नईदिल्ली । पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल की कीमत दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर घट गया है। बीते 12 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.31 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.65 रुपये, 77.26 रुपये, 80.25 रुपये और 77.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 67.86 रुपये, 70.22 रुपये, 71.15 रुपये और 71.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
नयी दिल्ली । कर्ज तले दबी आवास वित्त कंपनी डीएचएफएल को 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 6,640.62 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।
एक साल पहले जुलाई - सितंबर अवधि में उसे 439.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि 2019-20 की जुलाई - सितंबर अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय गिरकर 2,106.71 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 3,483.32 करोड़ रुपये थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के 3 दिसंबर 2019 के एक आदेश के तहत डीएचएफएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई है।
मुंबइ । पश्चिम रेलवे पर तकनीकी कारणों से बुधवार को दहिसर और भाईंदर के बीच ओवरहेड वायर में गड़बड़ी होने लगी। दोपहर 12:15 बजे के करीब हुई इस घटना के कारण अप फास्ट लाइन पर ट्रेनें बाधित हो गईं। इस गड़बड़ी के कारण 8 लोकल ट्रेनों की सर्विस रद्द करनी पड़ी, तो 4 लंबी दूरी की ट्रेनें भी लेट हो गईं। इनमें से एक हाल ही में तेजस एक्सप्रेस भी थी। अहमदाबाद से मुंबई की ओर आ रही तेजस एक्सप्रेस करीब 85 मिनट लेट हो गई थी। 19 जनवरी से अहमदाबाद से मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन के तौर पर आधिकारिक रूप से चलाई गई। आमतौर पर सामान्य ट्रेनों से ज्यादा किराया होने और प्राइवेट ट्रेन होने के कारण इसे अन्य ट्रेनों के मुकाबले प्राथमिकता दी जा रही है। इसके बदले ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलती हैं और ट्रेन लेट होने पर मुआवजा भी मिलता है। इस ट्रेन में एक घंटे से कुछ ज्यादा लेट होने पर 100 रुपये और दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जाता है।
बुधवार को यह ट्रेन 85 मिनट लेट थी। इसमें अहमदाबाद से मुंबई के बीच कुल 879 यात्री सवार हुए थे। प्रभावित यात्रियों की संख्या 630 थी, जिन्हें 100 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से मुआवजा दिया गया। ट्रेन लेट होने से प्रभावित यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा मोबाइल पर लिंक भेजा जाता है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यात्री क्लेम कर सकते हैं। दावा मिलने पर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम का भुगतान किया जाता है। ओवरहेड वायर की परेशानी के कारण दहिसर और मीरा रोड के बीच 12:15 से 12:30 तक परेशानी हुई। मीरा रोड से भाईंदर के बीच लोकल ट्रेनों की सेवाएं 13:35 बजे बहाल हुईं। इस दौरान दहिसर से मीरा रोड स्टेशन तक सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी। हालांकि, पीक आवर्स खत्म हो जाने के कारण ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। पश्चिम रेलवे के अनुसार इस दौरान अन्य तीनों लाइन पर ट्रेनें चल रही थीं।
नयी दिल्ली । कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 105 रुपये गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 105 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 1,373 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल महीने में डिलिवरी वाला सोना 136 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 39,895 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 124 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में पीली धातु को लेकर सुस्त रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.46 प्रतिशत गिरकर 1,550.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
नयी दिल्ली । सरकार और वाहन उद्योग एक अप्रैल 2020 की समयसीमा के भीतर भारत-चरण-6 मानक वाले ईंधन और वाहन उतारने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। यह बात अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय की अधिकार प्राप्त प्रदूषण नियंत्रण समिति को बतायी। भारत चरण उत्सर्जन मानक नियमन हैं जिसका मकसद मोटर वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर लगाम लगाना है। बीएस-6 या भारत चरण- 6 नया उत्सर्जन मानक हैं जिसे देश के सभी वाहनों को अपनाना होगा। बीएस-6 ईंधन लागू करने और उसके अनुकूल वाहनों को लेकर तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण) को बताया कि बीएस-6 ईंधन एक अप्रैल से उपलब्ध होगा। ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग ने ईपीसीए से कहा है कि उन्होंने समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के लिये काफी प्रयास किया है। मॉडल पहले ही पेश किये जा चुके हैं। कुछ अन्य मॉडल को जल्द ही पेश किया जाएगा।’’ नारायण ने कहा, ‘‘बीएस- पांच ईंधन मानक वाले वाहनों का पंजीकरण एक अप्रैल को बंद कर दिया जायेगा। यह अंतिम समय सीमा है।’’ उधर पेट्रोलियम मंत्रालय ने समिति से कहा है कि वह एक अप्रैल से पूरे देश में बीएस- छह मानक वाले ईंधन की आपूर्ति के लिये तैयार हैं।
नईदिल्ली । अपनी बेहतरीन और डिजिटल सुविधाओं के लिए जाने जाते आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को नई शानदार सुविधा का तोहफा दिया है। बैंक ने मंगलवार को अपने एटीएम से कार्डलैस कैश विड्रॉल सुविधा शुरू करने की घोषणा की। इस सेवा के जरिये ग्राहक बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन आईमोबाइल पर अनुरोध करके बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से नकदी निकाल सकेंगे। यह डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है। जानकारी के मुताबिक, कार्डलैस कैश विड्रॉल सेवा का उपयोग स्व-निकासी के लिए किया जा सकता है, खास तौर पर तब जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ रखने के इच्छुक नहीं होते। इस सुविधा के तहत दैनिक लेनदेन सीमा के साथ-साथ लेनदेन की सीमा 20,000 रुपए पर सेट की गई है।
इस सुविधा की जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा, आईसीआईसीआई बैंक शुरू से ही डिजिटल नवाचारों में सबसे आगे रहा है। इसी सिलसिले में कार्डलैस कैश विड्रॉल की पेशकश हमारे ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन की सुविधा से हर रोज उपयोग और खरीदारी के लिए सुरक्षित रूप से और आसानी से नकदी निकालने में सक्षम बनाती है। हमारा मानना है कि डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से नकद निकासी का यह प्रस्ताव हमारे ग्राहकों को एक तेज और अनूठा अनुभव प्रदान करता है। हम आईसीआईसीआई बैंक में सभी चैनलों और टच-पॉइंट्स में नवीन टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे और इस तरह ग्राहकों के लिए बैंकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनानएंगे। सबसे पहले तो दैनिक उपयोग के लिहाज से नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड साथ ले जाने या एटीएम पिन को याद रखने और उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं। आईसीआईसीआई बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम में यह उपलब्ध सुविधा होगी दैनिक आधार पर 20,000 रुपए तक की नकदी निकाली जा सकती है। यह सुविधा आईमोबाइल का उपयोग करके नकद निकासी का सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है। आईमोबाइल का उपयोग करते हुए कार्डलैस कैश विड्रॉल सुविधा का लाभ उठाने के उपाय बेहद सरल हैं। सबसे पहले आईमोबाइल ऐप में लॉग इन करें। छोटी सी प्रक्रिया के बाद राशि दर्ज करें। खाता संख्या चुनें, 4 अंकों का अस्थायी पिन बनाएं और सबमिट करें। तुरंत एक रेफरेंस ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त करें। आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम पर जाएं। कार्डलैस कैश विड्रॉल चुनें। मोबाइल नंबर रेफरेंस ओटीपी नंबर अस्थायी पिन राशि डालें। नकद निकासी का अनुरोध और ओटीपी अगले दिन आधी रात तक मान्य हैं।