नई दिल्ली। विदेशों से निवेश प्रवाह जारी रहने के बीच बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स के नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ हुई। हालांकि, मुनाफा वसूली चलने से बाजार में उतार - चढ़ाव का रुख दिखाई दिया। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 47,026.02 अंक पर खुलने के बाद मुनाफा वसूली से नीचे आ गया और कुछ देर बाद 46,749.04 अंक पर देखा गया। पिछले दिन के मुकाबले यह 141.30 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नीचे रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआत में 13,771.45 अंक की ऊंचाई पर खुलने के कुछ देर बाद ही नीचे 13,713.55 अंक पर आ गया। इसमें भी पिछले दिन की समाप्ति पर दर्ज निफ्टी के मुकाबले 44.90 अंक की गिरावट रही।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें तीन प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा। इसके विपरीत इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और बजाज आटो बढ़त दिखाने वाले शेयरों में शामिल रहे। बाजार सूत्रों का कहना है कि बाजार में उच्चस्तर पर बिकवाली का जोर रहा। इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 0.23 प्रतिशत नीचे आकर 51.38 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।
बर्गर किंग पर लगा लोअर सर्किट बर्गर किंग के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा। लगातार दो कारोबारी सत्रों में इसका शेयर 20-20 फीसदी उछला लेकिन गुरुवार को 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और भी बर्गर किंग पर लोअर सर्किट लगा। आज शेयर की कीमत 157.50 रुपये पर आ गई।
नई दिल्ली। पीएम किसान की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों के खातों में जल्द ही पैसा पहुंचेगा। अगर आप लाभार्थी हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर स्टेटस चेक कर रहे हैं तो जैसा कोड लिखकर आ रहा है को परेशान न हों। इसका मतलब है कि सरकार ने आपकी दी जानकारी को सुनिश्चित कर लिया है। मैसेज दिखाई दे रहा है, तो परेशान न हों। आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसका मतलब हैं कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के आईएफसी कोड सहित अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित कर ली गई हैं । आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं तब कई बार आपको लिखा दिखता होगा। यहां आरएफटी की फुलफार्म हैं। इसका मतलब हैं कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो कि सही पाया गया है। इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया ।दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे...पेट्रोल डीजलदिल्ली 83.71 73.87मुंबई 90.34 80.51चेन्नई 86.51 79.21कोलकाता 85.19 77.44।
नई दिल्ली । हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आपूर्तिकर्ता 'रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स की वेबसाइट हैक हो गई जिसके बाद करीब पांच घंटे के लिए नंबर प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर की बुकिंग का काम ठप हो गया। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वेबसाइट सुबह करीब 10.50 बजे हैक हुई और शाम को जा कर समस्या समाप्त हुई। इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया गया है। इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने वालों का डेटा खतरे में होने की आशंका के चलते मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले दिल्ली परिवहन विभाग ने मंगलवार को बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर वाले 239 वाहन मालिकों को चालान जारी किया था। मालूम हो कि दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर-कोडेड फ्यूल प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इसे लेकर वाहन मालिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई जगहों पर ऑनलाइन समस्याएं आ रही हैं तो कहीं पर इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है। समस्याओं के चलते को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है। वाहनों में अब लगवाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि अभी इस जुर्माने पर रोक लगा दी गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नंबर प्लेट नहीं लगानी होगी। यह योजना पूरे देश में लागू है लेकिन कम ही राज्य इसका पालन कर पा रहे हैं।
नए कानून के मुताबिक, एक दिसंबर से यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को बेचने, बैंक का नाम कटवाने या आरसी लेने के लिए आता है, तो पहले उससे के बारे में पूछा जाएगा और यदि उसने आवेदन दिया है तो संबंधित रसीद देखी जाएगी। यदि उसने रसीद नहीं दिखाई तो उसका काम नहीं किया जाएगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी भी हो रही है। यानी नई नंबर प्लेट के लिए किसी को भी इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, घर बैठे भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है और नंबर प्लेट घर पर ही मिल जाएगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमिनियम की बनी होती है और इसकी मोटाई 1एमएम होती है। इसकी खासियत है कि कोई अपराध करने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए इसे तोडऩा चाहे तो यह प्लेट जल्दी टूटती नहीं है। मुड़ जाएगी लेकिन टूटेगी नहीं। पहले की नंबर प्लेट आसानी से टूट जाती थी। प्लेट पर एक थ्रीडी होलोग्राम लगा होता है जिस पर क्रोमियम की एक हॉटमार्किंग होती है जो नहीं निकलती है। जितना भी स्क्रैच करें, यह मार्किंग प्लेट पर से नहीं छूटती है।
नई दिल्ली । मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (32.27 अंकों की बढ़त के साथ 46698.73 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी 11 अंकों की बढ़त के साथ 13693.70 अंक पर खुला।
इससे पहले वृहद आर्थिक संकेतकों में लगातार सुधार तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स और निफ्टी लंबी छलांग के साथ लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। दिन में सेंसेक्स 46,704.97 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। निफ्टी ने भी 13,692.35 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ।