व्यापार

अमेरिका ने नंकदी संकट में फंसे पाकिस्तान के लिए सशर्त आईएमएफ पैकेज पर जोर दिया
Posted Date : 19-Jun-2019 1:07:30 pm

अमेरिका ने नंकदी संकट में फंसे पाकिस्तान के लिए सशर्त आईएमएफ पैकेज पर जोर दिया

वॉशिंगटन ,19 जून । नकदी संकट में फंसे पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में राहत पैकेज के लिए हुए समझौते की खबरों के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को  सशर्त  वित्तीय मदद देने पर जोर दिया है। पाकिस्तान ने पिछले महीने 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के लिए आईएमएफ के साथ समझौता किया था। इस राशि का उपयोग पाकिस्तान अपने वित्तीय संकट को दूर करने और धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में करेगा। अमेरिका ने मुद्राकोष जैसे वैश्विक ऋणदाताओं को आगाह किया है कि पाकिस्तान वित्तीय मदद का उपयोग चीन से लिए कर्ज को चुकाने में कर सकता है। अमेरिकी के विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारी एलिस जी वेल्स ने कहा ,  सशर्त पैकेज को लेकर चर्चा है। हमें लगता है कि पाकिस्तान के लिए सशर्त आईएमएफ पैकेज उपयुक्त होगा।  सांसदों के प्रश्न के जवाब में पिछले हफ्ते उन्होंने विदेश मामलों की उपसमिति को बताया ,  अमेरिका को आईएमएफ पैकेज के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है , लेकिन आईएमएफ और पाकिस्तान सरकार एक समझौते पर पहुंचे हैं।  उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसे लेकर हमने अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। वेल्स ने डॉ शकील अफरीदी की रिहाई तक पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले कर्ज में बाधा पहुंचाने की कोशिश की खबरों को खारिज कर दिया। शकील अफरीदी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में अमेरिकी एजेंसी सीआईए की मदद करने के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने कहा ,  हमारा मानना है कि अफरीदी की गिरफ्तारी गलत और अनुचित है। संसद की मदद से हमने पहले ही पाकिस्तान की 30 करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी है। 

किसान के बाइक इनोवेशन में महिंद्रा की दिलचस्पी
Posted Date : 19-Jun-2019 1:07:08 pm

किसान के बाइक इनोवेशन में महिंद्रा की दिलचस्पी

नई दिल्ली ,19 जून । कर्नाटक के किसान गणपति की पेड़ों पर चढऩे के लिए अनोखी बाइक काफी मशहूर हो रही है। इस बाइक के जरिए करीब एक लीटर पेट्रोल में सुपारी व नारियल के 80 पेड़ों पर चढ़ा जा सकता है। अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस खास तरह की बाइक में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने ट्वीट कर इस नए आविष्कार की तारीफ की है।
आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, यह कितनी कूल है  यह डिवाइस न केवल प्रभावी और अपना काम करती दिखाई पड़ती है, बल्कि इसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसका वजह कम से कम है। इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इच्पिमेंट सेक्टर के प्रेजिडेंट राजेश जेजूरिकर को मेंशन करते हुए कहा कि आपकी टीम इस डिवाइस की करीब से पड़ताल करे और देखे क्या हम मिस्टर भट्ट की इस डिवाइस को अपने फार्म सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के तहत बेच सकते हैं 
इस तरह ओपन प्लैटफॉर्म पर अपनी टीम को इस बाइक की मार्केटिंग का सुझाव देने पर एक ट्विटर यूजर ने जब महिंद्रा से पूछा कि ऐसा करने से दूसरी प्रतिद्वन्दी कंपनियां उनसे पहले गणपति से संपर्क कर सकती हैं। इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया कि हां वह चाहते हैं कि जितने ज्यादा लोग उन तक पहुंचेंगे, उतनी बेहतर डील उन्हें मिलेगी। उनके जैसे दूसरे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है।

अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं अनिल अंबानी
Posted Date : 19-Jun-2019 1:06:54 pm

अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं अनिल अंबानी

नई दिल्ली ,19 जून । कारोबारी अनिल अंबानी एक दशक पहले तक 42 करोड़ डॉलर की नेट संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। लेकिन अब हो सकता है कि जल्द ही वह अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो जाएं। मंगलवार को दलाल स्ट्रीट पर कारोबार बंद होने के समय, अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाले रिलायंस ग्रुप कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन महज 5,400 करोड़ रुपये (करीब 773 मिलियन डॉलर) रह गया।
अनिल अंबानी के पास अपने ग्रुप की सभी 6 कंपनियों- रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस नेवल ऐंड इंजिनियरिंग, रिलायंस पावर, रिलायंस कैपिटल, रिलायसं होम फाइनैंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 75 प्रतिशत स्टेक्स हैं। उनके ग्रुप में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू देखें तो अंबानी भाइयों में छोटे अनिल अंबानी की संपत्ति बिलियन-डॉलर से कम होगी। 
कुछ समय पहले तक ही ग्रुप के पास प्रॉफिट देने वाले म्यूचुअल फंड बिजनस रिलायंस निपॉन लाइफ ऐसेट्स मैनेजमेंट में एक बड़ा हिस्सा था। यह जापानी कंपनी निपॉन लाइफ के साथ चलने वाला एक जॉइंट वेंचर है, जिसे हाल ही में इसके पार्टनर को बेच दिया गया। हाल ही में इसकी वैल्यू 13, 500 करोड़ रुपये (2 बिलियन डॉलर से ज्यादा) आंकी गई है। यह फंड हाउस अब जापानी इंश्योरेंस दिग्गज को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में है।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी
Posted Date : 19-Jun-2019 1:06:32 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

नई दिल्ली ,19 जून । पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के भाव में नरमी रहने के कारण भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की है। मगर, कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे की संभावना बनी हुई है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव का हल तलाशने की दिशा में संकेत मिलने से तेल के दाम में तेजी आई है क्योंकि व्यापारिक तनाव दूर होने के बाद कच्चे तेल की वैश्विक मांग बढ़ जाएगी।
उधर, खाड़ी क्षेत्र में जारी भू-राजनीतिक दबाव के कारण तेल की आपूर्ति प्रभावित होने के अंदेशे से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर पिछले सत्र में ब्रेंट के भाव में दो फीसदी की तेजी आई और बुधवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल से उंचा चल रहा था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में यथावत क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।  

वेस्टर्न डिजिटल ने लांच किया हाई स्पीड एसएसडी
Posted Date : 19-Jun-2019 1:06:16 pm

वेस्टर्न डिजिटल ने लांच किया हाई स्पीड एसएसडी

नई दिल्ली ,19 जून । स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में हाई स्पीड डब्ल्यूडी ब्लैक एसएन750 एनपीएमई एसएसडी लाँच करने की घोषणा की जिसको गेंमिंग के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के चैनल सेल्स इंडिया के निदेशक खालिद वानी ने यहां इस एसएसडी को लाँच करते हुये कहा कि इसको दो टीबी क्षमता में विकसित किया गया है। इसको गेंमिंग या बहुत अधिक वीडियो स्ट्रीमिंग करने वालों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है। एक टीबी वाला एसएसडी से स्पीड बढक़र 3470 एमबी प्रति सेंकेंड हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कारोबारियों के लिए भी डब्ल्यू डी ब्लैक एस एन 500 एनवीएमई एसएसडी लाँच किया गया जिसका स्पीड 1700 एमपी प्रति सेकेंड से अधिक है। यह डाटा तीव्र स्पीड में डाटा हस्तातंरण करने में सक्षम है। इसके साथ ही डब्ल्यूडी ब्ल्यू एसएसडी और डब्ल्यूडी ग्रीन एसटीए एसएसडी भी बाजार में उपलब्ध है। 
वानी ने कहा कि नया एसएसडी पुराने एसएसडी की तुलना में गेमिंग अनुभव या कंप्यूटर सर्फिंग के अनुभव को बहुत बेहतर बनाने के साथ बैगर बफरिंग के कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करता है। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत
Posted Date : 18-Jun-2019 1:01:59 pm

शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत

मुंबई ,18 जून । घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और कच्चे तेल के दाम में नरमी से मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 11 पैसे बढक़र 69.80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि , विदेशी पूंजी निकासी से रुपये पर थोड़ा दबाव रहा। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 69.82 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 69.80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 69.91 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 331.21 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच , ब्रेंट कच्चा तेल 0.07 प्रतिशत गिरकर 60.90 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।