व्यापार

डीओटी गृह मंत्रालय और पीएमओ से सलाह के बाद देगा मंजूरी
Posted Date : 08-Jun-2019 12:32:22 pm

डीओटी गृह मंत्रालय और पीएमओ से सलाह के बाद देगा मंजूरी

0-5जी परीक्षण
नईदिल्ली,08 जून। दूरसंचार विभाग (डीओटी) चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई को आगामी 5जी स्पेक्ट्रम आधारित फील्ड परीक्षण के लिए पहले गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ परामर्श करेगा और उसके बाद ही मंजूरी देगा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, यह एक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है जो केवल दूरसंचार या प्रौद्योगिकी नहीं है, गृह मंत्रालय को भी लूप में रहना होगा और पीएमओ को भी, जिनके विचार देश की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के निर्णय उचित परामर्श के साथ किए जाएंगे। हमें दुनिया भर में यह भी देखना होगा कि हुआवेई जहां भी काम कर रही है, सरकार द्वारा इस मुद्दे को कैसे संभाला गया है। यह सिर्फ एक उपकरण की आपूर्ति की तुलना में एक बड़ा मुद्दा है। सरकार ने 5जी परीक्षणों में हुआवेई की भागीदारी पर फैसला करने के लिए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। सूत्र के मुताबिक, इस मुद्दे पर समग्र दृष्टिकोण लेने के लिए समिति की सिफारिशों को गृह मंत्रालय और पीएमओ के पास भेजा जाएगा। 
नए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल में कहा था, जहां तक 5जी का सवाल है। यह केवल तकनीक से जुड़ा मामला नहीं है। इसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा था, 5जी परीक्षण में किसी किसी विशेष कंपनी को भाग लेने की अनुमति है या नहीं, इसमें सुरक्षा मुद्दे भी शामिल है और यह एक जटिल प्रश्न है। हुआवेई ने मंत्रालय से स्पष्टता की मांग की है कि क्या उसे दूरसंचार ऑपरेटर के साथ फील्ड परीक्षण में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। पिछले साल अक्टूबर में शेनजेन की कंपनी हुआवेई ने कहा था कि उसे डीओटी द्वारा 5जी परीक्षणों पर चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि एक अन्य प्रमुख चीनी कंपनी जेडटीई को आमंत्रित नहीं किया गया था। जिन तीन उपकरण विक्रेताओं को पैनल से हरी झंडी मिली है, वे सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन हैं। परीक्षणों के लिए, जियो ने सैमसंग, एयरटेल ने नोकिया और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने एरिक्सन के साथ भागीदारी की है। 

डिफॉल्टरों पर आरबीआई का शिकंजा,  30 दिन में होगी खाते की समीक्षा
Posted Date : 08-Jun-2019 12:32:05 pm

डिफॉल्टरों पर आरबीआई का शिकंजा, 30 दिन में होगी खाते की समीक्षा

नईदिल्ली,08 जून। फंसे लोन की समस्या के हल के लिए आरबीआई ने नया सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में लिखा गया कि अगर बैंक को जरा सा भी अहसास हो कि उनका कर्र्ज फंस सकता है तो वे तुरंत इसकी रिपोर्टिंग करें। साथ ही लेंडर्स को सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इन्फर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स सीआरआईएलसी को कर्ज की सूचना देनी चाहिए। यह नियम 5 करोड़ रुपये या उससे अधिकर की रकम के कर्जदारों पर ही लागू होगा। 
सर्कुलर में बैकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी कर्जधारक के डिफॉल्ट करने के 30 दिन में उसके खाते की समीक्षा शुरू की जाए। पुराने सर्कुलर के मुताबिक डिफॉल्ट होने के एक दिन में ही बैंकों को रिव्यू शुरू करना होता था। समीक्षा अवधि के दौरान कर्जदाता रेजोल्यूशन प्लान की रणनीति तय कर सकेंगे। प्लान लागू किया जाता है तो सभी कर्जदाताओं को इंटर-क्रेडिटर एग्रीमेंट (आईसीए) करना होगा। 
नए सर्कुलर के मुताबिक रेजोल्यूशन प्लान के लिए अब कुल लोन की 75त्न वैल्यू वाले कर्जदाताओं की मंजूरी जरूरी होगी। पहले सभी कर्जदाताओं की मंजूरी लेनी होती थी। समीक्षा अवधि से 180 दिन में रेजोल्यूशन प्लान लागू नहीं होता है तो आरबीआई बैंकों से 20त्न अतिरिक्त प्रोविजनिंग के लिए कहेगा। 365 दिन में रेजोल्यूशन प्लान लागू नहीं होने पर 35त्न अतिरिक्त प्रोविजनिंग करनी होगी। 

शीर्ष अमेरिकी महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाएं
Posted Date : 07-Jun-2019 1:41:53 pm

शीर्ष अमेरिकी महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाएं

न्यू यॉर्क,07 जून । फोर्ब्स ने अमेरिका की 80 ऐसी धनी महिलाओं की सूची जारी की है जिन्होंने खुद ही अपनी किस्मत गढ़ी है। इस सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाओं को भी स्थान मिला है। इन महिलाओं ने न सिर्फ नए कारोबार खड़े किए बल्कि इनसे अपार संपत्ति भी अर्जित की। फोर्ब्स की सूची अमेरिकाज रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमन 2019 में कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की चेयरमैन और सीईओ जयश्री उल्लाल, आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल की को-फाउंडर नीरजा सेठी और स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नॉलजी कंपनी कंफ्लुएंट की को फाउंडर नेहा नरखेड़े को शामिल किया गया है।
इस सूची में शीर्ष पर एबीसी सप्लाय की चेयरपर्सन डिएन हेंड्रिक्स हैं। इनके पास 7 अरब डॉलर की संपत्ति है। उल्लाल सूची में 18वें स्थान पर हैं। उनके पास अरिस्टा के शेयरों की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 1.40 अरब डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स ने कहा, लंदन में पैदा हुई और भारत में पली-बढ़ी उल्लाल अब अमेरिका की सबसे धनी पारिवारिक कार्यकारियों में से एक हैं। 
सेठी इस सूची में 23वें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर सिंटेल की स्थापना की थी। उनके पास अभी एक अरब डॉलर की संपत्ति है। नरखेड़े सूची में 60वें स्थान पर हैं और उनके पास 36 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। इस सूची में 10वें स्थान पर ओपरा विनफ्रे, 12वें स्थान पर फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग, 23वें स्थान पर रियलिटी स्टार काइली जेनर, 29वें स्थान पर फैशन डिजायनर टोरी बर्च, 37वें स्थान पर पॉप स्टार रिहाना, 39वें स्थान पर मैडोना, 51वें स्थान पर बियोंसे, 56वें स्थान पर लेखिका डैनिएल स्टील, 63वें स्थान पर टीवी कलाकार एलेन डीजेनेरेस और 80वें स्थान पर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2019-20 में 7.20 प्रतिशत रह सकती है जीडीपी वृद्धि दर
Posted Date : 07-Jun-2019 1:41:12 pm

वित्त वर्ष 2019-20 में 7.20 प्रतिशत रह सकती है जीडीपी वृद्धि दर

मुंबई,07 जून । वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान व्यक्त किया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2019-20 में 7.20 प्रतिशत रह सकती है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कच्चे तेल की नरम कीमतें, राजनीतिक स्थिरता और बुनियादी संरचना की दिक्कतों के दूर होने से जीडीपी की वृद्धि को समर्थन मिल सकता है।
हालांकि उसने कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की दिक्कतों के कारण वृद्धि दर के नरम होने का जोखिम है। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर पांच साल के निचले स्तर 5.80 प्रतिशत पर आ गई। इसके कारण पिछले वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 6.80 प्रतिशत तक सीमित हो गई। 
गोल्डमैन की यह रिपोर्ट रिजर्व बैंक की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा के एक दिन बाद आई है। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार रीपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का पूर्वानुमान 7.20 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। 
गोल्डमैन ने कहा, आर्थिक वृद्धि दर में तेजी का कारण वित्त वर्ष 2019-20 में कच्चे तेल की कीमतें नरम रहने के हमारे अनुमान, चुनाव के बाद नई सरकार और मंत्रिमंडल के गठन से भरोसे में तेजी तथा बुनियादी संरचना क्षेत्र में दिक्कतों का आसान होना है। गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि रिजर्व बैंक जुलाई-सितंबर में एक बार फिर से रीपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

चंदा कोचर को 10 जून को ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस
Posted Date : 07-Jun-2019 1:40:36 pm

चंदा कोचर को 10 जून को ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस

नईदिल्ली,07 जून । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 1,875 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर को 10 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोचर को एजेंसी के मध्य दिल्ली स्थित जामनगर कार्यालय में 10 जून को पूर्वाह्न् 10.30 बजे पेश होना है।
वित्तीय जांच एजेंसी कोचर से पिछले महीने पांच बार पूछताछ कर चुकी है।
मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 2009 और 2011 के बीच वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण देने में कथित अनियमितता बरतने और भ्रष्ट आचरण से जुड़ा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख होने के नाते चंदा कोचर ने अपने पति द्वारा संचालित नूपॉवर रिनेवेबल्स लिमिटेड को अवैध रूप से करोड़ों रुपये मुहैया कराए।

सोना की कीमतों में आई गिरावट
Posted Date : 07-Jun-2019 1:39:59 pm

सोना की कीमतों में आई गिरावट

नईदिल्ली,07 जून । स्थानीय जेवराती माँग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 70 रुपये टूटकर 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चाँदी 100 रुपये चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। हालाँकि, अगस्त का अमेरिकी सोना 2.80 डॉलर लुढक़कर 1,339.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु मजबूत हुई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूँजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी आज 0.05 डॉलर मजबूत होकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।