व्यापार

एप्पल,मेटा और गूगल की मुश्किलें बढ़ी, ईयू ने इस मामले में शुरू की जांच
Posted Date : 28-Mar-2024 4:16:12 am

एप्पल,मेटा और गूगल की मुश्किलें बढ़ी, ईयू ने इस मामले में शुरू की जांच

नई दिल्ली  । यूरोपियन यूनियन एंट्रीट्र्स्ट रेगुलेटर ने ईयू टेक नियमों के संभावित उल्लंघनों के लिए एपल, अल्फाबेट के त्रशशद्दद्यद्ग और मेटा प्लेटफॉर्म में डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत अपनी पहली जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर यूरोपीय संघ के कार्यकारी का बयान सामने आया है।
कार्यकारी ने बयान में कहा, (यूरोपीय) आयोग को संदेह है कि इन कंपनियों द्वारा उठाए गए कदम डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत उनके दायित्वों का पालन नहीं करते हैं। ईयू प्रतियोगिता प्रवर्तक गूगल प्ले में स्टीयरिंग पर अल्फाबेट के नियमों की जांच करेगा। इसके साथ ही गूगल सर्च पर खुद को प्राथमिकता देने को लेकर भी जांच होगी। इसके अलावा, ऐप स्टोर में स्टीयरिंग पर एपल के नियमों और चयन स्क्रीन के लिए सफार की जांच भी की जाएगी। मेटा के ‘भुगतान या सहमति मॉडल’ को लेकर भी ईयू अपनी जांच करेगा।
कमिशन ने वैकल्पिक ऐप स्टोर के लिए एपल के नए फी स्ट्रक्चर और अमेजन की इसके मार्केट प्लेस में रैंकिंग प्रैक्टिस को लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन का बड़ी टेक कंपनियों (एपल, गूगल और मेटा) पर आरोप है कि कंपनियों ने अपने दबदबे का गलत फायदा उठाया है।
अमेरिकी और यूरोपीय रेगुलेटरों का दावा है कि ये कंपनियां अपने आसपास ऐसा माहौल तैयार करती हैं जिसमें ग्राहकों के लिए किसी दूसरी प्रतिद्वंद्वी सेवाएं देने वाली कंपनियों पर स्विच करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। इन कंपनियों की वजह से छोटी कंपनियों को आगे बढऩे का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका का फेडरल ट्रेड कमीशन (स्नञ्जष्ट) अमेरिका की चार बड़ी टेक कंपनियों- अमेजन, एपल, गूगल और मेटा के खिलाफ जांच कर रहा है।

 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.492 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
Posted Date : 25-Mar-2024 3:52:56 am

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.492 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में 642.492 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.404 अरब डॉलर बढ़ा। यह लगातार चौथा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। यह 16 फरवरी 2024 को समाप्त सप्ताह के बाद से 26.395 अरब डॉलर बढ़ चुका है।
विदेशी मुद्रा भंडार का पिछला रिकॉर्ड स्तर 3 सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था जब यह 642.453 अरब डॉलर था।
बढ़ता विदेशी मुद्रा भंडार अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक है क्योंकि यह डॉलर की प्रचुर आपूर्ति को दर्शाता है जो रुपये को मजबूत करने में मदद करता है। विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से आरबीआई को रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए अधिक गुंजाइश मिलती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई रुपये को भारी गिरावट से बचाने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है। इसके विपरीत, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को सहारा देने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए कम विकल्प बचता है। विदेशी मुद्रा भंडार पर अच्छी खबर फरवरी में निर्यात के 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और व्यापार घाटे में गिरावट के कारण भी आई है। यह देश के बाहरी संतुलन के मजबूत होने का संकेत देता है जो आगे चलकर रुपये के लिए शुभ संकेत है।

 

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने होली पर्व के इंतजामों की समीक्षा की
Posted Date : 24-Mar-2024 4:20:45 am

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने होली पर्व के इंतजामों की समीक्षा की

नई दिल्ली  ।  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज दिल्ली में होली पर्व के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि होली पर्व को देखते हुये लगभग पांच लाख अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गई। चौधुरी ने कहा कि इस वर्ष रेलवे द्वारा 75 जोड़ी रेलगाडिय़ों के 354 फेरे अधिसूचित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 179 अधिक हैं। उन्होने कहा कि इन 354 फेरों में 243 फेरे पूर्व दिशा की ओर जाने वाली जबकि 111 फेरे अन्य दिशाओं में जाने वाली रेलगाडिय़ों के हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की निगरानी करे और यह सुनिश्चित करें की सभी रेलगाडिय़ां समय पर चले।
सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ को रोकने के लिए अजमेरी गेट नई दिल्ली (कवर एरिया 4500 वर्ग फीट लगभग) और आनंद विहार टर्मिनल (2500 वर्ग फीट लगभग) रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया का गठन किया गया है। प्लेटफार्मों पर भीड़ को कम करने के लिए प्रस्थान प्रतीक्षा क्षेत्र, कवर टेंट, लाइटिंग, पंखे, वॉटर बूथ, पोर्टेबल टॉयलेट ब्लॉक, फूड स्टॉल, पी.ए. सिस्टम, बुकिंग काउंटर आदि की सुविधाएं है।
त्योहार की अवधि के दौरान ट्रेनों की पूछताछ प्रणाली और घोषणा प्रणाली की निगरानी की जा रही है और सभी स्पेशल ट्रेनों की स्थिति पर पी.आर.एस. प्रणाली को अपडेट किया गया है। उपयोगकर्ताओं की जानकारी के लिए विशेष ट्रेनों की शुरूआत, बढ़ोतरी आदि के बारे में नियमित और लगातार घोषणाएं की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि व्यस्त समय के दौरान सभी बुकिंग और पूछताछ काउंटरों पर कर्मचारी तैनात रहें। यात्रियों की सुविधा के लिए जहां भी आवश्यक होगा वहां आरक्षण के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जायेंगे।
दलालों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए आरक्षण कार्यालयों में वाणिज्य/सतर्कता निरीक्षकों और आर.पी.एफ./पुलिस कर्मचारियों की टीम को तैनात किया गया है। स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल, रोशनी वाले साइनेज और स्वच्छ और उचित प्रतीक्षालय आदि जैसी बेहतर और उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी आरक्षित कोचों की निगरानी कर रहे हैं और आरक्षित कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के निर्धारित आई.डी. प्रमाणों की उचित/गहन जांच कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में स्काउट और गाइड और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे। वे प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन भी करेंगे।
आगामी होली की भीड़ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित रेलवे विभागों, जी.आर.पी., सिविल पुलिस के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है। आर.पी.एफ. खुफिया इकाइयां संबंधित राज्य और केंद्रीय खुफिया विभाग के साथ नियमित संपर्क में हैं। एजेंसी वास्तविक समय के आधार पर विश्वसनीय इनपुट एकत्र करेगी। महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों में एस्कॉर्ट किया जा रहा है और एस्कॉर्ट स्टाफ की सतर्कता बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है 7 खोजी कुत्तों के साथ तोडफ़ोड़ रोधी जांच और जी.आर.पी./सिविल पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है। ट्रेनों/यात्रियों पर गुब्बारे/रंग/पत्थर/अन्य सामान आदि न फेंकने के संबंध में विशेष जागरूकता अभियान सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं।
दिनांक 20.03.2024 से 25.03.2024 तक दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन जैसे: नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजऱत निज़ामुद्दीन पर ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं।दिनांक 20.03.2024 से 25.03.2024 तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 21.03.2024 से 24.03.2024 तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट और पहाडग़ंज दोनों तरफ), हजऱत निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और पानीपत रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस तैनात की गई है।
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्याप्त संख्या में काम करने योग्य स्थिति में व्हील चेयर उपलब्ध हों। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़-भाड़ की सुविधाजनक निकासी के लिए आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया, लखनऊ, कामाख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नई दिल्ली से वाराणसी और बरौनी, बठिंडा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी/ लखनऊ, हजरत निज़ामुद्दीन-लखनऊ/पुणे, सहारनपुर-अंबाला/चंडीगढ़, नई दिल्ली-गोरखपुर होली स्पेशल रेलगाडिय़ों के अलावा एमईएमयू होली स्पेशल रेलगाडिय़ां चलाई जा रही है।

 

अमेजन पर लाइव आईटेल ए70 की सेल, कीमत सिर्फ 7,299 रुपये
Posted Date : 24-Mar-2024 4:20:24 am

अमेजन पर लाइव आईटेल ए70 की सेल, कीमत सिर्फ 7,299 रुपये

नई दिल्ली  ।  सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने मेमोरी फ्यूजन के जरिए 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ देश का पहला फोन सिर्फ 7,299 रुपये में लॉन्च किया। इसे 2024 में कंपनी का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
आईटेल ए70 की सेल एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर 5 जनवरी से एक्साइटिंग बैंक ऑफर्स के साथ शुरू हो चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कस्टमर्स अमेजन से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
256 जीबी प्लस 12 जीबी वैरिएंट 7,299 रुपये में उपलब्ध है जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत सिर्फ 6,299 रुपये है।
इसके अलावा, 128 जीबी वैरिएंट 800 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ 6,799 रुपये में उपलब्ध है, जिसके चलते फाइनल कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है।
आईटेल ए70 चार शानदार कलर्स फील्ड ग्रीन, एज़्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में आता है।
कंपनी ने कहा, यह कदम उनकी ए-सीरीज लाइनअप में रणनीति का प्रतीक है, जो खासतौर से स्टोरेज सोल्यूशन की मांग को पूरा करता है।
अपनी बड़ी मेमोरी के साथ, आईटेल ए70 बड़े 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें डायनेमिक बार निर्बाध यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।
स्मार्टफोन दो अन्य वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम कॉन्फिग़रेशन के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है।
आईटेल का नया लॉन्च शानदार मेमोरी एक्सपीरियंस देगा, जो आईटेल ए70 को सेगमेंट में एक अग्रणी और उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो टाइप-सी चार्जिंग द्वारा समर्थित लंबे समय तक चलता है।
आईटेल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, 2024 में भी हम शानदार फीचर्स, स्टाइलिश एस्थेटिक और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी द्वारा इनोवेशन को पेश की अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।
उन्होंने कहा, आईटेल ए70 स्मार्टफोन का लॉन्च हमारे दूरदर्शी दृष्टिकोण का एक प्रमाण है, जिसमें इंडस्ट्री-लीडिंग 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और डायनामिक बार टेक्नोलॉजी के साथ एक आकर्षक 6.6 इंच का डिस्प्ले है। हम लगातार आगे बढ़ रहे टेक लैंडस्केप में परफॉर्मेंस और वैल्यू के लिए नए मानक स्थापित करते हुए, एक बार फिर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए उत्साहित हैं।
इंटरैक्टिव डायनामिक बार कार्यक्षमता बुद्धिमान सूचनाएं प्रदान करती है जो यूजर के अनुभव को सहजता से बढ़ाती है जैसे फोन कॉल के दौरान अलर्ट, चार्जिंग के लिए अपडेट और फेस अनलॉक।
डायनामिक बार व्यूइंग एरिया को बाधित किए बिना नोटिफिकेशन के लिए स्क्रीन स्पेस को मैनेज करता है। इसका शानदार डिजाइन यूजर्स के फोकस से समझौता किए बिना, इंफॉर्मेशन डिलिवरी और इंटरफेस के बीच संतुलन बनाए रखते हुए समय पर अलर्ट सुनिश्चित करता है।
ए70 में सेगमेंट-लीडिंग 13एमपी एचडीआर रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल एआई सेल्फी कैमरा है, जो यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करने के लिए एडवांस फीचर्स से समर्थित है।
फोन फेस रिकॉग्निशन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, जो सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।

 

गर्मियों के लिए इस बार हर हफ्ते 24,275 उड़ानें : डीजीसीए
Posted Date : 24-Mar-2024 4:19:45 am

गर्मियों के लिए इस बार हर हफ्ते 24,275 उड़ानें : डीजीसीए

नई दिल्ली   । नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने  कहा कि 31 मार्च से शुरू होने वाले गर्मियों के मौसम के लिए भारतीय ऑपरेटर कुल 24,275 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेंगे।
यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग छह प्रतिशत ज्यादा है।
विमानन नियामक के अनुसार, मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में साप्ताहिक उड़ानों की संख्या में केवल 2.30 प्रतिशत की वृद्धि है, जिसमें ऑपरेटरों ने 23,732 उड़ानें संचालित की।
डीजीसीए ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, फरवरी में हुई स्लॉट कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बाद निर्धारित घरेलू एयरलाइनों के समर शेड्यूल 2024 (एसएस24) को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
उन्होंने कहा, अंतिम स्लॉट की मंजूरी संबंधित हवाईअड्डा ऑपरेटरों से प्राप्त हो गई है। यह देखा गया है कि प्रति सप्ताह देश के 125 हवाई अड्डों से 24,275 उड़ानें संचालित होंगी। सर्दियों में 119 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 23,732 उड़ानें थी।
उन्होंने आगे कहा, इन 125 हवाई अड्डों में से, आज़मगढ़, अलीगढ, चित्रकूट, गोंदिया, जलगांव, मुरादाबाद और पिथौरागढ नए हवाई अड्डे हैं।

 

आरबीआई ने बैंकों, एनबीएफसी के स्व-नियामक संगठनों के लिए नये नियम जारी किये
Posted Date : 23-Mar-2024 2:07:31 am

आरबीआई ने बैंकों, एनबीएफसी के स्व-नियामक संगठनों के लिए नये नियम जारी किये

मुंबई  । आरबीआई ने बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों जैसी अपनी विनियमित संस्थाओं के लिए स्व-नियामक संगठनों (एसआरओ) को मान्यता देने के लिए एक व्यापक ढांचा जारी किया।
यह एसआरओ ढांचा व्यापक उद्देश्यों, कार्यों, पात्रता मानदंड और शासन मानकों को निर्धारित करता है, जो सभी एसआरओ के लिए समान होगा, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो।
यह ढांचा रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्रदान करने के लिए एसआरओ द्वारा पालन किए जाने वाले व्यापक सदस्यता मानदंड और अन्य नियम एवं शर्तें भी निर्धारित करता है।
रूपरेखा में कहा गया है कि एक एसआरओ से अपेक्षा की जाती है कि वे जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसकी बेहतरी के लिए व्यापक उद्देश्यों के एक सेट का पालन करें, उन्नति को बढ़ावा दें और व्यापक वित्तीय प्रणाली के भीतर महत्वपूर्ण उद्योग चिंताओं को संबोधित करें।
विशेष रूप से, एक एसआरओ से निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करने की उम्मीद की जाती है:
* प्रगतिशील प्रथाओं और सम्मेलनों को प्रोत्साहित करके अपने सदस्यों के बीच अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा देना। विशेष रूप से क्षेत्र की छोटी संस्थाओं को मार्गदर्शन और समर्थन देने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
* देश में रिज़र्व बैंक, सरकारी प्राधिकरणों या अन्य नियामक और वैधानिक निकायों के साथ जुड़ाव में अपने सदस्यों की सामूहिक आवाज़ के रूप में कार्य करें।
* नीति-निर्माण में सहायता के लिए प्रासंगिक क्षेत्रीय जानकारी एकत्र करें और रिज़र्व बैंक के साथ साझा करें।
अनुपालन और स्वशासन के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करते हुए नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के भीतर अनुसंधान एवं विकास की संस्कृति को प्रोत्साहित करें।
आरबीआई ने यह भी कहा कि मौजूदा एसआरओ जिन्हें पहले ही मान्यता मिल चुकी है, वे उन नियमों और शर्तों द्वारा शासित होते रहेंगे जिनके तहत उन्हें मान्यता दी गई थी, जब तक कि यह ढांचा विशेष रूप से ऐसे एसआरओ तक विस्तारित नहीं किया जाता है।