व्यापार

विश्वबैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर छह प्रतिशत किया
Posted Date : 13-Oct-2019 1:01:21 pm

विश्वबैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर छह प्रतिशत किया

वाशिंगटन,13 अक्टूबर। विश्वबैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर रविवार को छह प्रतिशत कर दिया। वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर 6.9 फीसदी रही थी। हालांकि, दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस के ताजा संस्करण में विश्वबैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति अनुकूल है और यदि मौद्रिक रुख नरम बना रहा तो वृद्धि दर धीरे-धीरे सुधर कर 2021 में 6.9 प्रतिशत और 2022 में 7.2 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की संयुक्त वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में लगातार दूसरे साल भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का अनुमान व्यक्त किया गया है। वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर, वित्त वर्ष 2017-18 के 7.2 प्रतिशत से नीचे 6.8 प्रतिशत रही थी। विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में वृद्धि के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर बढक़र 6.9 प्रतिशत हो गयी, जबकि कृषि और सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर क्रमश: 2.9 और 7.5 प्रतिशत रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 की पहली तिमाही में मांग के मामले में निजी खपत में गिरावट तथा उद्योग एवं सेवा दोनों में वृद्धि कमजोर होने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती रही। विश्वबैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2018-19 में चालू खाता घाटा बढक़र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 1.8 प्रतिशत रहा था। इससे बिगड़ते व्यापार संतुलन का पता चलता है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में आर्थिक गति तथा खाद्य पदार्थों की कम कीमत के कारण खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 3.4 प्रतिशत रही। यह रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के लक्ष्य से ठीक-ठाक कम है। इससे रिजर्व बैंक को जनवरी 2019 से अब तक रेपो दर में 1.35 प्रतिशत की कटौती करने तथा मौद्रिक परिदृश्य को बदल कर नरम करने में मदद मिली।

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने एसआईपी से छह महीने में 49,000 करोड़ से अधिक जुटाए
Posted Date : 13-Oct-2019 1:01:02 pm

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने एसआईपी से छह महीने में 49,000 करोड़ से अधिक जुटाए

नईदिल्ली,13 अक्टूबर । खुदरा निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) को तवज्जो दे रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड उद्योग ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में एसआईपी के जरिए 49,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 44,487 करोड़ रुपये था।म्यूचुअल फंड उद्योग ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए अब भी एसआईपी सबसे उपयुक्त माध्यम बना हुआ है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 की अप्रैल-सितंबर अवधि में एसआईपी के जरिए 49,361 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।इस साल सितंबर तक एसआईपी के जरिए हर महीने औसतन 8,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। पिछले कुछ सालों में एसआईपी के जरिए निवेश में तेजी देखी गई है। वित्त वर्ष 2018-19 में एसआईपी के माध्यम से करीब 92,700 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। 2017-18 में यह आंकड़ा 67,000 करोड़ से अधिक और 2016-17 में 43,900 करोड़ रुपये से अधिक था। वर्तमान में, म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास 2.84 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिनके जरिए निवेशक भारतीय म्यूचुअल फंड योजनाओं में निरंतर निवेश कर रहे हैं। इस साल सितंबर के अंत में 44 कंपनियों वाले म्युचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 25.68 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले के सितंबर अंत में यह आंकड़ा 24.31 लाख करोड़ रुपये था।

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या
Posted Date : 12-Oct-2019 1:57:37 pm

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या

नईदिल्ली,12 अक्टूबर । त्योहारों के सीजन में सभी अहम रूटों पर ट्रेनों में टिकटों को लेकर मारामारी है। ट्रेनों में प्रतीक्षासूची बेहद लंबी हो चुकी है। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने मुंबई, जम्मू, गुजरात और बिहार के लिए 20 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82905) 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दौड़ेगी। नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। दोनों महानगरों के लिए 09005 और 09006 नंबर से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसका किराया विशेष होगा।
मुंबई और जम्मू तवी के बीच (गाड़ी नंबर 09021/09022) साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी और जम्मू तवी से बुधवार को। यह ट्रेन नई दिल्ली होते हुए जाएगी। 
उधना से छपरा तक साप्ताहिक (सुविधा) ट्रेन की घोषणा की गई है। 82911 नंबर से ट्रेन उधना से 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी, जबकि 82912 नंबर से हर मंगलवार को चलेगी। 
अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच (गाड़ी नंबर-82941) ट्रेन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को दौड़ेगी, जबकि 09414 नंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अहमदाबाद के लिए हर शनिवार सफर की शुरुआत करेगी। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच 09413/09414 नंबर से हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। 
गांधीधाम से भागलपुर के बीच सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82945) 25 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी और यह ट्रेन 09452 नंबर से भागलपुर से गांधीधाम के लिए हर सोमवार को चलेगी। दोनों शहरों के बीच 09451 और 09452 नंबरों से भी सुविधा ट्रेन चलेगी। 
सरहिंद से सहरसा के लिए 04526 नंबर से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शनिवार और बुधवार को चलेगी। सहरसा से अंबाला कैंट के लिए 04525 नंबर से ट्रेन बुधवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी। 
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली से जयनगर के लिए यह ट्रेन 04092 नंबर से चलेगी तो जयनगर से नई दिल्ली के लिए 04091 नंबर से दौड़ेगी।

मेहुल चोकसी ने पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 44.1 करोड़ का चूना लगाया
Posted Date : 12-Oct-2019 1:57:17 pm

मेहुल चोकसी ने पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 44.1 करोड़ का चूना लगाया

मुंबई ,12 अक्टूबर । पंजाब एंड सिंध बैंक ने शनिवार को खुलासा किया कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से 44.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। यह पहली बार है, जब 111 साल पुराने बैंक ने चोकसी द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में खुलकर जानकारी दी है, जो अब एंटीगुआ और बारबाडोस, वेस्ट इंडीज का नागरिक है।
नई दिल्ली स्थित पीएसबी ने उसे विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने के लिए नोटिस जारी किया है। पीएसबी के अनुसार, चोकसी की कंपनी, गीतांजलि जेम्स लिमिटेड ने बैंक से कर्ज लिया था। यही नहीं गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के साथ मर्ज की गई उसकी कंपनी गीतांजलि एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने भी बैंक से कर्ज लिया था।
चोकसी कंपनी में एक निदेशक और गारंटर है और कानूनी तौर पर लोन अकाउंट की जिम्मेदारी गुनियाल चोकसी पर है। हालांकि, चूंकि वह ऋण राशि को मंजूरी देने में विफल रहे, इसलिए पीएसबी ने इसे 31 मार्च, 2018 को गैर निष्पादित संपत्ति (नॉन परफॉर्मिग असेट) घोषित कर दिया।
बैंक ने चोकसी से 23 अक्टूबर, 2018 तक कर्ज की राशि, ब्याज और अन्य शुल्कों का भुगतान करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं कर पाया और पीएसबी ने 17 सितंबर, 2019 को उसे विलफुल डिफाल्टर घोषित कर दिया। इसके साथ, चोकसी विभिन्न क्षेत्रों के 27 अन्य डिफॉल्टरों की बैंक की सूची में शामिल हो गया।
नए घटनाक्रम के बाद पीएसबी सरकारी स्वामित्व वाला ऐसा तीसरा बैंक बन गया है, जिसने चोकसी और नीरव मोदी की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। इसके पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर लगभग 289 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया था। हीरा कारोबारी मामा-भांजे फरवरी 2018 में उस समय सुर्खियों में आए, जब पंजाब नेशनल बैंक ने दोनों पर 13,500 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।
ट्रेड यूनियन्स जॉइंट एक्शन कमेटी (टीयूजेएसी), महाराष्ट्र के संयोजक विश्वास उटागी ने बताया, लगातार घाटे में चल रही पीएसबी के अलावा कई अन्य बैंकों ने चोकसी-मोदी और उनके समूह की कंपनियों के बारे में खुलासा किया है। अपना बकाया वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी सरकारी बैंक साथ क्यों नहीं आते हैं।
उटागी ने कहा कि अन्य बड़े सवाल ये हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य प्रभावित बैंकों में विदेशी मुद्रा विनिमय में काम करने वाले विभागों और अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं। आरोपी (नीरव मोदी-चोकसी और अन्य) से कितनी बकाया राशि बरामद हुई है? और कहीं बैंकों के आगामी विलय से पहले क्या अभी तक हो रहे खुलासे दबाव में हो रहे हैं।

2.96 करोड़ से अधिक लोगों ने जीरो इंकम पर भरी रिटर्न
Posted Date : 12-Oct-2019 1:57:03 pm

2.96 करोड़ से अधिक लोगों ने जीरो इंकम पर भरी रिटर्न

0-100 से 500 करोड़ रुपए की इंकम वाले सिर्फ 9 लोग
नईदिल्ली,12 अक्टूबर । आंकलन वर्ष 2018-19 के लिए कुल 5,87,13,458 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है जिसमें से 2,96,80,223 लोगों ने शून्य कर देयता वर्ग के लिए रिटर्न दाखिल किया है। आयकर विभाग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, इस अवधि में मात्र नौ ऐसे लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है जिनकी आय 100 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये के बीच है। 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 35 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है। 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 106 रिटर्न भरे गये हैं जबकि 10 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 660 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है।
पांच करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 2,039 रिटर्न दाखिल किये गये हैं और एक करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 46,279 रिटर्न दाखिल हुये। 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 121084 रिटर्न भरे गये। 25 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 5,04,258 रिटर्न, 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 3,80,802 रिटर्न, 15 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 7,19,882 रिटर्न और 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 22,37,558 रिटर्न दाखिल किये गए।
9.50 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 4,60,298 रिटर्न दाखिल हुये। 5.50 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 81,55,335 रिटर्न भरे गये। इसी तरह से पांच लाख रुपये से लेकर 5.50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 17,93,339 रिटर्न दाखिल हुए।

दो भारतीय दुग्ध सहकारिताओं ने श्रीलंका से करार किया
Posted Date : 11-Oct-2019 1:07:35 pm

दो भारतीय दुग्ध सहकारिताओं ने श्रीलंका से करार किया

नईदिल्ली,11 अक्टूबर । भारत की दो दुग्ध सहकारिताओं ने शुक्रवार को श्रीलंका सरकार के साथ दूध और दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति के लिए आशय-पत्र (एमओआई) पर हस्ताक्षर किए। दूध का भी कारोबार करने वाली उर्वरक कंपनी इंडियन पोटश लि. (आईपीएल) ने भी पड़ोसी देश के साथ इसी तरह का करार किया है। प्रगति मैदान में शुरू हुए तीन दिन के भारत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेले में इन करारों पर हस्ताक्षर किए गए। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीलंका सरकार के साथ तीन एमओआई पर हस्ताक्षर किए गए हैं।