व्यापार

अमेरिका-चीन की प्रस्तावित सितंबर व्यापार वार्ता अनिश्चित : ट्रंप
Posted Date : 10-Aug-2019 12:22:35 pm

अमेरिका-चीन की प्रस्तावित सितंबर व्यापार वार्ता अनिश्चित : ट्रंप

वॉशिंगटन ,10 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ किसी व्यापार समझौते पर पहुंचने की संभावना के प्रयास को यह कहकर और अनिश्चितता की ओर धकेल दिया है कि विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के बीच सिंतबर में प्रस्तावित व्यापार वार्ता शायद नहीं होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, हम देखेंगे कि सितंबर में हम अपनी बैठक करें या नहीं। अगर हम करेंगे तो ठीक है। और अगर हम नहीं करेंगे तो भी ठीक है।
अगर यह बैठक नहीं होती है, तो संभावना है कि ट्रंप प्रशासन चीन के और 300 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगा दे, जिसकी उसने एक अगस्त को घोषणा की थी।
ट्रंप ने कहा, हम चीन से बात कर रहे हैं। हम समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है।
ट्रंप प्रशासन द्वारा शुल्क लगाने की नवीनतम धमकी के बाद चीन की मुद्रा 2008 के वित्तीय संकट के बाद से डॉलर की तुलना में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गई थी।

40 रुपये तक महंगा होगा शताब्दी, राजधानी ट्रेनों का खाना
Posted Date : 09-Aug-2019 12:19:55 pm

40 रुपये तक महंगा होगा शताब्दी, राजधानी ट्रेनों का खाना

नई दिल्ली ,09 अगस्त । शताब्दी, राजधानी और दूरंतो ट्रेनों में खाना 40 रुपये तक महंगा हो सकता है। आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड से इसकी अनुमति मांगी है। मंजूरी मिलते ही नई कीमतें लागू हो जाएंगी। अभी खाने की कीमत 110 रुपये है। यह 150 रुपये तक हो सकती है। दाम बढऩे के बाद च्ॉलिटी में और सुधार किया जाएगा। कई बार यात्री खाने की खराब च्ॉलिटी को लेकर शिकायत कर चुके हैं। पिछले दिनों च्ॉलिटी सुधारने के लिए चंटिटी कम कर दी गई थी। इसके अलावा ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज बहाल होने की तैयारी हो रही है, जिससे टिकट महंगा पड़ेगा।
सीएजी की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों में खाना तय मानकों पर खरा नहीं उतर रहा। इस पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि छह साल से खाने की कीमत नहीं बढ़ी है। च्ॉलिटी बेहतर करने के लिए दाम बढ़ाना जरूरी है। पिछले दिनों च्ॉलिटी सुधारने के लिए च्ॉन्टिटी भी कम कर दी गई थी। 
इन ट्रेनों में 5 दिन के लिए अलग-अलग मेन्यू तय हैं। इन्हीं को बदल-बदलकर खाना सर्व किया जाता है। इन ट्रेनों में नाश्ते में वेज कटलेट, आमलेट, ब्रेड स्लाइस और चाय मिलती है। लंच और डिनर में दो परांठें या रोटियां, दाल, दही, अचार, चावल और नॉनवेज उपलब्ध होते हैं।

एसबीआई के बाद तीन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दरें
Posted Date : 09-Aug-2019 12:19:33 pm

एसबीआई के बाद तीन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दरें

0-होम और ऑटो लोन हुआ सस्ता
नईदिल्ली,09 अगस्त । अगर आप होम या ऑटो लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक के रेपो रेट कट का असर दिखने लगा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद तीन और बैंकों ने लोन पर ब्याज दर में कटौती की है। दरअसल इस कटौती के बाद नए लोन के अलावा पुराने लोन की ईएमआई भी सस्ती हो जाएगी। देश के जिन तीन बैंक ने लोन सस्ते किए हैं उनमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स(ओबीसी), बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों ने विभिन्न अवधि के लोन पर ब्जाज दर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ट लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी से लेकर 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। आईडीबीआई बैंक की बात करें तो एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर को 0.10 फीसदी कम करके 8.95 फीसदी कर दिया है।
तीन महीने से 3 साल के लिए ब्याज दरों में 0.05 से 0.15 फीसदी की कटौती की गई है। हालांकि एक दिन और एक महीने की अवधि के कर्ज पर दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं। ये नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी। इसी तरह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने अलग-अलग अवधी के कर्ज पर एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है। एक साल के कर्ज की एमसीएलआर 0.10 फीसदी घटकर अब 8.55 फीसदी पर आ गई है।
बता दें कि एक साल का एमसीएलआर मानक दर होता है। इसी के तहत ऑटो, पर्सनल और होमल लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है। बैंक की नई दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी। वहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एमसीएलआर कटौती के बाद 1 साल की ब्याज दर 8.50 फीसदी हो गई है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आ गए हैं। इस बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके बाद अब रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी हो गया है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के तुरंत बाद एसबीआई ने ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की थी। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 1 साल की नई मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8.25 फीसदी हो गई है।

फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 08-Aug-2019 12:51:54 pm

फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

नईदिल्ली,08 अगस्त । पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर मामूली कटौती से उपभोक्ताओं का थोड़ी राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि मुबई में चार पैसे प्रति लीटर की कटौती की। साथ ही, डीजल के दाम में भी कटौती की गई है। डीजल दिल्ली में छह पैसे, कोलकाता में दो पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इससे पहले लगातार तीन दिनों तक डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, पेट्रोल के भाव में लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को स्थिरता बनी रही। 
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 72.23 रुपये, 74.92 रुपये, 77.89 रुपये और 75.03 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.88 रुपये, 68.15 रुपये और 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 
ऊर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि बीते दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद तेल आयात की लागत घटने से पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। 
भारत अपनी तेल खपत का तकरीबन 84 फीसदी आयात करता है, लिहाजा देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण में अन्य कारकों के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी या मंदी की अहम भूमिका होती है।

एप्पल फेसबुक, अन्य मैसेजिंग एप्स पर लगाएगी लगाम
Posted Date : 08-Aug-2019 12:51:32 pm

एप्पल फेसबुक, अन्य मैसेजिंग एप्स पर लगाएगी लगाम

सैन फ्रांसिस्को ,08 अगस्त । अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में फेरबदल करते हुए एप्पल ने इंटरनेट-आधारित वॉयस कॉल्स का प्रयोग नहीं होने पर भी उसे बैकग्राउंड में रन करने वाले एप्स की पहुंच बाधित करने की योजना बनाई है। फोन कॉल कनेक्शन को तेजी से लगाने के लिए वर्तमान में फेसबुक के स्वामित्ववाली एप्स - मैसेंजर और वाट्सएप एक फीचर को बैकग्राउंड में चलाती रहती है, जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के नाम से जाता है। वाट्सएप वीओआईपी को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की सुविधा देती है। 
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि इस फीचर्स के माध्यम फेसबुक और अन्य कंपनियां यूजर के फोन से डेटा भी एकत्र करती रही है। अब एप्पल ने अपने नवीनतम आईओएस में इसे बाधित करने की योजना बनाई है। इस आईओएस को कंपनी इस साल के अंत में जारी करेगी। 
ऐसी स्थिति में फेसबुक समेत अन्य मैसेंजिंग एप डेवलपर्स को अपने एप को एप्पल के दिशा निर्देश के तहत लाने के लिए रिडिजाइन करना होगा। एप्पल ने इस बारे में जून में हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस भी घोषणा की थी।

निसान ने लाँच किया किक्स का नया डीज़ल संस्करण
Posted Date : 08-Aug-2019 12:51:17 pm

निसान ने लाँच किया किक्स का नया डीज़ल संस्करण

नईदिल्ली,08 अगस्त । प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी इंटेलिजेंट एसयूवी किक्स के नए एक्सई डीज़ल संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी पूरे देश में एक्स शोरूम कीकमत 9.89 लाख रुपये है। 
कंपनी ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि नया संस्करण ऐसे उपभोक्ताओं के लिए है जो प्रीमियम-नेस, भरपूर जगह वाले इंटीरियर और स्टाइलिश बाहरी बनावट चाहते हैं। रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, डुअल एयरबैग, एबीएस,ईबीडी ब्रेक असिस्ट, निसान कनेक्ट , यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2 डीआईएन एसटीडी ऑडियो, कूल्ड ग्लव बॉक्स, शार्क फिन एंटेना, चाइल्ड लॉक समेत सेंट्रल डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर पार्किंग सेंसर्स, जैसी अन्य खूबियों के साथ किक्स एक्सई डीज़ल और अन्य संस्करणों किक्स एक्सएल डीज़ल, किक्स एक्सवी डीज़ल, किक्स एक्सवी प्रीमियम डीज़ल को लाँच किया गया है। 
कंपनी ने का कि इसके अलावा निसान किक्स अब 5 साल की मुफ्त वारंटी पैकेज और सातो दिन चौबीसों घटे रोड साइड असिस्टैंस के साथ उपलब्ध है।