व्यापार

आरबीआई ने 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा
Posted Date : 26-Oct-2019 5:03:01 pm

आरबीआई ने 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा

नईदिल्ली,26 अक्टूबर । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस कारोबारी वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान अब तक 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है जबकि केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी 5.1 अरब डॉलर की है। पिछले साल आरबीआई द्वारा कुल दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री की गई थी जिसके मुकाबले चालू बैंकिंग वर्ष में सोने की बिक्री रफ्तार तेज हो गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिमल जालान समिति की सिफारिश के तहत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के आरबीआई के हालिया फैसले के कारण यह कदम उठाया गया है। देश के विदेशी पूंजी भंडार में शुक्रवार को सोने का मूल्य 26.8 अरब डॉलर था।
विश्लेषक बताते हैं कि केंद्रीय बैंक ने रिपोर्ट पर अमल करने के बाद सक्रियतापूर्वक ट्रेडिंग शुरू कर दी है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के आखिर में आरबीआई के पास सोने के कुल परिमाण 198.7 लाख ट्राय औंस था।

मुंबई-कोलंबो मार्ग पर 25 नवंबर से विमान सेवा शुरू करेगी विस्तारा
Posted Date : 25-Oct-2019 1:20:25 pm

मुंबई-कोलंबो मार्ग पर 25 नवंबर से विमान सेवा शुरू करेगी विस्तारा

नयी दिल्ली,25 अक्टूबर । विमानन कंपनी विस्तारा  ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी इस साल 25 नवंबर से मुंबई-कोलंबो मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी। इसने बताया कि उड़ान सप्ताह में छह दिन होगी और यह सेवा बुधवार को नहीं होगी। एयरलाइन के लिये कोलंबो चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थान होगा। इस साल अगस्त से एयरलाइन ने भारत से दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर के लिये विमान संपर्क सेवा शुरू की थी। विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग ने कहा, ‘‘विस्तारा के लिये श्रीलंका एक बेहद आशाजनक गंतव्य स्थान है। इसके विकास को देखते हुए कारोबार और पर्यटन खासकर जैसे कि भारत श्रीलंका के लिये सबसे बड़ा पर्यटन स्रोत बाजार, यह इन क्षेत्रों में लगातार अच्छा कर रहा है।’’ इस साल 25 नवंबर से विमान मुंबई हवाईअड्डे से सुबह 11 बजे रवाना होगा और दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर कोलंबो हवाईअड्डा पहुंचेगा। इसके अनुसार वापसी की उड़ान अपराह्न दो बजकर 25 मिनट पर होगा और यह शाम पांच बजे मुंबई हवाईअड्डा पहुंचेगी।

सोना भाव में 220 रुपये का उछाल
Posted Date : 25-Oct-2019 1:18:01 pm

सोना भाव में 220 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली,25 अक्टूबर । धनतेरस के मौके पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 220 रुपये का उछाल देखा गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार यह 39,240 रुपये दस ग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली में गुरुवार को सोना 39,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी में भी लिवाली देखी गयी। इसके चलते चांदी भाव 670 रुपये की बढ़त के साथ 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जो गुरुवार को 47,010 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्युरिटी में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘धनतेरस की त्यौहारी मांग के चलते दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 220 रुपये तेज रहा।’’ उत्तर एवं पश्चिमी भारत में शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार मनाया गया। इसे सोने, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है। इसी दिन से दिवाली के उत्सव की शुरुआत हो जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,506 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एसबीआई का शेयर 7.2 प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 16,868 करोड़ रुपये बढ़ा
Posted Date : 25-Oct-2019 1:17:40 pm

एसबीआई का शेयर 7.2 प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 16,868 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली,25 अक्टूबर । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर शुक्रवार को 7.19 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ छह गुना हो गया है जिससे उसके शेयरों में जोरदार उछाल आया। बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 7.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 281.60 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 7.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपये पर पहुंच गया। बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी के बीच उसका बाजार पूंजीकरण 16,868.06 करोड़ रुपये बढक़र 2,51,317.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढक़र 3,375.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जियो लाया जियोफोन ग्राहकों के लिए तीन नए प्लांस, 30 रुपए देकर पा सकते हैं डबल डाटा
Posted Date : 25-Oct-2019 1:17:14 pm

जियो लाया जियोफोन ग्राहकों के लिए तीन नए प्लांस, 30 रुपए देकर पा सकते हैं डबल डाटा

नईदिल्ली,25 अक्टूबर । मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए चार नये मासिक प्लानों का एलान किया। ये प्लान 75 रुपए से 185 रुपए के बीच हैं।
जियो ने इंटरकनेक्टड यूजर्स चाजर्स (आईयूसी) को लेकर मचे घमासान के बीच हाल ही में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी आल इन वन प्लान लांच किए थे। अब जियो फोन ग्राहकों के लिए आन इन वन प्लांस का एलान किया गया है। आल इन वन प्लांस में डेटा के साथ जियो ने आईयूसी कालिंग को भी जोड़ा है। जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए नए आल इन वन प्लांस में भी सभी सेवाओं को एक साथ क्लब किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि उसके नये प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं। असीमित वायस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने सबसे कम 75 रुपए वाला प्लान पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह प्लान असीमित वायस कालिंग और असीमिति डेटा के लिए देश का सबसे किफायती टैरिफ प्लान है। इस प्लान में 75 मिनट आईयूसी कालिंग के साथ 3 जी बी डेटा मिलेगा। जियो से जियो की कालिंग पहले की तरह ही फ्री रहेगी।
तीन अन्य प्लान 125 रुपए, 155 और 185 रुपए के हैं। सभी प्लान में जियो से जियो कालिंग फ्री रहेगी ही। इसके अलावा 500 मिनट आईयूसी कालिंग भी मिलेगी। सभी प्लांस की अवधि 28 दिन की होगी। इन प्लांस की विशेषता यह है कि केवल 30 रुपए अतिरिक्त देकर ग्राहक अपना डेटा डबल कर सकते हैं। एक सौ पच्चीस रुपए के प्लान में 14 जीबी डेटा मिलेगा और यदि ग्राहक 155 रुपए वाला प्लान लेगा तो डेटा 28 जीबी हो जायेगा। इसी प्रकार 185 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 56 जीबी डेटा मिलेगा।
जियो का कहना है कि उसे छोडक़र अन्य कंपनियां अपने स्वयं के नेटवर्क पर कालिंग करने के लिए अपने 2 जी ग्राहक से पैसा लेती हैं। अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कालिंग के पैसे तो ग्राहक को चुकाने ही पड़ते हैं। उसे दोनों सूरतों में पैसा चुकाना पड़ता है। दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने जियो से जियो की कालिंग फ्री दे रखी है। इसके लिए ग्राहक को कोई रकम नहीं चुकानी होगी।
कंपनी ने कहा है कि जियो फोन के ग्राहकों के लिए पेश किए गए उसके यह आल इन वन प्लांस उसकी प्रतिद्वंदी कंंपनियों से 25 गुना तक अधिक डेटा उपलब्ध कराते हैं। कंपनी ने एलान किया है कि जियो फोन के सभी मौजूदा प्लान भी जारी रहेंगे।

 

त्योहारी मांग से सोना 75 रुपये बढ़ा, चांदी में भी तेजी
Posted Date : 24-Oct-2019 1:05:39 pm

त्योहारी मांग से सोना 75 रुपये बढ़ा, चांदी में भी तेजी

नईदिल्ली,24 अक्टूबर । त्योहारी सीजन में मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 75 रुपये बढक़र 38,945 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस में सोना 38,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा ,  रुपये में कमजोरी के बीच त्योहारी मांग में वृद्धि से दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 75 रुपये बढ़ गया।  इसी प्रकार , चांदी में भी खरीदारी देखी गई। चांदी 110 रुपये उछलकर 46,410 रुपये से 46,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में , सोना 1,490 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही।