व्यापार

माईक्रोसॉफ्ट ने चेताया, लोकसभा चुनाव में अड़ंगा डाल सकता है चीन, एआई से करेगा खेल
Posted Date : 07-Apr-2024 3:21:37 pm

माईक्रोसॉफ्ट ने चेताया, लोकसभा चुनाव में अड़ंगा डाल सकता है चीन, एआई से करेगा खेल

नई दिल्ली  ।  इस साल दुनिया के कई प्रमुख देशों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन के हैकर्स एआई का उपयोग कर इन चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनवों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन मतदाताओं को विभाजित करने के लिए फर्जी सोशल मीडिया खातों का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, चीन ने दुनिया भर में अपने लक्ष्यों को साधने के लिए एआई-जनित सामग्री का उपयोग बढ़ा दिया है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) से जुड़े लोगों के भ्रामक सोशल मीडिया खातों ने अमेरिकी मतदाताओं को विभाजित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर विवादास्पद सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस साल जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में भी चीन से जुड़े साइबर हैकर्स ने एआई-जनित सामग्री का उपयोग किया था।

 

श्रीनी पल्लिया बने विप्रो के नए सीईओ
Posted Date : 07-Apr-2024 3:21:00 pm

श्रीनी पल्लिया बने विप्रो के नए सीईओ

नई दिल्ली  । आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने तत्काल प्रभाव से श्रीनी पल्लिया को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, पल्लिया ने थिएरी डेलापोर्ट का स्थान लिया है, जो कार्यस्थल के बाहर जुनून को आगे बढ़ाने के लिए पद छोड़ रहे हैं।
विप्रो के अध्यक्ष ऋषद प्रेमजी ने कहा, पिछले चार साल में सबसे चुनौतीपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के बीच विप्रो में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पल्लिया इस यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। प्रेमजी ने कहा, उनका ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, विकास मानसिकता, मजबूत निष्पादन फोकस और विप्रो के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें (इस भूमिका के लिए) एकदम फिट बनाती है क्योंकि हम विकास और लाभ के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं।
पल्लिया न्यू जर्सी में रहेंगे और प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे। वह तीन दशकों से अधिक समय से विप्रो के साथ हैं। हाल ही में ‘विप्रो के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते रणनीतिक बाजार, अमेरिका 1 के सीईओ’ के रूप में कार्यरत हैं।
प्रेमजी ने कहा, डेलापोर्ट मई के अंत तक विप्रो के साथ बने रहेंगे और सुचारु हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए पल्लिया और मेरे साथ मिलकर काम करेंगे। पल्लिया 1992 में विप्रो में का हिस्सा बने थे और तब से उन्होंने नेतृत्व के कई पदों पर काम किया है, जिसमें विप्रो की उपभोक्ता व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख शामिल हैं।
इंजीनियरिंग में स्नातक और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु से प्रबंधन अध्ययन में मास्टर डिग्री रखने वाले पल्लिया ने कहा, मैं थिएरी द्वारा स्थापित मजबूत नींव पर निर्माण करने और विप्रो को उसके अगले विकास पथ पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं।

 

आदित्य बिड़ला समूह को 2,075 करोड़ रुपये में तरजीही शेयर बेचेगी वोडाफोन-आईडिया
Posted Date : 07-Apr-2024 3:20:09 pm

आदित्य बिड़ला समूह को 2,075 करोड़ रुपये में तरजीही शेयर बेचेगी वोडाफोन-आईडिया

नई दिल्ली  । वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला समूह की इकाई को 2,075 करोड़ रुपये के  तरजीही शेयर बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। निदेशक मंडल ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,39,54,27,034 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। इस प्रकार इन शेयरों के लिए कुल 2,075 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। आदित्य बिड़ला समूह ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स के प्रवर्तकों में से एक है।
आईसीडीआर के नियमों के अनुरूप तरजीही शेयरों की न्यूनतम कीमत निर्धारित करने के लिए प्रासंगिक तारीख 8 अप्रैल है। शुक्रवार, 5 अप्रैल को बाजार बंद होते समय वोडाफोन आइडिया के शेयर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.32 रुपये प्रति शेयर पर रहे।
निदेशक मंडल ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 75 हजार करोड़ रुपये (70 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी शेयर पूंजी और पांच हजार करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये (95 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी और पांच हजार करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) करने की भी मंजूरी दी।
निदेशक मंडल द्वारा पारित इन प्रस्तावो को मंजूरी देने के लिए बुधवार, 8 मई को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक बुलाई गई है। इससे पहले, फरवरी में, वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के संयोजन के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी।
इक्विटी और ऋण के संयोजन के माध्यम से कंपनी लगभग 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। उसका बैंक कर्ज फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये से कम है। इक्विटी और ऋण से जुटाई गई पूंजी का निवेश 4जी कवरेज, 5जी नेटवर्क रोलआउट और क्षमता विस्तार के महत्वपूर्ण में किया जायेगा।

 

भारत ने मालदीव की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के सीमित निर्यात को मंजूरी दी
Posted Date : 07-Apr-2024 2:45:03 am

भारत ने मालदीव की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के सीमित निर्यात को मंजूरी दी

नई दिल्ली  । मालदीव के साथ पिछले कुछ समय से रिश्तों में खटास के बावजूद भारत ने सद्भावना के संकेत के रूप में पड़ोसी देश को चीनी, गेहूं, चावल, प्याज और अंडे सहित आवश्यक वस्तुओं के सीमित निर्यात की अनुमति दे दी।
मालदीव की नई सरकार के चीन की ओर झुकाव के बीच भारत ने घरेलू मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए इन खाद्य उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। हालाँकि, इसने मित्र देशों की सख्त जरूरत में मदद के लिए इन वस्तुओं के सीमित निर्यात के लिए एक खिडक़ी खुली रखी है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना में मालदीव को 1,24,218 टन चावल; 1,09,162 टन गेहूं का आटा; 64,494 टन चीनी; 21,513 टन आलू; 35,749 टन प्याज और 42.75 करोड़ अंडे के निर्यात का प्रावधान है।
इसके अलावा, भारत ने निर्माण सामग्री के रूप में उपयोग किए जाने वाले पत्थर और नदी की रेत के 10-10 लाख टन के निर्यात की भी अनुमति दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात को 2024-25 के दौरान किसी भी मौजूदा या भविष्य के प्रतिबंध या निषेध से छूट दी जाएगी। मालदीव, जिसके वर्षों से भारत के साथ घनिष्ठ राजनयिक संबंध रहे हैं, अक्टूबर में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से भारत से दूरी बनाने और चीन के करीब जाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, मुइज्ज़ू सरकार ने हाल ही में भारत से ऋण पुनर्भुगतान पर रियायतें मांगने की भी कोशिश की है, जो अपने बड़े पड़ोसी पर उसकी निर्भरता को दर्शाता है।

 

भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने गौतम अदाणी के साथ भविष्य के सहयोग पर चर्चा की
Posted Date : 07-Apr-2024 2:44:48 am

भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने गौतम अदाणी के साथ भविष्य के सहयोग पर चर्चा की

नई दिल्ली  । भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने कहा कि उन्होंने अदाणी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी से मुलाकात की और मौजूदा निवेश के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा तथा महत्वपूर्ण खनिज जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
ऑस्ट्रेलियाई दूत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अदाणी समूह के अध्यक्ष के साथ एक विस्तारित बैठक की। ग्रीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैंने आज चेयरमैन गौतम अदाणी के साथ एक विस्तारित बैठक की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में उनके मौजूदा निवेश और नवीकरणीय (ऊर्जा), महत्वपूर्ण खनिजों तथा छत पर सौर ऊर्जा में भविष्य के सहयोग पर चर्चा हुई।
अदाणी ऑस्ट्रेलिया एबॉट प्वाइंट टर्मिनल पर मालिकाना हक रखता है और उसका संचालन करता है जो 35 साल से अधिक समय से जिम्मेदारी से क्वींसलैंड कोयले का निर्यात कर रहा है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह बंदरगाह प्राकृतिक गहरे पानी के साथ एक आधुनिक, उच्च मात्रा और तेज़ टर्नअराउंड वाला बंदरगाह परिसर है। यह मल्टी-यूजर बंदरगाह सुविधा वर्तमान में पांच करोड़ टन प्रति वर्ष तक थ्रूपुट की क्षमता रखता है।
मोरनबाह के पास अदाणी रिन्यूएबल्स ऑस्ट्रेलिया का पहला सोलर फार्म ‘रग्बी रन’ आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2019 में खोला गया था, जो क्वींसलैंड के लगभग 23 हजार घरों को बिजली देने के लिए 65 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करता है। कंपनी के अनुसार, परियोजना के तहत दो लाख 47 हजार से अधिक सौर पैनल स्थापित किए गए हैं, जो सालाना एक लाख 85 हजार मेगावाट बिजली पैदा करते हैं।
अदाणी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड एक ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी है जो क्षेत्रीय क्वींसलैंड से संचालित होती है। अदाणी माइनिंग द्वारा विकसित प्रमुख परियोजना कारमाइकल खदान और रेल परियोजना है। कारमाइकल प्रोजेक्ट एक थर्मल कोयला खदान तथा रेल परियोजना है, जो गैलिली बेसिन से भारत सहित एशियाई देशों में कोयला निर्यात करेगी, जिससे इस प्रक्रिया में क्वींसलैंड के लोगों को हजारों नौकरियां मिलेंगी।

 

एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें नए दाम
Posted Date : 07-Apr-2024 2:44:32 am

एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें नए दाम

नई दिल्ली  ।  जो लोग इन दिनों एमजी कॉमेट ईवी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए बड़ा झटका है। एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती एमजी कॉमेट ईवी की कीमत में 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। कार निर्माता कंपनी ने अपने सभी वेरिएंट की नई दरें जारी कर दी हैं। एमजी मोटर्स ने ईवी कॉमेट ईवी के केवल एक वेरिएंट को छोडक़र इसके सभी वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया है। नई कीमतों के बाद एमजी कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.24 लाख रुपए तक जाती है।
एमजी कॉमेट ईवी के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। ये तीन वेरिएंट एक्जिक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव हैं। वहीं एक्सक्लूसिव और एक्साइट वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग के ऑप्शन भी अलग से मौजूद हैं। एमजी मोटर्स ने केवल एक वेरिएंट को छोडक़र अपने सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। केवल एक्जिक्यूटिव वेरिएंट की कीमत को कंपनी ने नहीं बदला है। एमजी कॉमेट ईवी के एक्जिक्यूटिव वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 6,98,800 रुपये है।
एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दरें सामने आ गई हैं। कॉमेट ईवी के एक्साइट वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.98 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके फास्ट चार्जिंग वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,33,800 रुपये हो गई है। कॉमेट ईवी के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में भी इजाफा हुआ है। दरों के बढऩे के बाद इस वेरिएंट की कीमत 8.88 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके फास्ट चार्जिंग वेरिएंट की कीमत 9,23,800 रुपये हो गई है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 17.3 द्मङ्खद्ध की बैटरी लगी है और यह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 41.42 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 110 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। कॉमेट ईवी की सिंगल चार्ज रेंज 230 किलोमीटर तक की है। बाकी वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ खूबियां कम दिखती हैं।