व्यापार

चुनावी सीजन खत्म होने के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
Posted Date : 28-May-2019 12:40:40 pm

चुनावी सीजन खत्म होने के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली ,28 मई । पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा, इसके साथ ही एक दिन के विराम के बाद डीजल की कीमतों में भी वृद्धि हो गई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि डीजल के दाम में चारों महानगरों में पांच पैसे की वृद्धि हुई है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 71.86 रुपये, 73.92 रुपये, 77.47 रुपये और 74.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि डीजल के दाम चारों महानगरों में क्रमश: 66.69 रुपये, 68.45 रुपये, 69.88 रुपये और 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बीसीसीआई में फेमा नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा रिजर्व बैंक
Posted Date : 27-May-2019 1:52:40 pm

बीसीसीआई में फेमा नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा रिजर्व बैंक

नईदिल्ली,27 मई । रिजर्व बैंक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों के कथित उल्लंघन मामले की जांच कर रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। यह मामला दो विदेशी क्रिकेट संगठनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को 1,600 करोड़ रुपये के किये गये भुगतान से संबंधित है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने बंद हो चुके चैंपियंस लीग टी20 के लिये भी अतिरिक्त भागीदारी शुल्क के तौर पर 2009 में सीए और सीएसए को 800 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बीसीसीआई ने स्टार इंडिया द्वारा मीडिया अधिकार बीच में समाप्त करने के कारण 2,500 करोड़ रुपये के मिले मुआवजे में भी सीए और सीएसए को उनकी हिस्सेदारी के तौर पर 800 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। मीडिया अधिकार सौदा जुलाई 2015 में दस साल के लिये 97.50 करोड़ डालर का हुआ था। हालांकि, बीसीसीआई ने किसी तरह की अनियमितता से इंकार किया है। चैंपियंस लीग टी20 में बीसीसीआई की 50 प्रतिशत, सीए की 30 प्रतिशत और सीएसए की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फेमा कानून के तहत विदेशी विनिमय के तहत पूंजी खाते में राशि भेजे जाने पर रिजर्व बेंक की मंजूरी लेनी होती है जबकि चालू खाते के तहत लेनदेन में संबंधित बैंक से ही मंजूरी मिल जाती है। सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई द्वारा किया गया भुगतान पूंजी खाता श्रेणी का है। रिजर्व बैंक इसी कारण मामले की जांच कर रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने भुगतान से संबंधित दस्तावेज रिजर्व बैंक को सौंप दिये हैं। यदि जांच में यह पाया गया कि फेमा का उल्लंघन हुआ है तो बीसीसीआई को लेन-देन की राशि का 300 प्रतिशत बतौर जुर्माना भरना होगा।

‘किसी समय’ अमेरिका-चीन व्यापार करार की काफी अच्छी संभावना : ट्रंप
Posted Date : 27-May-2019 1:51:43 pm

‘किसी समय’ अमेरिका-चीन व्यापार करार की काफी अच्छी संभावना : ट्रंप

तोक्यो,27 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ किसी समय व्यापार समझौता होने को लेकर काफी अच्छी संभावना है। उल्लेखनीय है कि दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के व्यापार संबंधों में लगातार तनाव आ रहा है। ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के साथ बातचीत के बाद कहा,‘‘मुझे लगता है कि भविष्य में किसी समय हमारे बीच करार हो जाएगा। हम इसकी उम्मीद कर रहे हैं।

फिएट क्राइसलर ने रेनॉ को 50-50 विलय का दिया प्रस्ताव
Posted Date : 27-May-2019 1:51:14 pm

फिएट क्राइसलर ने रेनॉ को 50-50 विलय का दिया प्रस्ताव

नई दिल्ली,27 मई । दुनिया की अग्रणी वाहन कंपनी फिएट क्राइसलर ने फांस की वाहन कपनी रेनॉ के साथ 50-50 विलय का प्रस्ताव दिया है। विश्व की इन दोनों अग्रणी वाहन कंपनियां के बीच एक गठजोड़ के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी। एक सूत्र ने बताया था कि दोनों कंपनियां सोमवार को पेरिस शेयर बाजार के खुलने से पहले इस कदम की घोषणा कर सकती हैं।
उसने कहा कि बातचीत के एजेंडे में संभावित विलय भी शामिल है। फिएट ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि उसने रेनॉ के बोर्ड को 50-50 विलय का प्रस्ताव दिया है। सोमवार को सुबह आठ बजे रेनॉ के निदेशक मंडल की बैठक हुई। 
फाइनैंशल टाइम्स ने भी शनिवार को खबर दी थी कि रेनॉ और फिएट क्राइसलर बातचीत की अग्रिम अवस्था में हैं और इसका परिणाम करीबी तालमेल के रूप में देखने को मिल सकता है। 
फ्रांस की रेनॉ और इटली- अमेरिकी आटो कंपनी फिएट क्राइसलर से, हालांकि जब एएफपी ने इस बारे में संपर्क किया तो दोनों में से किसी ने भी इस बारे में टिप्पणी नहीं की थी।

पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला चौथे दिन जारी
Posted Date : 26-May-2019 12:49:57 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला चौथे दिन जारी

नई दिल्ली ,26 मई । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन रविवार को वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 71.67 रुपये, 73.73 रुपये, 77.28 रुपये और 74.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढक़र क्रमश: 66.64 रुपये, 68.40 रुपये, 69.83 रुपये और 70.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार में तीन सप्ताह बाद आयी गिरावट
Posted Date : 26-May-2019 12:49:29 pm

विदेशी मुद्रा भंडार में तीन सप्ताह बाद आयी गिरावट

मुंबई ,26 मई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मई को समाप्त सप्ताह में लगातार तीन सप्ताह की बढ़त खो हुआ 2.06 अरब डॉलर घटकर 417.99 अरब डॉलर पर आ गया।विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरी साप्ताहिक वृद्धि दर्ज करता हुआ 10 मई को समाप्त सप्ताह में 1.37 अरब डॉलर बढक़र 27 अप्रैल 2018 के बाद के उच्चतम स्तर 420.05 अरब डॉलर पर रहा था। इससे पहले तीन मई को समाप्त सप्ताह में यह 17.19 करोड़ डॉलर बढक़र 418.68 अरब डॉलर पर और 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.37 अरब डॉलर बढक़र 418.51 अरब डॉलर पर रहा था। इस बार विदेशी मुद्रा भंडार 1.37 अरब डॉलर बढक़र 27 अप्रैल 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 17 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.03 अरब डॉलर घटकर 390.19 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 23.02 अरब डॉलर स्थिर रहा।आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.69 करोड़ डॉलर घटकर 3.33 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 98 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.44 अरब डॉलर पर आ गया।