व्यापार

चार अक्टूबर को ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है आरबीआई
Posted Date : 30-Sep-2019 2:21:37 pm

चार अक्टूबर को ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है आरबीआई

नईदिल्ली,30 सितंबर । देश में आर्थिक गतिविधियों और मुद्रास्फीति में नरम रुख रहने के बीच भारतीय रिजर्व बैंक चार अक्टूबर को अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर को और घटा सकता है। वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन साक्स ने सोमवार को जारी अपनी एक रपट में यह अनुमान जताया है। रपट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक अक्टूबर और दिसंबर दोनों समय अपनी समीक्षा में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। गोल्डमैन साक्स ने अपनी एक रपट में कहा, ‘‘आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती रहने, मुद्रास्फीति और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में कमजोर रहने के बीच दुनियाभर के केंद्रीय बैंक नरम रुख अपना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चार अक्टूबर को रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर घटा सकता है। इसके बाद उसके दिसंबर में भी ब्याज दर घटाने का अनुमान है।’’ वर्ष 2019 में केंद्रीय बैंक ने अपनी चारों मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर को घटाया है। बैंक की आगामी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा चार अक्टूबर को पेश की जानी है।

व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएंगे चीन के उप-प्रधानमंत्री
Posted Date : 30-Sep-2019 2:20:23 pm

व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएंगे चीन के उप-प्रधानमंत्री

बीजिंग,30 सितंबर । चीन के उप - प्रधानमंत्री और शीर्ष व्यापार वार्ताकार लियू ही 13 वें दौर की व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। चीन के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। व्यापार वार्ता का उद्देश्य अमेरिका के साथ लंबे समय से चले आ रहे व्यापार युद्ध को सुलझाना है , जो कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए खतरा है। चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शाउवेन ने कहा कि उप - प्रधानमंत्री व्यापार मोर्चे पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वॉशिगंटन जाएंगे। हालांकि , उन्होंने व्यापार वार्ता की तारीख की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह कहा है कि बातचीत चीन के राष्ट्रीय दिवस अवकाश के बाद होगी। वांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ,  दोनों पक्षों को आपसी सम्मान , बराबरी तथा द्विपक्षीय लाभ के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालना चाहिये।  अमेरिका के चीन से आयातित उत्पादों पर शुल्क लगाने के बाद से दोनों देश पिछले साल से व्यापार युद्ध से जूझ रहे हैं।

पीएमआई आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
Posted Date : 29-Sep-2019 1:14:06 pm

पीएमआई आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

नई दिल्ली, 29 सितम्बर।  रिजर्व बैंक का नीतिगत दरों पर निर्णय, विनिर्माण व सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े तथा वैश्विक संकेतक इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। अगले सप्ताह बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि धारणा सकारात्मक रहने के कारण बाजार के आगे मजबूत होने का अनुमान है। हमें लगता है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से आगे की दिशा तय होगी। इसके अलावा विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई के आंकड़े भी बाजार की धारणा तय करेंगे। आगामी सप्ताह वाहनों की बिक्री के मासिक आंकड़े भी आने वाले हैं। निवेशकों की नजरें इन आंकड़ों पर भी रहेगी। अगले सप्ताह शुक्रवार को रिजर्व बैंक नीतिगत दरों पर निर्णय लेगा। यही अगले सप्ताह का सबसे बड़ा कारक होगा। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरवाड़े ने कहा कि आने वाले समय में निवेशकों का ध्यान अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम पर जाएगा।’’वैश्विक मोर्चे पर निवेशकों की निगाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियाग चलाये जाने के संबंध में शुरू हुई जांच पर भी रहेगी। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 807.95 अंक यानी 2.12 प्रतिशत लाभ में रहा।

सेंसेक्स की 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख बढ़ा
Posted Date : 29-Sep-2019 1:13:37 pm

सेंसेक्स की 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख बढ़ा

नई दिल्ली, 29 सितम्बर ।  सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक रहे। समाप्त सप्ताह में बढ़त दर्ज करने वाली चार अन्य कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फ ोसिस, एचडीएफ सी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गयी है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक यानी 34,453.13 करोड़ रुपये बढक़र 8,29,632.75करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एचडीएफ सी बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,098.72 करोड़ रुपये बढक़र 6,80,645.09 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 20,603.11 करोड़ रुपये बढक़र 2,90,132.25 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 20,213.04 करोड़ रुपये बढक़र 3,14,037.87 करोड़ रुपये, आईटीसी का 18,158.46 करोड़ रुपये बढक़र 3,10,725.34 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,659.25 करोड़ रुपये बढक़र 4,35,062.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एसबीआई की बाजार हैसियत में सबसे अधिक गिरावट आई। इसका बाजार पूंजीकरण 18,250.8 करोड़ रुपये घटकर 2,51,004.70करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,771.22 करोड़ रुपये घटकर 3,36,022.65 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,339.62 करोड़ रुपये घटकर 7,71,752.96 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,742.77 करोड़ रुपये घटकर 3,51,528.17 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 807.95 अंक या 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। 

रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी निवास बैंक को ऋ ण देने, नयी शाखाएं खोलने से रोका
Posted Date : 28-Sep-2019 3:26:21 pm

रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी निवास बैंक को ऋ ण देने, नयी शाखाएं खोलने से रोका

नईदिल्ली,28 सितंबर । रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उसके खिलाफ त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) व्यवस्था के तहत कर्ज आदि देने संबंधी कई पाबंदियां लगा दी हैं। केंद्रीय बैंक ने इस बैंक के अवरुद्ध ऋणों के उच्च स्तर, जोखिम से बचाव के लिए पर्याप्त पूंजी के अभाव तथा दो लगातार साल से संपत्तियों पर नुकसान के मद्देनजर यह कदम उठाया है। पीसीए के तहत लक्ष्मी निवास बैंक पर ऋण देने, नयी शाखाएं खोलने तथा लाभांश का भुगतान करने पर रोक लग गयी है। बैंक को चुनिंदा क्षेत्रों को दिये ऋण में कमी लाने पर भी काम करना होगा। लक्ष्मी विलास बैंक ने शनिवार को नियामक को इसकी जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी तथा कोष के दुरुपयोग को लेकर लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का लक्ष्मी विलास बैंक में प्रस्तावित विलय अधर में अटक गया है। विलय को अभी रिजर्व बैंक से मंजूरी नहीं मिली है। रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये जोखिम की निगरानी के तहत हुई जांच के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। वित्त वर्ष 2018-19 में लक्ष्मी निवास बैंक का शुद्ध एनपीए 7.49 प्रतिशत, पूंजी पर्याप्तता अनुपात 7.72 प्रतिशत रहा तथा संपत्तियों पर 2.32 प्रतिशत नुकसान हुआ। बैंक को 2018-19 में 894.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

सैमसंग देश का सबसे अधिक उपभोक्ता-केंद्रित ब्रांड
Posted Date : 28-Sep-2019 3:25:46 pm

सैमसंग देश का सबसे अधिक उपभोक्ता-केंद्रित ब्रांड

नईदिल्ली,28 सितंबर । उपभोक्ताओं के बीच किसी ब्रांड को खरीदने में कितनी सहजता है और वह ब्रांड अपने उपभोक्ताओं के साथ किस हद तक जुड़ा है, इसे लेकर तैयार की गयी एक सूची में दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग देश का सबसे उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड बनकर सामने आयी है। ब्रांड सर्वेक्षण करने वाली कंपनी टीआरए रिसर्च ने अपनी ‘मोस्ट कंज्यूमर-फोकस्ड ब्रांड्स रिपोर्ट-2019’ का तीसरा संस्करण पेश किया है। इस सूची के लिए 19 मानकों पर 500 सबसे अधिक उपभोक्ता केंद्रित ब्रांडों की रैंकिंग की गयी और कुल 10,000 ब्रांडों के बीच यह सर्वेक्षण किया गया।। सूची में शीर्ष पांच में से चार ब्रांड इलेक्ट्रानिक क्षेत्र से जुड़े हैं जबकि एक ब्रांड सौंदर्य प्रसाधन का है। वहीं शीर्ष दस में खानपान क्षेत्र का एक, वाहन क्षेत्र के दो और वित्त क्षेत्र का भी एक ब्रांड है। सूची में लैपटॉप निर्माता डेल दूसरे पर, एप्पल तीसरे पर, एलजी चौथे पर और पॉन्ड्स पांचवे स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: होंडा, भारतीय जीवन बीमा निगम, सोनी, टाटा मोटर्स और अमूल का स्थान है। शीर्ष 100 ब्रांड की सूची में 56 भारतीय ब्रांड हैं। रपट को बीते सप्ताह जारी किया गया।