व्यापार

तेजस के लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा कंपनसेशन
Posted Date : 01-Oct-2019 1:26:46 pm

तेजस के लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा कंपनसेशन

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। हालांकि शुरू होने से पहले ही यह ट्रेन खासी सुर्खियां बटोर चुकी है। इसका कारण है इसकी खूबियां। लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू की जा रही इस ट्रेन में यात्रियों को कई खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसके लेट होने पर यात्रियों को कंपनसेशन दिया जाएगा। यदि ट्रेन दिल्ली से लखनऊ या लखनऊ से दिल्ली के सफर में 1 घंटे लेट होती है तो तेजस में यात्रा कर रहे हर मुसाफिर को 100 रुपये का कंपनसेशन दिया जाएगा।
इसी तरह यदि ट्रेन गंतव्य तक पहुंचने में दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे। यात्रियों को यह कंपनसेशन आईआरसीटीसी की तरफ से दिया जाएगा। इसके अलावा इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से 25 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए आईआरसीटीसी कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेगा। आपको बता दें तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन है आने वाले दिनों में बिडिंग प्रोसेस के जरिये प्राइवेट प्लेयर को सौंपी जाएगी।

जेट एयरवेज से लेगी चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट
Posted Date : 01-Oct-2019 1:26:18 pm

जेट एयरवेज से लेगी चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट अब बंद हो चुकी जेट एयरवेज के चार बोइंग 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी। सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट की सोमवार को यहां वार्षिक आम सभा हुई। इसमें कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शेयरधारकों को चार मैक्स विमान पट्टे पर लेने का समझौता होने की जानकारी दी। यह कंपनी की विस्तार योजनाओं का हिस्सा है। हालांकि स्पाइसजेट ने अपने 13 मैक्स विमानों को अभी खड़ा किया हुआ है। दुनियाभर में इन विमानों के उड़ान भरने पर इस साल मार्च से पाबंदी लगी है। इसकी वजह इन विमानों की दो भीषण दुर्घटनाएं हैं। इसमें सबसे ताजा मामला अक्टूबर, 2018 का इंडोनिशया का है जिसमें विमान में सवार सभी 189 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी थी।

महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
Posted Date : 01-Oct-2019 1:25:59 pm

महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । रसोईं गैस महंगी हो गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को रेट बदलने के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में करीब 15 रुपये की वृद्धि हुई है।
दिल्ली में आज से बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 605 रुपए चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 630 रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 574.50 और 620 रुपये है। 
वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1085 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1139.50 रुपये, मुंबई में 1032.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1199 रुपये है। 
बता दें इससे पहले सितंबर में दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 590 रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम 616.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 562 और 606.50 रुपये था। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये थी। कोलकाता में पिछले महीने यह 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये था।

इस महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
Posted Date : 01-Oct-2019 1:25:42 pm

इस महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। ऐसे में  दशहरा, दिवाली, छठ सहित कई त्योहार इस महीने में पड़ रहे हैं। इसलिए इस महीने बैंकों को सिर्फ 21 दिन की कामकाज होगा बाकि के 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप इन दिनों को ध्यान में रख कर ही अपनी जरूरतों के हिसाब से प्लानिंग करें।
2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 6 अक्तूबर को रविवार, 7 को महानवमी और 8 को दशहरा की छुट्टी रहेगी। 6 से लेकर 8 अक्टूबर तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसे में इन दिनों में एटीएम में भी कैश भरने में मुश्किल होगी। इसको ध्यान में रखते हुए अपनी बैंकिंग जरूरतों को पहले ही पूरा कर लें।  
12 और 13 अक्तूबर को दूसरा शनिवार और रविवार रहेगा। ऐसे में इन दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 20 अक्तूबर को रविवार है। 26 अक्तूबर को चौथा शनिवार, 27 अक्तूबर रविवार को दीपावली, सोमवार 28 को गोवर्धन पूजा और मंगलवार 29 अक्तूबर को भाईदूज की छुट्टी रहेगी।
बात करें नवंबर महीने की तो इस महीने में भी बैंकों में एक बार लगातार तीन दिन तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। 9 नवंबर को दूसरा शनिवार, 10 नवंबर को रविवार और 11 नवंबर सोमवार को गुरुनानक जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि गुरुनानक जयंती के कुछ राज्यों में बैंक खुले भी रह सकते हैं।

कर्ज देने वाली दो इकाइयों को दिसंबर तक बंद करेगी रिलायंस कैपिटल
Posted Date : 30-Sep-2019 2:22:46 pm

कर्ज देने वाली दो इकाइयों को दिसंबर तक बंद करेगी रिलायंस कैपिटल

नईदिल्ली,30 सितंबर । संकट में फंसी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस कैपिटल समूह ने ऋण देने वाली अपनी दो इकाइयों को दिसंबर तक बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रिलायंस कैपिटल बीमा और म्युचुअल फंड आदि का भी कारोबार करता है। रिलायंस कैपिटल की इन दो इकाइयों रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस और रिलायंस होम फाइनेंस की कुल संपत्ति 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह दूसरा कारोबार है , जिससे अनिल अंबानी की अगुवाई वाला समूह किनारा कर रहा है। दो साल पहले समूह ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को बंद कर दिया था और अब यह कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। समूह की रक्षा विनिर्माण कंपनी रिलायंस नेवल भी वित्तीय संकट का सामना कर रही है। अंबानी ने सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को बताया ,  कारोबार में बदलाव के हिस्से के रूप में , रिलायंस कैपिटल ने कर्ज देने के कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया है। हमारी दोनों कर्ज देने वाली इकाइयां रिलायंस कॉमर्शियल और रिलायंस होम फाइनेंस निण समाधान योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए सभी ऋणदाताओं और अन्य हितधारकों के साथ काम कर रही हैं। समाधान योजना के दिसंबर अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

स्पाइस जेट के दो पायलटों का उड़ान लाइसेंस चार माह के लिए निलंबित
Posted Date : 30-Sep-2019 2:21:51 pm

स्पाइस जेट के दो पायलटों का उड़ान लाइसेंस चार माह के लिए निलंबित

नईदिल्ली,30 सितंबर । विमानन क्षेत्र नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइस जेट के दो पायलटों के उड़ान भरने पर चार महीने की रोक लगा दी है। जून में हैदराबाद-जयपुर के लिए उड़ान भरते (टेक ऑफ) समय पायलट और चालक दल की कोताही से विमान के भीतर हवा का दबाव सही नहीं रह सका, इसलिए उन पर यह रोक लगायी गयी है। नियामक के अनुसार चालक दल (क्रू) की लापरवाही से विमान और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाला गया। इस लापरवाही से 14 जून 2019 को स्पाइस जेट के बोइंग-737 800 विमान में हवा का दबाव कम हो गया। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जांच में पाया गया कि विमान को उड़ान भरने से पहले विमान को तैयार करते वक्त चालक दल ‘ब्लीड स्विच’ को चालू करना भूल गया। इसके चलते टेक ऑफ के समय विमान के भीतर दबाव कम हो गया। आमतौर पर ब्लीड स्विच का इस्तेमाल विमान के भीतर हवा का दबाव सही बनाए रखने के लिए किया जाता है। विमान के मुख्य पायलट कैप्टन सुनील मेहता और उनके सह-पायलट कैप्टन विक्रम सिंह पर घटना की तिथि से चार महीने के लिए उड़ान भरने पर रोक लगायी गयी है। नियामक के 27 सितंबर के आदेश के अनुसार जांच में पाया गया कि उड़ान भरने से पहले की आखिरी जांच के बाद सिंह ने कहा कि ब्लीड स्विच चालू है लेकिन वह बंद ही रहा। इस पर स्पाइस जेट से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।