व्यापार

जक़रबर्ग का ऐलान- वॉट्सऐप के लिए जल्द शुरु होने वाली है खास सर्विस
Posted Date : 02-Nov-2019 1:18:33 pm

जक़रबर्ग का ऐलान- वॉट्सऐप के लिए जल्द शुरु होने वाली है खास सर्विस

नई दिल्ली ,02 नवंबर। वॉट्सऐप के पेमेंट सर्विस का काफी समय से जारी इंतज़ार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जक़रबर्ग ने कहा कि जल्द ही वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च की जाएगी। एनालिस्ट्स से सवाल जवाब सेशन के दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि फेसबुक भारत में सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और जल्दी ही एक इन-ऐप पेमेंट सर्विस लॉन्च की जाएगी। हालांकि, इसके लिए किसी समय सीमा की घोषणा नहीं की गई है। इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने भारत में विजि़ट के दौरान भी इस बात को कन्फर्म किया था। वॉट्सऐप इस वक्त भारत में करीब 10 करोड़ यूज़र्स के साथ अपने इस पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है। पूरी दुनिया में वॉट्सऐप के 1.5 बिलियन यूज़र्स हैं जिनमें से भारत में 40 करोड़ यूज़र्स हैं। इसके साथ ही भारत वॉट्सऐप के लिए सबसे बड़ी मार्केट है। बता दें कि वॉट्सऐप अभी बीटा मोड में है लेकिन डेटा प्रोसेसिंग को लेकर इसके ऊपर अभी भारत सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्क्रुटिनी चल रही है। सरकार का कहना है फाइनेंशियल डेटा को देश के भीतर ही स्टोर करना होगा और अगर यह देश के बाहर प्रोसेस किया जाता है तो 24 घंटे के अंदर इसे देश के भीतर लाना होगा। रेग्युलेटर्स ने वॉट्सऐप क्लॉज़ को लेकर चिंता व्यक्त की थी इसी वजह से पेमेंट सर्विस को भारत में लॉन्च करने में देरी हुई। भारत डिजिटल पेमेंट की बहुत बड़ी मार्केट है। नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल पेमेंट काफी बढ़ा है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म क्रेडिट सुइस के मुताबिक साल 2023 तक भारत की मोबाइल पेमेंट मार्केट एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।

पेट्रोल के दाम में मामूली कटौती, डीजल का भाव स्थिर
Posted Date : 02-Nov-2019 1:18:19 pm

पेट्रोल के दाम में मामूली कटौती, डीजल का भाव स्थिर

नई दिल्ली ,02 नवंबर।  पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन मामूली कटौती की गई, लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और मुंबई में तीन पैसे जबकि चेन्नई में दो पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। 
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में दो डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है। उर्जा विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी में बीते महीने अक्टूबर में रोजगार के आंकड़ों में इजाफा होने बाजार में सकारात्मक रुझान बना जिससे तेल के दाम को सपोर्ट मिला। साथ ही, चीन में विनिर्माण क्षेत्र के हालात में भी सुधार के संकेत हैं जिससे तेल की खपत में वृद्धि के आसार हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.81 रुपये, 75.52 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.80 रुपये, 68.19 रुपये, 68.99 रुपये और 69.52 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 3.37 फीसदी की तेजी के साथ 61.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर अनुबंध 3.67 फीसदी की बढ़त के साथ 56.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। 

बैंक ऑफ इंडिया को दूसरी तिमाही में 266 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Posted Date : 01-Nov-2019 1:22:05 pm

बैंक ऑफ इंडिया को दूसरी तिमाही में 266 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नईदिल्ली,01 नवंबर । बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 266.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में गिरावट से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की जुलाई - सितंबर अवधि में बैंक को 1,156.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढक़र 11,985.50 करोड़ रुपये हो गई। 2018-19 की इसी तिमाही में उसकी आय 10,800.24 करोड़ रुपये थी। फंसे कर्ज के लिए प्रावधान सितंबर तिमाही में कम होकर 1,452.09 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,343.27 करोड़ रुपये था। सितंबर 2019 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कम होकर सकल कर्ज के 16.31 प्रतिशत पर आ गयीं। 30 सितंबर 2018 को यह आंकड़ा 16.36 प्रतिशत पर था। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 7.64 प्रतिशत से गिरकर 5.77 प्रतिशत पर आ गया। मूल्य के आधार के संदर्भ में, बैंक का सकल एनपीए सितंबर तिमाही के अंत तक 61,475.60 करोड़ रुपये के पूर्वस्तर पर रहा। तिमाही के अंत में बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 77.12 प्रतिशत पर रहा।

एस्कॉर्ट् के ट्रैक्टरों की बिक्री अक्टूबर में 1.6 प्रतिशत बढ़ी
Posted Date : 01-Nov-2019 1:21:46 pm

एस्कॉर्ट् के ट्रैक्टरों की बिक्री अक्टूबर में 1.6 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली,01 नवंबर । कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर महीने में 1.6 प्रतिशत बढक़र 13,353 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 13,140 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। एस्कॉर्ट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 1.3 प्रतिशत बढक़र 13,034 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 12,867 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में उसने 319 इकाइयों का निर्यात किया। एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 273 वाहन था। इस दौरान , बिक्री में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
Posted Date : 01-Nov-2019 1:21:19 pm

फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

नर्ठदिल्ली,01 नवंबर । पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता को बड़ा झटका लगा है। आज 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ है। बता दें कि अभी तक घरेलू सिलेंडर 639.50 रुपए का मिल रहा था। 
अब चुकाने होंगे इतने पैसे 
आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 681.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 706 रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 651 और 696 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1204 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1258 रुपये, मुंबई में 1151.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1319 रुपये हो गया है।
अक्तूबर माह में भी बढ़े थे दाम
पिछले माह अक्तूबर में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 15 रुपये महंगा हुआ था। अक्तूबर से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 605 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 630 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 574.50 और 620 रुपये था। 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1085 रुपये थी। कोलकाता में 1139.50 रुपये, मुंबई में 1032.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1199 रुपये था। 
सितंबर में भी हुआ था इजाफा
सितंबर में दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 590 रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम 616.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 562 और 606.50 रुपये था। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये थी। कोलकाता में पिछले महीने यह 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये था।

सोना 115 रुपये की तेजी के साथ 39,017 रुपये प्रति 10 ग्राम
Posted Date : 31-Oct-2019 3:53:38 pm

सोना 115 रुपये की तेजी के साथ 39,017 रुपये प्रति 10 ग्राम

नईदिल्ली,31 अक्टूबर । वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 115 रुपये की तेजी के साथ 39,017 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।बुधवार को सोने का भाव 38,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती और रुपये में गिरावट आने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 115 रुपये ऊंचा बोला गया।’’ उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे कमजोर हो गया। गुरुवार के कारोबार में चांदी भी 95 रुपये की तेजी के साथ 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। बुधवार को यह 47,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई था। पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बाजार की अपेक्षा के अनुरूप मुख्य ब्याज दर में कटौती की है। हालांकि फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति में ब्याज दर के मामले में आगे उदारता बरतने पर रोक लगाये जाने का संकेत दिया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढक़र 1,500 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 18 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।