व्यापार

 नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कारों की नीलामी हुई
Posted Date : 26-Apr-2019 1:35:40 pm

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कारों की नीलामी हुई

मुंबई। सरकारी कंपनी एमएसटीसी ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 कारों की गुरुवार को अपनी वेबसाइट के जरिये नीलामी की। इन गाडिय़ों को बेचने से 3.29 करोड़ रुपये मिले। यह नीलामी एमएसटीसी ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की तरफ से की। ईडी ने मोदी की 11 और चोकसी की दो कारें दोनों के देश से भागने के बाद जब्त की थीं। इनमें से एक रोल्स रॉयस और एक पोर्श सहित 12 कारें बिक गईं, लेकिन नीरव मोदी की एक टोयोटा कार का खरीदार नहीं मिला।
एमएसटीसी की वेबसाइट पर दी गई शर्तों के मुताबिक, किसी शख्स को इनमें से किसी कार की बोली लगाने के लिए लिस्टेड स्टार्टिंग प्राइस के 5 पर्सेंट के बराबर रकम एक एस्क्रो अकाउंट में जमा करानी थी। जिन कारों की नीलामी की गई, उनकी साझा शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये से कुछ अधिक थी। इनमें से रोल्स रॉयस गोस्ट की शुरुआती कीमत 1.33 करोड़ और होंडा ब्रियो की 2.38 लाख रुपये थी। ईडी की असिस्टेंट डायरेक्टर अर्चना सलाये ने बताया कि कारों की सबसे ऊंची बोली का ड्यू डिलिजेंस पूरा करने के बाद इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें दो-तीन दिन का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि बोली स्वीकार किए जाने की सूचना ईडी एक्सेप्टेंस लेटर के जरिये देगा। अर्चना के मुताबिक, ये लेटर अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे।
किसी कार के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले से मिला बयाना एक सेफ्टी डिपॉजिट में जमा कराया जाएगा। उसे बाकी की रकम चुकाने के लिए एक्सेप्टेंस लेटर जारी करने के बाद 15 दिन दिए जाएंगे। अगर इस बीच वह पैसा नहीं जमा करता है तो बयाने की रकम जब्त कर ली जाएगी। मोदी और चोकसी 13,570 करोड़ के पीएनबी स्कैम में आरोपी हैं।

अब वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ कर सकेंगे पेमेंट
Posted Date : 26-Apr-2019 1:35:12 pm

अब वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ कर सकेंगे पेमेंट

0-कंपनी जल्द लांच करेगी सुविधा
सैन फ्रांसिस्को । भारत में डिजिटल भुगतान के विकास से फेसबुक उत्साहित है और वाट्सएप पे जल्द लांच करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने यह बातें कही। बुधवार देर रात विश्लेषकों से बात करते हुए जकरबर्ग ने कहा कि कंपनी ने पेमेंट्स का निर्माण वैश्विक बाजार के लिए कर रही है।
उन्होंने कहा, हम भारत में फिलहाल इसका परीक्षण कर रहे हैं। हम इसे एक साथ कई अन्य देशों में लांच करने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल में इसकी समय सीमा नहीं बता सकता, लेकिन यह ऐसा कुछ है जिस पर हम सक्रियता से काम कर रहे हैं।
वाट्सएप पे भारत की स्थानीय स्तर पर डेटा को स्टोर करने की मांग के कारण लांच नहीं हो पा रहा है, जबकि पिछले साल 10 लाख यूजर्स के साथ इसका सफल बीटा परीक्षण किया गया था। जकरबर्ग ने कहा, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आप शॉपिंग करते हो, आपके पास मार्केटप्लेस है और इस पर लाखों छोटे कारोबार हैं, जो पेजेज समेत अन्य का प्रयोग करते हैं। वे अपनी इंवेंट्री साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं और लोग भुगतान करते हैं।
उन्होंने कहा, जब आप मैसेंजिंग सेवा का प्रयोग करते हैं तो सबकुछ बहुत ही अंतरंग और निजी होता है। यह व्यवसायों से बातचीत करने का सहज स्थान है और लेनदेन करने का निजी स्थान है।

गूगल ने सर्च इंजन में किया बदलाव
Posted Date : 26-Apr-2019 1:34:45 pm

गूगल ने सर्च इंजन में किया बदलाव

0-अब घर बैठे नौकरियां ढूंढना हुआ आसान
सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने अब अपने सर्च इंजन पर वर्क-फ्रॉम-होम नौकरियां सर्च करना आसान कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल अपने सर्च इंजन पर नौकरियों को सर्च करने के लिए अधिक फीचर शुरू किए थे।
गूगल के क्लाउड उत्पाद प्रबंधक जेनिफर सू ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, नियोक्ताओं और रिक्रूटमेंट प्लेटफार्म्स को उन उम्मीदवारों के साथ जोडऩे के लिए जो अधिक लचीलेपन की तलाश में है, आज हमने अपने जॉब सर्च अनुभव में सुधार किया है, जो हमारे ग्राहकों को अमेरिका में रिमोट वर्क अवसरों को बेहतर तरीके से सर्च करने में सक्षम बनाता है।
पोस्ट में कहा गया, यह कार्यक्षमता उन यूजर्स की मदद करेगी जो 'वर्क फ्रॉम होम' या 'डब्ल्यूएफएच' जैसे टर्म के साथ सर्च करते हैं। अब उन्हें संबंधित नौकरियां सर्च में मिलेगी, जिन्हें रिमोट या टेलीकम्यूट से लेबल किया गया है।
कंपनी ने इसके अलावा अपनी रोजगार खोज क्षमताओं को 100 भाषाओं में और अधिक उन्नत बनाया है। गूगल ने नौकरी ढूंढनेवालों के लिए कम्यूट टाइम और टाइप ऑफ ट्रांजिट के आधार पर फिल्टर का विकल्प पहले ही दिया था और अब अधिक लचीलेपन की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम का विकल्प दिया गया है। 

अब एक ही कार्ड को करें डेबिट-क्रेडिट की तरह प्रयोग
Posted Date : 26-Apr-2019 1:34:24 pm

अब एक ही कार्ड को करें डेबिट-क्रेडिट की तरह प्रयोग

नई दिल्ली । ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोग क्रेडिट कार्ड व पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। पेमेंट वॉलेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बैंक नए-नए ऑफर लाते ही रहते हैं। अब लोगों को डेबिट व क्रेडिट कार्ड रखने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। इसी फेहरिस्त में कुछ बैंकों ने ऐसा कार्ड पेश किया है, जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों का काम करेगा।
यह कार्ड दोनों साइड से काम करेगा। कार्ड का एक साइड डेबिट कार्ड की तरह चलेगा वहीं दूसरा साइड क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप ज्यादा कार्ड नहीं रखना चाहते हैं तो यह कांबो ऑफर बढिय़ा है। इंडसइंड और यूनियन बैंक ऐसा कार्ड लेकर आए हैं। इंडसइंड बैंक ने अक्तूबर में ड्युओ नाम से और यूनियन बैंक ने नवंबर में कांबो नाम से यह कार्ड लॉन्च किया है, जिसे काफी लोकप्रियता मिली है।
इंडसइंड बैंक ने इसके लिए वीजा और यूनियन बैंक ने रुपए कार्ड से समझौता किया है। दूसरे बैंक भी जल्द ही ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसी ही सुविधा दे सकते हैं। हाल ही में बैंकों ने खरीदारी की सीमा तय करने वाले लॉक-अनलॉक फीचर के साथ भी कार्ड जारी किया है, जो बेलगाम खरीदारी से आपको बचाता है। 
इंडसइंड बैंक कार्ड खो जाने पर किसी धोखाधड़ी के लिए भी तीन लाख रुपये की क्षतिपूर्ति का बीमा भी करता है। यानी अगर कार्ड खो जाने पर कोई इससे खरीदारी कर लेता है तो इसकी तीन लाख रुपये तक की भरपाई बैंक करेगा। हालांकि कार्ड खो जाने की जानकारी तुरंत आपको बैंक को देनी होगी और इसकी एफआईआर भी करानी होगी। 
ड्युओ कार्ड से ग्राहकों का झंझट कम होगा
इंडसइंड बैंक का कहना है कि ड्युओ कार्ड से ग्राहकों का झंझट कम होगा। एक ही स्टेटमेंट बनेगा। ग्राहक दोनों कार्ड की खरीदारी का लेखाजोखा देख सकेंगे। अलग-अलग खरीदारी के बावजूद दोनों के रिवॉर्ड प्वाइंट भी एक साथ जुड़ेंगे और रिडीम करने के दौरान ज्यादा बेहतर लाभ ग्राहक ले सकेंगे। रिवार्ड प्वाइंट डेबिट या क्रेडिट की किसी खरीदारी में उपयोग होंगे।

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा दोगुना बढक़र 1,103 करोड़ रुपये
Posted Date : 25-Apr-2019 1:53:35 pm

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा दोगुना बढक़र 1,103 करोड़ रुपये

मुंबई ,25 अपै्रल (आरएनएस)। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के मुनाफे में दो गुना की तेजी दर्ज की गई, जोकि 1,013 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 446 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समूचे वित्त वर्ष 2018-19 में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा बढक़र 2,435 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान यह 2,222 करोड़ रुपये था।  बयान में कहा गया, आज हुई निदेशक मंडल की बैठक में 11.50 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये के फेस वैल्यू पर) पर 115 फीसदी का लाभांश वितरित करने की सिफारिश की गई है, जोकि कुल 315.84 करोड़ रुपये होगी। अल्ट्राटेक के शेयरों में बुधवार को पिछले दिन की तुलना में 192.80 रुपये या 4.59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 4,396.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

फिर से जारी होंगे 200 और 500 रुपए के नए नोट, आरबीआई ने किए बड़े बदलाव
Posted Date : 25-Apr-2019 1:53:02 pm

फिर से जारी होंगे 200 और 500 रुपए के नए नोट, आरबीआई ने किए बड़े बदलाव

नई दिल्ली,25 अपै्रल (आरएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 200 और 500 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। आरबीआई के अनुसार नए नोटों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर खुद आरबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि 200 और 500 रुपए के नए नोटों को महात्म गांधी (नई) सीरीज के तहत लॉन्च किया जा रहा है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बल्कि इनकी डिजाइन महात्मा गांधी नई सीरीज में जारी पूर्व सभी नोटों की तरह ही होगी। नोट में आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर भी बदले गए है। अभी तक चलन में जो 200 और 500 रुपये के नोट हैं, उसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। जबकि अब आने वाले इन नए नोटों में मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई ने साफ कहा है कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट भी चलते रहेंगे।

गौरतलब है कि नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार दिया गया था। नोटबंदी के बाद से अब तक 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपए के नए नोटों को आरबीआई जारी कर चुका है।