व्यापार

आम जनता को बड़ी राहत, पेट्रोल- डीजल के दामो में आई भारी गिरावट
Posted Date : 09-May-2019 12:31:03 pm

आम जनता को बड़ी राहत, पेट्रोल- डीजल के दामो में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली ,09 मई । तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की। दिल्ली में पेट्रोल 25 अप्रैल के बाद पहली बार 73 रुपये प्रति लीटर से कम हुआ है और डीजल भी राष्ट्रीय राजधानी में 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि मुंबई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में आठ पैसे और मुंबई व चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.84 रुपये, 74.88 रुपये, 78.44 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.56 रुपये, 68.32 रुपये, 69.74 रुपये और 70.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
Posted Date : 09-May-2019 12:30:47 pm

डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली ,09 मई ।  देसी मुद्रा रुपये में कमजोरी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 17 पैसे कमजोर होकर 69.88 पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की कमजोरी के साथ 68.71 पर बंद हुआ था।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक विवाद के गहराने की आशंकाओं से शेयर बाजारों में पिछले सत्र में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था, जिससे रुपये पर दबाव रहा। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 97.40 पर बना हुआ था। 

राज्य वित्त आयोग के गठन पर चर्चा हुई : आरबीआई
Posted Date : 09-May-2019 12:30:30 pm

राज्य वित्त आयोग के गठन पर चर्चा हुई : आरबीआई

मुंबई ,09 मई । 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास के बीच बुधवार को एक बैठक के दौरान राज्य वित्त आयोग के गठन की आवश्यकता पर चर्चा हुई। सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की बैठक में यहां आरबीआई के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के साथ महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई। 
आरबीआई के अनुसार, बैठक के दौरान जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें राज्य सरकारों के लिए राज्य वित्त आयोग के गठन की आवश्यकता भी शामिल थी। इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र की उधारी की आवश्यकताएं और वित्त आयोग की निरंतरता पर विचार-विमर्श किया गया। 
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ऐसा महसूस किया गया कि राज्यों की वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकताओं के मद्देनजर इसकी (वित्त आयोग की निरंतरता) आवश्यकता है। खासतौर से वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त अवार्ड की मध्यकालीन समीक्षा को लेकर, क्योंकि यह पूर्व में योजना आयोग द्वारा प्रदत्त अवार्ड हुआ करता था।
अन्य मसलों में खासतौर से खर्च की नियमावली और आर्थिक विकास व महंगाई में राज्यों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके अलावा, वित्त आयोग के पास अपनी प्रस्तुति में आरबीआई ने बताया कि सरकार की वित्तीय संरचना में बदलाव के साथ अर्थव्यवस्था में राज्यों का महत्व बढ़ गया है। 

फेसबुक व्हाट्सएप पेमेंट्स के लिए लंदन को केंद्र बनाएगा
Posted Date : 08-May-2019 1:57:54 pm

फेसबुक व्हाट्सएप पेमेंट्स के लिए लंदन को केंद्र बनाएगा

लंदन  ,08 मई । फेसबुक ने व्हाट्एप पे को भारत में लांच करने से पहले इसके वैश्विक संचालन के लिए लंदन को केंद्र बनाने का फैसला लिया है। व्हाट्सएप अपने डिजिटल पेमेंट सेवा पर ध्यान देने के लिए लंदन में लगभग 100 लोगों को नौकरी पर रखेगी और अतिरिक्त कर्मियों को डबलिन से लिया जाएगा।
व्हाट्सएप के दुनियाभर में लगभग 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिनमें 30 करोड़ यूजर्स भारत में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुशल इंजीनियरिंग कर्मी एप पर पेमेंट संचालन के साथ सुरक्षा और स्पैम केंद्रित उत्पाद बनाएंगे।
व्हाट्सएप के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मैथ्यू इमेडा के अनुसार, व्हाट्सएप वास्तव में वैश्विक सेवा है और ये टीमें दुनियाभर में हमारे यूजर्स को व्हाट्सएप पेमेंट्स और अन्य फीचर्स उपलब्ध कराने में सहायता करेंगे। व्हाट्सएप के दुनियाभर में लगभग 400 कर्मी हैं।
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने 24 अप्रैल को घोषणा की थी कि कंपनी भारत में व्हाट्सएप पे लांच करने के लिए तेजी से काम कर रही है। विश्लेषकों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा था, हम भारत में व्हाट्सएप पे के लिए एक परीक्षण कर रहे हैं, हम इसे कई अन्य देशों में भी कुछ स्थानों पर लांच करने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मैं यहां इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं करना चाहता। 
कंपनी के अनुसार, भारत में लगभग 10 लाख लोगों ने व्हाट्सएप पे का परीक्षण किया है। कंपनी ने तीन मई को सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि वह देश में पेमेंट सेवा को पूरी तरह लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के डाटा स्थानीयकरण मानदंडों का पालन करेगी।

डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया
Posted Date : 08-May-2019 1:57:29 pm

डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली ,08 मई ।  डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पिछले सत्र की तुलना में 12 पैसे की कमजोरी के साथ 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 69.43 पर बंद हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रुख और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में बीते सत्र में रही मजबूती से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है। मुद्रा बाजार जानकार यह भी बताते हैं कि इस सप्ताह जारी हुए कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते भी रुपये में कमजोरी देखी जा रही है।
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में फिर कमजोरी आई है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1204 डालर प्रति यूरो पर बना हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.218 पर बना हुआ था।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी
Posted Date : 08-May-2019 1:57:02 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

नई दिल्ली ,08 मई ।  पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी देखी जा रही है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे राहत मिलने की संभावना कम हो गई है।
अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता शुरू होने की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट के बाद बाजार में लौटे सकारात्मक रुझान से तेल के दाम में फिर तेजी आई है। हालांकि कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि तेल के दाम में तेजी ईरान और वेनेजुएला से तेल की सप्लाई प्रभावित होने के कारण लौटी है।
पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे, जबकि डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन बुधवार को स्थिरता बनी रही। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73 रुपये, 75.04 रुपये, 78.59 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.40 रुपये, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर जुलाई डिलीवरी ब्रेंट क्रूड पिछले सत्र के मुकाबले 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 70.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जून अनुबंध में 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 61.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, ऊर्जा व करेंसी रिसर्च अनुज गुप्ता के अनुसार, ईरान और वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति में कमी आने की आशंका से तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान से तेल आयात करने वालें देशों की दी गई छूट दो मई से समाप्त हो जाने बाद ईरान से तेल की आपूर्ति थम जाएगी जिससे वैश्विक आपूर्ति का संकट बना रहेगा।