नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज डीजल 80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया।
आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 30 से 33 पैसे तक और डीजल 25 से 31 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल का दाम 80.51 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.51 और 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज दोनों ईंधन के भाव प्रति लीटर इस प्रकार रहे..
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 83.71 73.87
मुंबई 90.34 80.51
चेन्नई 86.51 79.21
कोलकाता 85.19 77.44
नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में 17,818 करोड़ रुपये डाले हैं। दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में उम्मीद से बेहतर सुधार और कोरोना वायरस के टीके को लेकर सकारात्मक नतीजों से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने 1-4 दिसंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 16,520 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 1,298 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस तरह भारतीय बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 17,818 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले नवंबर में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 62,951 करोड़ रुपये डाले थे। ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा, ''दुनियाभर में अर्थव्यवस्थाओं में उम्मीद से अधिक तेजी से सुधार हो रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों में एफपीआई का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है।ÓÓ उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 के टीके परीक्षणों के सकारात्मक नतीजों से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ''उभरते बाजारों के प्रति एफपीआई में काफी आकर्षण है और इस रुख से भारत को भी फायदा हो रहा है।
नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का समाधान करने के लिए केंद्र द्वारा ''पर्याप्त कदम नहीं उठानेÓÓ का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि देश में मांग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को और अधिक खर्च करना चाहिए। उन्होंने यहां इंफोकॉम आईटी में कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान की अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत यहां केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय की जरूरत महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था पर कई सकारात्मक असर होंगे। मित्रा ने कहा, ''जब कोविड -19 महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया, तो सरकार को महामंदी को लेकर सावधान होना चाहिए था, जो आज सच में है। ऐसे में केंस के मॉडल को अपनाना चाहिए था, जिसमें मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाया जाता है, क्योंकि निजी क्षेत्र ऐसा करने में असमर्थ है।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि नवंबर में उसका कुल उत्पादन 5.91 प्रतिशत बढ़कर 1,50,221 इकाई हो गया। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में कुल 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान यात्री वाहनों के मामले में उत्पादन पिछले साल की 1,39,084 इकाइयों की तुलना में 5.38 प्रतिशत बढ़कर 1,46,577 इकाइयों पर पहुंच गया। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों का उत्पादन साल भर पहले की 24,052 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 24,336 इकाई रहा। इसी तरह, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर सहित कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन नवंबर 2019 की 78,133 इकाइयों के मुकाबले 85,118 इकाइयों पर रहा। यह 8.93 प्रतिशत की वृद्धि है। यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 के मामले में उत्पादन 9.07 प्रतिशत कम होकर 24,719 इकाइयों पर आ गया। पिछले साल नवंबर में इस श्रेणी के 27,187 वाहनों का उत्पादन किया गया था। कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन 3,644 इकाइयों का रहा, जो एक साल पहले नवंबर महीने में 2,750 इकाई था।
नई दिल्ली। सोने की कीमतें इस हफ्ते करीब 1200 रुपये बढ़ी हैं। हालांकि, सोना अभी भी 50 हजार रुपये से नीचे है। अगर सोने को उसके उच्चतम स्तर से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है। यानी भले ही इस हफ्ते सोने के दाम बढ़े हों, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अगर बात चांदी की करें तो हफ्ते भर में चांदी करीब 5500 रुपये महंगी हुई है। हालांकि, अगर चांदी के उच्चतम स्तर से देखा जाए तो चांदी करीब 14 हजार रुपये सस्ती है। हफ्ते की शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब 63,343 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है।
7 अगस्त 2020, ये वो दिन था जब सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 7,387 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकी चांदी 14,151 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,108 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,842.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 431 रुपये की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 431 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 11,905 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में एक तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। समय बीतने के साथ-साथ शेयर बाजार उस तगड़ी गिरावट से लगातार उबर रहा है। दुनिया भर के अधिकतर शेयर बाजार कोरोना की वजह से आई गिरावट से मजबूती से लड़ते हुए रिकवर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोना अपना ऑल टाइम हाई छू कर वापस आ चुका है। आए दिन सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब सवाल ये उठता है कि क्या सोना भी कोरोना काल से पहले वाली स्थिति में लौट आएगा, क्योंकि ये ट्रेंड देखा गया है कि शेयर बाजार मजबूत होता है तो सोना कमजोर होता है और इसका उल्टा भी होता है। तो क्या सोना अभी और सस्ता होगा, क्योंकि जनवरी में सेंसेक्स 41 हजार के करीब था, तब सोने की कीमत भी 41 हजार के करीब थी।
नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों नें पेट्रोल-डीजल के भाव में रविवार को भी इजाफा कर दिया है। आज लगातार 14वें दिन तेल के भाव में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.41 रुपए हो गई है, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 73.61 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें यह सितंबर 2018 के बाद से पेट्रोल और डीजल के लिए सबसे उच्चतम दर है। ओपेक देशों ने जनवरी में ओपेक देशों ने जनवरी से उत्पादन में 5 लाख बैरल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए से ऊपर गई है। यह सितंबर 2018 के बाद पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमत है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 83.41 रुपए, 84.90 रुपए, 90.05 रुपए और 86.25 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। इसके अलावा महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 73.61 रुपए, 77.81 रुपए, 80.23 रुपए और 78.97 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप स्रूस् के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।