व्यापार

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बेंट्र क्रूड
Posted Date : 06-Nov-2019 1:11:02 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बेंट्र क्रूड

नई दिल्ली ,06 नवंबर । तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कारोबार में पिछले सत्र के मुकाबले नरमी बनी हुई है, लेकिन इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में अब तक दो डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। पेट्रोल के दाम में इससे पहले पांच दिनों तक गिरावट जारी रही जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.60 रुपये, 75.32 रुपये, 78.28 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को 0.62 फीसदी की नरमी के साथ 62.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 56.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अब मिनटों में बनेगा पेन कार्ड, आयकर विभाग जल्द ला रहा नई सर्विस
Posted Date : 05-Nov-2019 12:27:20 pm

अब मिनटों में बनेगा पेन कार्ड, आयकर विभाग जल्द ला रहा नई सर्विस

नई दिल्ली। आयकर विभाग जल्द ही एक नई फैसिलिटी लॉन्च करने वाला है जिससे आपको पैन कार्ड के लिए ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस फैसिलिटी में आधार कार्ड के जरिए एप्लिकेंट की डिटेल्स ली जाएंगी, जिससे पैन की डिटेल्स को वेरीफाई करना आसान होगा। सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सर्विस अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। इसके जरिए उन लोगों भी मौजूदा मिलेगी, जिनका पैन कार्ड खो गया है। वे लोग मिनटों में डुप्लिकेट पैन बनवा सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पेन) सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। ई-पेन बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा। इसको वेरीफाई कराने के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा। चूंकि आधार में दिए गए डेटा जैसे पते, पिता का नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन एक्सेस कर किया जाएगा, इसलिए पेन कार्ड बनवाने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी के अलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
पेन जेनरेट होने के बाद, कैंडिडेट को एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ई-पेन जारी कर दिया जाएगा, जिसमें एक क्तक्र कोड होगा। एक अधिकारी के मुताबिक, जालसाजी और डिजिटल फोटोशॉपिंग को रोकने के लिए क्यूआर कोड में जानकारी एन्क्रिप्ट की जाएगी।
एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत आठ दिनों में 62,000 से अधिक ई-पेन जारी किए गए हैं, अब इसे पूरे देश में इम्प्लीमेंटे करने की तैयारी है। एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम आयकर सेवाओं में अधिक डिजिटलीकरण लाना है और कही जाए बिना आप पैन कार्ड बनवा सकेंगे।

 

इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान से भी पीछे
Posted Date : 05-Nov-2019 12:26:37 pm

इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान से भी पीछे

नई दिल्ली ,05 नवंबर ।  मोबाइल इंटरनेट की रफ्तार में भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है। ब्रॉडबैंड स्पीड विश्लेषण कंपनी ऊकला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2019 में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 128वें स्थान पर रहा। 
ऊकला के स्पीडटेस्ट वैश्विक इंडेक्स के अनुसार, वैश्विक स्तर पर औसत डाउनलोड रफ्तार 29.5 मेगाबिट प्रति सेकेंड रहा, जबकि अपलोड स्पीड 11.34 एमबीपीएस रही। वैश्विक सूची में मोबाइल नेटवर्क पर दक्षिण कोरिया 95.11 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 17.55 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ पहले स्थान पर था।
वहीं भारत में डाउनलोड स्पीड 11.18 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 4.38 एमबीपीएस के साथ 128वें स्थान पर रहा। हालांकि, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में समीक्षाधीन महीने में भारत अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों से आगे 72वें स्थान पर रहा। भारत में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता 87.9 फीसदी रही। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता क्रमश: 58.9 फीसदी और 58.7 फीसदी रही। 
इंटरनेट स्पीड रैंकिंग:
देश             डाउनलोड स्पीड        अपडोल स्पीड             स्थान 
श्रीलंका             22.53                     10.59                  81वें
 पाकिस्तान       14.38                     10.32                  112वें 

7000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी : पंजाब, हरियाणा समेत देश के 169 स्थानों पर सीबीआई की रेड
Posted Date : 05-Nov-2019 12:25:30 pm

7000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी : पंजाब, हरियाणा समेत देश के 169 स्थानों पर सीबीआई की रेड

नई दिल्ली ,05 नवंबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मंगलवार को बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापेमारी कर रही है। बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के हालिया मामलों में देशभर में लगभग 169 स्थानों पर कार्रवाई जारी है। सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 35 मामले दर्ज किए हैं। यह छापेमारी आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा और नागर हवेली में चल रही है। 
हालांकि, अधिकारी ने मामले में शामिल बैंकों या आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया। यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है। इसने पिछले कुछ महीनों में बैंक धोखाधड़ी के मामलों में कई बार इस तरह की छापेमारी की है। गौरतलब है कि मुंबई में पीएमसी बैंक घोटाले से देशभर में हडक़ंप मचा हुआ है। पीएमसी बैंक घोटाला 4355 रुपये का है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक सीमा से अधिक पैसा निकालने पर रोक लगा दी गई है। इस रोक के बाद खाताधारक छह माह में केवल 40 हजार रुपये  ही निकाल सकते हैं।

100 करोड़ की देनदारी में फंसा बिल्डिंग कंपनी का डायरेक्टर, गिरफ्तार
Posted Date : 04-Nov-2019 12:55:00 pm

100 करोड़ की देनदारी में फंसा बिल्डिंग कंपनी का डायरेक्टर, गिरफ्तार

नोएडा ,04 नवंबर ।  सौ करोड़ रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाने की वजह से 3 सी बिल्डर के निदेशक सुरप्रीत सूरी को सोमवार को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि 3 सी बिल्डर के ऊपर विभिन्न विभागों का 100 करोड़ रुपया बकाया है जिसकी रिकवरी के लिये आरसी जारी हुई थी।
बिल्डर को कई बार नोटिस देकर कहा गया कि वह अपनी देनदारी का भुगतान कर दे। उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने बकाया राशि दादरी तहसील में जमा नहीं कराई। एसडीएम ने बताया कि आज कार्रवाई करते हुए 3 सी बिल्डर के डायरेक्टर सुरप्रीत सूरी को दिल्ली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है।

ठप हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर, एयरपोर्ट काउंटर्स पर लगी यात्रियों की लंबी कतारें
Posted Date : 04-Nov-2019 12:54:21 pm

ठप हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर, एयरपोर्ट काउंटर्स पर लगी यात्रियों की लंबी कतारें

नई दिल्ली ,04 नवंबर । देश की मशहूर एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर देश भर में आज ठप हो गया जिससे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे देश भर के एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलांइस के काउंटरों पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इसकी जानकारी एयरलाइंस ने दी है।
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर ठप पड़ जाने के कारण देश के विभिन्न शहरों के एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। इस पर एयरलांइस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमारा सिस्टम सभी नेटवर्क पर ठप पड़ गया है। हमें आशंका है कि हमारे सभी काउंटर्स पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ रहेगी। कृपया हमारा सहयोग करें. हम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है कि इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जुलाई में सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी। उस समय बेंगलुरु में करीब 63 फ्लाइट आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।