व्यापार

इंडिगो को पहली तिमाही में 1,203 करोड़ का मुनाफा
Posted Date : 20-Jul-2019 12:45:00 pm

इंडिगो को पहली तिमाही में 1,203 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली,20 जुलाई । इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में उछलकर 1,203.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह किसी एक तिमाही में उसका अब तक का उसका सर्वाधिक लाभ है। यात्रियों से अधिक आय की वजह से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है।कंपनी के प्रवर्तकों में कंपनी संचालन के स्तर पर खामियों को लेकर चल रहे मतभेद के बीच यह तिमाही परिणाम आया।
इंटरग्लोब एविएशन को जेट एयरवेज के परिचालन बंद करने से भी फायदा और माल ढुलाई के मोर्चे पर उसका प्रदर्शन सुधरा है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर. दत्ता ने कहा कि यह किसी एक तिमाही में अब तक का सर्वाधिक लाभ है। 
इंटर ग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 27.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून 2019 तिमाही में मुनाफा 43 गुना बढ़ गया है। समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढक़र 9,786.94 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की पहली तिमाही में 8,259.69 करोड़ रुपये थी। 
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय करीब 45 प्रतिशत उछलकर 9,420 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कार्गो (माल ढुलाई) से आय में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

गरीब रथ को बंद करने का प्लान नहीं: रेलवे बोर्ड
Posted Date : 20-Jul-2019 12:43:32 pm

गरीब रथ को बंद करने का प्लान नहीं: रेलवे बोर्ड

नईदिल्ली,20 जुलाई । रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को काठगोदाम-जम्मू और काठगोदाम-कानपुर रेलमार्गों पर गरीब रथ रेलों को मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिस्थापित करने के फैसले को वापस ले लिया। इसी के साथ कम किराए वाली वातानुकूलित ट्रेन (गरीब रथ) की सेवाएं इन मार्गों पर चार अगस्त से पुन: शुरू हो जायेंगी।
मंत्रालय ने कहा कि उत्तर रेलवे में डिब्बों की कमी के कारण गरीब रथ की साप्ताहिक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को अस्थाई तौर पर एक्सप्रेस सेवा के तौर पर चलाया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों के हाल ही में संचालन बंद करने के विरोध के बाद ट्वीट में कहा, काठगोदाम और जम्मू तवी के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन संख्या 12207/08 और कानपुर और काठगोदाम के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन संख्या 12207/10 की सेवाएं चार अगस्त, 2019 से दोबारा प्रभावी हो जायेंगी।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गरीब रथ ट्रेनों को हटाने की कोई योजना नहीं है और ऐसी 26 ट्रेनों का देश में संचालन किया जा रहा है। गरीब रथ रेल की शुरूआत गरीब लोगों को वातानुकूलित रेल की सुविधा देने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2005 में की थी। पहली गरीब रथ रेल बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच शुरू की गई थी। हालांकि इस ट्रेन के लिए कोचों का निर्माण पहले ही रोका जा चुका है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे मजबूत
Posted Date : 19-Jul-2019 4:34:24 pm

शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे मजबूत

मुंबई ,19 जुलाई । शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 23 पैसे टूटकर 68.74 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस माह के अंत तक नीतिगत ब्याज दरों में कमी की संभावना को लेकर निवेशकों के बीच सकारात्मक उम्मीद देखी गयी। न्यूयॉर्क फेडरल के अध्यक्ष जॉन विलियम्स और वाइस चेयरमैन रिचर्ड क्लारिडा की टिप्पणियों के बाद रुपया समेत अधिकतर एशियाई मुद्राओं में धारणा मजबूत रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.78 पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद के मुकाबले 23 पैसे चढक़र 68.74 पर चल रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.97 पर बंद हुआ था। इसी बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और घरेलू निवेशकों के सावधानीभरे रुख के चलते रुपया में यह बढ़त थमी है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 1,404.86 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 2.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.18 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू वायदा बाजार में फिर नई उंचाई पर सोना
Posted Date : 19-Jul-2019 4:34:02 pm

घरेलू वायदा बाजार में फिर नई उंचाई पर सोना

मुंबई ,19 जुलाई । विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव फिर नई उंचाई पर चला गया। चांदी का भाव भी पिछले एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्एस पर सोने का भाव 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने और अमेरिका-ईरान के बीच तनाव गहराने से बुलियन में तेजी देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पूर्वाह्न् 11.18 बजे सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 200 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 35,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 35,321 रुपये पर खुला और 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि एमसीएक्स पर सोने का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। एमसीएक्स पर पिछले तीन दिनों से सोने में तेजी का रुख बना हुआ है।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि सोने का भाव जल्द ही 36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी में पिछले एक सप्ताह से तेजी जारी है। चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 597 रुपये यानी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 41,335 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 41,365 रुपये प्रति किलो था। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 15 जून 2018 के बाद सबसे उंचे स्तर पर है जब चांदी का भाव 41,698 प्रति किलो तक चला गया था।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा में 15.35 डॉलर यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,443.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,454.35 डॉलर प्रति औंस तक उछला।
चांदी के सितंबर अनुबंध में 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
केडिया ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने से डॉलर में कमजारी आई है जिससे सोने और चांदी के भाव को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढऩे से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश उपकरण के रूप में सोने की तरफ बढ़ा है। 
उन्होंने बताया कि व्यापारिक व राजनीतिक तनाव से सोना निवेशकों के लिए लगातार पसंदीदा निवेश उपकरण बना हुआ है और वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने दुनियाभर में ईटीएफ गोल्ड होल्डिंग में 127 टन का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आने से भी सोने की तरफ निवेशकों की मांग बढ़ी है। 

तिमाही मुनाफा घटने का असर, यस बैंक के शेयर 11 फीसदी लुढक़े
Posted Date : 18-Jul-2019 12:59:13 pm

तिमाही मुनाफा घटने का असर, यस बैंक के शेयर 11 फीसदी लुढक़े

नई दिल्ली,18 जुलाई  । वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में यस बैंक के शुद्ध मुनाफे में गिरावट का असर बुधवार को खुले शेयर बाजार में इसके कारोबार पर भी दिखा। सेंसेक्स और एनएसई दोनों ही जगह इसके शेयर खुलते ही धड़ाम हो गए। सेंसेक्स में इसके शेयरों में गिरावट 11.27 प्रतिशत जबकि एनएसई में 11.28 प्रतिशत दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है मंगलवार को यस बैंक के आंकड़े जारी किए गए जिसमें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यस बैंक के शुद्ध मुनाफे में साल दर आधार पर 91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मुनाफे में गिरावट की वजह से बैड लोन पर काफी अधिक प्रोविजनिंग होना था। 
निफ्टी50 के टॉप लूजर्स की बात करें तो यस बैंक के बाद टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, वीईडीएल और कोल इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं, सेंसेक्स में भी टॉप लूजर्स में इन्हीं कंपनियों के शेयर रहे हैं। यस बैंक के बाद टाटा एमटीआरडीवीआर, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और वीईडीएल टॉप लूजर्स रहे। 
अब बात आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर की करते हैं जिसने मंगलवार को ही अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। बुधवार को बाजार खुलने के बाद 3.16 प्रतिशत के साथ यह टॉप गेनर बना हुआ है। बता दें कि वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.5 प्रतिशत बढक़र 2,387.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1
Posted Date : 18-Jul-2019 12:58:57 pm

अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

नई दिल्ली ,18 जुलाई । आकलन वर्ष 2018-19 के लिए अब तक 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। इसमें 90.8 लाख रिटर्न सालाना 50 लाख रुपये तक की आय वालों के हैं। राजस्व विभाग के आंकड़े के अनुसार, अकेले 16 जुलाई को 7.94 लाख कर रिटर्न भरे गए। इसमें से 5.26 लाख आईटीआर-1 या सहज थे।
आईटीआर-1 देश में रहने वाले वे लोग भर सकते हैं जिनका वेतन, एक मकान, संपत्ति, अन्य स्रोत (ब्याज) से कुल आय 50 लाख रुपये तथा कृषि आय 5,000 रुपये है। इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जो निदेशक हैं या जिन्होंने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश कर रखा है। इसके अलावा 16 जुलाई तक 9.68 लाख आईटीआर-2 तथा 14.94 आईटीआर-3 भरे गए हैं। 
आईटीआर-2 उन लोगों और हिंदु अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए है, जिनकी आय लाभ और कारोबार या पेशा लाभ से नहीं है। वहीं अईटीआर-3 उन व्यक्तियों तथा एचयूएफ के लिए जिनकी आय लाभ और व्यापार या पेश से प्राप्त लाभ से है। अधिकारियों के अनुसार, सुविधा के कारण रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ी है। इसका मुख्य कारण पहले से भरा आयकर रिटर्न फॉर्म है। पहले से भरे फॉर्म को संपादित किया जा सकता है। 
विभाग के अनुसार, करीब 28 लाख आईटीआर-4 या सुगम भरे गए हैं। इसे उन व्यक्तियों, एचयूएफ तथा कंपनियां भरती हैं, जिनकी कारोबार तथा पेशेवर से कुल अनुमानित आय 50 लाख रुपये तक है। लेकिन इसमें शर्त है कि आकलनकर्ता न तो निदेशक हो और नहीं किसी गैर-सूचीबद्ध कंपनी में निवेश कर रखा हो। चालू वित्त वर्ष में अब तक 24,000 कंपनियों ने आईटीआर-6 भरा है। कुल मिलाकर 16 जुलाई तक 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं।