व्यापार

स्पाइसजेट शुरू करेगी 46 नई घरेलू उड़ानें
Posted Date : 26-Sep-2019 2:58:20 pm

स्पाइसजेट शुरू करेगी 46 नई घरेलू उड़ानें

नईदिल्ली,26 सितंबर । प्राइवेट सेक्टर की घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट 46 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी इन उड़ानों की शुरुआत 27 अक्टूबर से शुरू करेगी। कंपनी ने अपनी उड़ान योजना के तहत चेन्नई-दुर्गापुर रूट पर अपनी सर्विस शुरू की है। इसके अलावा, मुंबई-राजकोट, चेन्नई-दुर्गापुर समेत अन्य सभी रूट पर फ्लाइट सर्विस 27 अक्टूबर से ही शुरू की जाएंगी। इनके साथ ही एयरलाइन ने पुणे-जोधपुर के बीच भी नॉन स्टॉप सर्विस शुरू की है।
स्पाइसजेट के मुताबिक, स्पाइसजेट ने जिन रूट्स पर अपनी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है उनमें मुंबई-जोधपुर, बेंगलुरू-गुवहाटी, चेन्नई-विशाखापट्टणम, चेन्नई-जयपुर, विजयवाड़ा-विशाखापट्टणम और हैदराबाद-औरंगाबाद शामिल हैं. एयरलाइन चेन्नई-पटना, अहमदाबाद-जोधपुर और सूरत-उदयपुर के बीच भी नई सर्विस शुरू करने जा रही है।
नई सर्विस के साथ स्पाइसजेट हैदराबाद-वाराणसी, बेंगलुरु-शिरडी, चेन्नई-अहमदाबाद, चेन्नई-गुवहाटी, हैदराबाद-बेंगलुरु, दिल्ली-अहमदाबाद, कोलकाता-चेन्नई और चेन्नई-बेंगलुरु के बीच चल रही सर्विस को और ज्यादा बढ़ाने का ऐलान किया है। ये सभी सर्विस हफ्ते में छह दिन जारी रहेंगी। 
जानकारी के मुताबिक, अगल-अलग रूट के लिए ऑफडे भी अलग-अलग रखा गया है। जैसे पुणे-जोधपुर की उड़ान शनिवार को छोडक़र सप्ताह के सभी दिन जारी रहेगी। इसी तरह दिल्ली-अहमदाबाद के बीच सर्विस रविवार को छोडक़र बाकी दिन चलती रहेगी।
बता दें कि स्पाइसजेट ने अपने बेडे में 100 नए विमान शामिल करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी करीब 71 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बोइंग के 737 मैक्स विमानों के ऑपरेशन पर रोक के कारण बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन विमानों पर रोक की वजह से जो नुकसान हुआ उसके हर्जाने के लिए बोइंग से बात चल रही है। स्पाइसजेट के पास ऐसे 12 मैक्स विमान हैं।

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया नया कार्ड
Posted Date : 26-Sep-2019 2:57:59 pm

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया नया कार्ड

0-हर साल फ्री मिलेगा 50 लीटर पेट्रोल-डीजल!
नईदिल्ली,26 सितंबर । फ्री में मिलने वाली चीज किसको अच्छी नहीं लगती है. अगर ऐसा हो की आपको गाड़ी चलाने के लिए फ्री में पेट्रोल-डीजल मिले तो ये ख़ुशी दोगुनी हो जाती है. क्योंकि इसके बाद लोग घूमने जाने की प्लानिंग करने लगते हैं. दरअसल मसला ये है कि एचडीएफसी बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड की कई खासियतें हैं. एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए ये कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ रखा गया है. इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं.
यह कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है. अगर कोई कार्ड से सालभर में 5०० रुपये खर्च करता है तो सालाना फीस माफ हो जाएगी.
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 27000 से ज्यादा आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल पॉइंट्स’ नामक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य खर्चों जैसे ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल पॉइंट कमाए जा सकते हैं. इन पॉइंट्स को सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है. मतलब आप सालाना 50 लीटर तक का फ्यूल इन पॉइंट्स के जरिए फ्री में ले सकते हैं.

बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जियॉर्जियेवा बनीं आईएमएफ की नयी प्रमुख
Posted Date : 26-Sep-2019 2:57:28 pm

बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जियॉर्जियेवा बनीं आईएमएफ की नयी प्रमुख

वाशिंगटन,26 सितंबर। बुल्गारिया की अर्थशास्त्री क्रिस्टालिना जियॉर्जियेवा को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का नया प्रमुख चुना गया है। यह पहला मौका है जब किसी उभरती अर्थव्यवस्था से आईएमएफ के प्रमुख का चयन हुआ है। जियॉर्जियेवा (66) क्रिस्टीन लगार्ड का स्थान लेंगी। उन्हें पांच साल के लिये नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल एक अक्टूबर से शुरू होगा। वह इससे पहले जनवरी 2017 से विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं। वह इस साल एक फरवरी से आठ अप्रैल तक विश्व बैंक समूह की भी अंतरिम अध्यक्ष रहीं। जियॉर्जियेवा ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे समय में जब वैश्विक आर्थिक वृद्धि निराशाजनक है, व्यापार तनाव चरम पर हैं और कर्ज ऐतिहासिक तौर पर उच्च स्तर पर है, आईएमएफ की अगुवाई के लिये चुना जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले देशों को संकट का जोखिम कम करने तथा प्रतिकूल परिस्थितिओं से जूझने के लिये तैयार होने में मदद करेंगी। उन्होंने आर्थिक विज्ञान में पीएचडी तथा राजनीतिक अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक शास्त्र में एमए किया है।

एडीबी ने देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत किया
Posted Date : 25-Sep-2019 3:31:03 pm

एडीबी ने देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत किया

नईदिल्ली,25 सितंबर । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को सात प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया। बैंक ने एशियाई विकास परिदृश्य 2019 में कहा, ‘‘पहली तिमाही में वृद्धि दर कम होकर पांच प्रतिशत पर आ जाने के बाद वित्त वर्ष 2019-20 के लिये वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है।’’ इससे पहले जुलाई में एडीबी ने 2019-20 के लिये वृद्धि दर का अनुमान घटाकर सात प्रतिशत किया था। एडीबी ने कहा कि विनिर्माण और निवेश में गिरावट, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा ऋण देने में कटौती, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नरमी तथा कमजोर होते वैश्विक परिदृश्य से अनिश्चितता का पता चलता है। एडीबी ने कहा कि 2020-21 में वृद्धि दर बढक़र 7.20 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। एडीबी के अनुसार, दक्षिण एशिया की वृद्धि दर सुस्त पड़ी है। उसने वृद्धि दर 2019 में 6.20 प्रतिशत और 2020 में 6.70 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

ई-आकलन की शुरुआत से पहले सीबीडीटी करेगा उच्चस्तरीय समीक्षा
Posted Date : 25-Sep-2019 3:30:35 pm

ई-आकलन की शुरुआत से पहले सीबीडीटी करेगा उच्चस्तरीय समीक्षा

नईदिल्ली,25 सितंबर । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर दाताओं के लिये लायी जा रही ई-आकलन प्रणाली को अगले महीने जारी करने से पहले बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय स्तर पर इसकी समीक्षा करेगा।सीबीडीटी ने पिछले सप्ताह यहां राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र की शुरुआत की थी। ई-आकलन प्रणाली को अगले महीने से शुरू किया जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इसकी शुरुआत आठ अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर की जाएगी। इस आकलन प्रणाली को चेहरारहित और नामरहित प्रणाली का नाम दिया गया है। इसमें करदाता और कर अधिकारी एक दूसरे के आमने सामने नहीं होंगे और न ही एक दूसरे के नाम की उन्हें पहचान होगी, केवल कंप्यूटर प्रणाली पर आनलाइन ही आयकर का आकलन किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि सीबीडीटी के चेयरमैन पी.सी.मोदी और बोर्ड के अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करेंगे।

आरबीआई ने बैंक के व्यापारिक लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध
Posted Date : 24-Sep-2019 12:07:19 pm

आरबीआई ने बैंक के व्यापारिक लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध

मुंबई,24 सितंबर । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को यहां मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिससे बैंक के निवेशकों और शहर में व्यापारी वर्ग को बड़ा झटका लगा है। 
शीर्ष बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं।
पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना ऋण और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी है।