व्यापार

राजधानी  में प्याज के बाद अब टमाटर 80 रुपये किलो की ऊंचाई पर
Posted Date : 09-Oct-2019 2:19:47 pm

राजधानी में प्याज के बाद अब टमाटर 80 रुपये किलो की ऊंचाई पर

नईदिल्ली,09 अक्टूबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज के बाद अब बुधवार को टमाटर का खुदरा मूल्य 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। कर्नाटक सहित प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है जिससे टमाटर का दाम भी ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमत में मामूली कमी आई है। दिल्ली में प्याज अब 60 रुपये प्रति किलो पर चल रहा है। व्यापारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में टमाटर महंगा हो गया है क्योंकि इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है। मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्र पर टमाटर 58 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेचा जा रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदार गुणवत्ता तथा इलाके के हिसाब से टमाटर 60 से 80 रुपये किलो के भाव पर बेच रहे हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का औसत खुदरा मूल्य एक अक्टूबर के 45 रुपये प्रति किलोग्राम से बढक़र बुधवार को 54 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर का भाव कोलकाता में 60 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 54 रुपये किलो और चेन्नई में 40 रुपये किलो था। इस बीच, सहकारी समितियों नाफेड, एनसीसीएफ और मदर डेयरी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्याज की आपूर्ति बढ़ाने की वजह से दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से नीचे आ गई है।

एसबीआई ने छठी बार एमसीएलआर आधारित लोन पर घटाया ब्याज, कम होगी ईएमआई
Posted Date : 09-Oct-2019 2:19:23 pm

एसबीआई ने छठी बार एमसीएलआर आधारित लोन पर घटाया ब्याज, कम होगी ईएमआई

नईदिल्ली,09 अक्टूबर । सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एमसीएलआर आधारित लोन पर ब्याज की दरें घटाने का ऐलान किया है। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सभी समय अवधि के लोन पर ब्याज की दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। नई ब्याज दर 10 अक्टूबर से लागू होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल के लोन पर अब ब्याज की दर घटकर 8.05 फीसदी हो गई, पहले यह 8.15 फीसदी थी। इस वित्त वर्ष में बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है।
हालांकि, रेपो लिंक आधारित लोन पर ब्याज की दर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, 1 अक्टूबर से स्टेट बैंक ने होम लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया है।

इंटरनेट यूजरस के मामले में जाने भारत के आंकड़े
Posted Date : 08-Oct-2019 2:09:18 pm

इंटरनेट यूजरस के मामले में जाने भारत के आंकड़े

नई दिल्ली। देश और दुनिया में बढ़ती तकनीक के आयामों के बीच एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत में सिर्फ 36 फीसद लोग ही इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। यह आंकड़ा भौंचक्का कर देने वाला इसलिए भी लग रहा है क्योंकि आजकल लगभग हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन दिख जाता है। स्मार्टफोन बिना इंटरनेट कोई प्रयोग करता रहे ऐसा यकीन करना मुश्किल लगता है।भारत में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ता इंटरनेट पैक है, वहीं कड़वी सच्चाई यह भी है कि भारत की दो-तिहाई जनता इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती है। इसकी जानकारी इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। कुछ अन्य सर्वे में भी सामने आया है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या कम है और यह अंतर लगभग दोगुने के आसपास सामने आ रहा है। एक तर्क यह भी दिया जा रहा है कि देश में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इंटरनेट का उतना प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं, जितने के कयास लगाये जाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे भारत में केवल 33 फीसदी महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 38 फीसदी शहरी महिलाएं और 28 फीसदी ग्रामीण महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। वहीं पुरुषों की बात करें तो पूरे देश में 67 फीसदी पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वहीं शहर में इनकी संख्या 62 फीसदी और गांव में 72 फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सिर्फ 36 फीसदी लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका, तुर्की, चीन और रूस में यह संख्या क्रमश: 86, 83, 60 और 76 फीसदी है। बता दें कि भारत में कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 45.1 करोड़ है।

 

त्योहारों के कारण अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
Posted Date : 08-Oct-2019 2:09:01 pm

त्योहारों के कारण अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। अक्तूबर में कई पर्व पड़ रहे हैं। अगले 26 दिनों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। छह से आठ अक्तूबर तक बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे।  इसके अलावा 26 से 29 अक्तूबर तक चार दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के लगातार बंद रहने का असर एटीएम पर भी पडऩे की संभावना है। नवरात्र, दीपावली और भाई दू जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण अक्तूबर में ऐसी स्थिति बन रही है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि छह अक्तूबर से छुट्टियों शुरू हो जाएंगी।
अक्तूबर में बैंक की छुट्टी
6 अक्तूबर- रविवार, 7 अक्तूबर- महानवमी, 8 अक्तूबर- दशहरा, 12 अक्तूबर- दूसरा शनिवार, 13 अक्तूबर- रविवार, 20 अक्तूबर- रविवार, 26 अक्तूबर- चौथा शनिवार, 27 अक्तूबर- रविवार और दीपावली, 28 अक्तूबर- गोवर्धन पूजा, 29 अक्तूबर- भाई दूज।

 

एसबीआई ने लॉन्च किया डेबिट कार्ड ईएमआई की सुविधा
Posted Date : 08-Oct-2019 2:08:47 pm

एसबीआई ने लॉन्च किया डेबिट कार्ड ईएमआई की सुविधा

नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक ने डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा शुरू की है। स्टेट बैंक के वर्तमान ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इस सुविधा का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब ग्राहक पाइन लैब की पीओएस मशीन से स्वाइप करेंगे। एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश भर में 40 हजार से ज्यादा व्यापारी इस पीओएस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
प्रोसेसिंग फीस नहीं- एसबीआई की प्रेस नोट के मुताबिक, इसमें ग्राहकों को ना तो प्रोसेसिंग फीस देनी होगी और ना ही डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। बैंक ने अपने ग्राहकों को 6-18 महीने की ईएमआई की सुविधा दी है। इसके अलावा एसबीआई कार्ड होल्डर कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स के लिए लोन भी ले सकते हैं। मतलब, ईएमआई पर डेबिट कार्ड की मदद से फ्रीज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे सामान खरीद सकते हैं।
ट्रांजैक्शन पूरा होने के एक महीने बाद ईएमआई शुरू होगी। प्रेस नोट के मुताबिक, जिन ग्राहकों का रेटिंग स्कोर अच्छा है, उन्हें लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी। बैंक मैसेज और मेल के जरिए अपने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देता रहेगा।
ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी
एलिजिबिलिटी की जांच करने के लिए ग्राहक बैंक में रजिस्टर नंबर से टाइप करें, डीसीईएमआई और 567676 पर भेज दें।

 

इंडोको रेमेडीज को पार्किंसन रोग की दवा के लिए अमेरिकी नियामक की मंजूरी
Posted Date : 07-Oct-2019 12:16:33 pm

इंडोको रेमेडीज को पार्किंसन रोग की दवा के लिए अमेरिकी नियामक की मंजूरी

नईदिल्ली,07 अक्टूबर । दवा कंपनी इंडोको रेमेडीज को पार्किंसन रोग के इलाज में उपयोग होने वाली रासगिलीन गोली के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंडोको रेमेडीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से 0.5 मिलीग्राम और एक एमजी रासगिलीन गोलियों के लिए नए दवा आवेदन (एएनडीए) पर अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने आईएमएस 2018 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस उत्पाद का अमेरिका में 10.5 करोड़ डॉलर का बाजार है।