व्यापार

मिलों की लिवाली कमजोर रहने से हाजिर, वायदा कारोबार में टूटा चना
Posted Date : 08-Aug-2019 12:51:01 pm

मिलों की लिवाली कमजोर रहने से हाजिर, वायदा कारोबार में टूटा चना

नईदिल्ली,08 अगस्त । वायदा बाजार में चने के दाम में बुधवार को 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वायदा कारोबार में नरमी रहने और मिलों की लिवाली सुस्त रहने के कारण हाजिर बाजार में भी चने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के लॉरेंस रोड मंडी में चने के दाम में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 50 रुपये प्रति कुंटल की नरमी रही। कृषि उत्पादों का देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर बुधवार को अगस्त डिलीवरी चने का अनुबंध 64 रुपये यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 4,160 रुपये प्रति कुंटल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान चने का भाव एनसीडीएक्स पर 4,155 रुपये प्रति कुंटल तक गिरा। 
मंडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की लॉरेंस रोड मंडी में राजस्थान लाइन चने में 50 रुपये की गिरावट के साथ 4,350 रुपये प्रति कुंटल पर कारोबार हुआ, जबकि मध्यप्रदेश लाइन चना 50 रुपये की कमजोरी के साथ 4,275 रुपये प्रति कुंटल बिका। इंदौर में देसी चने का भाव 4,225 रुपये प्रति कुंटल रहा, जबकि मुंबई में आस्ट्रेलिया से आयातित चना 4,175 रुपये प्रति कुंटल बिका। बीकानेर में देसी चने का भाव 60 रुपये की कमजोरी के साथ 4,150 रुपये प्रति कुंटल रहा। 
कारोबारियों ने बताया कि मिलों की लिवाली इस समय कमजोर है, क्योंकि मिल वाले नैफेड द्वारा चने की बिकवाली का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा इस साल जून में जारी तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) में देशभर में चने का उत्पादन 100.9 लाख टन है। 
फसल वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार ने चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,620 रुपये प्रति कुंटल तय किया था। गौरतलब है कि चना रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसल है। 

डॉलर में उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचने के लिए गोल्ड खरीद रहा आरबीआई
Posted Date : 07-Aug-2019 12:16:22 pm

डॉलर में उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचने के लिए गोल्ड खरीद रहा आरबीआई

मुंबई,07 अगस्त । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के लिए गोल्ड सेफ हेवेन यानी सुरक्षित विकल्प साबित हुआ है। डॉलर में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए वह विदेशी मुद्रा भंडार को मैनेज करने की रणनीति के तहत पिछले डेढ़ साल से गोल्ड खरीद रहा है। 1991 भुगतान संकट के वक्त देश ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास जितना सोना गिरवी रखा था, इस दौरान आरबीआई उससे अधिक गोल्ड खरीद चुका है। रिजर्व बैंक के हालिया डेटा के मुताबिक, नवंबर 2017 से अब तक उसने 20 लाख डॉलर ट्रॉय औंस का गोल्ड खरीदा है, जो करीब 61 टन है। 1991 भुगतान संकट के वक्त भारत ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास 45 टन गोल्ड गिरवी रखा था।
विदेशी मुद्रा भंडार के लिए हाल में गोल्ड खरीदने वाला आरबीआई अकेला केंद्रीय बैंक नहीं है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दूसरे देशों के केंद्रीय बैंक भी गोल्ड होल्डिंग बढ़ा रहे हैं। इस साल के मई में बैंकों ने लगभग 247 टन सोने की शुद्ध खरीदारी की थी। हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जून तक आरबीआई के पास 198.7 लाख टन ट्रॉय औंस गोल्ड यानी 618 टन सोना था, जिसकी कीमत 24.3 अरब डॉलर है।
रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक, जुलाई में बैंक को 100 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई रिजर्व पोर्टफोलियो में विविधता लाने और इसे संतुलित बनाने के लिए पिछले डेढ़ साल से सोना खरीद रहा है।

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान घटाया
Posted Date : 07-Aug-2019 12:15:43 pm

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान घटाया

0-आसान किया सस्ते कर्ज का रास्ता
मुंबई ,07 अगस्त । रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कमजोर घरेलू एवं वैश्विक माँग के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में कहा है कि जून में हुई पिछली बैठक में उसने वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर सात प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, लेकिन पिछले दो महीने में अर्थव्यवस्था के कई संकेतकों से घरेलू तथा वैश्विक माँग में कमजोरी के संकेत मिले हैं।
आरबीआई ने कहा वित्त वर्ष 2019-20 में वास्तविक जीडीपी की विकास दर सात प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत की जाती है। पहले छमाही (अप्रैल-सितंबर 2019) में विकास दर 5.8 से 6.6 प्रतिशत के बीच और दूसरी छमाही में 7.3 से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि विकास दर के अनुमान से बेहतर रहने की संभावना कम और कमतर रहने की संभावना ज्यादा है। 
केंद्रीय बैंक ने कई कारकों को आँकलन में शामिल करने के बाद विकास अनुमान घटाया है। उसने कहा है कि दूसरी तिमाही में माँग में वृद्धि की रफ्तार सुस्त रहेगी, हालाँकि लागत में कमी विकास के लिए शुभ संकेत है। इस साल नीतिगत ब्याज दरों में लगातार की गई कटौती से आर्थिक गतिविधियों को बल मिलने की उम्मीद है।
वहीं, रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कटौती का तोहफा दिया है। रेपो रेट 0.35त्न घटाकर 5.40त्न किया गया और रिवर्स रेपो रेट हुआ 5.15त्न हो गया है। यह लगातार चौथी बार है, जब आरबीआई ने रेपो रेट घटाया है। रेपो रेट अब तक 5.75 पर्सेंट था, जो सितंबर 2010 के बाद इसका सबसे निचला स्तर था। आरबीआई इस साल पहले ही रेपो रेट में तीन बार में 0.75 पर्सेंट की कटौती कर चुका था। आज कटौती का ऐलान होने के बाद यह 5.40 पर्सेंट पर आ गया है। ऐसा होने से कर्ज सस्ता होने का रास्ता आसान हो गया है। 

दिसंबर से सभी दिन चौबिसो घंटे मिलेगी एनईएफटी की सुविधा
Posted Date : 07-Aug-2019 12:13:52 pm

दिसंबर से सभी दिन चौबिसो घंटे मिलेगी एनईएफटी की सुविधा

मुंबई ,07 अगस्त । डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेनदेन आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) की सुविधा सभी दिन चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है। 
केंद्रीय बैंक की बुधवार को समाप्त तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद जारी विकास एवं नियामक नीति बयान में यह बात कही गयी है। वर्तमान में एनईएफटी की सुविधा सभी बैंक कार्यदिवसों पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक उपलब्ध होती है। 
आरबीआई ने जारी बयान में कहा जैसा कि भुगतान प्रणाली विजन 2021 दस्तावेज में कहा गया है रिजर्व बैंक दिसंबर से एनईएफटी की सुविधा 24 गुणा 07 आधार पर उपलब्ध करायेगा। इससे देश की खुदरा भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।

दिल्ली में 6 दिनों में 58 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर
Posted Date : 06-Aug-2019 1:25:31 pm

दिल्ली में 6 दिनों में 58 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर

नईदिल्ली,06 अगस्त । पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कपंनियों ने फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। हालांकि, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। देश की राजधानी दिल्ली में इन छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.28 रुपये, 74.97 रुपये, 77.93 रुपये और 75.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 65.94 रुपये, 68.17 रुपये और 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं।
उधर, कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी लौटी है लेकिन पिछले महीने के मुकाबले ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तक पांच डॉलर प्रति बैरल नीचे है। 
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर अनुबंध में मंलगवार को एक फीसदी की तेजी के साथ 60.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। पिछले महीने के आखिर में ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर था।
वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का सितंबर वायदा अनुबंध 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 53.81 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
विदेशों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल के अगस्त अनुबंध में शुरुआती कारोबार के दौरान आठ रुपये की तेजी के साथ 3,911 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 3,920 रुपये तक उछला।
कच्चे तेल का भाव गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा गिरा। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, फेड के फैसले और अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता के बेनतीजा रहने से निवेशकों का मनोबल टूटा। 
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( इनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को लेकर तेल के दाम पर दबाव बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में आगे भी सुस्ती का माहौल रहने की संभावना जताई जा रही है लिहाजा तेल की खपत मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव बना रहेगा।

अमेजन और नेटफ्लिक्स से कड़ा मुकाबला कर रही फ्लिपकाट, देगी मुफ्त वीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस
Posted Date : 06-Aug-2019 1:25:11 pm

अमेजन और नेटफ्लिक्स से कड़ा मुकाबला कर रही फ्लिपकाट, देगी मुफ्त वीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस

नईदिल्ली,06 अगस्त । वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिये अब वीडियो सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट वीडियो पर भारतीय भाषाओं में लघु फिल्में, फीचर फिल्में और धारावाहिक कडिय़ां उपलब्ध होंगी। कंपनी विभिन्न मनोरंजन सामग्री निर्माताओं से अपनी वीडियो लाइब्रेरी बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है।
कंपनी की कोशिश नये 20 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने की है। फ्लिपकार्ट वीडियो की प्रतिस्पर्धा उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन से होगी, जो अपनी प्राइम सदस्यता के तहत ग्राहकों को पहले से ऑनलाइन वीडियो और संगीत सेवा उपलब्ध करा रही है। हालांकि, अमेजन प्राइम के लिए ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क 999 रुपये वार्षिक या 129 रुपये मासिक देना होता है, जबकि फ्लिपकार्ट वीडियो सेवा पर विज्ञापन होंगे लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध होगी। इसके अलावा कंपनी को इस क्षेत्र में पहले से मौजूद नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, ऑल्ट बालाजी, टीवीएफ प्ले और एमएक्स प्लेयर जैसे कई अन्य मंचों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।
फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, हम इसमें बहुत निवेश करे रहे हैं। हम चाहते हैं कि खरीदारी के अलावा उपयोक्ता मंच पर (एप पर) और समय बिताए। हम मनोरंजन सामग्री का उपयोग लोगों को मंच पर बनाए रखने के तौर पर करेंगे। हम एक ई-वाणिज्य मंच बने रहेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यात्री इस सेवा का लाभ चलती ट्रेन में भी उठा सकेंगे।