व्यापार

हर महीने 15 लाख ऑर्डर की डिलीवरी करती है स्विगी
Posted Date : 28-Apr-2019 12:41:37 pm

हर महीने 15 लाख ऑर्डर की डिलीवरी करती है स्विगी

नईदिल्ली,28 अपै्रल । घरेलू ऑनलाइन फूड ऑर्डर एंड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शनिवार को कहा कि हर महीने वह 15 लाख ऑर्डर लेकर डिलीवरी करती है।  कंपनी ने बताया कि 120 से अधिक शहरों में उसके 17 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर हैं। 
स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) टी. एस. श्रीवत्स ने कहा, कुछ साल पहले हमने माहौल के अनुकूल डिलीवरी करने के प्रयास शुरू किए। हर दिन में करीब 10,000 साइकिल डिलीवरी पार्टनर के साथ हमने पाया कि साइकिल से डिलीवरी में बाइक के मुकाबले कम समय लगता है।

गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी
Posted Date : 28-Apr-2019 12:41:22 pm

गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी

नईदिल्ली,28 अपै्रल । गिरावट पर लिवाली बढऩे से इस सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में सोने के भाव में मजबूती बनी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी की तेजी रही और चांदी की भी चमक बढ़ गई। मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू वायदा व हाजिर बाजार में सोने और चांदी में तेजी बनी रही। भारत में शादी का सीजन शुरू होने से हाजिर मांग बनी हुई है और यह आगे भी जारी रह सकती है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह भूराजनीतिक तनाव से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान देखा गया। 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध पिछले सप्ताह जहां 31,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वहीं इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 31,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस प्रकार 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त रही। एमसीएक्स पर चांदी का मई एक्सपायरी अनुबंध 88 बीते सत्र के मुकाबले रुपये की बढ़त के साथ 37,545 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह 37,230 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। 
हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में मजबूती बनी रही। बाजार सूत्रों के अनुसार, देश की प्रमुख सर्राफा बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का इस समय 32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी का भाव 38,620 रुपये प्रति किलो है। देश की राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 32,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 38,560 रुपये प्रति किलो है। बाजार सूत्रों के अनुसार, लग्न का सीजन होने के कारण सोने और चांदी की जेवराती मांग इस समय बनी हुई है।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 8.30 डॉलर यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 1,288.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि पिछले सप्ताह के मुकाबले 16.40 डॉलर यानी 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सप्ताह के दौरान 23 अप्रैल को सोने का भाव 1,266 डॉलर प्रति औंस तक लुढक़ गया था जोकि इस साल का सबसे निचला स्तर है। चांदी का मई अनुबंध एक फीसदी की बढ़त के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह के मुकाबले मामूली बढ़त रही। पिछले सप्ताह कॉमेक्स पर चांदी 14.95 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि गिरावट पर लिवाली बढऩे से सोने में मजबूती आई है। उन्होंने कहा कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध को लेकर ताजा घटनाक्रम और उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से भी भूराजनीतिक दबाव का माहौल है जिससे सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान देखा जा रहा है। 

केनरा बैंक और केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ने लॉन्च किया वेबअश्योरेंस
Posted Date : 28-Apr-2019 12:41:02 pm

केनरा बैंक और केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ने लॉन्च किया वेबअश्योरेंस

नईदिल्ली ,28 अपै्रल । केनरा बैंक और उसके जीवन बीमा साझेदार केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने बैंक ग्राहकों को बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से जीवन बीमा खरीदने में सक्षम बनाने के लिए वेबअश्योरेंस शुरू करने की घोषणा की है। पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्राहकों को एक ही स्थान पर, सुविधाजनक ऑनलाइन समाधान प्रदान करने की दिशा में वेबअश्योरेंस एक महत्वपूर्ण कदम है। 
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के चार जीवन बीमा उत्पादों को केनरा बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। ये ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो कि ग्राहकों के बच्चों के भविष्य, बचत और निवेश, सेवानिवृत्ति योजना और सुरक्षा संबंधी प्रमुख जरूरतों को पूरा करेंगे। इस नई पहल की घोषणा करते हुए केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरए शंकरनारायणन ने कहा, हमें विश्वास है कि वेबअश्योरेंस के साथ, हम बैंक के युवा और नेट-प्रेमी ग्राहकों की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज माथुर ने कहा, यह पहल बैंक और कंपनी की डिजिटल क्षमताओं को एक साथ एकीकृत करती है ताकि बैंक ग्राहकों को उनकी बीमा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त विकल्प प्रदान किया जा सके। हमें विश्वास है कि यह पहल कैनरा बैंक के विशाल ग्राहक आधार तक हमारी पहुंच को बढ़ाने में सहायक साबित होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि हम केनरा बैंक परिवार के सभी ग्राहकों के लिए प्रासंगिक समाधानों के साथ पहुंचें।

नीरव मोदी को झटका, जमानत याचिका फिर रद्द
Posted Date : 27-Apr-2019 1:18:42 pm

नीरव मोदी को झटका, जमानत याचिका फिर रद्द

 लंदन । पीएनबी स्कैम में एक अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आज लंदन की अदालत ने करारा झटका दिया है। नीरव मोदी की जमानत याचिका आज अदालत ने रद्द कर दी। मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी। 48 वर्षीय मोदी दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। 
उधर, पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 12 लग्जरी कारों की नीलामी पूरी हो गई। सभी कारों की नीलामी गुरुवार को सरकारी कंपनी एमएसटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की गई। नीलाम हुई कारों में 10 नीरव मोदी ग्रुप की और 2 मेहुल चोकसी ग्रुप की हैं। इनमें एक रोल्स रॉयस और एक पोर्श कार भी शामिल है। इन कारों को बेचने से ईडी को 3.29 करोड़ रुपये मिले हैं। 
यह ई-ऑक्शन एमएसटीसी ने ईडी की तरफ से की. नीरव की एक टोयोटा कार का कोई खरीदार नहीं मिला।  बताया जाता है कि सरकारी कंपनी एमएसटीसी की वेबसाइट पर बोली के लिए दी गई शर्तों के अनुसार बोलीदाता को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लिस्टेड शुरुआती कीमत का 5 प्रतिशत रकम एस्क्रो अकाउंट में जमा करानी थी, जिन कारों को नीलामी के लिए चुना गया उन सबकी शुरुआती कीमत करीब 3 करोड़ रुपये रखी गई थी। रोल्स रॉयस की शुरुआती कीमत 1.33 करोड़ और होंडा ब्रियो की 2.38 लाख रुपये थी।

 

रेलवे ट्रेन टिकट रिजर्वेशन से जुड़े इस नियम में करेगा बदलाव, यात्रियों को होगा फायदा
Posted Date : 27-Apr-2019 1:18:19 pm

रेलवे ट्रेन टिकट रिजर्वेशन से जुड़े इस नियम में करेगा बदलाव, यात्रियों को होगा फायदा

नई दिल्ली । अगर आप भारतीय रेल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नए-नए कदम उठाता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिसमें ट्रेन टिकट बुक कराते वक्त अपने जिस बोर्डिंग स्टेशन को चुना है, लेकिन बाद में इस स्टेशन को बदलवाना चाहते हैं, तो अब 1 मई से यह काम आसानी से हो जाएगा। लेकिन इसमें एक शर्त भी है। रेलवे का कहना है कि इस टिकट पर कैंसल कराने पर रिफंड नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी 1 मई से रेलवे के टिकटिंग से जुड़े नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं। 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है। यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जाता है, तो टिकट कैंसिलेशन पर उसे पैसा रिफंड नहीं दिया जाएगा।
टिकट के बाद भी बोर्डिंग स्टेशन चेंज- अगर आपने टिकट बुक कराते समय बोर्डिंग स्टेशन का चयन किया है, लेकिन बाद में आप इसमें बदलाव करना चाहते हैं। तो आप 1 मई से यह बदलाव दोबारा भी कर सकते हैं। जबकि अभी टिकट बुकिंग के दौरान बोर्डिंग स्टेशन का चयन करने के बाद दोबारा बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की अवधि को 24 घंटे से 4 घंटे किया है। 1 मई से ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग में बदलाव कर सकेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से आरटीआई के तहत बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में सूचना का खुलासा करने का निर्देश दिया
Posted Date : 27-Apr-2019 1:17:38 pm

सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से आरटीआई के तहत बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में सूचना का खुलासा करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से आरटीआई के तहत बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में सूचना का खुलासा करने का निर्देश दिया जब तक कि उन्हें कानून के तहत इससे छूट ना मिल जाए। साथ ही, यह चेतावनी भी दी कि भविष्य में इस तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा। शीर्ष न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आरटीआई के तहत "राष्ट्रीय आर्थिक" हित के विषयों  को छोड़ कर निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में सभी सूचनाएं और अन्य साम्रगी देने के लिए कर्तव्यबद्ध है आरबीआई ने न्यायालय के समक्ष कहा कि खुलासा नीति को वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने इस तथ्य पर कड़ी आपत्ति जताई कि आरबीआई ने उसके 16 दिसंबर 2015 के फैसले का उल्लंघन किया और न्यायालय के अवमानना याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लेने के बाद केंद्रीय बैंक ने 12 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर नयी खुलासा नीति जारी की।
नयी नीति के तहत आरबीआई ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया था कि वे उन सूचनाओं का खुलासा नहीं करें जिनका शीर्ष अदालत ने अपने पूर्व के फैसलों में खुलासा करने को कहा था। शीर्ष अदालत ने कहा, हमारी राय में प्रतिवादियों (आरबीआई) ने उन सामग्रियों के खुलासे से मना करके इस अदालत की अवमानना की है, जिन्हें इस अदालत ने देने का निर्देश दिया था। पीठ ने यह बात केंद्रीय बैंक को इसमें सुधार करने का अंतिम अवसर देते हुए कही। पीठ ने कहा, यद्यपि प्रतिवादियों के इस अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करना जारी रखने पर हम गंभीर रुख अपना सकते थे, लेकिन हम उन्हें खुलासा नीति में दी गई वैसी छूट को वापस लेने का अंतिम मौका देते हैं जो इस अदालत के निर्देशों के विपरीत हैं। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि प्रतिवादी निरीक्षण रिपोर्ट और सामग्री के अलावा अन्य सामग्री से संबंधित सूचना देने के लिये कर्तव्य से बंधे हैं। किसी भी तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।गौरतलब है कि इस साल जनवरी में शीर्ष अदालत ने सूचना के अधिकार कानून के तहत बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट का खुलासा नहीं करने के लिए आरबीआई को अवमानना नोटिस जारी किया था। इससे पहले उच्चतम न्यायालय और केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा था कि आरबीआई तब तक पारदर्शिता कानून के तहत मांगी गई सूचना देने से इनकार नहीं कर सकता जब तक कि उसे कानून के तहत खुलासे से छूट ना प्राप्त हो।