व्यापार

बड़े दिनों बाद फिर चमका सोना
Posted Date : 11-Dec-2020 11:50:49 am

बड़े दिनों बाद फिर चमका सोना

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 534 रुपये की गिरावट के साथ 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 628 रुपये की गिरावट के साथ 62,711 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 63,339 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का भाव 23.84 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। सोने की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद सोने और चांदी के आभूषणों की औसत बिक्री का आकार अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। स्टार्टअप ओके क्रेडिट द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार धनराशि के लिहाज से प्रति ग्राहक औसत बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन पिछले साल त्योहारी मौसम के मुकाबले सोने के गहनों की प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार 70 प्रतिशत घट गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि सोने के दाम ऊंचे स्तर पर हैं इसलिए सोने के गहनों का प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार घट गया, जहां लोगों ने छोटे और हल्के आभूषणों की खरीद पर ध्यान दिया। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है। हालांकि, लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है। सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, ओएनजीसी के शेयर की छलांग
Posted Date : 11-Dec-2020 11:50:25 am

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, ओएनजीसी के शेयर की छलांग

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 100.44 अंक की बढ़त के साथ 46060.32 पर खुला जबकि निफ्टी 34 अंक की तेजी के साथ 13512.30 अंक पर खुला। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी में 4 फीसदी से अधिक बढ़त हासिल की। इसके अलावा टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 तेजी के साथ खुले।

गिर रही है सोने की कीमत
Posted Date : 10-Dec-2020 11:54:27 am

गिर रही है सोने की कीमत

नई दिल्ली। सोने की कीमत में पिछले कई महीनों से गिरावट आ रही है। अगस्त में यह 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से इसमें करीब 7000 रुपये की कमी आ चुकी है। अमेरिकी बैंक  मुताबिक मेनस्ट्रीम फाइनेंस में क्रिप्टोकरेंसीज  के उभार इसकी असली वजह है।
बैंक के चंटिटेटिव स्ट्रैटजिस्ट्स का कहना है कि अक्टूबर से बिटकॉइन फंड्स में काफी पैसा निवेश हुआ है जबकि निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई है। आने वाले लंबे समय तक इस ट्रेंड के बने रहने की संभावना है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसीज का रुख कर रहे हैं। बढ़ रही है डिजिटल करेंसीज की लोकप्रियता
वॉल स्ट्रीट के उन चंद बैंकों में शामिल हैं जो गोल्ड और क्रिप्टो मार्केट्स के ट्रेंड में भारी बदलाव का अनुमान लगा रहे हैं। एसेट क्लास के तौर पर डिजिटल करेंसीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बैंक का कहना है कि अगर निवेशक सोने से दूर होते हैं और क्रिप्टोकरेंसीज का रुख करते हैं तो बहुमूल्य धातु मार्केट्स के लिए चिंता की बात है। बैंक के स्ट्रैटजिस्ट्स का कहना है कि अभी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बिटकॉइन अपनाना शुरू ही किया है।
लिस्टेड सिक्योरिटी फर्म  मुताबिक अक्टूब से बिटकॉइन में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश हुआ है जबकि गोल्ड एक्सचेंज फंड्स से 7 अरब डॉलर निकाले गए हैं। फैमिली ऑफिस एसेट्स में बिटकॉइन की हिस्सेदारी महज 0.18 फीसदी है जबकि गोल्ड ईटीएफ का हिस्सा 3.3 फीसदी है। अगर सुई गोल्ड से बिटकॉइन की तरफ मुड़ती है तो अरबों डॉलर कैश ट्रांसफर होगा। बिटकॉइन की कीमत पिछले सप्ताह 19462.14 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। उसके बाद से इसमें 6 फीसदी गिरावट आई है।

सेंसेक्स पहुंचा 46000 के पार, निवेशक हुए 1.2 लाख करोड़ से मालामाल
Posted Date : 10-Dec-2020 11:53:08 am

सेंसेक्स पहुंचा 46000 के पार, निवेशक हुए 1.2 लाख करोड़ से मालामाल

नई दिल्ली। लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी दिखी। सेंसेक्स 494.99 अंक की बढ़त के साथ 46,103.50 अंक पर और निफ्टी 136.15 अंक के लाभ से 13,529.10 अंक पर बंद हुआ। इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 46 हजारी हुआ है। आज शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशक एक दिन में 1.2 लाख करोड़ रुपये से मालामाल हो गए। क्चस्श्व लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 182.82 लाख करोड़ रुपया हो गया।
सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर्स रहे। आज की तेजी को लेकर दो बातें बहुत अहम हैं। अमेरिका में दूसरे स्टिमुलस पैकेज को लेकर संभावना तेज हो गई है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को भारत में अप्रूवल मिल गया है। आज रूञ्जहृरु के शेयर में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी 2138 करोड़ रुपये का फंड इक_ा करेगी। यस बैंक के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखी गई है। क्चह्म्द्बष्द्म2शह्म्द्म ने टायर-1 बॉन्ड को अपग्रेड किया है। पीएसयू बैंकों के शेयर में आज गिरावट दिखी क्योंकि निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की।

मुंडेरवा और पिपराइच की मिलें अब सल्फरलेस चीनी पैदा करेंगी
Posted Date : 09-Dec-2020 11:41:56 am

मुंडेरवा और पिपराइच की मिलें अब सल्फरलेस चीनी पैदा करेंगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की बागडोर संभालने के बाद पूर्वांचल के गन्ना किसानों को बस्ती के मुंडेरवा और गोरखपुर के पिपराइच में चीनी मिलों की सौगात दी थी। अब ये दोनों मिलें चीनी उत्पादन के क्षेत्र में एक नया सोपान जोडऩे जा रही हैं। इन मिलों में सल्फरलेस चीनी का उत्पादन होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की दोनों चीनी मिलों में सल्फरलेस शुगर प्लांट का उद्घाटन आज (बुधवार) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल विभाग के मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहेंगे।
पहली बार निगम क्षेत्र में सल्फरलेस चीनी का उत्पादन होने जा रहा है। सल्फरलेस चीनी के निर्यात की संभावनाएं अधिक होती हैं। इसके लिए पिपराइच व मुंडेरवा की चीनी मिलों में करीब 25-25 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक प्लांट लगाए गए हैं।
सूबे की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के गन्ना किसानों को पिपराइच व मुंडेरवा चीनी मिलों की सौगात दी थी। इन दोनों ही चीनी मिलों में पेराई का लक्ष्य 65 लाख च्ंिटल है, दोनों ही मिलों की 50-50 हजार च्ंिटल गन्ना पेराई प्रतिदिन की क्षमता है।
सल्फरलेस चीनी बनाने के लिए पिपराइच व मुंडेरवा की चीनी मिलों में अत्याधुनिक टरबाइन लगाई गई है। इनके निर्माण पर तकरीबन 25-25 करोड़ रुपये की लागत आई है। नई टरबाइन में चीनी की सफाई के लिए कार्बन-डाई-ऑक्साइड का इस्तेमाल होगा। यह कार्बन डाई-ऑक्साइड चीनी मिलों को डिस्टिलरियों से मुफ्त मिल जाएगी।
चीनी उत्पादन की परम्परागत तकनीक में गन्ने के रस को साफ करने के लिए चूने के साथ ही सल्फर डाईऑक्साइड का इस्तेमाल होता है। चीनी बनने के बाद भी सल्फर का कुछ अंश इसमें रह जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। इसकी वजह से विदेशों में सल्फरयुक्त चीनी प्रतिबंधित है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर, निफ्टी 13,450 के पार
Posted Date : 09-Dec-2020 11:40:56 am

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर, निफ्टी 13,450 के पार

मुंबई। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 45,908.08 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 285.62 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 45,894.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.25 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 13,471.20 पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 13,475.05 को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 181.54 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 45,608.51 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 2,909.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच एशिया में दूसरी जगह शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी का रुख था।