इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना बना रहा वहीं चांदी 525 रुपये बढ़कर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 50630 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 50625 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62050 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 62575 रुपये के स्तर हुए।कामकाज में सोना ऊंचे में 51325 नीचे में 50460 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 63550 तथा नीचे 61700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग अपनी मोबाइल और आईटी डिस्प्ले यूनिट को चीन से भारत शिफ्ट करेगी। यह यूनिट दिल्ली से सटे नोएडा में स्थापित की जाएगी। कंपनी इसके लिए 4825 करोड़ रुपये निवेश करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड के लिए विशेष उपायों को मंजूरी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सैमसंग का भारत में यह पहला हाई-टेक्नीक प्रोजेक्ट है। इसे चीन से यहां शिफ्ट किया जा रहा है। भारत दुनिया में तीसरा देश होगा जहां इस तरह की यूनिट होगी। कितने लोगों को मिलेगा रोजगार
इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 510 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार हासिल होगा। सैमसंग दुनिया में टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट और घडिय़ों में इस्तेमाल होने वाली 70 फीसदी से अधिक डिस्प्ले प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी की दक्षिण कोरिया, वियतनाम और चीन में यूनिट है।
सैमसंग की नोएडा में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसका उद्घाटन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। कंपनी ने तब इस यूनिट में 4915 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था। इस बारे में सैमसंग ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया। कंपनी ने हाल में कहा था कि वह भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का हब बनाने के लिए नए उपायों पर विचार कर रही है। सैमसंग के साथ-साथ ऐप्पल की पार्टनर कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन को हाल में सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम के तहत मंजूरी दी थी।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक लगभग 89 लाख करदाताओं को 1.45 लाख करोड़ रुपये रिफंड वापस जारी किए हैं। इसमें इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) रिफंड भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ''केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) एक अप्रैल, 2020 से 08 दिसंबर, 2020 के बीच 89.29 लाख से अधिक करदाताओं को 1,45,619 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड वापस जारी किए हैं।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी की खुली बिक्री पेशकश से सरकार को 4,374 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। यह बिक्री पेशकश बंद हो गई। बिक्री पेशकश के तहत कंपनी की प्रवर्तक सरकार ने कुल मिलाकर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की। इसके लिये न्यूनतम शेयर मूल्य 1,367 रुपये प्रति शेयर रखा गया। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्वीट के जरिये कहा, ''आईआरसीटीसी का ओएफएस खुदरा निवेशकों से 109.84 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ मजबूत भागीदारी दिखाते हुये बंद हो गया। हम इस सौदे को सफल बनाने और बेहतर भागीदारी करने के लिये सभी निवेशकों का धन्यवाद करते हैं।ÓÓ उन्होंने कहा कि इस बिक्री पेशकश के पूरा होने के साथ ही आईआरसीटीसी सेबी के नयूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) नियम का अनुपालन करने वाली कंपनी बन गई है। आईआरसीटीसी में सरकार की 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सेबी के एमपीएस नियम के तहत उसे अपनी हिस्सेदारी को कम करके 75 प्रतिशत करना था।
नई दिल्ली। ऑटो इंडस्ट्री के संगठन ने बताया कि त्योहारी मांग के कारण नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 12.73 प्रतिशत बढ़कर 2,85,367 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,53,139 इकाई थी। स्ढ्ढ्ररू के ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 प्रतिशत बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,10,939 इकाई था।
इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 प्रतिशत की तेजी हुई। पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 इकाई थी, जो समीक्षाधीन माह में बढ़कर 5,02,561 इकाई हो गई। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 प्रतिशत घटकर 23,626 इकाई रह गई जो नवंबर 2019 में 55,778 इकाई थी।
आगे कैसी रहेगी बिक्री
स्ढ्ढ्ररू के निदेशक राजेश मेनन ने कहा, नवंबर में थोक बिक्री में तेजी आई है। पैसेंजर वीकल्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 12.73 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 फीसदी बढ़ी है। त्योहारी मौसम ने कुछ खास क्षेत्रों में उत्साह वापस ला दिया है, लेकिन उद्योग का आगे प्रदर्शन समग्र आर्थिक परिदृश्य पर निर्भर करेगा।
पेरिस। फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल और ऐमजॉन पर जुर्माना लगाया है। सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।
पूर्वानुमति नहीं ली
फ्रांस के नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढऩे की पूर्वानुमति नहीं ली। ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं। नहीं बताया कि क्या होगा उपयोग
बयान में कहा गया है कि गूगल और ऐमजॉन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं।