व्यापार

कंपनियों के परिणाम, तेल और वैश्विक बाजार से तय होगी बाजार की चाल
Posted Date : 05-May-2019 1:08:30 pm

कंपनियों के परिणाम, तेल और वैश्विक बाजार से तय होगी बाजार की चाल

नयी दिल्ली ,05 मई । देश में आम चुनाव के लिये हो रहे चरणबद्ध मतदान के साथ ही कंपनियों की वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणाम, कच्चे तेल में उतार चढ़ाव के साथ ही वैश्विक बाजार में रूख से अगले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी। 
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 104.07 अंक की गिरावट में 38,963.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट में 11,712.25 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियां की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को बिकवाली का अधिक दबाव झेलना पड़ा। बीएसई का मिडकैप 280.64 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की गिरावट में 14,783.35 अंक पर और स्मॉलकैप 1.79 प्रतिशत यानी 265.23 अंक की गिरावट में 14,548.15 अंक पर बंद हुआ। 
बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी कैपिटलऐम के शोध प्रमुख मनीष यादव और एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने बीते सप्ताह शेयर बाजार में रही गिरावट का उल्लेख करते हुये कहा कि अगले सप्ताह भी बाजार में भारी उथल पुथल की उम्मीद नहीं की जा रही है लेकिन आम चुनाव के लिए जारी चरणबद्ध मतदान के बीच में सट्टा बाजार में सरकार को लेकर लगायी जा रही अटकलों का बाजार पर असर दिख रहा है। जब तक आम चुनाव का परिणाम नहीं आ जाता जब तक बाजार पर इसका असर दिखेगा। 
यादव ने कहा कि इसके साथ ही अगले सप्ताह भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक जैसी कंपनियों की अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणाम का भी बाजार में असर देखा जा सकेगा। चीन और जापान के बाजार अवकाश के बाद खुलेंगे। इसके अतिरिक्त कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव और वैश्विक बाजार में होने वाले घटनाक्रम से घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी। 
नदीम ने रिटेल निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुये कहा कि शेयर बाजार अभी जिस रिकार्ड स्तर के आसपास चल रहा है ऐसे में किसी भी समय बिकवाली का दबाव बन सकता है जिससे छोटे निवेशकों को अधिक नुकसान की आशंका है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह महंगाई दर जैसे कई महत्वपूर्ण आंकड़े आने है और बाजार पर उसका भी असर होगा। 

विदेशी मुद्रा भंडार एक साल के उच्चतम स्तर पर
Posted Date : 05-May-2019 1:07:58 pm

विदेशी मुद्रा भंडार एक साल के उच्चतम स्तर पर

मुंबई ,05 मई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.37 अरब डॉलर बढक़र लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 418.94 अरब डॉलर पर पहुँच गया। यह विदेशी मुद्रा भंडार का 04 मई 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। इसमें पिछले 11 में 10 सप्ताह बढ़त दर्ज की गयी है। इससे पहले 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 73.92 करोड़ डॉलर घटकर 414.15 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.39 अरब डॉलर बढक़र 390.42 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 23.30 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.36 करोड़ डॉलर घटकर 3.34 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 59 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.45 अरब डॉलर रह गया।

एनसीएलटी प्रमुख को 180 दिनों में आईबीसी समाधान पूरे होने की उम्मीद
Posted Date : 05-May-2019 1:07:34 pm

एनसीएलटी प्रमुख को 180 दिनों में आईबीसी समाधान पूरे होने की उम्मीद

नईदिल्ली,05 मई । राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार ने शनिवार को कहा कि आईबीसी की प्रक्रिया पूरी होने में जहां अभी औसतन 300 दिन लगते हैं, वहीं आने वाले समय में यह प्रकिया 180 दिनों में पूरी होगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने एनसीएलटी में 32 नए सदस्य नियुक्त करने का फैसला किया है, जिससे समाधान प्रक्रिया में तेजी आएगी। एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार ने कहा, अब हमारी क्षमता बढ़ गई है, जिससे हम मौजूदा 300 दिनों की जगह 180 दिनों में प्रक्रिया (आईबीसी) पूरी करने में सक्षम होंगे।
नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने एनसीएलटी में 32 सदस्यों -14 न्यायिक और 18 तकनीकी- की नियुक्ति को शुक्रवार रात मंजूरी प्रदान की। उनकी नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए या 65 साल की उम्र होने तक के लिए, जो पहले पूरी हो, की जाएगी। 
न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि इस नियुक्ति से दिवालिया व शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की प्रक्रिया में तेजी आएगी और मामलों का जल्द समाधान किया जाएगा। 

भारतीय निवेशकों का सबसे पसंदीदा शहर लंदन
Posted Date : 04-May-2019 1:44:08 pm

भारतीय निवेशकों का सबसे पसंदीदा शहर लंदन

नईदिल्ली,04 मई । भारतीय निवेशकों के लिए ब्रिटेन की राजधानी लंदन सबसे पसंदीदा निवेश स्थल बनकर उभरा है। पिछले साल लंदन में भारतीय कंपनियों का निवेश सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। एक नए विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है। लंदन के मेयर की प्रचार एजेंसी लंदन ऐंड पार्टनर्स ने शुक्रवार को यहां जारी नए विश्लेषण में कहा कि 2018 में भारतीय प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के मामले में ब्रिटेन शीर्ष पर है।
ब्रिटेन को सर्वाधिक 52 भारतीय एफडीआई मिले हैं। इसके बाद 51 परियोजनाओं के साथ अमेरिका और 32 परियोजनाओं के साथ संयुक्त अरब अमीरात का स्थान है। विश्लेषण में कहा गया कि लंदन में निवेश के लिए भारतीय कंपनियों ने 2018 में 32 परियोजनाओं की पेशकश की है जिससे शहर में भारतीय निवेश सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
विश्लेषण के अनुसार, ‘लंदन में भारतीय एफडीआई 2017 की तुलना में 2018 में 255 प्रतिशत बढ़ा है। ब्रिटेन में भारतीय निवेश 2017 की तुलना में 2018 में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वर्ष 2018 में ब्रिटेन में आये कुल भारतीय निवेश में लंदन की 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही है।’ लंदन ऐंड पार्टनर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉरा सिट्रन ने कहा, ‘हम इस बात से उत्साहित हैं कि रेकार्ड संख्या में भारतीय कंपनियों ने लंदन को अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार के केंद्र के रूप में चुना है। हम अपने शहर में और भी महत्वाकांक्षी कंपनियों का स्वागत करने के लिये तैयार हैं।’

जेट एयरवेज से छिन जाएगा विदेशी उड़ान का अधिकार?
Posted Date : 04-May-2019 1:43:53 pm

जेट एयरवेज से छिन जाएगा विदेशी उड़ान का अधिकार?

नई दिल्ली,04 मई । जेट एयरवेज का दोबारा संचालन न शुरू होने की स्थिति में सरकार इसके फॉरेन फ्लाइंग राइट्स अन्य एयरलाइन्स में बांटने जा रही है। एविएशन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा, जिन एयरलान्स ने आवेदन किया है हम उनको अधिकार देने पर विचार कर रहे हैं। ज्यादा मांग सिंगापुर, थाइलैंड और मध्य एशिया के लिए है।
इस कदम से जेट के लिए बोली लगाने वालों को चिंता हो सकती है। अधिकारी ने बताया इस बात को लेकर एयरलाइंस के साथ बैठक हुई है और आश्वासन दिया गया है कि जब जेट सक्षम हो जाएगी तो ये रूट उसे वापस कर दिए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा, हम जल्द से जल्द ये रूट दूसरी एयरलाइंस को दे देना चाहते थे लेकिन हम जेट का खरीदार निश्चित होने का इंतजार कर रहे थे। हमसे कहा गया कि अभी ये राइट दूसरे को न दिए जाएं। कर्मचारियों और बैंकों ने सरकार से मांग की कि जेट एयरवेज के राइट तबतक दूसरों को न दिए जाएं जबतक खरीदार निश्चित नहीं हो जाता।

अब सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते है सोना!
Posted Date : 04-May-2019 1:43:37 pm

अब सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते है सोना!

नई दिल्ली ,04 मई । अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लोग यह भी मानते हैं कि इससे संपन्नता आती है। आज के समय में कई लोग पैसे की कमी के कारण सोना नहीं खरीद पाते। लेकिन एक रुपये में सोना खरीदने की स्कीम में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऑनलाइन कंपनियां इस स्कीम के जरिए ग्राहकों को खासकर युवाओं को आकर्षित कर रही हैं। इससे ऐसे वक्त सोने की मांग बढ़ाने में मदद मिली है, जब कई कारणों से इसकी बिक्री में सुस्ती के संकेत हैं। आइए इस स्कीम की खास बातें जानते हैं। 
1 रुपये में खरीदें सोना
ई वॉलेट पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड सर्विस भी शुरू की है। इस प्लेटफॉर्म से आप महज 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं। यहां आप 1 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक एक बार में सोना खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला है। यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं।
ऐसे खरीदें गोल्ड 
पेटीएम गोल्ड से सोना खरीदने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप सोना खरीद सकते हैं। आपका सोना एमएटीसी-पीएमपी के लॉकर में सुरक्षित रहेगा। खरीदने के साथ ही आप यहां सोना बेच भी सकते हैं।