नईदिल्ली । सोने का भाव गुरुवार को 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबार में सोना 40,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 140 रुपये बढक़र 46,881 रुपये किलो रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 17.70 डॉलर प्रति औंस रही।
मुंबई । रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर यथावत रखा। लगातार दूसरी बैठक में रेपो दर को स्थिर रखा गया है।
रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि जब तक संभव है, वह नीतिगत रुख को उदार बनाये रखेगा। रिजर्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में पांच प्रतिशत रहने के अनुमान को बनाये रखा। उसने कहा कि आर्थिक वृद्धि 2020-21 में सुधरकर छह प्रतिशत हो सकती है। उसने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर अभी भी अपनी संभावित क्षमता से कम है। उसने कहा, ‘‘आर्थिक गतिविधियां नरम बनी हुई हैं।
जिन चुनिंदा संकेतकों में हालिया समय में सुधार देखने को मिला है, व्यापक स्तर पर इनमें भी अभी तेजी आनी शेष है। वृद्धि दर की तुलना में मुद्रास्फीति की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति को लगता है कि स्थिति को यथावत रखा जाना चाहिये।’’ उसने कहा कि निकट भविष्य में मुद्रास्फीति के उच्च बने रहने की आशंका है। उसने मुद्रास्फीति के परिदृश्य को बेहद अनिश्चित बताया। रिजर्व बैंक ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने रेपो दर यथावत रखने का पक्ष लिया। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने फरवरी 2019 से अक्टूबर 2019 के दौरान रेपो दर में 1.35 प्रतिशत की कटौती की थी।
मुंबई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी का दिसंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 394 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एकबारगी एकमुश्त 454 करोड़ रुपये की आय से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने तिमाही के दौरान 277 करोड़ रुपये के कर का और 177 करोड़ रुपये की आकस्मिक खर्च राशि का पुनरांकन किया है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय हालांकि घटकर 2,106 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,491 करोड़ रुपये थी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक चुनौतीपूर्ण तिमाही रही जिसमें बिजली की मांग 6.2 प्रतिशत घट गई। अक्टूबर में बिजली की मांग 13 प्रतिशत घटी, जबकि पिछले साल इस महीने में यह 12 प्रतिशत बढ़ी थी। नवंबर और दिसंबर के महीने कुछ बेहतर रहे।’’ अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,864 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,271 करोड़ रुपये रहा था।
नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बासेल- तीन अनुपालन वाले बॉंड जारी कर एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बासेल- तीन नियमों के अनुरूप टीयर- दो बॉंड जारी करने की बैंक को मंजूरी दे दी। इसके जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाई जायेगी।
मुंबई। शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 71.19 पर खुला। इसकी प्रमुख वजह घरेलू शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार में तेजी का रुख रहना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 पर खुला। लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद के स्तर से 19 पैसे सुधरा और 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.38 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से बाहर रहने और कोरोना वायरस फैलने के डर से निवेशकों का रुख अभी सावधानीभरा है। इसके अलावा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरु होने के बाद बाजार की नजर फरवरी की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक चार से छह फरवरी के बीच है। रिजर्व बैंक अपनी 2020 की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा छह फरवरी को करेगा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,200 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,286.63 अंक की लिवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। सुबह के कारोबार में 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.50 प्रतिशत चल रहा है।
नयी दिल्ली। बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी में 3.1 प्रतिशत गिरकर 3,94,473 वाहन रही। इससे पिछले साल कंपनी ने जनवरी में 4,07,150 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 1,92,872 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 2,31,461 वाहन बिक्री से 16.6 प्रतिशत कम है। समीक्षावधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,796 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 203,358 वाहनों की संख्या से 22.4 प्रतिशत कम है।