व्यापार

हार्ले बाइक क्रेताओं की कंपनी के कारोबार बंद करने के निर्णय के खिलाफ डीलरों के समर्थन में रैलियां
Posted Date : 23-Nov-2020 11:42:57 am

हार्ले बाइक क्रेताओं की कंपनी के कारोबार बंद करने के निर्णय के खिलाफ डीलरों के समर्थन में रैलियां

नईदिल्ली। अमेरिका की मोटरसाइकिल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हार्ले के भारत में मनमाने और अचानक अपना कारोबार बंद करने के निर्णय के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में चौदह शहरों में डीलरों के समर्थन में रविवार को डार्क राइड्स रैलियां निकालीं गयीं।
यह रैलियां दिल्ली के अलावा लुधियाना, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, , गुडग़ांव, जयपुर, इंदौर, भोपाल, रायपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, मुंबई और गुवाहाटी में निकाली गईं जिसमें सैकड़ों सवारियां ने शिरकत की।
कंपनी के निदेशक दीपेश तंवर जिन्होंने डीलरों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है परिचालन बंद करने के निर्णय पर कहा, हार्ले डेविडसन संचालन को अचानक बंद करने के कदम से भारत में उन डीलरों को बड़ा नुकसान होगा, जिन्होंने व्यवसाय में करोड़ों का निवेश किया है। आम उपभोक्ता जिन्होंने बाइक खरीदी हैं,उनका भी राइडिंग मनोबल हतोत्साहित होगा। आम उपभोक्ता जिन्होंने बाइक खरीदी हैं उन्हें स्पेयर पार्ट्स और सेवाएं नहीं मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हार्ले डेविडसन डीलर्स एसोसिएशन के साथ-साथ हार्ले ओनर्स ग्रुप और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रैलियों को समर्थन दिया। रैली में शामिल कंपनी के बाइक क्रेताओं ने कहा,ये डार्क राइड हार्ले डेविडसन द्वारा डीलरों के काम बंद होने से दिक्कतों को उजागर करने के लिए आयोजित की गई।

गेहूं,आटे,गुड़ में तेजी; चुनिंदा दालें नरम; खाद्य तेल में घटबढ़
Posted Date : 22-Nov-2020 11:34:55 am

गेहूं,आटे,गुड़ में तेजी; चुनिंदा दालें नरम; खाद्य तेल में घटबढ़

नईदिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों की कीमतों में रही घटबढ़ के बीच घरेलू बाजार में बीते सप्ताह इनके भाव में मिश्रित रुख रहा। इस दौरान आटे, गेहूं और गुड़ के भाव बढ़ गये जबकि चावल और चुनिंदा दालों में नरमी रही।
तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 40 रिंगिट की साप्ताहिक गिरावट के साथ 3,355 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा हालांकि 1.24 सेंट की तेजी में 38.35 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड 293 रुपये,सरसों तेल और वनस्पति 146 रुपये प्रति च्ंिटल महंगा हो गया जबकि पाम ऑयल 220 रुपये तथा सूरजमुखी तेल 30 रुपये प्रति च्ंिटल सस्ता हो गया। मूंगफली तेल के दाम स्थिर रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 13,919 रुपये, मूँगफली तेल 17,216 रुपये, सूरजमुखी 12,821 रुपये, सोया रिफाइंड 11,282 रुपये, पाम ऑयल 10,110 रुपये, वनस्पति 11,282 रुपये प्रति च्ंिटल रहा।

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 573 अरब डॉलर, लगातार सातवें सप्ताह रही बढ़त
Posted Date : 22-Nov-2020 11:33:27 am

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 573 अरब डॉलर, लगातार सातवें सप्ताह रही बढ़त

मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी और 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह बढ़कर 573 अरब डॉलर के करीब हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गत शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.28 अरब डॉलर बढ़कर 572.77 अरब डॉलर हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी है।
इससे पहले छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार करीब आठ अरब डॉलर बढ़कर 568.49 अरब डॉलर, 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.71 अरब डॉलर, 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर , 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर, नौ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.51 अरब डॉलर पर तथा 02 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 545.64 अरब डॉलर पर रहा था।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.53 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 530.27 अरब डॉलर पर पहुँच गया। स्वर्ण भंडार हालांकि 1.23 अरब डॉलर घटकर 36.35 अरब डॉलर हो गया।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि भी डेढ़ करोड़ डॉलर घटकर 4.66 अरब डॉलर रह गयी जबकि विशेष आहरण अधिकार 5.7 करोड़़ डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा
Posted Date : 22-Nov-2020 11:33:03 am

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में मामूली बढ़त का का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में रविवार को इजाफा किया है। इसके साथ ही पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.46 रुपये, 88.16 रुपये, 84.53 रुपये और 83.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.07 रुपये, 77.54 रुपये, 76.55 रुपये और 74.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उल्लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, सिंगापुर में एक दिन पहले कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.52 डॉलर बढ़कर 42.42 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम भी 0.76 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के साथ 44.96 डॉलर प्रति बैरल था।

कोटक सिक्युरिटीज़ ने ट्रेड फ्री प्लान किया लॉन्च
Posted Date : 21-Nov-2020 11:46:57 am

कोटक सिक्युरिटीज़ ने ट्रेड फ्री प्लान किया लॉन्च

मुंबई। कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड (केएसएल) ने ट्रेड फ्री प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है। अपनी किस्म का यह पहला प्लान है, जो इंट्राडे ट्रेड पर जीरो ब्रोकरेज और अन्य सभी फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) ट्रेड पर 20 रुपये प्रति ऑर्डर का शुल्क लेता है।
यह फिक्स्ड ब्रोकरेज प्लान इच्टिी, कमॉडिटी एवं करेंसी सभी सैगमेंट के एफ एंड ओ के लिए उपलब्ध है। केएसएल द्वारा की गई कस्टमर रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि भारतीय पूंजी बाजार में अच्छी तरह पूंजीकृत एवं प्रतिष्ठित स्टॉक ब्रोकर की ओर से एक प्रतिस्पर्धी ब्रोकरेज प्लान की जरूरत है। केएसएल का ट्रेड फ्री प्लान इस कमी को दूर करता है।  कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड 25 वर्षों से भी अधिक समय से ब्रोकिंग कारोबार में है। इसकी नेटवर्थ 5,000 करोड़ रुपये के करीब है। यह ट्रेड फ्री प्लान पहली बार पेश किए गए कई अनूठे फीचर्स के साथ आता है। जैसे कि इंट्राडे ट्रेड पर जीरो ब्रोकरेज और अन्य सभी एफ एंड ओ ट्रेड पर 20 रुपये प्रति ऑर्डर। केवल 60 मिनट में आनलाइन ब्रोकिंग अकाउंट खोलें और उसी दिन ट्रेडिंग शुरु करें। ग्राहक संतुष्टि गारंटीड यदि ग्राहक संतुष्ट न हो तो वह एक महीने के भीतर फीस और ब्रोकरेज की वापसी की मांग कर सकता है। ट्रेडिंग के मार्जिन के लिए ग्राहक कैश के बजाय स्टॉक भी दे सकते हैं। 
कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड के चेयरमैन नारायण एसए के मुताबिक यह ग्राहक को सुविधा देता है कि वह डिजिटल अकाउंट खोले और उसी दिन ट्रेडिंग आरंभ कर दे। जीरो ब्रोकरेज ग्राहक को इस क़ाबिल बनाती है कि वह अत्यंत उतार-चढ़ाव भरे बाजार में दक्षता से ट्रेडिंग कर सकें। कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ जयदीप हंसराज के अनुसार हम अपने नए ट्रेड फ्री प्लान के माध्यम से ग्राहकों को सशक्त कर रहे हैं कि वे सुविधापूर्वक, निर्बाध ढंग से कहीं भी एवं कभी भी ट्रेडिंग एवं निवेश करें।

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Posted Date : 21-Nov-2020 11:46:13 am

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।  इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.38 रुपये, 88.09 रुपये, 84.46 रुपये और 82.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 70.88 रुपये, 77.34 रुपये, 76.37 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: नोएडा में 81.88 रुपये, रांची में 81.01 रुपये, लखनऊ में 81.76 रुपये और पटना में 83.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: नोएडा में 71.38 रुपये, रांची में 74.05 रुपये, लखनऊ में 71.30 रुपये और पटना में 76.48 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।