मुंबई । अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन और क्रूड के दाम में आए उछाल के बाद भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी बुधवार को सोना-चांदी और कच्चे तेल के वायदा सौदों में जोरदार तेजी आई। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव एक बार फिर नई ऊंचाई पर चला गया है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन सात साल के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।
भारत का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को सुबह 9.30 बजे 530 रुपये यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 40,946 रुपये पर खुला और 41,278 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। एमसीएक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 550 रुपये यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 48,661 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। वहीं, कच्चे तेल के जनवरी अनुबंध में एमसीएक्स पर पिछले सत्र से 78 रुपये यानी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 4,572 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जोरदार तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। वैश्विक बाजार में सोने का भाव तकरीनब सात साल बाद 1,600 डॉलर प्रति औंस के उपर गया है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि 19 फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।
नयी दिल्ली । अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के चलते निवेशकों के कीमती धातु पर दांव लगाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 18 रुपये चढक़र 40,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढक़र 40,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 4,004 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं , अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 12 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढक़र 40,691 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 288 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के नए सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत बढक़र 1,569.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
नयी दिल्ली (आरएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में कई गुना बढक़र 168.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 13.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 47 प्रतिशत बढक़र 827.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 563.23 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा है कि 16 साल के बाद उसकी नेटवर्थ सकारात्मक हो गई है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश मोहन अग्रवाल ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। कंपनी रणनीतिक क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है और वह वृद्धि दर को बनाये रखेगी।
मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे बढक़र 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए कारोबार कर रहा है। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 71.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी से सोमवार को पेंटागन ने दूरी बना ली। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत कमजोर होकर 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 453.06 अंक यानी 1.11 प्रतिशत बढक़र 41,129.69 अंक पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 103.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
नई दिल्ली,06 जनवरी । मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद का 10 केंद्रीय व्यापार संगठन, वामदल और कई बैंक कर्मचारी संगठनों ने भी सहयोग की घोषणा की है। इसलिए 8 जनवरी को बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है। बेहतर होगा कि बैंक से जुड़े जो काम हैं, उसे मंगलवार को ही निपटा लें।
जिस बैंक ब्रांच के कर्मचारी हड़ताल का समर्थन करेंगे वहां कामकाज प्रभावित होगा। कई बैंक बुधवार को बंद भी रहे सकते हैं, क्योंकि यूनियन की तरफ से कहा गया कि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी बैंक की चाभी नहीं लें जिससे उन्हें बैंक नहीं खोलना पड़े।
अगर बैंक बंद होंगे तो 8 जनवरी और 9 जनवरी को एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। 9 जनवरी को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन कैश के पहुंचने तक एटीएम खाली रह सकते हैं। इसलिए अगर कैश की जरूरत है तो इस काम को भी जल्द से जल्द पूरा कर लें। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग में किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
नईदिल्ली,06 जनवरी । आयकर रिटर्न फॉर्म के उपयोग में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। घर का संयुक्त मालिकाना अधिकार रखने वाले, साल भर में एक लाख रुपये का बिजली बिल भरने और विदेश यात्राओं पर दो लाख रुपये से अधिक खर्च करने वाले व्यक्तिगत करदाता अब सामान्य आईटीआर-1 फॉर्म में आयकर रिटर्न नहीं भर सकेंगे। ऐसे करदाताओं को दूसरे फार्म में रिटर्न भरनी होगी जिन्हें आने वाले दिनों में अधिसूचित किया जायेगा। सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
सरकार आम तौर पर हर साल अप्रैल महीने में आयकर रिटर्न भरने के फॉर्म की अधिसूचना जारी करती है। लेकिन सरकार ने इस बार आकलन वर्ष 2020-21 के लिये तीन जनवरी को ही अधिसूचना जारी कर दी। मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 50 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वाले आम निवासी व्यक्ति आईटीआर-1 ‘सहज’ फॉर्म भर सकते हैं। इसी प्रकार व्यवसाय और पेशे से हाने वाली अनुमानित और 50 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले हिन्दू अविभाजित परिवार, एलएलपी को छोडक़र अन्य कंपनियां, व्यक्तिगत करदाता आईटीआर-4 सुगम में रिटर्न भरते हैं, लेकिन ताजा जारी अधिसूचना के मुताबिक इसमें दो महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास घर का संयुक्त मालिकाना अधिकार है तो वह आईटीआर-1 या आईटीआर-4 में अपनी रिटर्न नहीं भर सकता है।
दूसरे, जिनके पास बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि है, जिन्होंने विदेश यात्राओं पर दो लाख रुपये खर्च किये हैं अथवा सालभर में एक लाख रुपये या अधिक बिजली का बिल भरा है उनके लिये आईटीआर-1 में रिटर्न भरना वैध नहीं होगा। ऐसे करदाताओं को अलग फॉर्म भरना होगा, जिसे जल्दी ही अधिसूचति किया जायेगा।