व्यापार

कच्चे तेल में नरमी से लगातार पांचवें दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 07-Oct-2019 12:16:11 pm

कच्चे तेल में नरमी से लगातार पांचवें दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

नईदिल्ली,07 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से पेट्रोल और डीजल के के दाम रोज कम हो रहे हैं, जिससे त्योहारी सीजन में देश के आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की, जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे जबकि डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। देश की राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन पांच दिनों के दौरान पेट्रोल 85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम 58 पैसे प्रति लीटर घट गया है।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.76 रुपये, 76.40 रुपये, 79.37 रुपये और 76.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.09 रुपये, 69.27 रुपये, 70.14 रुपये और 71.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पिछले महीने 14 सिंतबर को सउदी अरब की तेल कंपनी सउदी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद 16 सितंबर हो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 28 साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी दर्ज की गई थी जब ब्रेंट क्रूड का भाव 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन उसके बाद से अब तक ब्रेंट का भाव करीब 14 डॉलर प्रति बैरल से टूट चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर सोमवार को ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वैश्विक आर्थिक सुस्ती की आशंकाओं से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है।

डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
Posted Date : 07-Oct-2019 12:15:55 pm

डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

नईदिल्ली,07 अक्टूबर । डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को आठ पैसे कमजोरी के साथ 70.96 पर खुला, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमजोरी आने से देसी करेंसी को सपोर्ट मिल रहा है। 
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट घटाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई जिससे रुपये में भी अस्थिरता रही, हालांकि देसी करेंसी शुक्रवार को तकरीबन सपाट 70.88 पर बंद हुई। 
कार्वी कॉमट्रेड के सीईओ रमेश वरखेडकर ने बताया कि इस महीने के बीते तीन कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 3,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि उनकी निवल बिकवाली 1,111 करोड़ रुपये रही। करेंसी विशेषज्ञ बताते हैं कि एपपीआई की बिकवाली से रुपये पर दबाव आया लेकिन कच्चे तेल के दाम में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है।

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या बढ़ाई
Posted Date : 06-Oct-2019 12:20:46 pm

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या बढ़ाई

नई दिल्ली ,06 अक्टूबर । त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या बढ़ा दी है। नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पटना, पूर्णिया, बरौनी, भागलपुर तथा कटिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी सहित कई और प्रमुख स्टेशनों के लिए विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या में वृद्धि की गई है।
बता दें कि छठ तथा दिवाली के मौके पर भारी तादाद में लोग दिल्ली से अपने घर का रुख करते हैं, जिसके कारण ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर, रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
आनंद विहार टर्मिनल से 04002 विशेष रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार को भागलपुर के लिए चलेगी। वहीं, नई दिल्ली से बरौनी के लिए 04404 विशेष रेलगाड़ी मंगलवार तथा शुक्रवार को चलेगी। नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 04405 विशेष रेलगाड़ी शुक्रवार को रवाना होगी। 
आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए 04205 विशेष रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी। वहीं, वाराणसी से नई दिल्ली के 04211 रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी।

रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में 94 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया
Posted Date : 06-Oct-2019 12:20:21 pm

रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में 94 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

नईदिल्ली,06 अक्टूबर । दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में स्पेक्ट्रम की बकाया राशि के रूप में दूरसंचार विभाग को करीब 94 करोड़़ रुपये दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने 54.52 करोड़ रुपये जबकि रिलायंस जियो ने करीब 39.1 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है। यह भुगतान समय पर किया गया है। रिलायंस जियो ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है जबकि वोडाफोन आइडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कारोबार से जुड़े मामलों पर टिप्पणी नहीं करती है। सरकार ने कंपनियों को स्पेक्ट्रम का पैसा टुकड़ों में चुकाने की सहूलियत दे रखी है। सरकार ने पिछले साल संकटग्रस्त दूरसंचार क्षेत्र को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में दी जाने वाली किस्तों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 16 कर दिया था। संकट के बीच हाल ही में वोडाफोन समूह के चेयरमैन जेरार्ड क्लिस्टरली और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक रीड ने दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश से मुलाकात की। इस बैठक में कंपनी ने स्पेक्ट्रम के भुगतान की वसूली को दो साल के लिए टालने और अन्य राहत उपायों की मांग की है।

प्रमुख बंदरगाहों पर माल ढुलाई मामूली बढक़र 34.8 करोड़ टन
Posted Date : 06-Oct-2019 12:20:04 pm

प्रमुख बंदरगाहों पर माल ढुलाई मामूली बढक़र 34.8 करोड़ टन

नईदिल्ली,06 अक्टूबर । देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों से माल ढुलाई चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में मामूली 1.48 प्रतिशत बढक़र 34.84 करोड़ टन रही। भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) के आंकड़ों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी की वजह कोकिंग कोल, उर्वरक और लौह अयस्क की ढुलाई में बढ़ोतरी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इन बंदरगाहों से माल ढुलाई 34.33 करोड़ टन थी। आईपीए के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख 12 बंदरगाहों से माल ढुलाई अप्रैल-सितंबर 2019 के दौरान 34.84 करोड़ टन रही। ये 12 बंदरगाह दीनदयाल बंदरगाह (पूर्व में कांडला), मुंबई बंदरगाह, जवाहर लाल नेहरू, मुरगांव बंदरगाह, न्यू मंगलौर बंदरगाह, कोच्चि बंदरगाह, चेन्नई बंदरगाह, कामराजार बंदरगाह, वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह, विशाखापत्तनम बंदरगाह, पारादीप बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह (हल्दिया समेत) हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा माल ढुलाई दीनदयाल बंदरगाह पर देखी गई। यहां से 6.10 करोड़ टन माल ढुलाई हुई। इसके बाद, पारदीप (5.55 करोड़ टन), विशाखापत्तनम बंदरगाह (3.47 करोड़ टन), जवाहरलाल नेहरू (3.44 करोड़ टन), हल्दिया समेत कोलकाता बंदरगाह (3.16 करोड़ टन) और मुंबई (3.01 करोड़ टन) का स्थान है। चेन्नई से 2.47 करोड़ टन माल ढुलाई जबकि न्यू मंगलौर बंदरगाह से 1.78 करोड़ टन की माल ढुलाई हुई।अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान, प्रमुख बंदरगाहों से कोकिंग कोल की ढुलाई 15.25 प्रतिशत बढक़र 2.92 करोड़ टन रही जबकि तापीय कोयले की ढुलाई में 13.20 प्रतिशत की गिरावट आई। तैयार उर्वरक की ढुलाई में 11.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड में 15 दिन बंद रहेगा कामकाज
Posted Date : 05-Oct-2019 1:15:09 pm

ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड में 15 दिन बंद रहेगा कामकाज

नईदिल्ली,05 अक्टूबर । प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड ने कहा कि वह अपने उत्पादन को बाजार की मांग के साथ समायोजित करने के लिए अपने विभिन्न संयंत्रों में विनिर्माण कार्य को इस महीने 15 दिनों तक निलंबित रखेगी। 
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, हम अपने उत्पादन को बिक्री के अनुरूप बनाने के लिए, विभिन्न स्थानों पर कंपनी के संयंत्र अक्टूबर के महीने में 2-15 दिनों तक उत्पादन का काम नहीं होगा। घरेलू वाहन उद्योग में मंदी के कारण कई कंपिनयां उत्पादन कम करने को बाध्य हुई हैं।
सितंबर माह में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 57 फीसदी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के सितंबर माह में कुल 7,851 वाहन बिके। पिछले साल इसी माह में यह बिक्री 18078 थी। जिन वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है उनमें मध्यम से लेकर के भारी वाहन शामिल हैं। छोटे कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 24 फीसदी गिर गई है।
सितंबर माह में भी कंपनी ने अपने पांच प्लांट को बंद कर दिया था। एन्नोर प्लांट 16 दिन के लिए, होसूर पांच दिन के लिए, अलवर और भंडारा प्लांट 10 दिन के लिए और पंतनगर प्लांट नौ दिन के लिए बंद रहा था।