व्यापार

पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से किया 250 करोड़ रुपये के टीकों का आयात
Posted Date : 26-Jul-2019 1:02:48 pm

पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से किया 250 करोड़ रुपये के टीकों का आयात

इस्लामाबाद ,26 जुलाई । पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों के दौरान भारत से 250 करोड़ रुपये से अधिक के रेबीज रोधी तथा विष रोधी टीकों की खरीदारी की है। एक स्थानीय अखबार ने यह खबर दी है। पाकिस्तान के अखबार ‘द नेशन’ ने गुरुवार को एक खबर प्रकाशित की। इसके अनुसार पाकिस्तान में पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं बनने के कारण उसने पिछले 16 महीनों में भारत से 3.6 करोड़ डॉलर यानी 250 करोड़ रुपये से अधिक के टीकों का आयात किया है। पाकिस्तान के सांसद रहमान मलिक ने भारत से खरीदी जा रही दवाओं की मात्रा और इनके मूल्य के बारे में सवाल किया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने संसद की स्थायी समिति को इस बारे में जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि रेबीजरोधी और विषरोधी दोनों तरह के टीके देश में बनाए जाते हैं। हालांकि इससे मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण भारत से इन्हें आयात किया जा रहा है।

एपल ने की एक अरब डॉलर में इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम कारोबार खरीदने की घोषणा
Posted Date : 26-Jul-2019 1:02:16 pm

एपल ने की एक अरब डॉलर में इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम कारोबार खरीदने की घोषणा

नईदिल्ली,26 जुलाई । महंगे स्मार्टफोन एवं अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी एपल ने एक अरब डॉलर में इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम कारोबार खरीदने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसको लेकर समझौता किया है। यह सौदा इस साल की अंतिम तिमाही में पूरा होने का अनुमान है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी। एपल ने कहा कि इस सौदे से इंटेल की बौद्धिक संपदा, उपकरण और पट्टे भी शामिल हैं। सौदे के तहत इंटेल के करीब 2,200 कर्मचारी एपल से जुड़ेंगे। एपल ने कहा कि इस सौदे के बाद उसके पास वायरलेस प्रौद्योगिकी के पेटेंट की संख्या बढक़र 17 हजार से अधिक हो जाएगी। इसके बाद इंटेल स्मार्टफोन के अलावा अन्य उपकरणों के लिये ही मोडेम बनाएगी। इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब स्वान ने कहा, ‘‘इस सौदे से हमें 5जी नेटवर्क के लिये प्रौद्योगिकी विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। हमें इस बात का भरोसा है कि एपल मोबाइल मोडेम टीम को उपयुक्त माहौल प्रदान करने में सक्षम रहेगी।’’ एपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर प्रौद्योगिकी) जॉनी स्रोउजी ने कहा, ‘‘हमने इंटेल के साथ वर्षों से काम किया है। हमें मालूम है कि इंटेल की इस टीम के पास उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय अनुभव देने वाली प्रौद्योगिकी डिजायन करने का जज्बा है। हम इस बात से उत्साहित हैं कि इतने सारे शानदार अभियंता हमारी कंपनी से जुड़ रहे हैं।

बोइंग को दूसरी तिमाही में 2.9 अरब डालर का अब तक का सबसे बड़ा घाटा
Posted Date : 26-Jul-2019 1:01:50 pm

बोइंग को दूसरी तिमाही में 2.9 अरब डालर का अब तक का सबसे बड़ा घाटा

न्यूयॉर्क ,25 जुलाई । बोइंग को किसी भी एक तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। कंपनी को 737 मैक्स विमानों को तकनीकी गड़बड़ी के कारण परिचालन सेवाओं से बाहर किए जाने के कारण यह घाटा हुआ है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर यह लंबे समय तक चला तो कंपनी को इन विमानों का उत्पादन निलंबित करना पड़ सकता है। बोइंग ने अप्रैल-जून तिमाही में 2.9 अरब डॉलर के घाटे की सूचना दी है। कंपनी को हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में 2.2 अरब डॉलर का लाभ फायदा हुआ था। मैक्स विमानों से जुड़ी दो भीषण दुर्घटनाओं के बाद विश्वभर में इन विमानों को परिचालन सेवाओं से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद से ही दिग्गज विमानन कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है क्योंकि उसे ग्राहकों को मुआवजा देने के लिए पांच अरब डॉलर की राशि अलग रखनी पड़ी है। दूसरी ओर, 737 मैक्स विमानों की डिलिवरी रूकने से कंपनी का राजस्व भी आलोच्य तिमाही में 35.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.8 अरब डॉलर पर आ गया। कंपनी ने देरी के लिये इंजन की समस्या पर दोष मढ़ा है। ये इंजन जनरल इलेक्ट्रिक द्वारा बनाये गये हैं।

जियो की कॉल अटकाना वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को पड़ा भारी, देनी होगी पेनाल्टी
Posted Date : 25-Jul-2019 1:22:48 pm

जियो की कॉल अटकाना वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को पड़ा भारी, देनी होगी पेनाल्टी

नईदिल्ली,25 जुलाई । अब जियो की कॉल अटकाने पर वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को पेनाल्टी देनी होगी। इस बात की मंजूरी दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिश के बाद डिजिटल कम्यूनिकेशन कमीशन ने दे दी है। डीसीसी ने 3050 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाने को मंजूरी दी है। इस मामले पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है। डीसीसी प्रशासनिक तौर पर नीतियां बनाने वाली टेलीकॉम डिपार्टमेंट की सर्वोच्च संस्था है। डीसीसी ने भारती एयरटेल और वोडाफोन पर कुल 2100 करोड़ रुपये पेनाल्टी की सिफारिश है, जबकि आइडिया पर 950 करोड़ रुपये की पेनाल्टी की सिफारिश ट्राई ने की थी।
इन कंपनियों पर आरोप है कि वे 2016 में रिलायंस जियो को शुरुआत में प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन नहीं दे रहीं थीं। प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन न होने की वजह से जियो के ग्राहक की ओर से की गई कॉल नहीं लगती थी। आरोप है कि जियो के नेटवर्क को कमजोर दिखाने के लिए ऐसा किया जा रहा था। जियो की शिकायत के बाद ट्राई ने हर सर्किल के हिसाब से 50 करोड़ रुपये की पेनाल्टी की सिफारिश की थी। ट्राई के मुताबिक इंटरकनेक्ट न देने का मामला भारती एयरटेल और वोडाफोन के 21-21 सर्किल और आइडिया के 19 सर्किल में पाया गया था। बाद में वोडाफोन और आइडिया का मर्जर हो गया।

उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का छोटा भाई प्रमोद फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार
Posted Date : 24-Jul-2019 12:54:56 pm

उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का छोटा भाई प्रमोद फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार

बोसनिया ,24 जुलाई । उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल को संदिग्ध धोखाधड़ी और पावर के दुरुपयोग के आरोप में बोसनिया में गिरफ्तार किया गया है। ये बात एक अभियोजक ने कही है। ये मामला उत्तरपूर्वी शहर लुकावाक में एक कोकिंग प्लांट को चलाने से जुड़ा है। जिसे प्रमोद 2003 से को-मैनेज कर रहे हैं। यहां एक हजार कर्मचारी काम करते हैं।
प्रमोद मित्तल को बुधवार को ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे। लुकावास के उत्तर-पूर्वी कस्बे में कोकिंग प्लांट जीआईकेआईएल से संबंधित फ्रॉड के मामले में मित्तल के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एक हजार कर्मचारियों वाले कोकिंग प्लांट का संचालन प्रमोद मित्तल 2003 से कर रहे हैं। वे जीआईकेआईएल के सुपरवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट हैं। उन पर प्रभाव का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है।
कंपनी के जनरल मैनेजर परमेश भट्टाचार्य और सुपरवाइजरी बोर्ड के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बोस्निया के सरकारी वकील कैजिम सेरहेटलिक के मुताबिक इस मामले में दोष साबित होने पर 45 साल तक की सजा हो सकती है। सेरहेटलिक ने बताया कि इस संगठित आपराधिक ग्रुप से संबंधित चौथे व्यक्ति के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्तल और अन्य लोगों पर 28 लाख डॉलर (19.32 करोड़ रुपए) की हेरा-फेरी करने का शक है। इस साल मार्च में प्रमोद को बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल ने 1,600 करोड़ रुपए देकर भारत में आपराधिक कार्रवाई से बचाया था। प्रमोद पर स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के 2,210 करोड़ रुपए बकाया थे।

इंडिगो 14 अगस्त से दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़ के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी
Posted Date : 24-Jul-2019 12:54:41 pm

इंडिगो 14 अगस्त से दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़ के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी

नईदिल्ली,24 जुलाई । इंडिगो ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 14 अगस्त से रोजाना दिल्ली-अगरतला और दिल्ली-डिब्रूगढ़ मार्गों पर सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। इसने एक बयान में कहा, ‘‘इंडिगो दिल्ली-अगरतला मार्ग पर उड़ान भरने वाली पहली एअरलाइन होगी। इन मार्गों पर बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई हैं।’’ एअरलाइन ने कहा कि दिल्ली-अगरतला मार्ग पर दैनिक उड़ान दिल्ली से अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगरतला में शाम चार बजकर 20 मिनट पर उतरेगी। वापसी की दैनिक उड़ान त्रिपुरा की राजधानी से शाम चार बजकर 50 मिनट पर होगी और शाम सात बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-डिब्रूगढ़ मार्ग पर दैनिक उड़ान दिल्ली से पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अपराह्न दो बजकर 25 मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। एअरलाइन ने कहा कि वापसी की दैनिक उड़ान अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर होगी और शाम पांच बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।