नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन आज तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक की तेजी के साथ 46,346.90 के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 74 अंक चढ़कर 13,588 ने नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे पहले बीएसई सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 46297.69 पर खुला। निफ्टी भी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 13581 अंक पर खुला। बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा को छोड़कर सेंसेक्स के सारे शेयर तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सिप्ला के शेयरों में 3.6 फीसदी की तेजी रही जबकि टेक महिंद्रा में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि खातों में दिसंबर के अंत तक एकमुश्त 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालेगा। इससे पहले सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई में हुई न्यासियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15त्न और 0.35त्न की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था। सूत्र ने कहा कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 2019-20 के लिए ईपीएफ में एक बार में 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालने का प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव इसी महीने भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी कुछ दिन में मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अंशधारकों के खातों में ब्याज इसी महीने डाला जाएगा। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने बीते वित्त वर्ष के लिए ब्याज पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था। वित्त मंत्रालय को यह स्पष्टीकरण दे दिया गया है। श्रम मंत्री गंगवार की अगुवाई वाले ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (ष्टक्चञ्ज) की मार्च में हुई बैठक में 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी। सीबीटी की मार्च में हुई बैठक में 8.5 प्रतिशत के ब्याज देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने का फैसला किया गया था। लेकिन इसके साथ ही सीबीटी ने तय किया था कि 8.5 प्रतिशत के ब्याज को दो किस्तों (8.15 प्रतिशत और 0.35 प्रतिशत) में अंशधारकों के खातों में डाला जाएगा।
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 579.35 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
इससे पहले 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.93 अरब डॉलर बढ़कर 537.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 53.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 35.73 अरब डॉलर पर रहा।
आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.73 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.51 अरब डॉलर दर्ज किया गया।
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को लगातार छठे दिन स्थिर रहे।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जो 04 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। मुंबई में इसकी कीमत 90.34 रुपये, चेन्नई में 86.51 रुपये और कोलकाता में 85.19 रुपये प्रति लीटर रही। इसी प्रकार डीजल की कीमत भी दिल्ली में 73.87 रुपये, मुंबई में 80.51 रुपये, चेन्नई में 79.21 रुपये और कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने अब ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा को और भी आसान बनाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि देश में अब रियल टाइत ग्रॉस सेटलमेंटको हर दिन 24 घंटे के लिए कर दिया जाएगा। 14 दिसंबर 2020 से इसे लागू भी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि 14 दिसंबर, सोमवार से इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग की सेवा ले रहे ग्राहकों को 24 घंटे के जरिए फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, यहां ये सुविधा दिन-रात काम करती है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 14 दिसंबर को 00:30 बजे यानि मध्य रात्रि 12:30 बजे से सर्विस 24 घंटे मौजूद होगी। क्रक्चढ्ढ के इस ऐलान के बाद भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं। 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं, लेकिन ब्रांच में से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा। बता दें कि पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है। से पैसे भेजने के बाद क्रेडिट होने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन से तुरंत पैसा पहुंचता है।
इंदौर। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत लिवाली सुधार लिए रही। इस दौरान शक्कर में भाव मजबूत बने रहे। खोपरा गोला में तेजी दर्ज की गई। बूरा भी महंगा बिका। साबूदाना सामान्य बताया गया वहीं हल्दी के भाव ऊंचे बोले गए। स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में ग्राहकी रही। सोमवार को शक्कर 3390 से 3430 रुपये प्रति च्ंिटल खुलने के बाद शनिवार को इसी स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 07 से 08 गाड़ी की रही। खोपरा गोला महंगा बिका। कारोबार की शुरुआत में खोपरा गोला 175 से 190 रुपये रहा जो अंतिम दिन 178 से 195 रुपये बिका। खोपरा बूरा में ग्राहकी सुधार लिए रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। लग्नसरा शुरू हो जाने से हल्दी में लिवाली रही।