व्यापार

नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने वोडाफोन एम-पैसा और फोनपे पर लगाया जुर्माना
Posted Date : 04-May-2019 1:43:18 pm

नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने वोडाफोन एम-पैसा और फोनपे पर लगाया जुर्माना

नई दिल्ली ,04 मई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को पांच प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इंश्यूर्स पर जुर्माना लगाया है। जिन इश्यूर्स पर नियमों के उल्लंघन के लिए आरबीआई ने यह जुर्माना लगाया है उनमें वोडाफोन एम-पैसा और फोनपे शामिल हैं। इसके अलावा वेस्टर्न यूनियन फाइनेंशियल सर्विसेस और मनीग्राम पेमेंट सिस्टम्स पर भी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है, जो अमेरिकी कंपनी हैं।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, सेक्शन-30 के पेमेंट ऐंड सेटलमेंट सिस्टम्स ऐक्ट, 2007 के नियमों के तहत, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पांच पीपीआई इंश्यूर्स पर दिशा-निर्देशों को न लागू करने के लिए मौद्रिक पेनल्टी लगाई है। वोडाफोन एम-पैसा पर 3.05 करोड़ रुपये और मोबाइल पेमेंट्स फोनपे, प्राइवेट और जीआई टेक्नॉलजी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। इसके अलावा वाई-केश सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी लगी है। 
एक दूसरे बयान में आरबीआई ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के लिए वेस्टर्न यूनियन फाइनैंशल सर्विसेज इंक, यूएसए पर 29,66,959 रुपये और मनीग्राम पेमेट सिस्टम्स इंक यूएसए पर 10,11,653 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम्स ऐक्ट, 2007 के प्रावधानों के तहत उल्लंघन करने के लिए वेस्टर्न यूनियन और मनीग्राम पर जुर्माना लगाया है। 

भारत में जनवरी-मार्च के दौरान 5 फीसदी बढ़ी सोने की मांग
Posted Date : 03-May-2019 12:54:00 pm

भारत में जनवरी-मार्च के दौरान 5 फीसदी बढ़ी सोने की मांग

नई दिल्ली ,03 मई । भारत में इस साल के शुरुआती तीन महीने के दौरान सोने की मांग में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच फीसदी का इजाफा हुआ। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जनवरी से लेकर मार्च तक सोने की मांग 159 टन रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 151.5 टन से पांच फीसदी अधिक है।
हालांकि सोने के मूल्य के रूप में इस साल की पहली तिमाही में 13 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले साल जहां शुरुआती तिमाही में 41,680 करोड़ रुपये के सोने की मांग दर्ज की गई थी, वहां इस साल पहली तिमाही में 47,010 करोड़ रुपये के सोने की मांग रही। 
भारत में सोने की मांग मुख्य रूप से आभूषण के लिए ज्यादा देखने को मिलती है। डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार, सोने की जेवराती मांग 2018 की पहली तिमाही में जहां 119.2 टन थी वहां इस साल 125.4 टन रही। इस प्रकार जेवराती मांग में भी पांच फीसदी की वृद्धि हुई। आलोच्य अवधि में देश में सोने की निवेश मांग में चार फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल की पहली तिमाही में भारत में सोने की निवेश मांग जहां 32.3 टन थी वहां इस साल 33.6 टन रही है। 
डब्ल्यूजीसी के अनुसार, 2019 के दौरान भारत में सोने की मांग 750-850 टन के करीब रहने का अनुमान है। डब्ल्यूजीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीती तिमाही के आखिर में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में रही नरमी से भारत में सोने की मांग में वृद्धि देखी गई।

फेसबुक ने चरमपंथी पोस्टों पर प्रतिबंध लगाया
Posted Date : 03-May-2019 12:53:34 pm

फेसबुक ने चरमपंथी पोस्टों पर प्रतिबंध लगाया

वाशिंगटन,03 मई । फेसबुक और इंस्टाग्राम ने चरमपंथी सामग्री के खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफार्म से इस्लामी राष्ट्र के नेता लुई फर्राखा, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स और इन्फोवार्स की कंपनी के सोशल मीडिया आउटलेट प्रतिबंध लगाया।
गुरुवार को जारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम से वह इस्लामी राष्ट्र के नेता लुई फर्राखा, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले एलेक्स जोन्स और उनके मीडिया आउटलेट इन्फोवार्स के प्रोफाइल को हटा देगा। साथ ही पॉल नेहलेन, मिलो याओनोपोलोस, पॉल जोसेफ वॉटसन और लॉरा लोमरोर कई अन्य दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारक भी इसमें शामिल है। फेसबुक ने सीएनएन और अन्य आउटलेट्स के हवाले से जारी बयान में कहा, हमने हमेशा विचारधारा की परवाह किए बिना हिंसा या नफरत फैलाने वाले व्यक्ति और संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है।
कंपनी ने अगस्त 2018 में जोन्स और इंफोवेयर को फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन उन्हें और उनकी कंपनी को इंस्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने की अनुमति थी। उल्लेखनीय है कि मार्च के अंत में फेसबुक ने श्वेत राष्ट्रवाद और श्वेत अलगाववाद की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। 

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी
Posted Date : 03-May-2019 12:53:13 pm

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी

नई दिल्ली ,03 मई । पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को स्थिर रहे। एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो भारत में तेल और सस्ता हो सकता है।
ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव जो 25 अप्रैल को 75 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया था वह इस समय 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह अप्रत्याशि वृद्धि होने की रिपोर्ट आने के बाद से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है। पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक लुढक़ गया था जोकि तकरीबन एक महीने का सबसे निचला स्तर था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर रहे।

गोएयर ने टिकट रद्द कराने का शुल्क किया माफ
Posted Date : 03-May-2019 12:52:52 pm

गोएयर ने टिकट रद्द कराने का शुल्क किया माफ

नयी दिल्ली ,03 मई । गोएयर ने भयंकर चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के मद्देनजर प्रभावित इलाकों के यात्रियों के लिए टिकट रद्द कराने या यात्रा के समय एवं तिथि में बदलाव के लिए शुल्क माफ करने की घोषणा की है। गोएयर ने गुरुवार को बताया कि 02 मई से 05 मई के बीच भुवनेश्वर, कोलकाता और राँची जाने के लिए या वहाँ से आने के लिए बुक कराये गये टिकटों को रद्द कराने या उनकी तिथि और समय में बदलाव के लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यात्री पहले से तय बुकिंग के सात दिन के भीतर की यात्रा के लिए बुकिंग में बदलाव कर सकते हैं। 
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बताया कि भुवनेश्वर से 02 मई और तीन मई को आने और जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द हैं। एयरलाइंस ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुये है। उसने यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले उड़ान की स्थिति पता कर लेने की सलाह दी है। 

एयर इंडिया ने स्टाफ को फ्लैट खाली करने दिये आदेश
Posted Date : 03-May-2019 12:51:49 pm

एयर इंडिया ने स्टाफ को फ्लैट खाली करने दिये आदेश

नईदिल्ली,03 मई । ऐसा लग रहा है कि एयर इंडिया विनिवेश की तैयारी में हैं. दरअसल एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को दिल्ली के सरकारी फ्लैट्स खाली करने के आदेश दिए हैं. ये फ्लैट्स दक्षिण दिल्ली के पॉश कॉलोनी वसंत विहार में है. कपंनी ने कहा है कि वो रहने के लिए दूसरे फ्लैट तलाश लें.
वसंत विहार स्थित एयर इंडिया की कॉलोनी में कुल मिलाकर 810 फ्लैट्स है. इसमें से इस 676 फ्लैट्स में स्टाफ रह रहे हैं. कहा जा रहा है कि पैसों की तंगी से जूझ रही एयर इंडिया इस कॉलोनी को बेचने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने स्टाफ से कहा कि वो किराये पर रहें इसके लिए उन्हें हाउस रेंट दिया जाएगा. स्टाफ को पद और सैलरी के हिसाब से पैसे मिलेंगे. इसके अलावा घर शिफ्ट करने के लिए ट्रांसपोर्ट का भी खर्चा दिया जाएगा.
बता दें कि फिलहाल एयर इंडिया पर करीब 55 हज़ार करोड़ का लोन है. कर्च और खर्चे कम करने के लिए कंपनी लगातार कदम उठा रही है. सरकार को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एयर इंडिया की प्रॉपर्टी बेच कर 9 हज़ार करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. ऐसे जब भी एयर इंडिया का विनिवेश किया जाएगा सरकार को इसकी अच्छी कीमत मिल सकती है.
आपको बता दें कि बता दें कि जून 2017 को सरकार ने एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि एअर इंडिया के विनिवेश के लिए बोली लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने बाकायदा अर्नेस्ट एंड यंग को ट्रांजैक्शन एडवायजर के तौर पर नियुक्त किया था.
सरकार ने कर्ज के बोझ से दबी एअर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की रणनीति बनाई थी. सरकार को एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई बोली नहीं मिली थी, इसीलिए सरकार ने प्लान छोड़ दिया था. लेकिन अब सरकार अपना विनिवेश लक्ष्य पूरा करना चाहती है, इसीलिए इस पर काम तेज हो गया है.