व्यापार

मुंबई के लोगों की एकता एवं धैर्य बेमिसाल: रतन टाटा
Posted Date : 26-Nov-2020 11:28:10 am

मुंबई के लोगों की एकता एवं धैर्य बेमिसाल: रतन टाटा

मुंबई। उद्योगपति एवं टाटा संस समूह के एमिरेट्स चैयरमेन रतन टाटा ने मुंबई आतंकवादी हमले की 12 वीं बरसी पर गुरुवार को कहा कि वाणिज्यिक नगरी में रहने वाले विविध तरह के लोगों ने उस संकट के समय सभी मतभेदों को दरकिनार करके जिस भावना और धैर्य का परिचय दिया था
26 नवंबर 2012 को मुंबई हमले का मुख्य निशाना टाटा समूह का ताज होटल था। इस हमले में 150 से अधिक लोग मारे गये थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। रतन टाटा ने हमले की 12 वीं बरसी पर इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही भावुक पोस्ट लिखी जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है। पोस्ट के साथ श्री टाटा ने होटल ताज की तस्वीर भी साझा की है।
रतन टाटा ने लिखा,  12 वर्ष पहले आज के दिन जो भारी विनाश हुआ था, उसे भुलाया नहीं जा सकता।लेकिन इससे भी ज्यादा यह स्मरण करने की बात यह है कि उस दिन किस तरह से विविध तरह के लोगों ने वाली मुंबई में एकजुट होकर और अपने सभी मतभेदों को भुलाकर आतंकवाद तथा विनाश से मुकाबला किया था। वह सराहनीय है तथा हमें अपनी एकता को संभालकर रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा,आज हमें निश्चित रूप से उन बहादुर लोगों के सम्मान में शोक मनाना चाहिए जिन्होंने दुश्मन से मुकाबले में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, किंतु हमें इस बात की सराहना भी करनी चाहिए कि हमने किस तरह से एकता, दया और संवेदनशीलता का परिचय दिया था और हमें आशा है कि आने वाले वर्षों में भी हम इसे बरकरार रखेंगे।

यूनियन्स 26 नवंबर को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल, लाखों बैंककर्मी होंगे शामिल
Posted Date : 25-Nov-2020 11:46:52 am

यूनियन्स 26 नवंबर को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल, लाखों बैंककर्मी होंगे शामिल

21 हजार शाखाओं में लगेगा ताला
नईदिल्ली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल है, जिसको को लेकर कल कई बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा। हड़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने भी शामिल होने की घोषणा की है। हड़ताल में अगर आपको बैंकिंग से जुड़े काम कराने हैं तो आज यानी 25 नवंबर को निपटा लें क्योंकि 26 नवंबर को देश के अधिकतर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक अलर्ट मैसेज भी जारी कर दिया है। 
एआईबीईए के मुताबिक महाराष्ट्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, पुरानी पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और विदेशी बैंकों के करीब 30,000 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। आज 21 हजार शाखाओं में ताला लगेगा। आपको बता दें कि एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में विभिन्न सार्वजनिक और पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों के अलावा कुछ विदेशी बैंकों के चार लाख कर्मचारी हैं। 
एआईबीईए ने कहा, ''लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में 3 नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं। इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा।ÓÓ 
डिजीटल लेनदेन पर नहीं पड़ेगा कोई असर 
26 नवंबर की हड़ताल के अगले दिन शुक्रवार को बैंकों में कामकाज होगा। इसके बाद एक बार फिर 28 को चौथे शनिवार के कारण और 29 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 26 नवंबर के हड़ताल या अवकाश का डिजीटल लेनदेन पर असर नहीं पड़ेगा। कहने का मतलब ये है कि आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। वहीं, एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं।

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड: सेंसेक्स 302 अंक उछला, निफ्टी 13000 के ऊपर
Posted Date : 25-Nov-2020 11:45:07 am

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड: सेंसेक्स 302 अंक उछला, निफ्टी 13000 के ऊपर

मुंबइ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुले बाजार में अब तक ऐतिहासिक तेजी दर्ज हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 302.01 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर रिकॉर्ड 44825.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 87.80 अंकों की तेजी (0.67 फीसदी) के साथ 13143 पर हुई। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था और निफ्टी पहली बार 13000 के ऊपर पहुंचा था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ में रहा। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 
वहीं अगर दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, ग्रासिम और पावर ग्रिड की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, मारुति, गेल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
बताते चलें कि प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 141.16 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के बाद 44664.18 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 60.10 अंक यानी 0.46 फीसदी ऊपर 13115.30 के स्तर पर था।
भारी विदेशी निवेश और वैश्विक बाजार में तेजी के चलते पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 445.87 अंक ऊपर 44523.02 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.00 फीसदी (128.70 अंक) की तेजी के साथ 13055.15 के स्तर पर बंद हुआ था।  बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 274.67 अंक (0.62 फीसदी) ऊपर 44351.82 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 83.50 अंकों की तेजी (0.65 फीसदी) के साथ 13010 पर हुई थी। 

कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से बीएसई का सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर पंहुचा
Posted Date : 24-Nov-2020 12:08:29 pm

कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से बीएसई का सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर पंहुचा

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बढ़ती उम्मीदों और लगातार टीकों के सफल परीक्षणों की खबर ने बाजार को एक नई उम्मीद दी है। मंगलवार को बीएसई का  30 शेयरों  वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 44,358.71 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को तक पहुंचा। फिलहाल यह 271.48 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,348.63 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.65 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,003.10 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर में सबसे ज्यादा 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। मारुति, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 44,271.15 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया। अंत में 194.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,077.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 12,926.45 अंक पर बंद हुआ।

35वें पायदान से उठकर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क
Posted Date : 24-Nov-2020 12:08:07 pm

35वें पायदान से उठकर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क

बिल गेट्स को पछाड़ा 
नईदिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर टेस्ला के प्रमुख और बिलिनेयर एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 49 वर्ष के एलन मस्क की नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई।
एलन मस्क ने इस साल अपनी नेटवर्थ में करीब 110.3 अरब डॉलर जोड़े हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में वह 35वें स्थान पर थे लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर थे। 128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर थे, जहां अब एलन मस्क आ गए हैं। 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं।
वेबसाइट मुताबिक इस साल अब तक जेफ बेजोस की संपत्ति में 67.7 अरब डॉलर, बिल गेट्स की संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर और एलन मस्क की संपत्ति में 93.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस साल अब तक सबसे ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति में ही तेजी आई है।

प्री- ओपनिंग सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले
Posted Date : 23-Nov-2020 11:44:51 am

प्री- ओपनिंग सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले


मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। प्री-ओपनिंग सत्र में सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.97 अंक या 0.30  प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,014.22 पर और  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स  निफ्टी 26.60 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,885.60 अंक पर कारोबार कर रहा है।