व्यापार

गर्मियों की छुट्टी से पहले महंगा हो सकता हैं हवाई किराया
Posted Date : 02-May-2019 12:58:35 pm

गर्मियों की छुट्टी से पहले महंगा हो सकता हैं हवाई किराया

नईदिल्ली,02 मई । अगर आप भी फ्लाइट टिकट बुक कराने का प्लान कर रहे हैं तो ये जान लें की अब आपको हवाई यात्रा करने के लिए पहले से ज्यादा रुपए चुकाने होंगे. हवाई टिकट के दाम बढऩे के पीछे ये हैं दो वजहें. पहला जेट एयरवेज संकट के बाद हवाई किरायों में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से तेल कंपनियों ने पीक सीजन में विमान ईंधन की कीमतों में 2.5 फीसदी इजाफा कर दिया है. 
आपको बता दें कि एक किलोलीटर (1000 लीटर) एविएशन टरबाइन फ्यूल की दिल्ली और मुंबई में कीमत अब क्रमश: 65,067.85 और 65,029.29 रुपये होगी, जबकि पिछले महीने कीमत 63,472.22 और 63,447.54 रुपये थी.
जेट एयरवेज की सेवाओं में कमी और फिर 17 फरवरी को विमानन कंपनी का परिचालन अस्थायी रूप से ठप होने के बाद विमानों का किराया आसमान छूने लगा सरकार ने विमानन कंपनियों से अपील की है कि वे क्षमता विस्तार के जरिए हवाई यात्रा की कीमतों में कमी लाने में मदद करें.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक एटीएफ में अगर उछाल आएगा तो इसका बोझ ग्राहकों पर ही डाला जाएगा. एयरलाइन कंपनियों के पास और कोई विकल्प नहीं है. अगर कंपनियां ऐसा नहीं करेंगी तो वह बर्बाद हो जाएंगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑपरेटिंग कॉस्ट और हवाई किरायों में अंतर की वजह से ही भारत में इतनी एयरलाइंस कंपनियां डूब रही हैं. एयरलाइंस कंपनियां एक दशक से भी अधिक समय से इस बात की शिकायत कर रही हैं कि भारत एटीएफ की सर्वाधिक कीमत वाला देश है.

पेट्रोल और डीजल के दाम घटे
Posted Date : 02-May-2019 12:58:17 pm

पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली ,02 मई । पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल छह पैसे जबकि कोलकाता में सात पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और चेन्नई में पांच पैसे जबकि कोलकाता और मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।
पेट्रोल और डीजल के भाव घटने से आम उपभोक्ताओं को जरूर राहत मिलेगी क्योंकि एक दिन पहले तेल व गैस विपणन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर, विमान तेल व कैरोसीन के दाम बढ़ाकर उन्हें झटका दिया था। बुधवार को हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

जेट एयरवेज के 500 पायलट और केबिन क्रू को नौकरी देगी विस्तारा
Posted Date : 01-May-2019 1:01:17 pm

जेट एयरवेज के 500 पायलट और केबिन क्रू को नौकरी देगी विस्तारा

मुंबई । निजी क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा अपनी अब तक की सबसे बड़ी भर्ती करने जा रही है, जिसमें वह 100 पायलट्स और 400 केबिन क्रू को नौकरी देगी। कंपनी ने कहा है कि वह अधिकतर नौकरियां अस्थायी रूप से परिचालन बंद करने वाली एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के लोगों को देगी। उद्योग एवं एयरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के बंद होने से एयरलाइन कंपनियों को बाजार में आसानी से लाइसेंसशुदा पायलट्स, इंजिनियर्स तथा केबिन क्रू मिल रहे हैं, जिन्हें सीधे विमान में तैनात किया जा सकता है, इससे उनके प्रशिक्षण पर समय और पैसे की बचत हो रही है। 
निवेशक तथा परिचालन के लिए बैंकों से और लोन नहीं मिलने के कारण जेट एयरवेज को अंतत: 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, जिसके कारण कंपनी में काम करने वाले 22 हजार कर्मचारियों का भविष्य अधर में है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 1,300 पायलट्स और 2,000 से अधिक केबिन क्रू हैं। टाटा-सिंगापुर एयरलाइन द्वारा संचालित विस्तारा एयरवेज में केबिन क्रू की भर्ती के लिए दो दिवसीय भर्ती अभियान मंगलवार को खत्म हो गया। यह प्रक्रिया मुंबई तथा गुरुग्राम में चली। 
सूत्रों ने कहा, बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने जा रही विस्तारा 100 पायलटों और 400 केबिन क्रू को भर्ती करने की प्रक्रिया में है। अधिकतर लोग बंद हो चुकी एयलाइन कंपनी जेट से आए हैं। 
विस्तारा के प्रवक्ता ने हालांकि इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले स्पाइसजेट ने कहा था कि वह जेट के 500 कर्मचारियों को नौकरी देगी, जिनमें 100 पायलट्स होंगे।

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
Posted Date : 01-May-2019 1:00:51 pm

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

0-आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें
नई दिल्ली ,01 मई । देश में रसोई गैस की कीमत लगातार तीसरे महीने बढ़ी है और 1 मई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 28 पैसे तथा बिना सब्सिडी वाला छह रुपये महँगा हो गया। 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार से दिल्ली में सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का गैस सिलिंडर 496.14 रुपये का हो गया। अप्रैल में इसकी कीमत 495.86 रुपये थी। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 706.50 रुपये से बढक़र 712.50 रुपये हो गई।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 29 पैसे तक और बिना सब्सिडी वाला छह-छह रुपये महँगा हुआ है। फरवरी के बाद यह लगातार तीसरा महीना है जब रसोई गैस महँगी हुई है। कोलकाता में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर अब 499 रुपये की बजाय 499.29 रुपये का, मुंबई में 493.57 रुपये की बजाय 493.86 रुपये का और चेन्नई में 483.74 रुपये की बजाय 484.02 रुपये का मिलेगा। बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर आज से कोलकाता में 738.50 रुपये का, मुंबई में 684.50 रुपये का और चेन्नई में 728 रुपये का मिल रहा है। 
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए हो गई थी।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी
Posted Date : 01-May-2019 12:59:54 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी

नई दिल्ली ,01 मई । पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में पांच से छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी थी। उधर, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढऩे के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में फिर नरमी का सिलसिला लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.13 रुपये, 75.15 रुपये, 78.70 रुपये और 75.90 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 66.71 रुपये, 68.45 रुपये, 69.83 रुपये और 70.44 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
तेल कंपनियों ने मंगलवार को डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर और मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 68 लाख बैरल बढक़र 46.64 लाख बैरल हो गया। अमेरिका में कच्चे तेल की आपूर्ति बढऩे से तेल के दाम में गिरावट आई है, लेकिन बाजार में असमंजस की स्थिति अभी बरकरार है क्यों दो मई से अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को दी गई छूट समाप्त हो रही है और ईरान दुनिया में तेल का एक प्रमुख निर्यातक देश है।

यूट्यूब को टक्कर देने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरी एयरटेल
Posted Date : 01-May-2019 12:59:38 pm

यूट्यूब को टक्कर देने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरी एयरटेल

0-लॉन्च किया विंक ट्यूब
नयी दिल्ली,01 मई । दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ऑनलाइन म्यूजिक वीडियो क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के 20 करोड़ संभावित उपयोक्ता हैं। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कंटेंट एंड एप्स) समीर बत्रा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो संगीत सुनना चाहती है और साथ ही वीडियो भी देखना चाहती है। इनमें एयरटेल और गैर-एयरटेल दोनों तरह के उपयोक्ता शामिल हैं। 
विंक के संगीत प्लेटफार्म का दावा है कि उसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ है। बत्रा ने कहा, ‘‘विंक ट्यूब के उपयोक्ताओं के पास यह विकल्प होगा कि वे जो गाना देखना चाहते हैं उसका वीडियो देख सकें। यदि वे सिर्फ गाना सुनना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके पास होगा।’’ 
बत्रा ने बताया कि यह एप 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें कन्नड़, तेलुगू, तमिल और भोजपुरी शामिल हैं।