व्यापार

ट्रायल के लिए रवाना हुई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
Posted Date : 28-Sep-2019 3:25:24 pm

ट्रायल के लिए रवाना हुई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस

नईदिल्ली,28 सितंबर । वैष्णों देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट जानकारी दी है कि नई दिल्ली और कटरा के बीच 3 अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। गोयल ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। शनिवार को यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अंतिम ट्रायल के लिए रवाना हुई।
ट्रायल के लिए ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए रवाना हुई। सुबह 8.10 बजे अंबाला स्टेशन पर पहुंची। यहां पर दो मिनट के स्टापजे के बाद ट्रेन अंबाला से चल दी। इसके बाद ट्रेन 9.20 बजे करीब लुधियाना स्टेशन पर पहुंची। जम्मू स्टेशन पर यह ट्रेन करीब 12.40 बजे पहुंच गई। ट्रेन का कटरा पहुंचने का समय दोपहर करीब दो बजे का है।
वापसी में ट्रेन दोपहर 3 बजे कटरा से दिल्ली के लिए चलेगी। यहां से ये ट्रेन जम्मू शाम 4.13 बजे पहुंचेगी। दो मिनट रुक कर ये ट्रेन लुधियाना के लिए रवाना होगी। यहां ये ट्रेन शाम 7.32 बजे पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन दो मिनट रुकेगी। यहां से ये ट्रेन लुधियाना के लिए रवाना होगी और ये ट्रेन यहां 8.48 बजे पहुंचेगी। दो मिनट रुक कर ये ट्रेन रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 
दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुछ संशोधन किए गए हैं। इसमें अधिक आरामदायक सीटें होने के साथ ही पैंट्री में अधिक जगह होगी। इसके लिए बोली लगाई जाने की प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी। कम ऊर्जा खपत और कम वजन होने के चलते यह डिब्बे स्लीपर कोच के लिए भी फिट होंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, जो व्यस्त ट्रैफिक दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलेगी।

अब लोन पर खरीद सकेंगे सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन
Posted Date : 27-Sep-2019 2:07:37 pm

अब लोन पर खरीद सकेंगे सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन

0-लॉन्च हुआ डिजिटल प्लैटफॉर्म
नई दिल्ली,27 सितंबर । फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सैमसंग ने अपना डिजिटल फाइनैंस प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसके जरिए कंपनी के गैलेक्सी स्मार्टफोन लोन पर खरीदे जा सकेंगे। सैमसंग फाइनैंस प्लस नाम की इस स्कीम को अभी सिर्फ मोबाइल फोन के लिए लाया जा रहा है और अक्टूबर में शुरुआती ऑफर में जीरो पर्सेंट रेट पर लोन लिए जा सकेंगे।
कंपनी के सीनियर वीपी (मोबाइल बिजनेस) मोहनदीप सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह डिजिटल प्लैटफॉर्म होगा और इसके लिए स्टोर पर जाकर ग्राहक 20 मिनट के अंदर लोन हासिल कर सकेंगे। इसे 30 शहरों में 5,000 स्टोर्स के जरिए लॉन्च किया जा रहा है और इस साल के अंत तक 100 शहरों के 10 हजार स्टोर में सैमसंग फाइनैंस प्लस उपलब्ध होगा।
भारत में अभी भी 45 करोड़ ग्राहक बिना क्रेडिट स्कोर के हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे लोन नहीं ले सकते। इसी कैटिगरी को टारगेट करते हुए हम दो साल से इस प्लैटफॉर्म पर काम कर रहे थे। सीजन के बाद कुछ फोन पर यह जीरो तो कुछ पर बाजार के कॉम्पिटेटिव रेट पर कर्ज देगा। 
सैमसंग ने इसके लिए अभी डीएमआई फाइनैंस को अपना पार्टनर बनाया है। अभी यह प्लैटफॉर्म टीवी या अन्य उपकरणों के लिए नहीं है। इस पर सिंह का कहना था कि हम इसे हर जगह ले जाना चाहते हैं और मोबाइल फोन की रीच गहरी है। साथ ही जिन्हें लोन लेने में दिक्कतें आती हैं, उनके लिए यह पेशकश ज्यादा काम की होगी।

सीबीडीटी ने ऑडिट मामलों के लिए आईटीआर जमा करने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाई
Posted Date : 27-Sep-2019 2:07:19 pm

सीबीडीटी ने ऑडिट मामलों के लिए आईटीआर जमा करने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ाई

नईदिल्ली,27 सितंबर । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आडिट रिपोर्ट की आवश्यकता वाले विशेष मामलों के लिये आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्ट्रबर तक बढ़ा दी है। पहले यह समयसीमा 30 सितंबर रखी गई थी।
सीबीडीटी ने देर रात जारी बयान में कहा, देशभर से मिली प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद सीबीडीटी ने आईटीआर और कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2019 करने का फैसला किया है। यह उन लोगों से संबंधित है, जिनके खाते के लिए ऑडिट की जरूरत होती है।
विभाग ने कहा है कि इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जल्द जारी कर दी जायेगी। इस श्रेणी के तहत आने वाली ऐसी इकाइयां होती हैं जिनके आयकर रिटर्न का आकलन आयकर कानून की 44एबी धारा के तहत किया जाता है और इनके खातों को रिटर्न दाखिल करने से पहले आडिट करने की आवश्यकता होती है।

मुंबई में 80 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम
Posted Date : 27-Sep-2019 2:06:50 pm

मुंबई में 80 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम

नईदिल्ली,27 सितंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी रही। नई वृद्धि के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 70.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 
महाराष्ट्र के ही परभणी में पेट्रोल 81.93 रुपये लीटर बिकने लगा है, जबकि डीजल 71.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 15 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 74.34 रुपये, 77.03 रुपये, 80.00 रुपये और 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढक़र क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। लगातार दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 17 पैसे लीटर महंगा हो गया है।

रेलवे ने फोनपे को लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना
Posted Date : 26-Sep-2019 2:59:25 pm

रेलवे ने फोनपे को लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना

नईदिल्ली,26 सितंबर । उत्तर प्रदेश में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बिना अनुमति पोस्टर लगाने के लिए ई-वॉलिट कंपनी फोनपे पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है तथा उससे लिखित माफीनामा लिया गया है।
रेल मंत्रालय ने अवैध रूप से लगाये गये इस पोस्टर की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुये बताया कि वाराणसी के प्लेटफॉर्म नंबर एक के नवनिर्मित स्टील पिलर पर यह पोस्टर लगाया गया था। उसने लिखा, बिना अनुमति लगाये गये इन पोस्टरों से स्टेशन का सौंदर्य प्रभावित हुआ। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत कंपनी से 10 हजार रुपये जुर्माने सहित एक लिखित माफीनामा लिया गया।
फोनपे ने के प्रचार के लिए जो पोस्टर लगाये थे उनमें एक हजार रुपये का कैशबैक की बात कही गयी थी।

ओला-रेलिगेयर ने शुुरू की स्वास्थ्य बीमा योजना
Posted Date : 26-Sep-2019 2:58:50 pm

ओला-रेलिगेयर ने शुुरू की स्वास्थ्य बीमा योजना

नईदिल्ली,26 सितंबर । दुनिया की अग्रणी राइड हेलिंग कंपनी ओला ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करके एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है।
इस योजना का नाम ओला मनी-रेलिगेयर हास्पिकैश दिया गया है। इसके धारकों को बीमारी की अवस्था में अस्पताल में दाखिल होने पर प्रतिदिन पांच हजार रुपये का दावा हासिल करने की सहूलियत होगी। यह पालिसी सभी पंजीकृत ओला उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होगी और इसे ओला ऐप के जरिए हासिल किया जा सकता है। मात्र तीन रुपये प्रतिदिन के प्रीमियम वाली यह पॉलिसी व्यक्तिगत और पारिवारिक योजनाओं के रूप में उपलब्ध है। इसे मासिक या एक वर्ष के लिए नवीनीकरण शर्त के साथ लिया जा सकता है। ओला मनी-रेलिगेयर हेल्थ कवर का उपयोग पूरे देश के किसी भी अस्पताल में किये गये खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है।
इसे लाँच करने के मौके पर ओला मनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन गुप्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के भारी भरकम खर्च अपनी बचत से पूरा करने के लिए मजबूर होते हैं, ऐसी स्थिति में यह पालिसी उनके लिए एक बेहतर समाधान साबित होगी।
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक अनुज गुलाटी ने कहा कि उपभोक्ताओं की बेहतरी और मदद करने की उनकी कंपनी की सोच के अनुरूप है। इसे काफी विचार-विमर्श के बाद लागू किया जा रहा है। ओला के साथ साझेदारी करके वह बहुत खुश हैं।