व्यापार

वाट्सऐप का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, कंपनी करेगी कानूनी कार्रवाई
Posted Date : 18-Jun-2019 1:01:35 pm

वाट्सऐप का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, कंपनी करेगी कानूनी कार्रवाई

नईदिल्ली,18 जून । वाट्सऐप का अगर आप भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए पढऩा बेहद जरूरी है। वरना आप कानून दांवपेंच में फंस सकते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप ने कहा है कि ऐप का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों और कंपनियों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेगी और जुर्माना भी लगाएगी। कंपनी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति या कंपनी व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल करता है, टर्म्स और कंडीशन का उल्लंघन कर बहुत से लोगों को मैसेज भेजता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप ने कहा है कि वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजिंग करते हैं, जो नॉन पर्सनल यानी व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह किस प्रकार की कार्रवाई करेगी। व्हाट्सएप ने ये साफ कर दिया है कि उनका प्रोडक्ट बल्क मैसेजिंग के लिए या ऑटोमेटेड मैसेजिंग के लिए नहीं है। व्हाट्सएप का ये बयान एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में इस एप का इस्तेमाल क्लोन एप के जरिए किया गया है। 
फ्री क्लोन एप के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स को बल्क मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। ये वैसा ही क्रैसडाउन है, जो पिछले साल सैनफ्रांस्सिको में देखने को मिला था। जिसके बाद कंपनी ने किसी भी मैसेज को सिर्फ 5 लोगों तक की फॉर्वर्ड करने तक सीमित कर दिया था। पिछले साल व्हाट्सएप भारत में हो रही तमाम मॉब लिचिंग को लेकर भी विवाद में रहा, जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप पर गलत जानकारी साझा की गई थी। भारत सरकार भी व्हाट्सएप पर फेक न्यूज को रोकने के लिए दबाव बना रही है।

अब सिर्फ जुर्माना भरकर बच नहीं पाएंगे ब्लैक मनी वाले
Posted Date : 17-Jun-2019 1:01:31 pm

अब सिर्फ जुर्माना भरकर बच नहीं पाएंगे ब्लैक मनी वाले

0-नए नियम लागू 
नई दिल्ली ,17 जून । अगर कालेधन को छिपाने वाले या फिर टैक्स डिफॉल्टर ये समझते हैं कि जुर्माना देकर अपना दामन साफ कर सकते हैं तो ये उनकी बड़ी भूल है। दरअसल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ऐसे अपराधों को लेकर जिन नियमों में बदलाव किया था वे नियम आज से लागू हो गए हैं।   
ये नियम यह उन सभी पर लागू होंगे जो इस तारीख के बाद जुर्माना राशि भरने के लिए मामला दायर करेंगे। नए नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अब टैक्स डिफॉल्टर या काला धन रखने वाले केवल जुर्माना देकर बच नहीं पाएंगे। उनको दंडित करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। सूत्रों के मुताबिक इन कदमों में सजा के अलावा और भी कई कठोर कदम शामिल हैं।  नए नियम ऐसे लोगों पर लागू होंगे जिन्होंने अपने विदेशी बैंक खाते और संपत्ति की जानकारी छुपाई है। दरअसल अभी तक जो टैक्स डिफॉल्टर या ब्लैक मनी वाले लोग पकड़े जाते थे वे 30 फीसदी टैक्स और जुर्माना भरकर अपने कालेधन को सफेद धन में बदल लेते थे। 
खासतौर पर कालाधन कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले किसी भी मामले की कंपाउंडिंग नहीं होगी। या दिशानिर्देश वर्ष 2014 में जारी दिशानिर्देशों की जगह लेगा। इसका मतलब यह है कि कोई कंपनी या व्यक्ति अब टैक्स डिफॉल्टर के मामले को महज टैक्स, जुर्माना और ब्याज भुगतान कर मामले से निजात नहीं पा सकता है।

यूको बैंक ने यशेवर्धन बिड़ला को डिफाल्टर घोषित किया
Posted Date : 17-Jun-2019 1:01:12 pm

यूको बैंक ने यशेवर्धन बिड़ला को डिफाल्टर घोषित किया

मुंबई,17 जून । यूको बैंक ने रविवार को बिड़ला सूर्या लिमिटेड के निदेशक यशोवर्धन बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर (सुविचारित चूककर्ता) घोषित किया। कंपनी के 67.65 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने से विफल होने पर उनको डिफाल्टर घोषित किया गया है। यशोवर्धन बिरला यश बिड़ला समूह के चेयरमैन भी हैं। यूको बैंक द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में यशोवर्धन बिड़ला की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है। बैंक ने कहा कि खाते को तीन जून 2019 को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित किया गया। 
नोटिस में बैंक ने कहा, बिड़ला सूर्या लिमिटेड को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित मफतलाल सेंटर में हमारी प्रमुख कॉरपोरेट शाखा से मल्टी क्रिस्टेलाइन सोलर फोटोवोल्टेक सेल्स बनाने के लिए सिर्फ फंड आधारित सुविधाओं के साथ 100 करोड़ रुपये की साख सीमा की मंजूरी दी गई थी। एनपीए में मौजूदा 67.65 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज और बिना चुकता किया गया ब्याज शामिल है।बैंक ने कहा कि कोलकाता स्थित बैंक द्वारा ऋणकर्ता को कई नोटिस दिए जाने के बावजूद उसने बकाया नहीं चुकाया। 
रोचक तथ्य यह है कि 1943 में बैंक की स्थापना उद्योगति जी.डी. बिड़ला के तत्वाधान में किया गया था। जी.डी. बिड़ला यशोवर्धन बिड़ला के परदादा रामेश्वर दास बिड़ला के भाई थे।

सोने 100 रुपये चमका, चांदी की चमक पड़ी मंद
Posted Date : 16-Jun-2019 1:42:02 pm

सोने 100 रुपये चमका, चांदी की चमक पड़ी मंद

नईदिल्ली ,16 जून । वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम बढऩे के बीच घरेलू बाजार पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा में सोना 100 रुपये चमककर 33720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 250 रुपये फिसलकर 38100 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 35.10 डॉलर यानी 2.69 प्रतिशत चमककर 1,340.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 34.70 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,344.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 18 और 19 जून को होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है और पीली धातु महँगी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी गत सप्ताह 0.44 डॉलर यानी 2.94 प्रतिशत की बढ़त में 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। 

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी
Posted Date : 16-Jun-2019 1:41:45 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी

नईदिल्ली,16 जून । पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में फिर से छह पैसे जबकि डीजल के भाव में नौ से दस पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रविवार को घटकर क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर हो गए । डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं। पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 29 मई के बाद पेट्रोल 1.93 रुपये लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.85 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है।

डीजीटी ने युवाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रशिक्षण देने को सिस्को, एक्सेंचर से किया करार
Posted Date : 15-Jun-2019 12:43:58 pm

डीजीटी ने युवाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रशिक्षण देने को सिस्को, एक्सेंचर से किया करार

नईदिल्ली,15 जून । प्रशिक्षण महानिदेशालय ने युवाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रशिक्षण देने के लिए शुक्रवार को सिस्को एवं एक्सेंचर से हाथ मिलाया। इसके तहत आईटीआई छात्रों को रोजगार के लिहाज से कुशल बनाने के लिए एक भविष्योन्मुखी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। शुरुआती चरण में कक्षा के जरिये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को तमिलनाडु, गुजरात, बिहार और असम के 227 आईटीआई में लागू किया जाएगा। इसका लक्ष्य एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना है। वहीं आईटीआई के करीब 15 लाख छात्र भारत स्किल्स पोर्टल के जरिये डिजिटल माध्यम से इस पाठ्यक्रम का लाभ हासिल कर सकेंगे। प्रशिक्षण महानिदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है।