व्यापार

तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट विमान ने नागपुर में लैंडिंग की
Posted Date : 12-May-2019 9:13:50 am

तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट विमान ने नागपुर में लैंडिंग की

मुम्बई ,12 मई । बजट एअरलाइन स्पाइसजेट द्वारा बेंगलुरू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाले विमान तकनीकी कारणों से नागपुर में उतरना पड़ा। एअरलाइन ने कहा है कि विमान ने नागपुर में सामान्य लैंडिंग की। कम्पनी ने अपने बयान में कहा, एसजी फ्लाइट 8720 जो कि बेंगलोर-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भर रही थी, को तकनीकी कारणों से नागपुर की ओर से मोड़ा गया, जहां उसने सामान्य लैंडिंग की। एअरलाइन ने आगे कहा कि यात्रियों को अन्य विमान में नागपुर से दिल्ली लाया गया।

ट्विटर पर बीजेपी का जलवा, 11 मिलियन फॉलोवर जोडऩे वाली दुनिया की पहली पार्टी बनी
Posted Date : 12-May-2019 9:13:33 am

ट्विटर पर बीजेपी का जलवा, 11 मिलियन फॉलोवर जोडऩे वाली दुनिया की पहली पार्टी बनी

नई दिल्ली ,12 मई । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गर्मजोशी के साथ एक और मील का पत्थर पार करते हुए ट्विटर पर एक करोड़ 10 लाख (11 मिलियन) से ज्यादा फॉलोवरों को अपने साथ जोड़ लिया। बीजेपी ने दुनिया भर के सभी राजनतिक पार्टियों को पीछे छोड़ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर बना लिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से भाजपा के फॉलोवर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भाजपा वर्ष 2010 में जुड़ी थी। वहीं फरवरी 2013 में ट्विटर पर आई कांग्रेस के पास 50 लाख 14 हजार (5.14) फॉलोवर्स हैं। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को इस की घोषणा करते हुए ट्विटर पर कहा, हम सभी के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है। धन्यवाद। यह जानकारी ऐसे समय में मिली है, जब हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में 1 अरब 10 करोड़ 91 लाख 26 हजार 480 (110,912,648 मिलियन) फॉलोवर्स के साथ दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं।
ऑनलाइन दृश्यता प्रबंधन और सामग्री विवरण एसएएस मंच सीमुर्श द्वार कराए गए अध्ययन की इस सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में 1अरब 82 करोड़ 71 लाख 7 हजार 770 (182,710,777 मिलियन) फॉलोवर्स के साथ पहले स्थान पर हैं। अकेले ट्विटर पर मोदी के 40 करोड़ सात लाख दो हजार (47.2 मिलियन) फॉलोवर हैं। वहीं भाजपा नेता के मुकाबले छह साल बाद ट्विटर पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 90 लाख चार हजार (9.4 मिलियन) फॉलोवर हैं।

गधी के दूध में हैं अमृत के गुण, भारत में भी बढ़ रहा कारोबार
Posted Date : 11-May-2019 7:58:05 pm

गधी के दूध में हैं अमृत के गुण, भारत में भी बढ़ रहा कारोबार

नई दिल्ली ,11 मई । कहा जाता है कि मिस्र की रानियां अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए गधी के दूध में नहाया करती थी। आज लगभग 2000 साल बाद यह दूध एक बार फिर फैशन में लौट चुका है। इसका उपयोग केवल ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में ही नहीं बल्कि खाने के लिए भी किया जा रहा है। हैरानी की बात है कि इसकी कीमत 700 रुपये प्रति 100 द्वद्य है। कोच्चि, पुणे और दिल्ली एनसीआर के कुछ उद्यमियों ने गधी के दूध के गुणों को पहचाना। इसमें पोषक तत्वों के साथ चिकित्सीय गुण भी होते हैं। साथ ही ऐंटी एजिंग तत्व और ऐंटीऑक्सिडेंट भी पाए जाते हैं। इसीलिए इसका इस्तेमाल ब्यूटी क्रीम, साबुन और शैंपू बनाने के लिए किया जाने लगा। गधी के दूध से ब्यूटी प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी डॉल्फिन ढ्ढक्च्र संस्थापक ऐबी बेबी ने कहा, इस दूध की काफी मांग है। अब लोग बीमारियों के इलाज के लिए भी वे तरीके अपना रहा हैं जो हमारे पूर्वज इस्तेमाल किया करते थे। इसमें अद्भुत गुण होते हैं। बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और पेट की बीमारियों के साथ स्किन डिजीज के लिए भी काफी लाभदायी होता है। 
उन्होंने कहा, गधी का दूध इंसान के दूध के जितना ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन के साथ जरूरी फैटी एसिड मौजूद होते हैं। गाय के दूध के मुकाबले इसमें कम फैट होता है इसलिए यूएन के खाद्य एवं कृषि विभाग ने भी इसे बच्चों के लिए अच्छा बताया है और यह गाय के दूध के विकल्प में इस्तेमाल हो सकता है। अमेरिका समेत कई देशों में इसे योग्य खाद्य के रूप में मन्यता दी गई है लेकिन भारत में अभी ऐसा नहीं हो पाया है। 
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार भी गधी के दूध को औपचारिक खाद्य में शामिल करने पर काम कर रही है। पशु पालन विभाग के सचिव तरुण श्रीधर ने बताया, हमने सरकार को सलाह दी है कि डॉन्की मिल्क पर शोध किया जाए। एक बार अगर भारतीय नियामकों से मंजूरी मिल जाती है तो बाजार में डॉन्की मिल्क छा जाएगा। 
इस बिजनस में भारी मुनाफा 
जो लोग डॉन्की मिल्क के बिजनस में हैं, वे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 2019 में भारतीय कृषि शोध संस्थान के इनोवेटिव अवॉर्ड के विजेता बेबी डॉन्की मिल्क से बनी क्रीम को 4,840 रुपये प्रति 88 ग्राम के हिसाब से बेच रहे हैं। इसी तरह 200 द्वद्य का शैंपू 2,400 रुपये का है। उन्होंने 2017 से यह बिजनस शुरू किया था और एक साल में ही उनके टर्नओवर में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। बेबी के पास अभी कुल 27 डॉन्की हैं। 
अद्भुत क्षमता 
वैज्ञानिक भी मानते हैं कि डॉन्की के दूध से कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट बनाने से किसानों को भी फायदा हो सकता है। वैज्ञानिक अनुराधा भारद्वाज ने कहा कि साधारण किसानों के लिए भी डॉन्की पालना बहुत फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि डॉन्की के दूध में मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट ऐंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करता है और इसका फैट त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। कई आयुर्वेदिक डॉक्टर त्वचा की बीमारियों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। 
उन्होंने कहा, आसानी से उपलब्ध होने की वजह से गाय का दूध ज्यादा लोकप्रिय हो गया और समय के साथ लोगों ने डॉन्की मिल्क का इस्तेमाल छोड़ दिया। लेकिन जैसे-जैसे लोग डॉन्की मिल्क का उत्पादन शुरू करेंगे, इसकी कीमत भी कम होगी। 

ऐमजॉन चीफ जेफ बेजोस अब बना रहे हैं चांद पर घुमाने का प्लान
Posted Date : 11-May-2019 7:57:37 pm

ऐमजॉन चीफ जेफ बेजोस अब बना रहे हैं चांद पर घुमाने का प्लान

वॉशिंगटन ,11 मई । लगभग 50 साल पहले के दो अंतिरक्षयात्री चंद्रमा पर गए थे और इसके बाद किसी ने चांद तक का सफर नहीं किया। वे अपोलो 17 लूनर मॉड्यूल से चांद पर पहुंचे थे। अब दुनिया के अमीरों में शुमार ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस चांद पर सामान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। वह इंसानों को भी 2024 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजना चाहते हैं। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि ब्लू ओरिजिन के ब्लू मून यान के जरिए वह चांद पर जाने का सपना साकार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से वह इस योजना पर काम कर रहे हैं। बेजोस ने कहा, चांद पर दक्षिणी ध्रुव 21 किलोमीटर चौड़ा मैदान है जहां प्रचुर मात्रा में वॉटर आइस है और धूप भी आती है। उन्होंने बताया कि पानी से हाइड्रोजन को अलग करके ईंधन भी बनाया जा सकता है। 
उन्होंने बताया कि ब्लू मून हाइड्रोजन से चलेगा इसलिए चांद का आइस वॉटर इसमें काम आ सकता है। हाइड्रोजन फ्यूल वाले सेल चांदनी रात में चार्ज हो जाएंगे। यह यान 15,000 किलो का होगा जो चंद्रमा पर लैंड करते वक्त 3,100 किलो का ही रह जाएगा। इसमें एक बड़ा स्फेरिकल टैंक होगा और इसके लिए चार लैंडिंग पैड तैयार किए जाएंगे। हालांकि बेजोस ने इस प्रॉजेक्ट के पहले लॉन्च की तारीख नहीं बताई है। हालांकि उन्होंने कहा कि 2024 तक यह संभव हो सकता है। 
उन्होंने कहा, अब फिर से चांद पर जाने का समय है और वहां रुकना भी है। ब्लू मून के पास पहले से छह ग्राहक हैं। इसमें कुछ अकादमिक संस्थान भी शामिल हैं। इसके अलावा भी जेफ बेजोस का ब्लू ओरिजिन दो बड़े प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रही है। पहला न्यू शेफर्ड है जिसमें रॉकेट के जरिए लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने की योजना है। उन्होंने कहा है कि 2021 तक यह प्रॉजेक्ट शुरू हो जाएगा। पिछले साल इसने पहली उड़ान भरी थी और अंतरिक्ष में लगभग 106 किलोमीटर तक गया था। 

मार्च में देश में सुस्त पड़ी फैक्टरी उत्पादन की रफ्तार
Posted Date : 11-May-2019 7:56:50 pm

मार्च में देश में सुस्त पड़ी फैक्टरी उत्पादन की रफ्तार

नई दिल्ली ,11 मई । भारत का फैक्टरी उत्पादन मार्च 2019 में पिछले साल की समान अवधि की 5.3 प्रतिशत वृद्धि दर से 0.1 फीसदी घट गया है। यह आधिकारिक आंकड़ा सरकार की ओर से जारी किया गया है।
मासिक आधार पर भी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में फरवरी 2019 के मुकाबले 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ये आंकड़े सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। 
मंत्रालय ने कहा, मार्च 2019 के लिए आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर आईआईपी में मार्च 2018 की तुलना में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा, वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) के दौरान फैक्टरी उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 3.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

1 महीने में एसबीआई का दूसरा बड़ा तोहफा
Posted Date : 11-May-2019 7:56:21 pm

1 महीने में एसबीआई का दूसरा बड़ा तोहफा

नई दिल्ली ,11 मई । देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। यह एक महीने के भीतर दूसरी बार है जब ब्याज दर के मोर्चे पर बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट घटाने का ऐलान किया है। एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम देनी पड़ती है।
1 महीने में दो बार सस्ता हुआ कर्ज
इससे पहले 10 अप्रैल को भी बैंक ने 0.10 फीसदी तक ब्याज दरें घटाई थीं। 1 महीने में यह दूसरी बार है कर्ज की दरें सस्ती की हैं। पिछले 1 महीने में अब तक होम लोन पर दरें 15 बेसिस प्वाइंट कम हो चुकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने का फैसला हुआ था। इसके बाद कईं सरकारी बैंक ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर चुके हैं. 
इतनी सस्ती हुई होम, ऑटो, पर्सनल लोन 
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 0.05 फीसदी की कटौती की है। एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.50 फीसदी से घटाकर 8.45 फीसदी पर आ गई हैं।
1 मई से लोन को लेकर बड़ा बदलाव कर चुका है। बैंक ने रेपो रेट को बैंक दरों से जोड़ दिया है। यह फैसला एक लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर लागू है। नए नियम लागू होने के बाद एक लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं, 1 लाख रुपए से अधिक के डिपॉजिट पर यह इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी है।
जून में और सस्ता होगा लोन लेना
आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेपो रेट में 0.25त्न की और कटौती करने पर विचार कर सकता है। कोटक इकोनॉमिक रिसर्च में यह उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू विकास दर की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक आगे भी ब्याज दर घटाने का फैसला ले सकता है। अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हुई बैठक में भी 0.25त्न की कमी की गई थी। ज्यादातर एक्सपर्ट्स भी उम्मीद जता रहे हैं कि जून की पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है।