व्यापार

एलायंस एयर की सेल, 990 रुपये में हवाई यात्रा
Posted Date : 03-Aug-2019 12:58:52 pm

एलायंस एयर की सेल, 990 रुपये में हवाई यात्रा

मुंबई ,03 अगस्त । सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर ने अपने पूरे नेटवर्क पर किफायती दरों पर हवाई टिकट की पेशकश की है। ये कीमतें 990 रुपये से शुरू हो रही हैं और सीमित अवधि के लिए हैं।
एलायंस एयर ने बयान जारी कर कहा कि स्वतंत्रता दिवस बिक्री मेला के तहत रेल किराये से भी कम दाम पर हवाई टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ट्रेन के यात्री भी विमान यात्रा कर सकें। 
एयरलाइन ने कहा कि किफायती दरों पर तीन अगस्त से नौ अगस्त की बीच टिकट बुक किए जा सकते हैं। यात्री किफायती दरों पर तीन अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं।

पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर
Posted Date : 03-Aug-2019 12:58:37 pm

पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर

नईदिल्ली,03 अगस्त । पेट्रोल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली में इन तीन दिनों में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.62 रुपये, 75.30 रुपये, 78.27 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं।

ट्रंप की नयी शुल्क घोषणा ने वैश्विक बाजारों को किया बदहाल
Posted Date : 02-Aug-2019 12:57:32 pm

ट्रंप की नयी शुल्क घोषणा ने वैश्विक बाजारों को किया बदहाल

न्यूयॉर्क ,02 अगस्त । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा ने वैश्विक बाजारों को धराशायी कर दिया है। इसके कारण वाल स्ट्रीट लाल निशान में चला गया, कच्चे तेल में भारी गिरावट देखने को मिली और अमेरिका के सरकारी ऋणपत्रों से मिलने वाला वित्तीय प्रतिफल गिर गया। ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत का अतरिक्त शुल्क लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार ब्याज दर घटाने के बाद बाजार पहले ही दबाव में था। ट्रंप की घोषणा ने निवेशकों की परेशानी और बढ़ा दी। अधिकांश अमेरिकी सूचकांक बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक तेजी में चल रहे थे। ट्रंप के ट्वीट के बाद स्थिति ठीक उलट हो गयी। घोषणा के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.1 प्रतिशत गिर गया। खुदरा कंपनियों पर सबसे बुरा असर देखने को मिला। बेस्ट बाय 10.8 प्रतिशत, टारगेट 4.4 प्रतिशत और मैकीज 6.7 प्रतिशत लुढक़ गयी। अमेजन और वालमार्ट के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के सरकारी ऋणपत्रों से मिलने वाले वित्तीय प्रतिफल में भी गिरावट देखने को मिली। यह वृद्धि का परिदृश्य नरम होने का संकेत है। शुल्क की घोषणा के बाद कच्चे तेल में भारी गिरावट देखने को मिली। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 7.90 प्रतिशत गिरकर 53.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यह फरवरी 2015 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

अब विश्व की सातवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है भारत
Posted Date : 02-Aug-2019 12:57:09 pm

अब विश्व की सातवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है भारत

0-जीडीपी रैंकिग गिरी
नईदिल्ली,02 अगस्त । भारत के सिर से दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया है। अर्थव्यस्था की दृष्टि से भारत सातवें पायदान पर पहुंच गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के साल 2018 में सुस्त रहने की वजह से भारत को अब बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भारत के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रिकॉर्ड की गई, जिस वजह से इन दोनों से एक-एक पायदान का छलांग लगाया है। ब्रिटेन 5 पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि छठे स्थान पर फ्रांस काबिज हो गया है। जिस वजह से भारत पांचवें स्थान से खिसक कर सातवें पायदान पर आ गया है। इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर बरकरार है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था साल 2018 में महज 3.01 फीसदी बढ़ी, जबकि इसमें साल 2017 में 15.23 फीसदी का इजाफा देखा गया था। इसी तरह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2018 में 6.81 फीसदी बढ़ी। जिसमें साल 2017 में महज 0.75 फीसदी का उछाल आया था। इसके अलावा अगर फ्रांस की बात करें तो साल 2018 में इसकी अर्थव्यवस्था 7.33 फीसदी बढ़ी, जो कि साल 2017 में सिर्फ 4.85 फीसदी बढ़ी थी। इस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था 2017 के मुकाबले 2018 में सुस्त रही, जिस वजह से भारत इस रैंकिंग में पिछड़ गया।
विश्व बैंक के ताजा आंकड़ों को देखें, तो 2018 में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बढक़र 2.82 ट्रिलियन डॉलर हो गई, जबकि फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2.78 ट्रिलियन डॉलर तक बढक़र हो गई। वहीं भारत की अर्थव्यवस्था साल में 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक ही पहुंच पाई।
गौरतलब है कि साल 2017 में भारत (तकरीबन 18 हजार खरब) के सिर यह ताज सजा था। जबकि ब्रिटेन छठे स्थान पर और फ्रांस 7वें पायदान पर काबिज था। अर्थशास्त्रियों की मानें तो भारत के सातवें स्थान पर पिछडऩे के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना सबसे बड़ी वजह है।
साल 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपये में तीन फीसदी का उछाल आया था। लेकिन साल 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 5 फीसदी तक लुढक़ गया। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अगले पांच सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात कही गई है। ऐसे में विश्व बैंक का ये ताजा आंकड़ा परेशान करता है।

यूरोपीय बंदरगाहों को स्थाई पर्यटन को विकसित करने की आवश्यकता
Posted Date : 02-Aug-2019 12:56:48 pm

यूरोपीय बंदरगाहों को स्थाई पर्यटन को विकसित करने की आवश्यकता

वेनिस ,02 अगस्त । पालमा दी मलोरका, मार्सेल और बार्सिलोना आदि यूरोपीय बंदरगाहों के प्रमुखों को नॉर्थ एड्रियाटिक सी पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष पिनो मुसोलिनो ने वेनिस में मिलने के लिए बुलाया है। इस दौरान वे उनसे क्रूज उद्योग के आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव पर विचार करने के साथ ही समुद्री पर्यटन के लिए एक नए स्थायी दृष्टिकोण के लिए दिशानिर्देश तैयार करने को लेकर चर्चा करेंगे। 
इस निमंत्रण को पहले ही कुछ बंदरगाह प्रमुखों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। वहीं कुछ की स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है। नॉर्थ एड्रियाटिक सी पोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा है कि वेनिस में होने वाली इस मुद्दे पर चर्चा की तारीख जल्द तय कर ली जाएगी।
मुसोलिनो ने कहा, मैंने उन सभी यूरोपीय शहरों को लिखा है जिनके पास क्रूज जहाज पर्यटन का वेनिस के समान समान अनुभव है और उन्हें पर्यावरण पर ध्यान देने के साथ आर्थिक विकास को संतुलित करना है। इसके अलावा क्षेत्र के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करते हुए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।

पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर
Posted Date : 02-Aug-2019 12:56:28 pm

पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली ,02 अगस्त । पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है। 
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शुक्रवार को दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढक़ कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.69 रुपये, 75.37 रुपये, 78.34 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं।