व्यापार

सीबीडीटी ने चार 4 आयकर अधिकारियों का किया डिमोशन
Posted Date : 12-Jun-2019 12:15:26 pm

सीबीडीटी ने चार 4 आयकर अधिकारियों का किया डिमोशन

नईदिल्ली,12 जून । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को चार अधिकारियों का पद घटा दिया। इन अधिकारियों के खिलाफ लंबित पड़े सतर्कता मामलों के आधार पर यह फैसला किया गया है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को जबरिया सेवानिवृत्ति लेने का आदेश दिया था।
सीबीडीटी के आदेश के मुताबिक चारों अधिकारियों को आयकर विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की जगह फिर से उपायुक्त स्तर पर भेज दिया गया है. आदेश में आशुतोष वर्मा, संजीव घई, जय सिंह और वाघमारे विपुल दिगंबर का नाम है। आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त का स्तर उपायुक्त पद का वरिष्ठ स्तर है।
यूपीएससी परीक्षा को पास करके आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी बनाने वाले पहले विभाग में सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) पर तैनात किया जाता है और उसकी पहली पदोन्नति उपायुक्त स्तर (कमिश्नर लेवल) पर होती है। 
आदेश में कहा गया है कि चार अधिकारियों के खिलाफ लंबित पड़े अनुशासनात्मक/सतर्कता मामलों को देखते हुए सक्षम प्राधिकार ने अधिकारियों की तदर्थ अथवा अस्थायी नियुक्ति की अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके परिणामस्वरूप वे तत्काल प्रभाव से अपने मूल पद आयकर विभाग के उपायुक्त पद पर वापस आ जाएंगे।

चिली के हवाई अड्डे पर लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र
Posted Date : 12-Jun-2019 12:15:11 pm

चिली के हवाई अड्डे पर लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र

सेंटियागो ,12 जून । दक्षिण अमेरिका में एंडिज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच स्थित देश चिली की राजधानी सेंटियागो के कोमोडोरो अर्टुरो मेरिनो बेनिटेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जायेगा जो इस वर्ष दिसंबर से काम करना शुरू कर देगा। 
सार्वजनिक मामलों के उप मंत्री लुकास पालसिकोस ने यह जानकारी दी है। श्री पालसिकोस ने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीन हजार फोटोवोल्टिक पैनल लगाये जायेंगे जिससे हवाई अड्डे की बिजली की सभी जरुरतें पूरी हो सकेंगी। उप मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे पर लगाये जाने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रति घंटा करीब 1256 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो सकेगी। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से हवाई अड्डे के प्रति वर्ष होने वाले कॉर्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन पांच सौ टन से अधिक कम हो जाएगा। चिली में इस वर्ष जलवायु परिवर्तन पर दो दिसंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले 25वें अंतरराष्ट्रीय समेल्लन की तैयारियों के मद्देनजर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

मदर डेयरी का कियोस्क लगाने के लिए डीटीसी से करार
Posted Date : 12-Jun-2019 12:14:57 pm

मदर डेयरी का कियोस्क लगाने के लिए डीटीसी से करार

नई दिल्ली,12 जून । डेयरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के डिपो परिसर में लोगों कियोस्क स्थापित करने के लिए डीटीसी के साथ करार किया है। 
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसके तहत 31 कियोस्क स्थापित करने के लिए स्थान आवंटित किया गया है, जिसमें से 21 कियोस्क डीटीसी के बस डिपो, टर्मिनलों, कॉलोनियों आदि में स्थापित किए जा रहे हैं। शेष 10 कियोस्क चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। 
उसने कहा कि यह नया कियोस्क मदर डेयरी, सफल एवं धारा उत्पादों की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध कराएगा।   

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी
Posted Date : 12-Jun-2019 12:14:24 pm

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी

नई दिल्ली ,12 जून । पेट्रोल और डीजल के भाव बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। हालांकि, कच्चे तेल में आई नरमी से आगे फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। अमेरिका में तेल का भंडार बढऩे और वैश्विक मांग कमजोर रहने की आशंकाओं से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार तीन दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से नरमी के संकेत मिलने से घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को कच्चे तेल के दाम में करीब दो फीसदी की गिरावट आई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल के चालू महीने के अनुबंध में सुबह 9.46 बजे पिछले सत्र से 72 रुपये यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 3,648 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध में 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 61.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के जुलाई अनुबंध में 1.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। 
अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन की हालिया मासिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में कच्चे तेल की वैश्विक खपत 123.1 लाख बैरल रोजाना रह सकती है, जो कि पिछले महीने यानी मई में जारी अनुमान से 1.4 लाख बैरल रोजाना कम है। ऊर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके अलावा, पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में इजाफा हुआ है जिससे कीमतों में नरमी देखी जा रही है। अमेरिका में पिछले सप्ताह कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह 49 लाख बैरल बढक़र 48.28 करोड़ बैरल हो गया। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.43 रुपये, 72.68 रुपये, 76.12 रुपये और 73.17रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 64.39 रुपये, 66.31 रुपये, 67.51 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर बने रहे। विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर कच्चे तेल के भाव में मौजूदा स्तर और टूटेगा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिल सकती है। 

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल
Posted Date : 12-Jun-2019 12:13:58 pm

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल

बर्लिन ,12 जून । पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया गया। यह टैक्सी अगले साल आसमान में उड़ती नजर आएगी। बीते महीनों बर्लिन में एक ग्रीनटेक फेस्टिवल में यह टैक्सी आकर्षण का केंद्र बनी थी। इसे वोलोकॉप्टर नाम दिया गया है। इसकी यह खासियत है कि हर उड़ान से पहले रोबोट द्वारा इसकी बैटरी बदली जाएगी।
इसे बनाने वाली जर्मन कंपनी ने कहा कि कि यह पहली मैन्ड टैक्सी होगी जो सीधे (ऊर्ध्वाधर) टेकऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम होगी। इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। जिस फेस्टिवल में यह लाई गई थी वह फेस्टिवल पूर्व फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन निको रोसबर्ग ने शुरू किया था। इस इलेक्ट्रिक टैक्सी का लक्ष्य दुनिया में हर घंटे अगले 10 साल तक एक लाख यात्रियों को ले जाना है। यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी। इससे आवाज से प्रदूषण नहीं होगा। शुरू में यह 27 किमी तक दो लोगों को ले जाने में सक्षम होगी।
पहले दुबई, सिंगापुर और जर्मनी जैसी जगहों पर होगी शुरू
रोसबर्ग के मुताबिक- अगले साल के अंत तक टैक्सी उड़ान भरने के लिए तैयार होगी। इसे पहले दुबई, सिंगापुर और जर्मनी जैसी जगहों पर शुरू किया जाएगा। इससे टैक्सी सर्विस में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। लोग हवाई सेवा का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। यह बेहद सस्ती होगी। लोग टैक्सी पर आने वाले खर्च में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस साल से शुरू होगी उबर कॉप्टर
टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर भी 9 जुलाई से ‘उबर कॉप्टर सर्विस जरूर शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह सर्विस सबसे पहले न्यूयॉर्क में शुरू की जाएगी। इसका फायदा सबसे पहले उबर रिवॉर्ड के उन मेंबर्स को मिलेगा, जिन्हें प्लेटिनम और डायमंड स्टेटस मिला है। कंपनी के मुताबिक प्रति व्यक्ति उड़ान का खर्च न्यूनतम 14 हजार से 16 हजार के बीच होगा।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दरों में की 0.10 प्रतिशत तक कटौती
Posted Date : 11-Jun-2019 11:37:38 am

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दरों में की 0.10 प्रतिशत तक कटौती

नई दिल्ली,11 जून । सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने विभिन्न अवधि के ऋणों पर ब्याज दर में कटौती की है। कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की यह कटौती मंगलवार से लागू होगी। शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि वह 11 जून से यह कटौती कर रहा है।
इसके बाद बैंक के एक माह और छह माह की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर क्रमश: 8.35 प्रतिशत और 8.60 प्रतिशत रह गई। पहले यह क्रमश: 8.45 और 8.70 प्रतिशत थी। इसी तरह एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है जो अब 8.75 से घटकर 8.70 प्रतिशत हो गयी है। 
बैंक ने एक दिन और तीन माह के ऋण पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित क्रमश: 8.30 और 8.50 प्रतिशत रखा है। बैंक की ओर से ब्याज दर में यह कमी रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को 6 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया था।