व्यापार

टेक महिंद्रा का तिमाही लाभ 4.7 प्रतिशत कम होकर 1,145.9 करोड़ रुपये पर
Posted Date : 31-Jan-2020 4:57:01 pm

टेक महिंद्रा का तिमाही लाभ 4.7 प्रतिशत कम होकर 1,145.9 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 4.7 प्रतिशत कम होकर 1,145.9 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 1,202.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व साल भर पहले के 8,943.7 करोड़ रुपये की तुलना में 7.9 प्रतिशत बढक़र 9,654.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी.गुरनानी ने कहा कि दिसंबर तिमाही कंपनी के संवाद एवं एंटरप्राइज कारोबार के लिये मजबूत वृद्धि वाली रही है। दिसंबर अंत तक कंपनी के कर्मचरियों की संख्या सितंबर 2019 के अंत की तुलना में 683 कम होकर 1,30,839 लोगों पर आ गयी। 

 

बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स
Posted Date : 31-Jan-2020 4:56:36 pm

बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई । आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुझान देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था।
सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 177.66 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 41,091.48 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 41.20 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,077 पर बना हुआ था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 232.74 अंकों की तेजी के साथ 41,146.56 पर खुला और 41,154.49 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 64.60 अंकों की बढ़त के साथ 12,100.40 पर खुला और 12,103.55 तक चढ़ा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बाजार के जानकार बताते हैं कि घरेलू कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार देश की आर्थिक विकास दर बढ़ाने की दिशा में इस बजट में कई नई घोषणाएं कर सकती हैं।

 

बीओआई को दिसंबर तिमाही में हुआ 138 करोड़ का शुद्ध एकीकृत लाभ
Posted Date : 31-Jan-2020 4:55:30 pm

बीओआई को दिसंबर तिमाही में हुआ 138 करोड़ का शुद्ध एकीकृत लाभ

नयी दिल्ली ।  बैंक ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 138.20 करोड़ रुपये रहा। साल भर पहले की समान तिमाही में बैंक को 4,643.71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 11,791.16 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 13,430.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक ने कहा कि इस दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) तथा आकस्मिक खर्चों के लिये प्रावधान 9,123.65 करोड़ रुपये से कम होकर 4,028.03 करोड़ रुपये पर आ गया। इनमें एनपीए संबंधी प्रावधान एक साल पहले की इसी अवधि के 9,201.55 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 3,779.37 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की सकल एनपीए साल भर पहले के 16.31 प्रतिशत से कम होकर 16.30 प्रतिशत पर आ गयीं। लेकिन इसी दौरान शुद्ध एनपीए 5.87 प्रतिशत से बढक़र 5.97 प्रतिशत पर पहुंच गयीं। एकल आधार पर बैंक को दिसंबर तिमाही में 105.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साल भर पहले बैंक को एकल आधार पर 4,737.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एकल आधार पर बैंक की आय इस दौरान 11,701.84 करोड़ रुपये से बढक़र 13,338.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

 

विप्रो के सीईओ नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों के चलते दिया इस्तीफा
Posted Date : 31-Jan-2020 4:55:10 pm

विप्रो के सीईओ नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों के चलते दिया इस्तीफा

बेंगलुरु । चना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिदअली नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला लिया है। 
हालांकि बोर्ड द्वारा अगले सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला अपने पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह जारी किए गए अपने एक बयान में विप्रो ने कहा, आबिद तब तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है और यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता है कि व्यवसाय हमेशा की तरह आगे जारी है। इस बीच, विप्रो के निदेशक मंडल ने नीमचवाला के उत्तराधिकारी को ढूंढऩे का काम शुरू कर दिया है। अब इस काम में कितना वक्त लगेगा इस बारे में कंपनी ने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है। नीमचवाला ने अपने इस्तीफे के बारे में शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, लगभग 75 वर्षो की समृद्ध विरासत वाली कंपनी विप्रो की सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। हमने अपनी परिवर्तन यात्रा में काफी प्रगति की है, अपने वितरण व्यवस्था में सुधार किया है और ग्राहक की प्रमुखता को संस्थागत रूप दिया है। नीमचवाला ने इन सालों में उन्हें अपना समर्थन देने के लिए अजीम प्रेमजी, उनके बेटे रिशद प्रेमजी, निदेशक मंडल, सहकर्मियों और ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है।

 

वायदा कारोबार में सोना 224 रुपये मजबूत
Posted Date : 30-Jan-2020 11:57:32 am

वायदा कारोबार में सोना 224 रुपये मजबूत

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 224 रुपये बढक़र 40,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 224 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत बढक़र 40,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,145 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 199 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत चढक़र 40,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,535 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.45 प्रतिशत बढक़र 1,583.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे फिसला
Posted Date : 30-Jan-2020 11:56:26 am

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे फिसला

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपया बृहस्पतिवार को 19 पैसे गिरकर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दरों को स्थिर रखने से अधिकांश एशियाई मुद्राओं में गिरावट का रुख रहा। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने ब्याज दर को 1.5-1.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुख दिया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.39 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 19 पैसे गिरकर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये का समर्थन किया। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.07 प्रतिशत गिरकर 59.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।