नईदिल्ली। नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात बरतते हुये सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने चीन तथा हांगकांग को जाने वाली कई उड़ाने अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि 31 जनवरी से 14 फरवरी तक उड़ान संख्या एआई 348 रद्द रहेगी। यह उड़ान मुंबई से दिल्ली के रास्ते शंघाई के पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जाती थी। वापसी की उड़ान एआई 349 भी रद्द रहेगी। इसके अलावा दिल्ली से हांगकांग जाने वाली उड़ानों की संख्या सप्ताह में सात से घटाकर तीन कर दी गई है। यह व्यवस्था भी 31 जनवरी से 14 फरवरी तक लागू रहेगी।
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि 01 फरवरी से 20 फरवरी तक उसकी दिल्ली से चीन के चेंगडु शहर को जाने वाली उड़ान रद्द रहेगी। इसके अलावा एयरलाइन ने बेंगलुरु से हांगकांग जाने वाली उड़ान भी 01 फरवरी से रद्द कर दी है। हालाँकि उसकी कोलकाता-गुआंगझो उड़ान अभी रद्द नहीं की गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जा रही है और उसके आधार पर इस उड़ान के बारे में फैसला किया जायेगा। इंडिगो का कहना है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पहले ही यात्री इस मार्ग पर बड़ी संख्या में टिकट रद्द करा रहे थे। उसने प्रभावित यात्रियों को पूरा किराया वापस करने की बात कही है।
मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.21 पर खुला।मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट में पडऩे के डर के बीच रुपये में कारोबार सीमित दायरे में रहा।इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार होने से भी रुपये पर दबाव पड़ा है।अंतरबैंक विदेशी मुदा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.23 पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे मजबूत हो गया और 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है।मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.31 पर बंद हुआ था।आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,357.56 करोड़ रुपये की बिकवाली की।ब्रेंट कच्चा तेल 1.36 प्रतिशत बढक़र 60.32 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.59 प्रतिशत रहा।इस बीच, अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह चीन में फैले कोरोना वायरस के लिए टीका विकसित कर रहा है।
नईदिल्ली। घरेलू और विदेशी शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी के आगे महंगी धातुओं की चमक फीकी पड़ गई है। कमजोर विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सोने और चांदी के दाम में पिछले दिनों जोरदार तेजी आई थी और शेयर बाजार की चाल सुस्त पड़ गई थी, लेकिन अब शेयर बाजार में आई तेजी के आगे सोने और चांदी की चाल मंद पड़ गई है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात मिलने का भरोसा देने के बाद दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी लौटी है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप में चीन में 132 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले सोने में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि बाजार का अनुमान है कि फेड ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का फैसला ले सकता है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.17 बजे सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 142 रुपये की कमजोरी के साथ 40,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का दाम 40,111 रुपये पर खुला और 40,066 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला।
वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में 26 रुपये की कमजोरी के साथ 45,448 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 45,390 रुपये पर खुला और 45,257 रुपये प्रति किलो तक फिसला।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 5.05 डॉलर यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,564.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,562.35 डॉलर प्रति औंस तक फिसला।
वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन स्थिरता के साथ 17.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
नयी दिल्ली । देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में मामूली 1.8 प्रतिशत बढक़र 11.12 करोड़ टन रहा। स्टील उत्पादकों का संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 में 10.93 करोड़ टन था। इसमें कहा गया है, ‘‘भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में 11.12 करोड़ टन रहा जो 2018 के मुकाबले 1.8 प्रतिशत अधिक है।’’ वहीं वैश्विक स्तर पर कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में 186.99 करोड़ टन था जो 2018 के मुकाबले 3.4 प्रतिशत अधिक है। पुन: रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल एशिया और पश्चिम एशिया को छोडक़र दुनिया के हर क्षेत्रों में कच्चे इस्पात का उत्पादन घटा है। चीन में उत्पादन आलोच्य वर्ष में 8.3 प्रतिशत बढक़र 99.63 करोड़ टन रहा।वैश्विक उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी पिछले साल बढक़र 53.3 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व 2018 में 50.9 प्रतिशत थी। जापान में कच्चे इस्पात का उत्पादन आलोच्य वर्ष में 9.93 करोड़ टन रहा जो 2018 के मुकाबले 4.8 प्रतिशत कम है। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया में उत्पादन 2019 में 7.14 करोड़ टन रहा जो इससे पूर्व वर्ष के मुकाबले 1.4 प्रतिशत कम है।
नई दिल्ली । अगर आप इस वीकेंड बैंक का को काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो अपना प्लान बदल दीजिए और गुरुवार तक वह काम निपटा लीजिए। शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल है और बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है। इस हड़ताल की तारीखें काफी अहम हैं क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है। 1 फरवरी को फरवरी का पहला शनिवार है, लेकिन उस दिन बैंक बंद रहेंगे तो फरवरी में बैंकों के कामकाजी दिन और घट जाएंगे। तीन दिनों तक अगर बैंकों का कामकाज ठप रहता है तो जनवरी की सैलरी रिलीज होने में देरी और एटीएम में कैश की किल्लत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें और अगर कोई बड़ी जरूरत है तो अगले दो दिनों में बंदोबस्त कर लें। बता दें कि जनवरी 2020 में यह बैंकों की दूसरी हड़ताल है। इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुए थे। उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था। इंडियन बैंक असोसिएशन द्वारा बुलाई गई यह हड़ताल कई मांगों को लेकर की जा रही है, जिन्हें अब तक माना नहीं गया है। समान काम की समान सैलरी, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें पूरी न पूरी होने के कारण दोबारा हड़ताल का आह्वान किया गया।
मुंबई । कच्चे तेल के दाम में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन में कोरोना विषाणु के फैलने का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पडऩे की आशंका है। इसके कारण रुपये का कारोबार सीमित दायरे में रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर खुला। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.43 पर बंद हुआ था। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84 अंक की तेजी के साथ 41,239.12 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.80 अंक की बढ़त के साथ 12145.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.61 प्रतिशत टूटकर 58.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।