व्यापार

वॉट्सऐप  यूजर्स के लिए ला रहा कमाल का फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
Posted Date : 11-May-2019 7:55:50 pm

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ला रहा कमाल का फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

नई दिल्ली ,11 मई । पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के ज़रिए नया वर्जन 2.19.133 अपडेट पेश किया है। वॉट्सऐप डार्क मोड फीचर पर काम कर रहा है। 
ऐप बार वॉट्सऐप का वह एरिया है जो अभी ग्रीन कलर में होता है। तो अगर डार्क मोड को सिर्फ ऐप बार के लिए पेश किया जाएगा तो इसका बाकी इंटरफेस अभी की ही तरह व्हाइट कलर का होगा। दिए गए स्क्रीनशॉट से इसे ठीक से समझा जा सकता है। ट्वीट में ये भी कहा गया है कि वॉट्सऐप के कई ऐसे सेक्शंस है, जिसके लिए ये डार्क मोड कैंपेटिबल नहीं है, जिसका मतलब साफ है कि इस फीचर के रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है।
बता दें कि वॉट्सऐप ने डार्क मोड को लेकर कई जानकारियां पेश की हैं। इसी साल मार्च में वॉट्सऐप ने इस फीचर को लेकर एक और स्क्रीनशॉट जारी किया था। इसमें 2.19.85 बीटा वर्जन में डार्क मोड को स्टेटस बार के लिए रोलआउट किया गया था। साथ ही वाबीटाइन्फो ने ये भी बताया था कि एंड्रॉयड पर डार्क मोड ह्ररुश्वष्ठ फ्रेंडली नहीं होगा लेकिन यह डार्क ग्रे कलर पर बेस्ड है और थीम मैनेजर की मदद से इसे डार्क किया जा सकेगा।
इस फीचर को ऑन करने पर वॉट्सऐप का बैकग्राउंड कलर ब्लैक हो जाता। इससे यूज़र्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग करने में मदद करता, जिससे यूज़र्स की आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता। इसके अलावा डार्क मोड से फोन की बैटरी की भी बचत होती है।  
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में वॉट्सऐप बंद कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप के मुताबिक, विंडोज़ फोन के लिए आखिरी अपडेट जून में पेश किया जाएगा। फिर 1 जनवरी 2020 से विंडो फोन में वॉट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा।

एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा-सस्ता हुआ होम, ऑटो और पर्सनल लोन
Posted Date : 10-May-2019 1:57:07 pm

एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा-सस्ता हुआ होम, ऑटो और पर्सनल लोन

नई दिल्ली ,10 मई । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) घटाने की घोषणा कर बड़ी राहत दी है। इसके बाद बैंक का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम श्वरूढ्ढ देनी पड़ती है। आपको बता दें कि 10 अप्रैल को भी बैंक ने 0.10 फीसदी तक ब्याज दरें घटाई थी। आरबीआई की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने का फैसला हुआ था। इसके बाद कई सरकारी बैंक ब्याज दरें घटाने ऐलान कर चुके है। आरबीआई की अगली बैठक जून महीने में होगी। 
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (रूष्टरुक्र) में 0.05 फीसदी की कटौती की है। एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.50 फीसदी से घटाकर 8.45 फीसदी पर आ गई हैं। एसबीआई 1 मई से लोन को लेकर बड़ा बदलाव कर चुका है। बैंक ने रेपो रेट को बैंक दरों से जोड़ दिया है। यह फैसला एक लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर लागू हैं।नए नियम लागू होने के बाद एक लाख रुपये तक के डिपोजिट पर 3.5 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं, 1 लाख रुपये से अधिक के डिपोजिट पर यह इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी है।
जून में फिर मिल सकती है राहत
आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेपो रेट में 0.25त्न और कटौती करने पर विचार कर सकती है। कोटक इकोनॉमिक रिसर्च में यह उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू विकास दर की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक आगे भी ब्याज दर घटाने का फैसला ले सकता है। इस महीने के पहले हफ्ते में हुई बैठक में भी 0.25त्न की कमी की गई थी।

सह-संस्थापक क्रिस हग्स ने कहा- फेसबुक को बंद कर देना चाहिए
Posted Date : 10-May-2019 1:56:19 pm

सह-संस्थापक क्रिस हग्स ने कहा- फेसबुक को बंद कर देना चाहिए

नई दिल्ली ,10 मई । फेसबुक अपने डाटा शेयरिंग प्रैक्टिस, हेट स्पीच और गलत जानकारी के कारण दुनियाभर में जांच के अधीन रहा है। फेसबुक डाटा लीक को लेकर लोगों में भी काफी रोष रहा है। बार-बार डाटा लीक को लेकर कई लोगों ने फेसबुक चलाना बंद तो कईयों ने अपने अकाउंट ही डिलीट कर दिए हैं। इस बार फेसबुक के सह संस्थापक और मार्क जुकरबर्ग के पूर्व रुममेट क्रिस हग्स ने दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क को बंद करने की बात की है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।हग्स ने अमेरिका के उन सांसदों का साथ दिया है जिन्होंने गोपनीयता विनियमन को तोडऩे के लिए फेसबुक के खिलाफ अविश्वास की कार्रवाई करने का आग्रह किया है। हग्स ने लिखा, हम एक ऐसे राष्ट्र से हैं जहां एकाधिकार की परंपरा है फिर चाहे इन कंपनियों के नेता कितने भी अच्छे इरादे से क्यों न हों। मार्क की शक्ति अभूतपूर्व और गैर-अमेरिकी है। फेसबुक के सोशल नेटवर्क में दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। उसके पास वाट्सऐप, मैंसेजर और इंस्टाग्राम का मालिकाना हक है।जिसे एक बिलियन से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम और 2014 में वाट्सऐप को खरीदा था। सांसद एलिजाबेथ वारेन जो डेमोक्रेटिक की राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं उन्होंने मार्च में फेसबुक को बंद करने की शपथ ली थी। गुरुवार को हग्स ने ट्विटर पर लिखा, आज बड़ी टेक कंपनियों के पास हमारी अर्थव्यवस्था, हमारे समाज और हमारे लोकतंत्र पर बहुत ज्यादा पकड़ है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा को धराशायी कर दिया है।हमारी निजी जानकारी को मुनाफे के लिए इस्तेमाल किया, छोटे व्यावसायियों को दुख पहुंचाया और कठोर नवाचार किया। यह समय टेक से रिश्ता तोडऩे का है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों को भेदभाव के जवाब में अधिक निष्पक्ष बनाने की बात की है। चूंकि एक रिपबल्किन होने की वजह से उन्हें ट्विटर से भेदभाव का सामना करना पड़ा। हग्स ने 2004 में हार्वर्ड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग और डस्टिन मॉस्कोविट्ज के साथ फेसबुक की सह-स्थापना की थी।
उन्होंने 2007 में फेसबुक छोड़ दिया था। हग्स ने कहा, हार्वर्ड में फेसबुक की स्थापना किए 15 साल हो चुके हैं और मैंने कंपनी में एक दशक से काम नहीं किया। लेकिन मुझे गुस्से और जिम्मेदारी का अहसास है। वह 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बराक ओबामा के ऑनलाइन रणनीतिकार बन गए थे। पिछले कुछ समय में कई ऐसी बाते सामने आई है जिससे कि फेसबुक की साख को धक्का लगा है। फेसबुक पर 87 मिलियन यूजर्स के बारे में ब्रिटिश राजनीतिक परामर्श कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को जानकारी देने का आरोप है।

लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 10-May-2019 1:55:56 pm

लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली ,10 मई । पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल फिर 21 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 20 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 72.63 रुपये, 74.68 रुपये, 78.23 रुपये और 75.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.47 रुपये, 68.23 रुपये, 69.65 रुपये और 70.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है क्योंकि भारत तेल का एक बड़ा आयातक देश है और यहां पेट्रोल और डीजल के दाम के निर्धारण में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक बड़ा कारक होता है। आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जुलाई सौदा शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 70.70 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान की उम्मीदों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बने साकारात्मक रुझान से तेल के दाम में तेजी आई है।

भारत में मैकडोनाल्ड के 165 रेस्टोरेंट हुए बंद
Posted Date : 10-May-2019 1:55:41 pm

भारत में मैकडोनाल्ड के 165 रेस्टोरेंट हुए बंद

नई दिल्ली ,10 मई ।  यदि आप मैकडोनाल्ड के बर्गर या अन्य फास्ट फूड खाने के शौकीन है तो ये आपको झटका दे सकती है। अमेरिकी कंपनी मैकडोनाल्ड ने उत्तर और पूर्वी भारते के 165 रेस्टोरेंट को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल मैकडोनाल्ड इंडिया के पूर्व और उत्तर भारत के एमडी विक्रम बख्शी का कंपनी के साथ सफर समाप्त हो गया है। बता दें कि बख्शी दो दशक से मैकडोनाल्ड के साथ जुड़े हैं, लेकिन अब उनका ये 20 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।
अब ये कंपनी संभालेगी मैकडोनाल्ड की जिम्मेदारी
विक्रम बख्शी के स्वामित्व वाली कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके मद्देनजर मैकडोनाल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  ने अदालत के बाहर समझौता किया। समझौते के अनुसार अब एमआईपीएल ने हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इससे पहले जॉइंट वेंचर वाली कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स लिमिटेड  इन सभी आउटलेट्स का संचालन कर रही थी।
स्टोर्स एक-दो हफ्ते में खुलने की उम्मीद 
इस संदर्भ में कंपनी ने बताया कि उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड के जो 165 रेस्टोरेंट बंद हुए हैं, उन्हें कुछ ही समय में पुन: खोला जाएगा। दरअसल इन रेस्टोरेंट को ऑपरेशनल प्रोटोकॉल के असेसमेंट और एंप्लॉयी की ट्रेनिंग के लिए बंद किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन रेस्टोरेंट को एक या दो हफ्ते में दोबारा खोला जाएगा। 
2013 में विक्रम बख्शी को हटाया था एमडी पद से 
बता दें कि मैकडोनाल्ड और विक्रम बख्शी के स्वामित्व वाली कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2013 में मैकडोनाल्ड ने विक्रम बख्शी को सीपीआरएल के एमडी पद से हटा दिया था, जिसके खिलाफ बख्शी ने कंपनी लॉ बोर्ड में याचिका दायर की थी। इसके बाद बख्शी मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में लेकर के चले गए थे। कोर्ट ने दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए समझौता करने के लिए कहा था। 
2017-18 में हुआ था 65 लाख का लाभ
कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में 65 लाख रुपये का लाभ हुआ था। इससे पहले के वित्त वर्ष में सीपीआरएल को 305 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा था। 

बोली से पहले जेट एयरवेज के स्लॉट आवंटन को लेकर सुरेश प्रभु ने मांगी रिपोर्ट
Posted Date : 09-May-2019 12:31:18 pm

बोली से पहले जेट एयरवेज के स्लॉट आवंटन को लेकर सुरेश प्रभु ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली ,09 मई । जेट एयरवेज के विमान करीब तीन हफ्ते से ग्राउंड हैं. 22000 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. जेट को निवेशकों का इंतजार है और उसकी आखिरी तारीख 10 मई है. गुरुवार (9 मई) को सहयोगी एतिहाद एयरलाइंस निवेश के बारे में आखिरी फैसला ले सकती है, क्योंकि 10 मई को शुक्रवार (जुमे का दिन) है. इस बीच जेट के स्लॉट को दूसरे एयरलाइंस को आवंटित किए जा रहे हैं, जिसका जेट के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
इन तमाम शिकायतों के बीच नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने जेट एयरवेज को आवंटित समय सारिणी (स्लॉट) दूसरी एयरलाइन कंपनियों को आवंटित किये गये जाने के मामले में रिपोर्ट मांगी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने परिचालन अस्थायी तौर पर बंद किया है . इसके बाद मंत्रालय ने दिल्ली और मुंबई में उसके छोड़े गए स्लॉट दूसरी एयरलाइन को आवंटित करने का फैसला किया. 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री सुरेश प्रभु ने नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला से छ्वद्गह्ल ्रद्बह्म्2ड्ड4ह्य के उन स्लॉट के बारे में रिपोर्ट मांगी है , जिन्हें अन्य विमानन कंपनियों को आवंटित कर दिया गया है. रिपोर्ट को 11 मई तक सौंपने के लिए कहा गया है. संबंधित अधिकारी के मुताबिक, जेट एयरवेज के पास मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों में 440 से ज्यादा स्लॉट हैं. 10 मई को निवेशकों को लेकर भी आखिरी फैसला आ जाएगा.