस द्वारा कराए गए एक हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसा साधन है, जिसे लोग बीमा सुरक्षा में रहने के साथ ही एक सुरक्षा कवच बनाने के लिए सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के लाइफ इंश्योरेंश के चीफ बिजनेस आफिसर संतोष अग्रवाल यहां जानकारी दे रहे हैं कि कैसे एनआरआई भारत में लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए भारतीय लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के कुछ बड़े फायदे होते हैं, क्योंकि ऐसे लोगों को मृत्यु लाभ (रेग्युलर टर्म प्लान) का तत्काल फायदा मिलता है। लाइफ इंश्योरेंस द्वारा ग्राहकों को एक कर मुक्त मृत्यु लाभ और संपत्ति निर्माण में सहायता भी की जाती है और यह उनके लिए अपनी वसीयत की योजना बनाने (होल लाइफ टर्म इंश्योरेंस) और अपने वारिस के लिए संपत्ति छोड़ जाने का एक उत्कृष्ट आर्थिक साधन भी बनता है। अच्छी बात यह है कि भारत में ऐसी कई प्रमुख लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो एनआरआई व्यक्तियों को भी लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती हैं।

विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के तहत अनिवासी भारतीय के साथ ही भारतीय मूल के लोगों को भी भारत में एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की अनुमति दी गई है। यह लोग - चाहे भारत में रहते हों या नहीं - खुद को और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करने की अपनी जरूरतों के अनुसार कोई भी प्लान खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं। लाइफ इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम के भुगतान की बात आने पर ऐसे व्यक्ति एक एनआरओ बैंक अकाउंट या एनआरई/एफसीएनआर बैंक अकाउंट के जरिये या फिर विदेशी मुद्रा में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप विदेशी मुद्रा में भुगतान कर रहे हैं, तो पहले यह पता कर लें कि आपकी पॉलिसी किस मुद्रा में जारी की गई थी। भारत में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एक एनआरआई व्यक्ति को अपने निवास के देश में मेडिकल परीक्षण कराना होगा और इसकी रिपोर्ट भारत में मौजूद बीमा कंपनी को भेजनी होगी। इन रिपोर्ट्स की जांच करने के बाद बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी जारी करने और प्रीमियम राशि के बारे में अंतिम फैसला किया जाता है। कुछ बीमा कंपनियां टर्म पॉलिसी जारी करने के लिए एनआरआई ग्राहकों को टेली-मेडिकल से गुजरने की अनुमति भी प्रदान करती हैं। इस प्रक्रिया में एनआरआई ग्राहक को फोन कॉल पर कुछ निश्चित सवाल पूछे जाते हैं और उसके आधार पर पॉलिसी जारी कर दी जाती है।

अगर किसी एनआरआई ने भारत की एक बीमा कंपनी से एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है, तो इस पॉलिसी के लिए बीमित व्यक्ति की मृत्यु को कवर करना अनिवार्य होगा, फिर चाहे यह घटना किसी भी देश में हो। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके लाभार्थियों को भुगतान किया जाने वाला मृत्यु लाभ पॉलिसी दस्तावेज में उल्लेखित मुद्रा में होगा, यानी कि या तो भारतीय रुपये में या फिर किसी अन्य विदेशी मुद्रा में। मृत्यु दावा करने के लिए पॉलिसी के नॉमिनी को पॉलिसी शर्तों के अनुसार सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।

गौरतलब है कि आवश्यक दस्तावेजों की सूची हर बीमा कंपनी के लिए अलग हो सकती है। दावा करने के लिए अनिवार्य कुछ आम दस्तावेजों में - पॉलिसी की कॉपी, बीमित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी का पहचान प्रमाण समेत अन्य शामिल हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि अगर बीमित व्यक्ति की मौत किसी दूसरे देश में होती है, तो उसके नॉमिनी को संबंधित देश के भारतीय दूतावास से औपचारिक रूप से मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापित करा कर जमा करना होगा।

सौर ऊर्जा कंपनी पर आयकर छापे, 1,350 करोड़ की कर चोरी पकड़ी
Posted Date : 23-Apr-2019 1:40:25 pm

सौर ऊर्जा कंपनी पर आयकर छापे, 1,350 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने एक नए खुलासे में सोमवार को कहा कि उसने अप्रैल के शुरू में एक प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी पर छापे की कार्रवाई की थी, जिसमें 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि यह सौर ऊर्जा कंपनी एक समूह से संबंधित है, जिस पर 7 अप्रैल को आयकर महानिदेशालय के दिल्ली इकाई ने छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगी और अन्य पर कर चोरी और हवाला लेनदेन के आरोपों में छापेमारी की थी। ये छापे देश भर में 52 स्थानों पर मारे गए थे, जिसमें 300 अधिकारी शामिल हुए थे।

इस मामले में, जांच इकाई ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कई स्थानों पर लगाया तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था, जिसमें एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में कई ठिकाने शामिल है। प्रमुख सौर कंपनी पर आईटी के छापों में छद्म कंपनियों का उपयोग कर 370 करोड़ रुपये ठिकाने लगाने की जानकारी मिली। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 330 करोड़ रुपये की रकम फर्जी बिल बनाकर हवाला ऑपरेटरों द्वारा डॉलर के रूप में ठिकाने लगा दिए गए।

देश में 12 और परमाणु संयंत्र जल्द
Posted Date : 23-Apr-2019 1:24:29 pm

देश में 12 और परमाणु संयंत्र जल्द

मुंबई । देश में जल्द ही 12 और परमाणु संयंत्र लगाए जाएंगे, ताकि बिजली की स्थिति में सुधार हो और उद्योगों और आवासीय प्रयोग के लिए बिजली की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव के. एन. व्यास के हवाले से सोमवार को विभाग द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

व्यास भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने हाल ही में रूस के सोच्ची में रोस्टम स्टेट एटॉमिक इनर्जी कॉर्पोरेशन द्वारा प्रायोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय फोरम एटमएक्सपो 2019 में भाग लिया था। उनके हवाले से कहा गया, परमाणु प्रौद्योगिकी विविध उपयोगों के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती है और यह स्वच्छ प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का एक अपूरणीय स्रोत है। उन्होंने कहा कि भारतीय परमाणु कार्यक्रम के संस्थापक होमी जहांगीर भाभा ने परिकल्पना की थी कि परमाणु तकनीक बहुत ही आवश्यक होने वाली है और ना सिर्फ बिजली के क्षेत्र में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में जीवन की बेहतरी के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। व्यास ने कहा कि भारत के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का पहला चरण अब परिपक्व हो चुका है और 18 प्रेशराइज्ड हैवी वॉटर रिएक्टर्स (पीएचडब्ल्यूआरएस) काम कर रहे हैं।

 

पेट्रोल के दाम बढ़़े, डीजल में राहत
Posted Date : 22-Apr-2019 2:08:03 pm

पेट्रोल के दाम बढ़़े, डीजल में राहत

नई दिल्ली ,22 अपै्रल (आरएनएस)। पेट्रोल के दाम में सोमवार को पांच से छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन डीजल के दाम में राहत मिली। हालांकि, आगे तेल के दाम बढऩे के आसार दिख रहे हैं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में जरबदस्त उछाल आया है। अमेरिका द्वारा ईरान से कच्चे तेल के निर्यात पर पूरी प्रतिबंध लगाने की आशंकाओं के बीच कच्चे तेल के दाम में उछाल आया है

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, जबकि देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

हालांकि, तेल के दाम में आगे ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 74 डॉलर के ऊपर चला गया और डब्ल्यूटीआई का भाव भी 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी से भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में तेजी का रुख बना हुआ था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73 रुपये, 75.02 रुपये, 78.57 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.39 रुपये, 68.13 रुपये, 69.49 रुपये और 70.10 रुपये प्रति लीटर बने दर्ज किए गए।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई एक्सपायरी कच्चा तेल वायदा अनुबंध में सोमवार को पूर्वाह्न् 10.53 बजे 133 रुपये यानी 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 4590 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर जून डिलीवरी ब्रेंट क्रूड वायदा अनुबंध 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 73.70 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान सौदे का भाव 74.31 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। न्यूयॉर्क मर्के टाइल इंडेक्स (नायमैक्स) पर भी डब्ल्यूटीआई का जून अनुबंध 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 65.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि भाव इससे पहले 65.79 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका से इस बात का संकेत मिल रहा है कि वह जल्द ही ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को तेल का आयात पूरी तरह बंद करने या उसके प्रतिबंध का कोप झेलने के लिए तैयार हो जाने को कहने वाला है। ईरान से तेल बंद होने से आपूर्ति पर असर पड़ेगा जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।

गार्मिन की नजर भारतीय लक्जरी वेयरेबल बाजार पर
Posted Date : 22-Apr-2019 2:07:22 pm

गार्मिन की नजर भारतीय लक्जरी वेयरेबल बाजार पर

नई दिल्ली ,22 अपै्रल (आरएनएस)। अमेरिका की प्रमुख वेयरेबल कंपनी गार्मिन की नजर भारतीय लक्जरी स्मार्ट घडिय़ों के बाजार पर है और कंपनी ने साल 2019 की तीसरी तिमाही में सुपर प्रीमियम मार्क लाइन अप लांच करने की योजना बनाई है। इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में स्मार्ट घडिय़ों की बिक्री में 54.7 फीसदी की तेजी आई और वेयरेबल डिवाइस की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 29.8 फीसदी रही।

साल 2018 की चौथी तिमाही में वेयरेबल डिवाइसेज की वैश्विक बाजार में 31.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 5.93 करोड़ इकाइयों की बिक्री की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। गार्मिन, फिटबिट और हुआवेई जैसी कंपनियों के नए उत्पादों ने साल 2018 की तीसरी तिमाही में मूलभूत वेयरेबल श्रेणी में तेजी का दौर वापस लौटा दिया।

गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने बताया, गार्मिन एक नया उत्पाद ला रही है, जिसका नाम मार्क है। यह एक अल्ट्रा-प्रीमियम श्रेणी का उत्पाद है। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये हो सकती है। पिछले साल की हमारी वृद्धि दर को देखते हुए हम सभी कीमत श्रेणियों में भारतीय बाजार में काफी क्षमता देखते हैं।

मार्क लाइन अप के पांच संस्करणों में गार्मिन मार्क ड्राइवर, मार्क एविएटर, मार्क कैप्टन, मार्क एक्सपेडिशन और मार्क एथलीट शामिल है। यह कंपनी भारतीय सेना को भी जीपीएस समाधान प्रदान करती है।

इंडस्ट्री इंटेलीजेंस समूह (आईआईजी) के प्रमुख प्रभु राम ने बताया, देश में बढ़ती संपन्नता के साथ, अब बाजार में ऐसे आकांक्षी ग्राहक हैं, जो प्रीमियम अल्ट्रा लक्जरी डिवाइसेज खरीदना चाहते हैं। ग्राहकों की यह नस्ल दिखावे में विश्वास करती है और लक्जरी ब्रांड्स पर अधिक खर्च करने के लिए तैयार है।

अमेजन ग्राहकों को ठग रही कई कंपनियां
Posted Date : 22-Apr-2019 2:06:39 pm

अमेजन ग्राहकों को ठग रही कई कंपनियां

सैन फ्रांसिस्को ,22 अपै्रल (आरएनएस)। फेसबुक ग्रुप पर फर्जी समीक्षा के जरिए कई कंपनियां अमेजन के ऑनलाइन ग्राहकों को ठग रही हैं। इस तरह के घोटाले बहुत-सी छोटी और बड़ी कंपनियों द्वारा किए जा रहे हैं। ये कंपनियां झूठी समीक्षा कर विश्वभर में अमेजन के 2.6 अरब यूजर्स को ठग रही हैं।

द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि झूठी समीक्षा और जानकारी के जरिए फेसबुक ग्रुप में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ता वस्तु को खरीदने के लिए उत्सुक हों।

चूंकि समीक्षकों को वस्तुओं के लिए वास्तव में भुगतान करना पड़ता है, इसलिए अमेजन को यह विश्वास कराया जा रहा है कि ग्राहक वास्तविक हैं। खरीदारी करने के बाद कंपनी समीक्षा लेकर वस्तु की कीमत वापस कर देती है और फिर सामान वापस ले लेती है। कभी-कभी तो इस कार्य के लिए अतरिक्त रकम भी दी जाती हैं।