व्यापार

सुविधाओं की श्रेणी में जमशेदपुर अव्वल
Posted Date : 17-Oct-2019 1:16:51 pm

सुविधाओं की श्रेणी में जमशेदपुर अव्वल

जमशेदपुर,17 अक्टूबर । टाटा स्टील की शत प्रतिशत सब्सडियरी कम्पनी जुस्को ने एक सर्वे के जरिए दावा किया की जमशेदपुर शहर के मिलने वाली सुविधाएं देस के टीयर 1 स्तर के शहरों की तुलना में पहले नम्बर पर है। 
सर्वे के मुताबिक जमशेदपुर देश के टियर-वन शहर मसलन नवी मुंबई, नोएडा औऱ बड़ोदरा से भी ऊपर है। सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसके तहत नवी मुंबई, चंडीगढ़ नोएडा औऱ वडोदरा की नागरिक सुविधाओं की तुलना में जुस्को काफी ऊपर है। जुस्को की ओर से पाँच शहरों का सर्वे कराया गया था, इसमें जमशेदपुर के चलिटी  ऑफ लाईफ शामिल है। जिसमे चलिटी ऑफ लाईफ इंडेक्स में बरस 2018में जमशेदपुर कोचलिटी ओफ लाईफ का 102 मार्क्स था जो इस साल बढकऱ 105;4 मार्क्स हो गया। जबकि बड़ोदरा का मार्क्स 105, नवी मुम्बई 104; 5 और चंडीगढ़ को भई 105;4 मार्क्स मिले हैँ। 85115 के स्केल में इस सर्व को नापा गया है। जिसमे चलिटी लाईफ के लिये आवश्यक सुविधाओ को शामिल किया गया है। सर्वे में जिन पहलुओं को शामिल किया गया है उसमें बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर,एजुकेशन,शहरी वातावरण, सामुदायिक नजदीकियां , पब्लिक हेल्थ एण्ड इन्वायरनमेंट,पब्लिक मनोरंजन के साधन, आर्थिक गतिविधिया, रोजगार आदि शामिल है। सर्वे में 21 से 50 तक के उम्र को कुल 2029 लोगों से बात की गई जो कम से कम पांच वर्षो से किसी एक शहर में रह रहे है। इनमें जमशेदपुर शे 465,नवी मुंबई में 396, चंडीगढ़ से 388,नौएडा से 391, औऱ वडोदरा से 389 लोग शामिल थे।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप
Posted Date : 17-Oct-2019 1:16:36 pm

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप

नईदिल्ली,17 अक्टूबर । इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) अघोषित राशि में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी नेपियन ऑपर्च्यूनिटीज और हनी व्हीट इंवेस्टमेंट लिमिटेड को बेचेगी। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में भारतीय स्टेट बैंक की 70 प्रतिशत और आईएजी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार से कहा, ‘‘आईएजी ने दो सौदों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का बाध्यकारी अनुबंध किया है।’’ उसने कहा कि इन सौदों के तहत नेपियन ऑपर्च्यूनिटीज को 16.01 प्रतिशत और हनी व्हीट इंवेस्टमेंट लिमिटेड को 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी। इन्हें अभी नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष हैं।

एसबीआई कार्ड की मोबाइल को स्पर्श किए बिना भुगतान सेवा पेश
Posted Date : 16-Oct-2019 1:34:06 pm

एसबीआई कार्ड की मोबाइल को स्पर्श किए बिना भुगतान सेवा पेश

नईदिल्ली,16 अक्टूबर । एसबीआई कार्ड ने बुधवार को मोबाइल से भुगतान करने वाली एक नयी सुविधा ‘एसबीआई कार्ड पे’ शुरू करने की घोषणा की। यह सुविधा पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान पेश करने की सुविधा देती हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी प्रौद्योगिकी के माध्यम से पीओएस पर भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर बस एक टैप करना होगा और इसके लिए उन्हें पीओएस पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी। यह भुगतान एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशंस) प्रौद्योगिकी से लैस पीओएस मशीनों पर ही किया जा सकेगा। एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि एसबीआई कार्ड पे पर ग्राहक अपनी रोजाना की लेनदेन सीमा भी तय कर सकते हैं। अभी इस सुविधा का उपयोग कर एक बार में 2,000 रुपये तक और दिनभर में 10,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है।

दिल्ली-तिरुवनंतपुरम् उड़ान शुरू करेगी विस्तारा
Posted Date : 16-Oct-2019 1:33:34 pm

दिल्ली-तिरुवनंतपुरम् उड़ान शुरू करेगी विस्तारा

नईदिल्ली,16 अक्टूबर । टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा अगले महीने तिरुवनंतपुरम् के लिए उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन ने आज बताया कि दक्षिण भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुये वह नौ नवंबर से दिल्ली और तिरुवनंतपुरम् के लिए दैनिक उड़ान शुरू करेगी। यह उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 33वाँ गंतव्य होगा। इस मार्ग पर सभी करों एवं शुल्कों समेत इकोनॉमी श्रेणी का शुरुआती किराया 5,299 रुपये और बिजनेस श्रेणी का शुरुआती किराया 21,999 रुपये रखा गया है। विस्तारा ने पिछले दो महीने में छह नये घरेलू तथा तीन विदेशी गंतव्यों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है।

 

रघुराम राजन ने जो किया, उसकी सजा भुगत रहे हैं बैंक: निर्मला
Posted Date : 16-Oct-2019 1:33:04 pm

रघुराम राजन ने जो किया, उसकी सजा भुगत रहे हैं बैंक: निर्मला

नईदिल्ली,16 अक्टूबर । रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की ओर से देश के आर्थिक हालात को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर के दौरान उन्होंने कहा कि बतौर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के दौर में देश के सरकारी बैंकों की हालात बदतर हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रघुराम राजन के दौर में सिर्फ एक फोन कॉल पर लोन दे दिए जाते थे।
निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं रघुराम राजन की एक बड़े स्कॉलर के रूप में इज्जत करती हूं, जो ऐसे वक्त में आरबीआई का गवर्नर बने, जब अर्थव्यवस्था हर तरह से खुशहाल थी। सीतारमण ने आगे कहा, रघुराम राजन ही उस वक्त आरबीआई के गवर्नर थे, जब महज राजनेताओं के एक फोन कॉल पर सरकारी बैंकों से लोन दिए गए और उसकी सजा ये बैंक आज तक भुगत रहे हैं। सीतारमण ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के दौर का भी जिक्र कर निशाना साधा।
बता दें कि जब हाल ही में रघुराम राजन ने सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की है। बीते दिनों एक लेक्चर के दौरान रघुराम राजन ने कहा था, सरकार के दृष्टिकोण में अनिश्चितता है, यही वजह है कि देश की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय स्तर पर सुस्ती देखने को मिल रही है।  रघुराम राजन ने कहा कि हमने पहले की समस्याओं का समाधान नहीं किया और न ही विकास के नए स्रोतों का पता लगाने में कामयाब रहे। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने राजन ने जीडीपी ग्रोथ में आई गिरावट के लिए निवेश, खपत और निर्यात में सुस्ती के अलावा एनबीएफसी क्षेत्र के संकट को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही रघुराम राजन ने नोटबंदी और जीएसटी के फैसले को भी घातक करार दिया है।
राजन ने कहा कि अगर नोटबंदी और जीएसटी के फैसले नहीं लिए गए होते तो अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही होती। बिना किसी सलाह या समीक्षा के नोटबंदी को लागू करने से लोगों को नुकसान हुआ और इसे करने से किसी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। राजन ने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी बड़ी हो गई है और किसी एक व्यक्ति के द्वारा इसको चलाया नहीं जा सकता है। इसके परिणाम घातक होते हैं।

रेलवे ने फिल्म प्रमोशन के लिए ट्रेनों की बुकिंग शुरू की
Posted Date : 16-Oct-2019 1:32:49 pm

रेलवे ने फिल्म प्रमोशन के लिए ट्रेनों की बुकिंग शुरू की

नईदिल्ली,16 अक्टूबर । रेवेन्यु बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे अब प्रमोशनल गतिविधियों में ट्रेनों की बुकिंग करेगा। फिलहाल ट्रेनों को फिल्मों की प्रमोशन में प्रयोग किया जाएगा। रेलवे ने देशभर में प्रचार के लिए इन एफटीआर (फुल टैरिफ रेट्स) ट्रेनों के इस्तेमाल का ऑफर दिया। इन ट्रेनों के संचालन का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास है। रेलवे ने कई प्रोडक्शन हाउसेस से संपर्क किया था, जिनकी नई फिल्में आ रही हैं। प्रमोशन ऑन व्हील्स नामक इस स्कीम के माध्यम से विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल व अन्य के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध करवाई जाएंगी। 
फिलहाल ट्रेन की बुकिंग अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के लिए कर दी गई है। आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष प्रमोशन ऑन व्हील्स ट्रेन हाउसफुल 4 की टीम के साथ मिल कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और गुरूवार को नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 8 डिब्बे होंगे। ट्रेन कई राज्यों और महत्वपूर्ण जिलों जैसे कि सूरत, वडोदरा और कोटा से होकर गुजरेगी। दरअसल रेलवे इस योजना के तहत अधिक से अधिक रेवेन्यू जुटाने की प्रयास में है।