4,146 करोड़ का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली । तीसरी तिमाही में एक के बाद एक बैंकों के आ रहे वित्तीय नतीजों से ऐसा लग रहा है कि अर्थव्यवस्था पर छाए सुस्ती के बादल अब छंट रहे हैं। पिछले दिनों एक्सिस बैंक द्वारा बंपर मुनाफे की खबर देने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने भी बड़ी खुशखबरी दी है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.23 प्रतिशत बढक़र 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में मुनाफा 4.5त्न बढक़र 1,757 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा आरबीएल बैंक को भी 69.8त्न का शुद्ध मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32.8 फीसदी बढक़र 7,416.5 करोड़ रुपए रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां कुल ऋण का घटकर 5.95 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.75 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.77 प्रतिशत रहा। इससे पिछली तिमाही में यह 3.64 प्रतिशत और इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3.40 प्रतिशत था। तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.49 प्रतिशत रहा। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.58 प्रतिशत था। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोडक़र) 51 प्रतिशत घटकर 2,083 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,244 करोड़ रुपये था। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 43,453.86 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 51,591.47 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 10,388.50 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,252.44 करोड़ रुपये था।
नयी दिल्ली । कार बनाने वाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने नये कॉम्पैक्ट कार एस-प्रेसो का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका समेत वैश्विक बाजार के लिये वाहन की खेप रवाना हो गयी है। इस वाहन का विचार तथा डिजायन स्वदेशी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘एस-प्रेसो मेक इन इंडिया का वास्तविक प्रतीक है। यह कार स्थानीय के साथ ही वैश्विक उपभोक्ताओं को डिजायन, प्रौद्योगिकी व सुरक्षा के स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुकूल है।’’ उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में उपभोक्ताओं ने इस कार को खूब सराहा है। उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उपभोक्ता इसे पसंद करेंगे।
नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 178 रुपये फिसलकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 178 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 2,435 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 107 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 46,748 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 47 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही।
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा के साथ नये उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर करेंगे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा ने कई सालों की बातचीत के बाद यह समझौता किया है। यह समझौता 1994 में हुए उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता की जगह लेगा। अमेरिका की सीनेट ने इस नये समझौते को पिछले सप्ताह मंजूरी दी। अधिकारी ने बताया कि ट्रंप इस समझौते पर अगले सप्ताह बुधवार को हस्ताक्षर करेंगे। नये समझौते में वाहनों के विनिर्माण, मैक्सिको में वाहन क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के वेतन, ई-वाणिज्य, बौद्धिक संपदा अधिकार, निवेशकों के लिये विवाद समाधान व्यवस्था आदि को लेकर नये प्रावधान किये गये हैं।
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत शुक्रवार को नरमी के साथ हुई, लेकिन लिवाली बढऩे से बाजार संभला और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,500 तक उछला जबकि निफ्टी 12,200 के ऊपर तक चढ़ा। दोनों प्रमुख सूचकांकों में सत्र के आरंभिक घंटे के दौरान हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 51.35 अंकों की बढ़त के साथ 41,437.75 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,203.50 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले मामूली गिरावट के साथ 41,377.04 पर खुला और 41,500.11 तक उछला। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,275.60 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,386.40 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला और 12,220.85 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,149.65 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 12,180.15 पर बंद हुआ था।
नयी दिल्ली । जेएसडब्ल्यू स्टील की गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने गुरुवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कंपनी कामकाज और पूंजीगत खर्च समेत अन्य मद में किया जाएगा। कंपनी ने कहा, निदेशक मंडल ने 10,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोचनीय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की अनुमति दी है। एक डिबेंचर का मूल्य 10,00,000 रुपये है। इनका कुल मूल्य 1,000 करोड़ रुपये बैठेगा।