मुंबई । एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 49302 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और यह 113 रुपये की तेजी के साथ 49415 रुपये पर खुला। लेकिन दिन चढऩे के साथ इसमें गिरावट आती गई। सुबह साढ़े दस बजे यह 29 रुपये की गिरावट के साथ 49273 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसने 49258 रुपये के न्यूनतम और 49415 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। हालांकि अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 169 रुपये की तेजी पर था।
सोने में 481 रुपये की तेजी, चांदी में भी उछाल
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 481 रुपये की तेजी के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 555 रुपये के उछाल के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,947 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ की ओर से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी आई। कोविड-19 महामारी के टीके के मोर्चे पर भी महत्वपूर्ण पहल हुई है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 420 रुपये की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 420 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,253 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,844.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक डॉलर के कमजोर होने, कोविज-19 वैक्सीन को लेकर उम्मीद जगने और इकॉनमी में रिकवरी के कारण निवेशकों का रुख इच्टिीज की तरफ हुआ है। इससे सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। स्टोनएक्स ग्रुप इंक के आर ओ कॉनेल ने कहा कि वैक्सीन कोई इलाज नहीं है और संक्रमण के मामलों में तेजी चिंता का विषय है। यह इकॉनमी के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि निगेटिव इंट्रेस्ट रेट जारी रहेंगे। एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी और करेंसी के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के बारे में सकारात्मक खबरों से दुनियाभर में सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। इसके बावजूद अगले एक साल में सोना 57000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि सोने में निवेश लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि सोने में निवेश से पहले हर पहलू पर गौर करना चाहिए।
मुंबई। कोविड-19 महामारी ने हवाई अड्डों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। यह चुनौती बायोलॉजिकल वेस्ट की है। उड़ान के बाद यात्री भारी मात्रा में पीपीई किट एयरपोर्ट्स पर छोड़ रहे हैं जिन्हें ठिकाने लगाना बड़ी चुनौती है। एयरपोर्ट्स के अधिकारियों का कहना है कि देश के छह सबसे व्यस्त हवाई अड्डे दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई रोज 6,000 किलो से अधिक बायोवेस्ट हैंडल कर रहे हैं। कोविड-19 से पहले यह मात्रा नहीं के बराबर थी। इतना ही नहीं पीपीई किट को रैप करने के लिए इस्तेमाल हुआ 500 किलो प्लास्टिक भी रोज हवाई अड्डों पर इक_ा हो रहा है।
विभिन्न एयरलाइंस एग्जीक्यूटिव्स के आंकड़ों के मुताबिक देश में एयरलाइन कंपनियां रोज 80,000 ऐसी किट्स का इस्तेमाल करती हैं। लगभग हर एयरपोर्ट ने इन्हें कलेक्ट करने और ठिकाने लगाने के लिए थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर्स से करार किया है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ईटी से कहा कि हेल्थ राज्य का विषय है और राज्यों को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जारी गाइडलाइंस का इस्तेमाल करना चाहिए।
कैसे होना चाहिए निपटारा
सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल्स, इंस्टीट्यूशंस, ऑफिस आदि में आम लोगों द्वारा छोड़े गए पीपीई किट्स को सेपेरेट बिन में तीन दिन तक स्टोर किया जाना चाहिए और फिर उन्हें काटकर सूखे ठोस कचरे की तरह निपटान किया जाना चाहिए। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट की डायरेक्टर सुनीता नारायण ने कहा, यह चिंता का विषय है। एयरपोर्ट भारी मात्रा में बायो वेस्ट पैदा करने वालों की श्रेणी में आते हैं। इसके लिए हर एयरपोर्ट को इसके लिए अपनी अलग गाइडलाइन बनानी चाहिए। टेरी में रिसर्च एसोसिएट मेहर कौर ने कहा, हवाई अड्डों को प्लास्टिक वेस्ट खासकर पीपीई किट्स के कलेक्शन, ट्रीटमेंट और निपटान के लिए एक उचित व्यवस्था बनानी चाहिए।
कौन है जिम्मेदार
एयरपोर्ट तो प्रॉसीजर का पालन करते हैं लेकिन अक्सर पैसेंजर ऐसा नहीं करते हैं। बेंगलूरु एयरपोर्ट के एक एग्जीक्यूटिव ने कहा कि यात्री खाना और पैकेट उसी बिन में डाल देते हैं जो पीपीई किट के लिए होता है। इससे परेशानी होती है। कॉन्ट्रैक्टर उसे नहीं लेता है। एयरपोर्ट स्टाफ फूड और दूसरा सामान पीपीई से अलग करता है और फिर इसे कॉन्ट्रैक्टर को देता है।
वाशिंगटन। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया पर कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित फर्जी सूचनाओं का प्रसार करने वाले पोस्ट को हटाने के फैसला किया है।
फेसबुक ने अपने बयान में ने कहा, जैसा कि हालिया खबरों में कोविड-19 वैक्सीन के इस सप्ताह मार्केट में आने की संभावना है, हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े भ्रम फैलाने वाले उन पोस्ट को हटाना शुरू कर देंगे जिन्हें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया है।
कंपनी ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीन में माइक्रोचिप्स लगे होने या फिर कोई ऐसी चीज का लगा होना जो आधिकारिक वैक्सीन सूची में नहीं है , जैसे पोस्ट को हटाया जाएगा। कंपनी ने बयान में एक अन्य झूठे दावे का हवाला देते हुए बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा का परीक्षण करने के लिए समूहों को उनकी सहमति के बिना लगाया जा रहा है। ऐसे पोस्ट को भी कंपनी ने हटाने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि चूंकि टीकों के बारे में तथ्य विकसित होते रहेंगे, इसलिए नियमित रूप से अपनी नीतियों को अपडेट करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना जरूरी है।
मुंबई। आरबीआई ने ब्याज दरों में भले ही बदलाव नहीं किया हो। लेकिन आर्थिक ग्रोथ को लेकर अनुमान बढ़ा दिया। इन्हीं संकेतों से बाजार खुश हो गया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखी जा रही है। साथ ही, इस साल बैंकों को डिविडेंड नहीं देना होगा। ऐसे में बैंकों के पास ज्यादा लिच्ििडटी रहेगी। इसीलिए बैंक निफ्टी में खरीदारी लौटी है जिसका असर दोनों प्रमुख इंडेक्स पर दिख रहा है। क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 45,000 के पार पहुंच गया है। वहीं, हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 110 अंक बढ़कर 13,244 के रिकॉर्ड स्तर पर है। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे। अगले कुछ महीने अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
वहीं दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान गेल, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर तेजी पर थे। वहीं ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
बता दें कि प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 84.06 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 44716.71 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 27.90 अंक यानी 0.21 फीसदी ऊपर 13161.80 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले थे। सेंसेक्स 148.91 अंक (0.33 फीसदी) ऊपर 44766.95 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 47.50 अंकों की तेजी (0.36 फीसदी) के साथ 13161.30 पर हुई थी।
गौर हो कि गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 14.61 अंक ऊपर 44632.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.15 फीसदी (20.15 अंक) की तेजी के साथ 13133.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू मार्केट में तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को देश के चार बड़े महानगरों में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में 15 से 17 पैसे और डीजल में 18 से 20 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल की कीमत 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। दोनों ईंधन के दाम आज यहां क्रमश: 82.66 रुपये और डीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 89.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 79.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 17 पैसे बढ़कर 84.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 76.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 85.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 18 पैसे बढ़कर 78.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए
आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल के दाम आज इस प्रकार रहे
दिल्ली 82.66 72.84
मुंबई 89.33 79.42
चेन्नई 85.59 78.24
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राइवेट क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी की डिजिटल सेवाओं पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने 2 दिसंबर को एक आदेश जारी करते हुए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटी सर्विस पर रोक लगा दी है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी कस्टमर से नए क्रेटिड कार्ड न बनाने के लिए कहा है। पिछले 2 साल में एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को डिजिटल सर्विस में कई बार दिक्कत आई है जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा आरबीआई ने एचडीएफसी के प्राइमरी डेटा सेंटर में बिजली बाधित होने की वजह से 21 नवंबर को हुए आउटेज पर भी गौर किया है। भारत के बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक से जवाब मांगा है। हाल ही में एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग सर्विस में आई दिक्कत की वजह से यूपीआई पेमेंट, एटीएम पेमेंट और कार्ड चैनल पेमेंट भी कई घंटे तक बंद रहे। एचडीएफसी बैंक ने जवाब तलब में कहा था कि पिछले दो साल के दौरान इसने इसके सिस्टम और प्रोसेस में पर्याप्त सुधार किया है, लेकिन आरबीआई ने कहा कि उन दावों के बावजूद दिक्कतें आ रही हैं, यह बेहद गंभीर है। बता दें कि 21 नवंबर को एचडीएफसी बैंक के डेटा सेंटर में गड़बड़ी की वजह से इसके यूपीआई पेमेंट, एटीएम सर्विेसेज और कार्ड से होने वाली पेमेंट रुक गए थे। आरबीआई ने इसे गंभीरता से लिया और उसने बैंक से इसकी वजह पूछी थी। एचडीएफसी बैंक के डिजिटल सर्विसेज में पिछले दो साल में तीन बार इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है। आरबीआई ने कहा है कि इसके डेटा सेंटर में अगर गड़बड़ी आई है तो इसकी वजह बताई जाए।