व्यापार

कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज
Posted Date : 28-Jan-2020 11:41:53 am

कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज

मुंबई । कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 144.56 अंकों की तेजी के साथ 41,299.69 पर खुला और 41,313.63 तक उछला। निफ्टी भी 29.10 अंकों की बढ़त के साथ 12,148.10 पर खुला और 12,159.10 तक चढ़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 122.21 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,277.33 पर बना हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 29.65 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 12,148.65 पर कारोबार कर रहा था। बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में लिवाली बढऩे से तेजी लौटी है। 
हालांकि निवेशकों को बहरहाल आगामी आम बजट का इंतजार है, जिसमें सरकार देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नई घोषणाएं कर सकती हैं। उधर, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर को देखते हुए वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट आई है।

 

ईडी ने डीएचएफएल के डायरेक्टर कपिल वधावन को किया गिरफ्तार
Posted Date : 28-Jan-2020 11:41:19 am

ईडी ने डीएचएफएल के डायरेक्टर कपिल वधावन को किया गिरफ्तार

मनी लांड्रिंग मामला
नईदिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिडेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वाधवान को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि कपिल ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के निर्देश पर जमा किए थे। पिछले साल नवंबर से ही कपिल ईडी के राडार पर थे। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) का सबलिंक रियल एस्टेट से कथित तौर पर कारोबारी संबंध है। सबलिंक रियल एस्टेट वित्तीय लेन-देन को लेकर की जा रही जांच के केंद्र में है। डीएचएफएल ने रियल एस्टेट कंपनी को 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस नए अभियान के तहत दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों के रूप में साक्ष्य तलाश रही है। डीएचएफएल ने इससे पहले कहा था कि कथित संदिग्ध लेन-देन से उसका कोई संबंध नहीं है। इससे पहले ईडी ने पिछले साल अक्तूबर में डीएचएफएल और अन्य संबंधित कंपनियों के लगभग एक दर्जन परिसरों पर छापेमारी की थी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में छापे मारे गए थे।

 

सोना वायदा भाव 228 रुपये बढ़ा
Posted Date : 27-Jan-2020 11:16:26 am

सोना वायदा भाव 228 रुपये बढ़ा


नयी दिल्ली । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से सोमवार को सोना वायदा भाव 228 रुपये तक बढक़र 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 228 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढक़र 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 1,673 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 241 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढक़र 40,715 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 515 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.53 प्रतिशत बढक़र 1,586.50 डॉलर प्रति औंस रहा।

 

शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर खुला
Posted Date : 27-Jan-2020 11:15:44 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर खुला

मुंबई । शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 71.51 पर खुला। इसकी प्रमुख वजह डॉलर का मजबूत होना और शेयर बाजारों का कमजोर रुख के साथ शुरू होना रही। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत धीमी रहने का असर रुपये पर पड़ा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेश के बने रहने से यह गिरावट सीमित दायरे में रही। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.51 पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 2.14 प्रतिशत घटकर 59.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसर शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 659.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.56 प्रतिशत रहा।

 

एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
Posted Date : 27-Jan-2020 11:15:07 am

एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नईदिल्ली । भारत सरकार ने एयर इंडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मंगाई है।  इसको लेकर प्राथमिक जानकारी भी साझा कर दी गई है। बोलियां लगाने की आखिरी तारीख 17 मार्च है। सरकार ने सब्सिडियरी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयरपोर्ट सर्विस कंपनी एआईएसएटीएस को भी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके साथ ही सरकार एअर इंडिया एक्सप्रेस से भी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। वहीं सब्सिडियरी कंपनी एयरपोर्ट सर्विस कंपनी में अपना 50 फीसद हिस्सा बेचने के लिए मोदी सरकार ने बोलियां आंमत्रित की है। इससे पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के ड्राफ्ट को जीओएम की बैठक में मंज़ूरी दी गई थी और इस महीने के आखिर तक इसे जारी करने की बात निकलकर सामने आई थी।गौरतरब है कि हाल ही में एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने कहा था कि कंपनी के बंद होने को लेकर अफवाहें पूरी तरह आधारहीन हैं। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया उड़ान भरती रहेगी और परिचालन का विस्तार भी करेगी। सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला किया हुआ है। अश्विनी लोहानी ने ट्वीट किया, एयर इंडिया के बंद होने या परिचालन रोके जाने की अफवाहें आधारहीन हैं। एयर इंडिया उड़ान भरती रहेगी और परिचालन का विस्तार भी करेगी। यात्री हों या कॉरपोरेट या एजेंट, किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एयर इंडिया अभी भी देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।इससे पहले केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया था कि एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जारी है। और अब इसके प्राइवेटाइजेशन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हरदीप पुरी ने कहा था कि आयकरदाताओं का पैसा सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ऐसे में सरकार के लिए यह देखने का समय आ गया है कि इसे कब तक जारी रखा जा सकता है। केंद्रीय विमानन मंत्री के अनुसार एयर इंडिया एक राष्ट्रीय संपत्ति है, यह एक बड़ा ब्रांड है और इसका सेफ्टी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

 

चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढक़र 3.8 प्रतिशत पर पहुंच सकता है
Posted Date : 25-Jan-2020 4:35:01 pm

चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढक़र 3.8 प्रतिशत पर पहुंच सकता है

मुंबई । देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त चालू वित्त वर्ष 2019-20 में बढक़र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.8 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। बैंक आफ अमेरिका सिक्योरिटीज की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आगामी बजट में 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटे का 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य तय कर सकती है। आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम बजट आधार स्तर पर आयकर कटौती, लघु और मझोले उपक्रमों और आवास के लिए ब्याज सहायता के जरिये उपभोग मांग बढ़ाने पर केंद्रित होगा। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता मांग में कमी इसकी प्रमुख वजह है।