व्यापार

आरबीआई ने मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर लगाई 6 महीने की रोक, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे पैसे
Posted Date : 18-Nov-2020 11:43:40 am

आरबीआई ने मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर लगाई 6 महीने की रोक, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे पैसे

नईदिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर छह महीने के लिए पाबंदी लगा दी है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर पैसों के भुगतान और कर्ज के लेनदेन को लेकर 6 महीने के लिए पाबंदी लगाई है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने तमिलनाडु के निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।
आरबीआई ने देर रात मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बारे में जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवम्बर, 2020 को बैंक बंद होने के बाद से 6 महीने तक प्रभावी होंगे। आरबीआई की अनुमति के बिना यह बैंक कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण तथा कोई निवेश कर सकेगा। इसके अलावा बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके तहत वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा। इससे पहले तमिलनाडु के निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। रिजर्व बैंक ने बैंक के बोर्ड को सुपरसीड कर दिया है और निकासी की सीमा  तय कर दी है। ग्राहक अब 16 दिसम्बर तक बैंक से अधिकतम 25 हजार रुपये की ही निकासी कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ने सरकार की सलाह पर यह कदम उठाया है।

अमेरिकी बाजार के कमजोर रुख से गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
Posted Date : 18-Nov-2020 11:43:18 am

अमेरिकी बाजार के कमजोर रुख से गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क अमेरिकी बाजार से मिले कमजोर रुख से गिरावट के साथ खुले।
कारोबार के दौरान बाजार में सुबह 9:05 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.12 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 43879.59 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.80 अंकों यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 12846.40 के स्तर पर टेंड्र कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 44 हजार के पार
Posted Date : 17-Nov-2020 11:24:56 am

शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 44 हजार के पार

मुंबई। शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  457.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,095.85 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,932.50 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया।
बता दें कि इससे पहले हिंदू संवत 2077 के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था। मुहूर्त कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 43,637.98 अंक पर बंद हुआ था। मुहूर्त कारोबार के दौरान यह अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई 43,830.93 तक पहुंच गया थ।  इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.30 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक से सबसे ऊंचे स्तर 12,780.25 पर बंद हुआ था। मुहूर्त कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,828.70 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।
आज शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, जिंदल स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फेडरल बैंक, एसीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस, सन फार्मा, पेट्रोनेट एलएनजी, मेरिको, एस्कॉर्ट्स, हेवेल्स इंडिया, एमआरएफ और मदरसन सुमी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, पीरामल इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, मैक्स फाइनेंशियल, आरईसी, टोरेंट फार्मा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कंटेनर कॉर्पोरेशन, मुथूट फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बोस, चोलामंडलम और ग्लेनमार्क में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 46 वें दिन स्थिर
Posted Date : 17-Nov-2020 11:24:33 am

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 46 वें दिन स्थिर

नईदिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियों ने मंगलवार को लगातार 46 वें दिन कोई फेरबदल नहीं किया। कोरोना वायरस के असर से विश्व बाजार प्रभावित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में सुधार नहीं है। तेल उत्पादक देशो का संगठन ओपेक आगे भी उत्पादन में कटौती कर सकता है।
घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 56 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

थोक मुद्रास्फीति की दर 1.48 प्रतिशत पर
Posted Date : 16-Nov-2020 1:25:16 pm

थोक मुद्रास्फीति की दर 1.48 प्रतिशत पर

नईदिल्ली। मौजूदा वर्ष के अक्टूबर में विनिर्मित उत्पादों की कीमतें बढऩे के कारण थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर में 1.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर 2020 में थोक मूल्य मुद्रास्फीति 1.32 प्रतिशत पर और पिछले साल अक्टूबर में यह शून्य पर थी। आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2020 के बाद यह थोक मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा स्तर है। फरवरी में यह 2.26 प्रतिशत पर थी।
अक्टूबर 2020 में खाद्य वस्तुओं के दाम घटे, जबकि इस दौरान विनिर्मित उत्पाद महंगे हुए। अक्टूबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.37 प्रतिशत रह गई। सितंबर में यह 8.17 प्रतिशत के स्तर पर थी। आलोच्य माह में सब्जियों के दाम में 25.23 प्रतिशत और आलू में 107.70 प्रतिशत वृद्धि हुई। गैर-खाद्य वस्तुओं के दाम 2.85 प्रतिशत और खनिजों के दाम 9.11 प्रतिशत बढ़ गए। अक्टूबर में विनिर्मित उत्पाद 2.12 प्रतिशत महंगे हुए। इसी माह ईंधन और बिजली के दाम 10.95 प्रतिशत घट गए।

दीवाली बलिप्रतिपदा की वजह से शेयर बाजार समेत सर्राफा बाजार बंद
Posted Date : 16-Nov-2020 11:07:05 am

दीवाली बलिप्रतिपदा की वजह से शेयर बाजार समेत सर्राफा बाजार बंद

मुम्बई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) 16 नवम्बर, सोमवार के दिन दीवाली बलिप्रतिपदा के कारण बंद हैं।
धातु और सर्राफा सहित थोक जिंस बाजार भी आज बंद हैं। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं है। 
इच्टिी मार्केट ने नए साल की शुरुआत संवत 2077 से बेहतर नोट पर की, क्योंकि बेंचमार्क इंडेक्स मुहूर्त ट्रेडिंग डे पर बढ़त के साथ बंद हुआ था। शनिवार को निफ्टी 12,750 के ऊपर बंद होने मे कामयाब रहा था।