व्यापार

मारुति ने नेक्सा पर बेचे 10 लाख वाहन
Posted Date : 03-Oct-2019 1:12:48 pm

मारुति ने नेक्सा पर बेचे 10 लाख वाहन

नईदिल्ली,03 अक्टूबर । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नेक्सा सीरीज के प्रीमियम शोरूम पर चार साल में 10 लाख वाहनों की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है।
ग्राहकों को उसके शोरूम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभव प्रदान करने के लिए वर्ष 2015 में नेक्सा सीरीज का पहला शोरूम खोला गया था। देश के 200 से ज्यादा शहरों में 350 से ज्यादा नेक्सा शोरूम हैं।
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने नेक्सा पर 10 लाख वाहनों की बिक्री का आँकड़ा छूने के मौके पर प्रसन्नता व्यक्त की और ग्राहकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रीमियम शोरूम में कंपनी ने कार की खरीद को आसान एवं चिंतामुक्त बनाने पर फोकस किया है। 

 वेस्पा एवं अप्रिलिया ने 10 हजार रुपए मूल्य के फायदों के साथ शानदार फेस्टिव ऑफर
Posted Date : 02-Oct-2019 1:46:14 pm

वेस्पा एवं अप्रिलिया ने 10 हजार रुपए मूल्य के फायदों के साथ शानदार फेस्टिव ऑफर

0 पाँच साल की निशुल्क वॉरंटी के साथ इंश्योरेंस एवं अनेक ऑफर प्रस्तुत 
मुंबई, 02 अक्टूबर । पियाजिओ इंडिया ने अपने फेस्टिव ऑफर के साथ वापसी कर ली है। पियाजिओ ने अपने वेस्पा एवं अप्रिलिया रेंज के टू-व्हीलर्स पर आकर्षक, ‘शानदार ऑफर’ की घोषणा की है। फेस्टिव सीजऩ पर केंद्रित इस अद्वितीय ऑफर में ग्राहकों को अगस्त से अक्टूबर के बीच दोनों ब्रांड्स पर 10 हजार रूपए मूल्य तक के फायदे मिलेंगे। 125 सीसी स्कूटर्स की मांग को देखते हुए पियाजियो इंडिया ने हाल ही में अप्रिलिया स्टॉर्म और वेस्पा अर्बन क्लब लॉन्च किए, जो स्पोर्टी अप्रिलिया 125ए150 और 150 रेस तथा आईकोनिक वेस्पा 125ए 150ए 125ए 150 एवं एलिगांते की वर्तमान श्रृंखला के साथ ‘शानदार ऑफर’ के साथ प्राप्त किए जा सकेंगे।
‘शानदार ऑफर’ के तहत ग्राहकों को पाँच साल की निशुल्क वॉरंटी मिलेगी, जिसमें दो साल की कम्प्रेंसिव वॉरंटी और तीन साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है। ग्राहकों को खरीद के पहले साल ही निशुल्क ‘ऑन रोड असिस्ट’ एवं लेबर-फ्री सर्विस मिलेगी तथा 6 हजार रूपए मूल्य के पेटीएम फयदे मिलेंगे। इसके अलावा वेस्पा एवं अप्रिलिया उपभोक्ताओं को 4 हजार रूपए मूल्य का निशुल्क इंश्योरेंस मिलेगा, जिसमें 125 सीसी के सभी मॉडलों पर पाँच साल का थर्ड पार्टी निशुल्क इंश्योरेंस एवं 150 सीसी के फायदे शामिल हैं। स्पेशल फेस्टिव ऑफर के बारे में डिएगो ग्राफी, सीईओ एवं एमडी, पियाजियो इंडिया ने कहा, ‘‘पियाजियो को वेस्पा एवं अप्रिलिया श्रृंखला के स्कूटरों पर रोचक व बेहतरीन ऑफर प्रस्तुत करने की खुशी है। हमारे आईकोनिक ब्रांड्स से जुड़ी भावनाएं एवं इस अद्वितीय ऑफर के माध्यम से हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहकों को ये ब्रँड बहुत पसंद आएंगे। आशीष याख्मी, हेड ऑफ टू-व्हीलर बिजऩेस ने कहा, ‘‘वेस्पा और अप्रिलिया विश्वप्रसिद्ध ब्रांड हैं और हमें उन्नत उत्पाद प्रस्तुत करने की खुशी है, जिनमें अत्याधुनिक इटैलियन तकनीक को हमारी स्थानीय जरूरतों के अनुरूप समायोजित किया गया है। अप्रिलिया स्टॉर्म एवं वेस्पा अर्बन क्लब के लॉन्च के साथ हम प्रीमियम सेगमेंट में अपने प्रोडशक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं और एक्सक्लुसिव ‘शानदार ऑफर’ के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को वित्तीय फायदे एवं बेहतरीन कस्टमर सेवा प्रदान करना चाहते हैं।
वेस्पा के बारे में: पियाजिओ ने 1946 में वेस्पा लॉन्च किया। विश्वभर में टू व्हीलर सेगमेंट में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित कर लेने के बाद भारत में वेस्पा का लॉन्च अप्रैल 2012 में किया गया। कंपनी का अत्याधुनिक प्लांट बारामती, महाराष्ट्र में है, जहां यह आईकोनिक वेस्पा, अप्रिलिया एवं नए लॉन्च किए गए अप्रिलिया स्टॉर्म का निर्माण करती है। यह बारामती में एक पृथक विनिर्माण इकाई में 3 एवं 4 पहिया कमर्शियल वाहनों का निर्माण भी करती है।
अप्रिलिया के बारे में:अप्रिलिया की शुरुआत रेसिंग के लिए हुई और यह पियाजियो ग्रुप का स्पोर्टी ध्वजवाहक ब्रांड है। रोड रेसिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में 294 ग्रांड प्रिक्स रेस जीतने के बाद, अप्रिलिया के पास अधिकतम मोटरसाईकल प्रतिस्पर्धाओं के इतिहास में किसी भी यूरोपियन निर्माता के मुकाबले ज्यादा जीतें हासिल करने का रिकॉर्ड है। इसके पास 54 वल्र्ड टाईटल हैं, जिनमें 38 रोड रेसिंग वल्र्ड चैंपियनशिप, 7 सुपरबाईक तथा 9 ऑफ रोड विधाओं के लिए मिले हैं।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में तेजी
Posted Date : 02-Oct-2019 1:45:31 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में तेजी

नईदिल्ली,02 अक्टूबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला एक बार फिर थम गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार दो दिन बढ़ाने के बाद बुधवार कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का रुख बना हुआ था। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह 59 लाख बैरल घट गया। इससे उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ेगा। हालांकि एनर्जी इन्फोरेमेशन एडमिनिस्ट्रेशन की साप्ताहिक रिपोर्ट बुधवार को आने वाली है, जिसका बाजार को इंतजार है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 59.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 1.01 फीसदी की नरमी के साथ 55.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अब कॉल आने पर नहीं बजेगी 45 सेकेंड फोन की घंटी
Posted Date : 02-Oct-2019 1:45:15 pm

अब कॉल आने पर नहीं बजेगी 45 सेकेंड फोन की घंटी

नईदिल्ली,02 अक्टूबर । एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उनके नेटवर्क से बाहर जाने वाली कॉल पर घंटी बजने का समय घटाकर अब सिर्फ 25 सेकेंड कर दिया है। आमतौर पर कॉल आने के समय बजने वाली फोन की घंटी की अवधि 40 से 45 सेकंड होती है। लेकिन अब इसे घटाकर 25 सेकेंड कर दिया है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उठाए गए इस कदम का मकसद कॉल जुड़े रहने के समय के मुताबिक उसपर लगने वाले इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (ढ्ढष्ट) की लागत घटाना भी है। टेलिकॉल रेगुलेटरी ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इंटरकनेक्ट शुल्क मामले में उसके किसी आधिकारिक निर्णय पर पहुंचने से पहले आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा में उलझी दूरसंचार कंपनियों से सर्वसम्मति से किसी समाधान पर पहुंचने के लिए कहा था।
इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क किसी एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क के दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है। इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को यह शुल्क अदा करता है। अभी इसकी दर छह पैसा प्रति मिनट है। एयरटेल ने इस निर्णय की जानकारी देने के निए ट्राई को 28 सितंबर को एक पत्र भेजा है। वहीं सूत्रों ने जानकारी दी कि वोडाफोन आइडिया ने भी चुनिंदा परिक्षेत्रों में फोन की घंटी बजने की अवधि घटाने का निर्णय किया है। एयरटेल ने कहा कि उसने फोन की घंटी बजने की अवधि को 25 सेकंड तक सीमित करने का निर्णय किया है। नियामक की ओर से इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश ना होने के चलते कंपनी के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है। हालांकि, कंपनी नियामक के सामने इस बात को कई बार रख चुकी है।

सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91916 करोड़ रुपये, 2.67 प्रतिशत की गिरावट
Posted Date : 01-Oct-2019 1:27:46 pm

सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91916 करोड़ रुपये, 2.67 प्रतिशत की गिरावट

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितंबर 2019 में 2.67 प्रतिशत गिरकर 91916 करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 94442 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम है।
इस वर्ष अप्रैल, मई और जुलाई में यह राशि एक-एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रही थी। जून में यह लगभग एक लाख करोड़ रुपये रहा था। अगस्त में यह राशि 98202 करोड़ रुपये रही थी। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16630 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 22598 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 45069 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7620 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 22097 करोड़ रुपये और उपकर में 728 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुए हैं। अगस्त महीने से 30 सितंबर तक 75 लाख 94 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गए। सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 21131 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 15121 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में हस्तांतरित किया है। नियमित आवंटन के बाद जून में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 37761 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 37719 करोड़ रुपये रही है।

त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार
Posted Date : 01-Oct-2019 1:27:07 pm

त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार

नईदिल्ली,01 अक्टूबर । प्याज, टमाटर, लहसुन की महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को अब इस त्योहारी सीजन में चीनी, चना उड़द समेत कई जरूरी वस्तुओं के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। नवरात्र का त्योहार शुरू होते ही खासतौर से पूजा में काम आने वाली वस्तुओं में फूल और नारियल के दाम में जोरदार इजाफा हुआ है। दिल्ली में फूल का भाव जो चार दिन पहले 50-70 रुपये प्रति किलो था वह अब 200-300 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, 20 रुपये में बिकने वाला नारियल अब 25-30 रुपये बिकने लगा है। मखाना का भाव 800 रुपये प्रति किलो है। इसमें भी 50 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।
त्योहारी सीजन चीनी और चने कीमतों में भी इजाफा हुआ है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई खुदरा कीमतों सूची के अनुसार, चीनी का दाम बीते एक महीने सिर्फ एक रुपया प्रति किलो बढ़ा है, लेकिन कारोबारी ने बताया कि बीते एक महीने में चीनी का थोक भाव तकरीबन 300 रुपये प्रति कुंटल बढ़ गया है। मंत्रालय की कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में एक सितंबर को चीनी का खुदरा मूल्य 39 रुपये प्रति किलो था जबकि 30 सितंबर को 40 रुपये प्रति किलो।
वहीं, दिल्ली के चीनी कारोबारी सुशील कुमार ने बताया कि देश की राजधानी में सोमवार को चीनी का थोक भाव 3,780-3,930 रुपये प्रति कुंटल था जबकि खुदरा भाव 42-47 रुपये प्रति किलो चल रहा था। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में चना एक सितंबर को 73 रुपये प्रति किलो था जबकि 30 सितंबर को 74 रुपये प्रति किलो। उड़द की दाल एक महीने में 84 रुपये से बढक़र 87 रुपये प्रति किलो हो गई है।
दिल्ली की लॉरेंस रोड मंडी में चने का भाव मंगलवार को 4,350 रुपये प्रति कुंटल था। कारोबारियों ने बताया कि पिछले एक महीने में चने के भाव में 200 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
कारोबारियों ने बताया कि सितंबर में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण सब्जियों की फसल नष्ट होने के कारण दाल की खपत बढ़ गई है और चना इस समय सबसे सस्ती दाल है जिसका उपयोग बेसन के रूप में अब ज्यादा होने लगा है क्योंकि मटर की दाल चने से महंगी है।
मंत्रालय की वेबसाई पर दी गई कीमत सूची के अनुसार हालांकि तुअर और मूंग के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन प्याज का भाव दिल्ली में एक महीने में 42 रुपये से बढक़र 58 रुपये और टमाटर का भाव 37 रुपये से बढक़र 45 रुपये प्रति किलो हो गया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले देशभर में प्याज का दाम आसमान छूने लगा था, जिसके बाद सरकार ने प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए इसके निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ खुदरा और थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा तय कर दी है।
खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा 100 कुंटल जबकि थोक कारोबारियों के लिए 500 कुंटल तय की गई है। बीते एक महीने में देश में लहसुन की कीमत तकरीबन 40 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली में इस समय लहसुन 200 रुपये प्रति किलो है।