व्यापार

फिर कोका कोला से मुकाबले की तैयारी में कैंपा कोला
Posted Date : 17-May-2019 1:00:40 pm

फिर कोका कोला से मुकाबले की तैयारी में कैंपा कोला

मुंबई ,17 मई । 1977 में कोका कोला के भारत से बाहर जाने के बाद जिस कैंपा कोला ने उसकी कमी को पूरा किया वह अब दोबारा मार्केट में छाने को तैयार है। कैंपा कोला को 1970 के दशक में उसी प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था जो भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में 1949 में कोका-कोला लेकर आया था। 70 के दशक तक ये कोका कोला के एकमात्र मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर थे। कोका-कोला के भारत छोडऩे के बाद प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने कैंपा कोला की शुरुआत की और विदेशी चुनौती के अभाव में यह बाजार में छा गया। द ग्रेट इंडियन टेस्ट स्लोगन के साथ इसने राष्ट्रवादियों को भी लुभाया। 
प्योर ड्रिंक्स ग्रुप के संस्थापकों की चौथी पीढ़ी के सदस्य जयवंतजीत सिंह कोका कोला इंडिया और पेप्सिको की चुनौती के बीच देसी ब्रैंड को दोबारा राष्ट्रीय स्तर पर लाने की तैयारी में हैं। वह ब्रैंड को मुख्यधारा में लाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस समय कैंपा उत्तर भारत के कई राज्यों में उपलब्ध है। जम्मू-कश्मीर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्यों, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश और बिहार में इसके 13 फ्रेंचाइजीज हैं। 
हमारे पास कुछ फ्रेंचाइजिंग प्लांट्स हैं। मुख्य रूप से उत्तर और उत्तरपूर्व बाजार के टियर-2, टियर-3 शहरों की डिमांड पूरी कर रहे हैं। हम सिलवासा में एक प्लांट लगा रहे हैं, जिसकी क्षमता प्रति मिनट 600 बोतल की होगी और यह पश्चिमी भारत की मांग पूरी करेगा। हमारी मौजूदगी नेपाल में भी है और दक्षिण के बाजार जैसे चेन्नै पर भी फोकस कर रहे हैं। हम धीरे-धीरे टियर-1 शहरों की ओर बढ़ रहे हैं। हम 40 लाख केस तैयार कर रहे हैं (प्रत्येक में 250द्वद्य के 24 बोतल होते हैं)। 
समिस्का मार्केटिंग कंसल्टेंट्स के सीएमडी जगदीप कपूर कहते हैं, कैंपा कोला के पास तीन अवसर हैं, उत्तर में इसकी अच्छी पकड़ है, जो लोग इसे पीते हुए बड़े हुए हैं उनका जुड़ाव, यह पुरानी यादों को ताजा करेगा। हालांकि, इसके सामने चुनौती भी है। तीन अन्य ब्रैंड्स- थम्स अप, कोका-कोला, पेप्सी की मार्केट में अच्छी पकड़ है। कैंपा कोला को खुद को इस रूप में पेश करना होगा कि यह आज की जेनरेशन को भी आकर्षित करे। यदि कोई ब्रैंड समय के साथ चलता है तो सफल होता है। ब्रैंड को बीते हुए कल और मौजूदा समय में सही बैलेंस बनाना होगा।ज् 
कैंपा कोला जनरल स्टोर्स के साथ रिलायंस फ्रेस और डीमार्ट जैसे मार्डन स्टोर्स में भी उपलब्ध है। क्कश्वञ्ज बोतलों और केंस की वजह से इसकी वापसी हो पाई है। कोला के साथ कैंपा कोला ऑरेंज, लेमन, लाइम ऐंड लेमन, जीरा सोडा और फिजी ऐपल फ्लेवर्स में ग्राहकों को परोसता है। 

एमएनपी पर जियो की अपील खारिज, टेलीकॉम कंपनियों को लगेगी 120 करोड़ की चपत
Posted Date : 17-May-2019 1:00:20 pm

एमएनपी पर जियो की अपील खारिज, टेलीकॉम कंपनियों को लगेगी 120 करोड़ की चपत

कोलकाता ,17 मई । दिल्ली हाई कोर्ट ने पोर्टिंग फीस में लगभग 80 प्रतिशत की कटौती के टेलीकॉम रेगुलेटर के फैसले को खारिज करने वाले अपने आदेश के खिलाफ रिलायंस जियो की अर्जी को रिजेक्ट कर दिया। इससे मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर, सिनिवर्स टेक और एमएनपीइंटरकनेक्शन के लिए टेलीकॉम कंपनियों से 120 करोड़ रुपये के बकाये पर दावा करने का रास्ता खुल गया है। 1 अप्रैल को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से 8 अप्रैल को जारी आदेश के खिलाफ अपील की थी। अदालत ने उस आदेश के जरिए पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये करने वाले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ञ्जह्म्ड्डद्ब) के 15 महीने पुराने रेगुलेशन को खारिज कर दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्राई के उस रेगुलेशन को अवैध करार दिया था। 
जियो ने अपनी अपील में कहा था कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स (रूहृक्क) ने पोर्टिंग फीस से जुड़ी सूचनाओं को दबाया गया है। अगर उसके दावों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो उससे थर्ड पार्टी (टेलीकॉम कंपनी) के हितों को नुकसान हो सकता है।ज् 
सिनिवर्स टेक और एमएनपी इंटरकनेक्शन ने अदालत में जियो की दलील को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि वे इस बारे में जियो सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को इनवॉयस/संबंधित सूचनाओं के जरिए लगातार सूचित करती रही थीं कि ट्राई के रेगुलेशन के हिसाब से पोर्टिंग फीस घटाकर 4 रुपये किए जाने का मामला अदालत में विचाराधीन है। उसे चुनौती दी गई है और यह भविष्य में बढ़ सकती है। 
दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 मई को आदेश जारी कर कहा था कि अदालती कार्यवाही से गलत तरीके से दूर रखे जाने की रिव्यू पिटीशनर (जियो) की शिकायत सही साबित नहीं हुई है। अदालत ने कहा कि इनवॉयस से साबित होता है कि एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स ने टेलीकॉम कंपनियों को इस बारे में सूचित किया था कि 4 रुपये के पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज को अदालत में चुनौती दी गई है। 
मुकदमे में आए आदेश का व्यापक प्रभाव होगा क्योंकि जियो की अपील खारिज होने से दोनों एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए टेलीकॉम कंपनियों से फरवरी 2018 से पोर्टिंग फीस के तौर पर लगभग 120 करोड़ रुपये रिकवर करने का रास्ता खुल जाएगा। 
एमएनपी में यूजर्स को फोन नंबर बदले बिना टेलीकॉम कंपनी बदलने की सुविधा मिलती है। यूजर इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करके जिस टेलीकॉम ऑपरेटर्स से जुड़ता है, उसकी तरफ से रूहृक्क सर्विस प्रोवाइडर को फीस के तौर पर तय रकम दी जाती है। सिनिवर्स के एमडी (इंडिया, मिडल ईस्ट और अफ्रीका) हिमांशु गोयल कहते हैं, च्दिल्ली हाई कोर्ट का 8 मार्च का आदेश और जियो के रिव्यू पिटीशन पर 3 मई को आए ऑर्डर से क्कक्कञ्जष्ट के 919 रहने को लेकर बनी अस्पष्टता खत्म हो गई है।ज् ईटी को इस मामले में जियो से पूछे गए सवाल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाया था। 

गेहूं की खरीद 314 लाख टन के पार
Posted Date : 17-May-2019 1:00:02 pm

गेहूं की खरीद 314 लाख टन के पार

नई दिल्ली ,17 मई । चालू रबी खरीद सीजन 2019-20 में गेहूं की सरकारी खरीद 314 लाख टन के पार पहुंच चुकी है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह फिर भी कम है। भारतीय खाद्य निगम से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई 2019 तक देशभर में 314.110 लाख टन गेंहू की खरीद हुई जबकि पिछले साल 15 मई तक 322.540 लाख टन गेंहू की खरीद हुई थी।
एफसीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 125.81 लाख टन हरियाणा में 93 लाख टन, मध्यप्रदेश में 60 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 24.5 लाख टन और राजस्थान में करीब 10 लाख टन गेंहू की खरीद हुई है।

साल 2021 तक 50 प्रतिशत स्मार्टफोन में होंगे तीन या अधिक कैमरे
Posted Date : 17-May-2019 12:59:45 pm

साल 2021 तक 50 प्रतिशत स्मार्टफोन में होंगे तीन या अधिक कैमरे

नई दिल्ली ,17 मई । इस मेगापिक्सेल युद्ध में जहां स्मार्टफोन कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे बढऩे की होड़ लगी हुई है, इस बीच काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2021 के अंत तक दुनियाभर में बिकने वाले करीब 50 प्रतिशत स्मार्टफोन में तीन या उससे अधिक कैमरे होंगे।
साल 2019 में ही एक मूल उपकरण निर्माता कंपनी, ऑरिजिनल इच्पिमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएम) ने इससे एक कदम आगे बढक़र ट्रीपल कैमरा सेटअप के साथ नजर आई है जो यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय होते दिख रही है। मार्च 2018 में विश्व स्तर पर बिकने वाले लगभग छह फीसदी स्मार्टफोन में तीन या उससे अधिक रियर कैमरा सेंसर थे। 
साल 2019 के अंत तक इस आंकड़े में 15 प्रतिशत और साल 2020 के अंत तक 35 प्रतिशत का इजाफा होने की संभावना है। डिवाइसेस एंड इकोसिस्टम, काउंटर रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक हनीश भाटिया ने कहा, ड्यूल कैमरा की तरह ही ट्रिपल कैमरे का फीचर पहले पहले अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन में ही देखा गया। हालांकि, 2018 के अंत तक या 2019 की शुरुआत में कम मूल्य वाले किफायती स्मार्टफोन में भी तीन या अधिक कैमरे के फीचर्स देखे गए।
इस साल अप्रैल में 40 या उससे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए गए जिनमें तीन या उससे अधिक कैमरे थे। इनमें से 30 साल की तिमाही में ही लॉन्च हुए जिनमें हुआवेई और सैमसंग के स्माटफोन शामिल थे। इनमें हुआवेई मेट और पी सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज, द निऊ गैलेक्सी फ्लैगशिप और द वीवो वी15/प्रो जैसे मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेंसर था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद इसी साल में अन्य ऑरिजिनल इच्पिमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएम) में, एप्पल, वनप्लस जैसे स्मार्टफोन में भी इस तरह के फीचर्स देखने को मिले।
हनीश ने यह भी कहा, साल 2020 में हम ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्स करने के बारे में सोच रहे हैं जिनमें कैमरा रेजोल्यूशन 100 मेगापिक्सेल या उससे भी अधिक हो। गूगल के अपने फ्लैगशिप पिक्सेल फोन में ड्यूल कैमरा तक नहीं है और सॉफ्टवेयर के माध्यम से गूगल अपनी मशहूर छवि पर ज्यादा निर्भर रहा। उन्होंने आगे यह भी कहा, हालांकि जिस तरह से ड्यूल कैमरा सेंसर को अपनाने में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अपने आने वाले फ्लैगशिप में इसे शामिल करने का दबाव गूगल पर रहेगा। 

तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन घटाए पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 12-May-2019 9:14:56 am

तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन घटाए पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली ,12 मई ।  तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर उपभोक्ताओं को महंगाई से बड़ी राहत पहुंचाई है। इन चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 1.27 रुपये लीटर सस्ता हो गया है और डीजल के दाम भी 55 पैसे लीटर घट गए हैं। दिल्ली और कोलकाता में रविवार को पेट्रोल के दाम में 42 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। पेट्रोल के दाम मुंबई में 41 पैसे और चेन्नई में 44 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 17 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.73 रुपये, 73.79 रुपये, 77.34 रुपये और 74.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मांग सुस्ती से सोना- चांदी में गिरावट
Posted Date : 12-May-2019 9:14:26 am

मांग सुस्ती से सोना- चांदी में गिरावट

इंदौर ,12 मई । सप्ताहांत सोने तथा चांदी में ग्राहकी सुधार लिए रही इससे हाजिर भाव मजबूती लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 340 रुपये तथा चांदी के भाव में 45 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत में सोना 32480 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 32820 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरुआत 37775 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 37820 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में घटबढ़ हुई जिससे सोना महंगा हुआ। व्यापार में सोना ऊंचे में 32850 नीचे में 32375 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 38100 तथा नीचे में 37700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1285.70 डॉलर तथा चांदी 14.77 सेन्ट प्रति औंस बिकी।