व्यापार

अब बिना हेलमेट पंप से नहीं मिलेगा पेट्रोल, ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना आज से शुरू
Posted Date : 01-Jun-2019 1:06:03 pm

अब बिना हेलमेट पंप से नहीं मिलेगा पेट्रोल, ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना आज से शुरू

नईदिल्ली,01 जून । अगर नोएडा या उसके आस-पास के इलाकों में रहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है। आज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा यानी पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना की आज से शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत अगर कोई दोपहिया चालक बिना हैलमेट के पेट्रोल पंपों पर जाएगा तो उनकों पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। 
इस बार में जानकारी देते हुए डीएम बी एन सिंह ने कहा कि जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। यदि कोई जोर जबरदस्ती या पेट्रोल कर्मियों से अभद्रता के जरिए पेट्रोल भरवाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी होगी। ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के द्वारा की जाएगी। 
गौर हो कि हमारे देश में हर दिन सैकड़ों दुर्घटना होती हैं और ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने की वजह से घायल व्यक्ति को बचाया नहीं जा सकता है।

 

अमेरिका ने भारत से जीएसपी दर्जा छीना
Posted Date : 01-Jun-2019 1:03:43 pm

अमेरिका ने भारत से जीएसपी दर्जा छीना

वाशिंगटन,01 जून । प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पार्टी शुरु करने के दूसरे दिन ही पीएम मोदी को ट्रंप सरकार ने बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने झटका देते हुए भारत को जीएसपी सूची से बाहर कर दिया है। भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म हो जाएगा। 
ट्रंप प्रशासन के अनुसार उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उन्हें भारत से ये आश्वासन नहीं मिल पाया है कि वह अपने बाजार में अमेरिकी उत्पादों को बराबर की छूट देगा। उनका कहना है कि भारत में पाबंदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है।  
गौर हो कि इससे पहले ट्रंप ने चार मार्च को घोषणा की थी कि वह जीएसपी प्रोग्राम से भारत को बाहर करने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने भारत को 60 दिनों की नोटिस अवधि दी थी जोकि तीन मई को खत्म हो गई।  हाल ही में ट्रंप ने कहा कि भारत ने अब तक यह आश्वासन नहीं दिया है कि वह अपने बाजारों में अमेरिका को बेहतर पहुंच देगा।
जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है जिसके तहत दर्जा पाने देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट मिलती है, और भारत इसका सबसे बड़ा लाभार्थी देश रहा है। जीएसपी प्रोग्राम साल 1970 को शुरू हुआ था और भारत तभी से इसका लाभ उठा रहा है। 

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 01-Jun-2019 1:03:24 pm

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली ,01 जून । पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने फिर दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे, कोलकाता में पांच पैसे, मुंबई में छह पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की।
डीजल शनिवार को दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.62 रुपये, 73.74 रुपये, 77.28 रुपये और 74.39 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.36 रुपये, 68.21 रुपये, 69.58 रुपये और 70.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

फिर बढ़ीं रसोई गैस की कीमतें
Posted Date : 01-Jun-2019 1:03:07 pm

फिर बढ़ीं रसोई गैस की कीमतें

नईदिल्ली,01 जून । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल शुरू होने के दूसरे दिन आम आदमी को झटका लगा है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। 
बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1 जून से 25 रुपये महंगा हो गया। वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कहा कि दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा। 1 अप्रैल को भी दाम बढ़ाए गए थे, फिर 1 मई को भी एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। 
जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने और रुपये में आई कमजोरी के चलते गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है। 

व्यापारिक तनाव के कारण सोने में बढ़ी निवेश मांग
Posted Date : 01-Jun-2019 1:02:47 pm

व्यापारिक तनाव के कारण सोने में बढ़ी निवेश मांग

नईदिल्ली,01 जून । व्यापारिक तनाव के कारण दुनियाभर में बनी अनिश्चिता के कारण निवेशकों का झुकाव पीली धातु की तरफ होने से शुक्रवार को सोने के भाव में जोरदार तेजी आई। सोने का भाव कॉमेक्स पर 16 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की उछाल के साथ 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में तेजी बनी रही। एमसीएक्स पर सोना 275 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला। 
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अमेरिकी संरक्षणवाद की नीति के चलते दुनिया में अनिश्चितता का माहौल है इसलिए निवेशकों का झुकाव सुरक्षित निवेश की ओर है, जिसमें सोना उनकी पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मेक्सिको के साथ-साथ जर्मनी व अन्य यूरोपीय देशों से आयात पर शुल्क लगाना चाहता है, जबकि आयात शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही व्यापारिक तनाव बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक तनाव के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अगस्त एक्सपायरी अनुबंध रात 22.05 बजे 259 रुपये यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 32,205 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले भाव 32,229 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 16.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,303.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,303.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर सोना 15 मई के बाद 1,300 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार गया है। 

एनबीए फाइनल्स : पहले गेम में रैपटर्स ने वॉरियर्स को मात दी
Posted Date : 31-May-2019 12:51:22 pm

एनबीए फाइनल्स : पहले गेम में रैपटर्स ने वॉरियर्स को मात दी

टोरंटो ,31 मई । पास्कल सियाकम और कवाही लेनर्ड के शानदार प्रदर्शन के दम पर टोरंटो रैपटर्स ने यहां एनबीए फाइनल्स के पहले गेम में मौजूदा चैम्पियन गोल्डन स्टेट वॉरियर्स को 118-109 से पराजित किया। ईएसपीएन के अनुसार, मेजबान टीम ने इस मैच में दमादार प्रदर्शन किया और उसके तीन खिलाडिय़ों ने 20 से ऊपर अंक अर्जित किए। सियाकम, लेनर्ड और मार्क गसोल ने क्रमश: 32, 23 और 20 अंक हासिल करते हुए टोरंटो की जीत दिलाई। 
पहले गेम से ही मेजबान टीम ने बढ़त बनाई जो अंत तक कायम रही। टोरंटो ने पहले गेम के अंत में 25-21 की बढ़त बनाई। वॉरियर्स के प्वाइंट गार्ड स्टेफन करी ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए कुल 34 अंक हासिल किए लेकिन दूसरे चर्टर में भी मेजबान टीम 34-28 से आगे रही। 
दूसरे हाफ की शुरुआत वॉरियर्स के लिए बेहतरीन रही। करी तीसरे चर्टर में भी फॉर्म में नजर आए और क्ले थॉमसन ने अंक अर्जित करने में उनका साथ दिया। थॉमसन ने मैच में कुल 21 अंक बटोरे। तीसरे चर्टर में वॉरियर्स ने 32 अंक अर्जित किए जबकि मेजबान टीम 29 अंक ही अर्जित कर पाई। रैपटर्स ने हालांकि, चौथे चर्टर में किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और 30 अंक बटोरते हुए गेम अपने नाम किया। अंतिम चर्टर में वॉरियर्स की टीम 28 अंक ही स्कोर कर पाई और मैच हार गई।