व्यापार

सात के बजाय दो दिन में पोर्ट होगा मोबाइल नंबर, लागू होगी नई व्यवस्था
Posted Date : 18-Oct-2019 12:21:38 pm

सात के बजाय दो दिन में पोर्ट होगा मोबाइल नंबर, लागू होगी नई व्यवस्था

नईदिल्ली,18 अक्टूबर । अगर आप अपनी मौजूदा सेल्युलर ऑपरेटर से परेशान हैं और अपना नंबर किसी दूसरी ऑपरेटर पर पोर्ट कराना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की पूरी प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसे और आसान बना दिया है।
बता दें कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को कहा कि मोबाइल उपभोक्ता 4 से 10 नवंबर के बीच मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। ट्राई के मुताबिक, एमएनपी संशोधित नियमों को लागू करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब ग्राहक 11 नवंबर से मोबाइल नंबर पोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
एमएनपी के तहत ग्राहक उपभोक्ता बिना नंबर बदले अपना नेटवर्क बदल सकते हैं। ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया को दो कार्य दिवस में पूरा कर लिया जाएगा। नई व्यवस्था 11 नवंबर की आधी रात से लागू हो जाएगी। अभी नंबर पोर्ट की प्रक्रिया सात कार्य दिवसों में पूरी होती है।

आसुस ने भारत में लाँच किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप
Posted Date : 18-Oct-2019 12:21:12 pm

आसुस ने भारत में लाँच किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप

नईदिल्ली,18 अक्टूबर । लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने डुअल स्क्रीन वाला नया लैपटॉप जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स 581 और जेनबुक डुओ यूएक्स481 को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां कहा कि दोनों लैपटॉप नए डिजाइन के हैं जो कीबोर्ड के ऊपर एक सेकंडरी टचस्क्रीन से जुड़ते हैं। भारत में लगातार भ्रमण में रहने वालों, क्रिएटिव मैवरिक्स, कंटेंट क्रिएटरों, संपादकों, गेमर और मल्टीटास्किंग प्रोफेशनलों की बढ़ती संख्या के लिए परफेक्शन के साथ तैयार किया गया आसुस की नई ज़ेनबुक शृंखला यूजर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और अधिक क्षमता हासिल करने में मदद करेगा।
उसने कहा कि इसके साथ ही ज़ेनबुक यूएक्स334/ यूएक्स434/ यूएक्स534 पर नए स्क्रीनपैड 2.0 को भी लाँच किया गया है। जेनबुक को 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर आसुस जेनबुक एडिशन 30 स्पेशल यूएक्स334 भी लॉन्च किया गया है। 
कंपनी ने कहा कि जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स581 की कीमत 2,09,990 रुपये है। जेनबुक डुओ यूएक्स481 की कीमत 89,990 रुपये है। जेनबुक 15 (यूएक्स534) की कीमत 1,24,990 रुपये, जेनबुक 14 (यूएक्स434) की कीमत 84,990 रुपए, जेनबुक 13 (यूएक्स334) की कीमत 84,990 रुपये है। यह नये लैपटॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजऩ, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल के साथ ही डीलर आउटलेटों, आसुस एक्सलूसिव स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।

अब कबाडिय़ों की बजाए सरकार को बेचें पुराना फ्रिज-वॉशिंग मशीन और एसी
Posted Date : 18-Oct-2019 12:20:53 pm

अब कबाडिय़ों की बजाए सरकार को बेचें पुराना फ्रिज-वॉशिंग मशीन और एसी

नईदिल्ली,18 अक्टूबर । अगर आप पुरानी चीजों को बेचकर नई खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद है। आपको बतो दें कि मोदी सरकार पुरानी गाड़ी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और फ्रिज को लेकर एक नई पॉलिसी लाने का प्लान कर रही है। सरकार अगले सप्ताह स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी लाने जा रही है। बता दें कि इस पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि पहले स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी सिर्फ गाडिय़ों के लिए थी, लेकिन इस बार इसमें एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन को भी शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पॉलिसी के तहत कई जगह स्क्रैपेज सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटरों में जाकर लोग स्क्रैप बेच सकेंगे। इसमें सभी तरह के पुराने स्टील को शामिल किया जाएगा। 
खास बात यह है कि सरकार स्क्रैप बेचने पर इंसेंटिव देगी। इसका मतलब है कि जितना वैल्यू का स्क्रैप निकेलगा उसमें सरकार अलग से इंसेटिव देगी। इस पॉलिसी को लाने का मकसद है कि ज्यादा लोग स्क्रैप बेचने के लिए आगे आएं। कितनी राशि पर कितना इन्सेंटिव दिया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर सहमति बनने के बाद स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी को सार्वजनिक किया जाएगा। इसको लागू होने में 10 दिन का समय लग सकता है।
इस पॉलिसी का यह फायदा होगा कि स्टील के पुराने स्क्रैपेज एक जगह जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद उसकी रीसाइकिलिंग होगी। इसके अलावा, पुरानी गाडिय़ां भी सडक़ों से बाहर हो जाएंगी। लोग पुरानी गाडिय़ां बेचकर नई गाडिय़ां खरीदने के लिए आगे आएंगे, इससे नई गाडिय़ों की बिक्री बढ़ सकती है। वैसे भी ऑटो कंपनियों ने नई गाडिय़ों की कीमतें कम कर दी हैं।
नई स्क्रैपेज पॉलिसी से स्टील के आयात को कम किया जा सकता है। सरकार स्टील स्क्रैप प्लांट खोलेगी जहां पुराने स्टील को फिर से इस्तेमाल के लायक बनाया जाएगा। भारत में साल में करीब 60 लाख टन स्टील स्क्रैप का आयात किया जाता है। देश में मांग इससे भी ज्यादा है। नई स्क्रैप पॉलिसी से सप्लाइ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

डीजल के दाम 2 दिन बाद फिर घटे, पेट्रोल की कीमत स्थिर
Posted Date : 18-Oct-2019 12:20:31 pm

डीजल के दाम 2 दिन बाद फिर घटे, पेट्रोल की कीमत स्थिर

नईदिल्ली,18 अक्टूबर । डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर कटौती की गई है जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे लीटर सस्ता हो गया, जबकि तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे। बाजार के जानकार बताते हैं कि डीजल के दाम घटने से परिवहन किराया या मालभाड़ा खर्च घटता है, जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में कमी आती है। इस प्रकार डीजल के दाम घटने से महंगाई कम होती है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.31 रुपये, 68.67 रुपये, 69.50 रुपये और 70.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी देखी जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में शुक्रवार को 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 54.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार में भारी उछाल
Posted Date : 17-Oct-2019 1:17:49 pm

बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार में भारी उछाल

मुंबई ,17 अक्टूबर । बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के शानदार प्रदर्शन से गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक (1.17 प्रतिशत) उछलकर 39,052.06 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 122.35 अंकों (1.07 प्रतिशत) की मजबूती के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ। 
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,104.69 का ऊपरी स्तर तथा 38,557.43 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,599.10 का उच्च स्तर और 11,439.65 का निम्न स्तर छुआ। 
बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो नौ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। 
रिलायंस तथा बैंकिंग के शेयरों की तेजी ने बाजार की मजबूती में बड़ा योगदान दिया। आइए, नजर डालते हैं उन कारकों पर जिससे शेयर बाजार को मजबूती मिली।
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। दरअसल, वित्तीय संकट में घिरे इस बैंक में दिग्गज टेलिकॉम कारोबारी सुनील मित्तल तथा कारोबारी सुनील मुंजाल के हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी की रिपोर्ट के बीच शेयरों में तेजी आई। हालांकि, बाद में मित्तल ने इस तरह की रिपोर्ट का खंडन किया।
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में एफआईआई तथा डीआईआई ने जमकर लिवाली की है। आज भी इन्होंने अच्छी-खासी खरीदारी की, जिसके कारण बाजार को बल मिला। 
ब्रिटेन के बाजार से आय कमाने वाली कंपनियों का गुरुवार को प्रदर्शन बेहतर रहा। दरअसल, यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन ने कहा है कि दोनों ने मिलकर ब्रेग्जिट का एक खाका तैयार कर लिया है। इसके बाद टाटा मोटर्स, मजेस्को सहित कई और कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन देखा गया।
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 15.19 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 10.72 फीसदी, टाटा मोटर्स में 9.82 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 5.13 फीसदी तथा एसबीआई में 3.73 फीसदी की मजबूती देखी गई। एनएसई पर यस बैंक में 15.47 फीसदी, टाटा मोटर्स में 13.27 फीसदी, आयशर मोटर्स में 7.96 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 5.14 फीसदी तथा बजाज ऑटो के शेयर में 3.78 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 1.04 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.04 फीसदी, पावरग्रिड में 0.50 फीसदी, कोटक बैंक में 0.31 फीसदी तथा इन्फोसिस में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में सर्वाधिक 1.06 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.97 फीसदी, ग्रासिम में 0.73 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.73 फीसदी तथा इन्फ्राटेल में 0.58 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।

वोडाफोन आइडिया का टीसीएस से करार पांच साल बढ़ा
Posted Date : 17-Oct-2019 1:17:11 pm

वोडाफोन आइडिया का टीसीएस से करार पांच साल बढ़ा

नईदिल्ली,17 अक्टूबर । वोडाफोन आइडिया ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भागीदारी करार पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि टीसीएस और वोडाफोन आइडिया लि.(वीआईएल) ने अपने दशक भर पुराने रणनीतिक करार का पांच साल के लिए और विस्तार कर दिया है। वीआईएल उपभोक्ताओं के अनुभव के विस्तार को आधुनिक प्रौद्योगिकियां अपना रही है। कंपनी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क एकीकरण कर रही है। बयान में कहा गया है कि टीसीएस इस यात्रा में वीआईएल की प्रौद्योगिकी भागीदारी है। हालांकि, बयान में इस करार के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है।