व्यापार

शेयर बाजार खुलते ही 700 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स, आधे घंटे में निवेशकों के डूबे 4.36 लाख करोड़
Posted Date : 13-May-2024 9:21:15 pm

शेयर बाजार खुलते ही 700 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स, आधे घंटे में निवेशकों के डूबे 4.36 लाख करोड़

मुंबई  । लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार सुबह आधे घंटे के अंदर क्रैश हो गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी भी नीचे आ गया। टाटा मोटर्स के अलावा टाटा स्टील, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के आधे घंटे में 4.36 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं।
मात्र आधे घंटे में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 713.78 अंकों की गिरावट के साथ 71,950.69 अंकों के लोअर लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 182.20 अंकों की गिरावट के साथ 21,873 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 21,828.40 अंकों के लोअर लेवल पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स का शेयर 8.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल के शेयर में 2.80 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। ओएनजीसी का शेयर 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हीरो मोटर्स और कोल इंडिया का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.30 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एसबीआई के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को आधे घंटे में ही मोटा नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार 9 बजकर 45 मिनट पर बीएसई का मार्केट कैप 3,92,19,774.29 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 3,96,56,440.83 लाख करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि निवेशकों को 4.36 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

 

हॉन्गकॉन्ग में कार्रवाई से पहले अमेरिका में भी रिजेक्ट किए गए थे एमडीएच के उत्पाद, रिपोर्ट में दावा
Posted Date : 13-May-2024 9:19:53 pm

हॉन्गकॉन्ग में कार्रवाई से पहले अमेरिका में भी रिजेक्ट किए गए थे एमडीएच के उत्पाद, रिपोर्ट में दावा

 नई दिल्ली   । लोकप्रिय भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच, जिसके कुछ उत्पादों में गड़बडिय़ों की जांच जारी है, पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। 2021 से बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण इसके अमेरिकी शिपमेंट का औसतन 14.5 प्रतिशत रिजेक्ट कर किया गया है। अमेरिकी नियामक के आंकड़ों के एक विश्लेषण में यह बात सामने आई है। यह विश्लेषण रॉयटर्स ने किया है। हॉन्गकॉन्ग ने पिछले महीने एमडीएच द्वारा बनाए गए तीन मसालों और एक अन्य भारतीय कंपनी, एवरेस्ट द्वारा बनाए गए एक मसाले की बिक्री को रोक दिया था। जिसमें स्पष्ट रूप से कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक का एथिलीन ऑक्साइड उच्च स्तर पाया गया था। एथिलीन ऑक्साइड मानव उपभोग के लिए अयोग्य है और लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर यह कैंसर का खतरा पैदा करता है।
कंपनियों ने कहा है कि उनके उत्पाद सुरक्षित हैं और एमडीएच ने कहा है कि यह मसालों के भंडारण, प्रसंस्करण या पैकिंग के किसी भी चरण में एथिलीन ऑक्साइड का उपयोग नहीं करता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों ब्रांड भारत में लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं। भारत ने 2022-23 के दौरान 4 बिलियन डॉलर के मसालों का किया निर्यात
एथिलीन ऑक्साइड मानव उपभोग के लिए अयोग्य है और लंबे समय तक जोखिम के साथ कैंसर का खतरा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक है और मसालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता और निर्यातक भी है। सिय्योन मार्केट रिसर्च का अनुमान है कि 2022 में भारत का घरेलू बाजार 10.44 बिलियन डॉलर का था, और मसाला बोर्ड ने कहा कि भारत ने 2022-23 के दौरान 4 बिलियन डॉलर के उत्पादों का निर्यात किया।
हालिया जांच से पहले, 100 साल से अधिक पुरानी परिवार द्वारा संचालित भारतीय कंपनी एमडीएच के उत्पादों को साल्मोनेला की उपस्थिति के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में बिक्री के लिए खारिज कर दिया गया था। यह एक बैक्टीरिया है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी का कारण बन सकता है।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से रॉयटर्स द्वारा संकलित नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 के बीच साल्मोनेला के लिए जांच में विफल रहने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में एमडीएच के 65 शिपमेंट में से लगभग 20%, या 13 को खारिज कर दिया गया था।
वर्ष 2022-23 में एमडीएच के 119 शिपमेंट में से लगभग 15% को रिजेक्ट किया गया
आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 में, 119 एमडीएच शिपमेंट में से लगभग 15 प्रतिशत को ज्यादातर साल्मोनेला की मौजूगी के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि 2021-22 के दौरान खारिज किए गए शिपमेंट का प्रतिशत 8.19% था। संयुक्त राज्य अमेरिका में एवरेस्ट को कम अस्वीकृति मिली है, 2023-24 में अब तक इसके 24 शिपमेंट में से केवल एक को साल्मोनेला की मौजूदगी के कारण खारिज किया गया है। आंकड़ों से पता चला है कि 2022-23 में एवरेस्ट के लगभग 3.7 प्रतिशत अमेरिकी शिपमेंट को रोक दिया गया था। वहीं, एक साल पहले अमेरिका में 189 शिपमेंट में से कोई भी अस्वीकृति नहीं हुई थी।
एफडीए के आंकड़ों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए एमडीएच के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे उत्पाद सुरक्षित हैं। वहीं एवरेस्ट ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-2024 में उसके अमेरिकी शिपमेंट की असाधारण अस्वीकृति दर 1% से कम थी, उन्हों कहा कि उनके उत्पाद सुरक्षित हैं।

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज फिर 75 फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, इतने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
Posted Date : 12-May-2024 12:25:30 am

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज फिर 75 फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, इतने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

नई दिल्ली  । एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल की कमी के कारण करीब 75 उड़ानें रद्द कर दीं और हालांकि अधिकारियो को परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को मुआवजा देने से करीब 30 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।
बता दें कि रात से चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग के अचानक छुट्टी पर चले जाने से एयर इंडिया एक्सप्रेस को 170 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी। गुरुवार को प्रबंधन की ओर से अचानक छुट्टी पर गए केबिन क्रू के 25 सदस्यों को टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया गया था, जिसे बाद में समझौता होने के बाद वापस ले लिया गया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को करीब 75 उड़ानें रद्द की गईं और यह गुरुवार को रद्द हुईं 100 उड़ानों से कम हैं। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या करीब 45 से 50 रह सकती है।
एयरलाइन ने गुरुवार की दोपहर को कहा था कि उसने 85 उड़ानें या कुल दैनिक क्षमता की लगभग 23 प्रतिशत उड़ानें रद्द की है। रोजाना करीब 380 उड़ानों का परिचालन करने वाली टाटा समूह की एयरलाइन को केबिन क्रू के सदस्यों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से परिचालन में कटौती करनी पड़ी मंगलवार रात से विमानन कंपनी 260 से अधिक उड़ानें रद्द कर चुकी है। औसतन एयरलाइन रोजाना 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 260 घरेलू सेवाओं का परिचालन करती है, बीते कुछ दिनों से इन उड़ानों की संख्या कम हुईं हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हड़ताल पर गए चालक दल के सदस्य वापस लौट रहे हैं और एयरलाइन उन्हें चिकित्सा जांच तथा फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल करने में मदद कर रही है, जो उनके ड्यूटी पर लौटने से पहले जरूरी होता है।
अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शाम के समय होती हैं और चालक दल के सदस्यों की संख्या बढऩे के साथ शुक्रवार से इस मोर्चे पर परिचालन बेहतर होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि परिचालन धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है और रविवार तक सामान्य स्थिति होने की उम्मीद है। गुरुवार को हड़ताल खत्म होने के बाद एयरलाइन ने कहा था कि इससे उड़ानों की समयसारिणी को तेजी से बहाल करने में मदद मिलेगी और उसने उन यात्रियों से माफी भी मांगी जो उड़ान बाधित होने से प्रभावित हुए थे।
एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी के विरोध में कई केबिन क्रू सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के विलय को पूरा करने की प्रक्रिया में है, जिसमें 2,000 से अधिक केबिन क्रू सहित लगभग 6,000 कर्मचारी हैं। विमानन कंपनी के पास 73 विमानों का बेड़ा है।

 

सरकार का बड़ा फैसला, 28 हजार मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने का आदेश
Posted Date : 12-May-2024 12:25:09 am

सरकार का बड़ा फैसला, 28 हजार मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने का आदेश

नई दिल्ली  । केंद्र सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों को 28,200 मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, सरकार ने इन हैंडसेटों से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबरों को फिर से वेरीफाई करने के निर्देश दिए हैं। संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वे साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी), गृह मंत्रालय (एमएचए) और राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इन विभागों के एकजुट प्रयास का उद्देश्य धोखेबाजों के नेटवर्क को नष्ट करना और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाना है। गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि साइबर अपराधों में 28,200 मोबाइल हैंडसेट का दुरुपयोग किया गया था।
इसके बाद जब, दूरसंचार विभाग  ने आगे विश्लेषण किया तो पता चला कि इन मोबाइल हैंडसेटों के साथ 20 लाख नंबरों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद, ष्ठशञ्ज ने पूरे भारत में 28,200 मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने और इन हैंडसेट से जुड़े 20 लाख मोबाइल कनेक्शनों का तत्काल पुन: सत्यापन करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्देश जारी किए।
दूरसंचार कंपनियों को पुन: सत्यापन में विफल होने पर कनेक्शन काटने का भी निर्देश दिया। दूरसंचार विभाग ने साइबर क्राइम के मामले में ऐसा कदम उठाया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को ष्ठशञ्ज ने वित्तीय घोटाले में इस्तेमाल किए गए एक फोन नंबर को डिस्कनेक्ट कर दिया, साथ ही उस नंबर से जुड़े 20 मोबाइल हैंडसेट भी ब्लॉक कर दिए।

 

अब एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं फिल्म, एलन मस्क का बड़ा ऐलान
Posted Date : 12-May-2024 12:24:47 am

अब एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं फिल्म, एलन मस्क का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली  । टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया कि सोशल मीडिया एक्स यूजर्स फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर मोनेटाइजेशन के जरिए आय अर्जित कर सकते हैं। अपनी बहन टोस्का मस्क (जो कि स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की सह-संस्थापक हैं) को जवाब देते हुए मस्क ने कहा, यूजर्स अब एक्स पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं।
टोस्का ने अगले पोस्ट में लिखा कि लोग अब एक्स पर फिल्म देख रहे हैं। यह काफी अच्छा है। कुछ यूजर्स ने इस दौरान मस्क को सलाह दी कि बिना सब्सक्रिप्शन लिए फिल्म देखने के लिए उन्हें एक वन टाइम फीस भी रखनी चाहिए। इसके अलावा मस्क ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि ‘एआई ऑडियंस’ फीचर जल्द ही आने वाला है। उन्होंने इस नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी मदद से आप ऐड के लिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक जल्द ही पहुंच सकते हैं। हमारा एआई सिस्टम कुछ ही सेकंड्स में आपके ऐड के लिए उपयुक्त यूजर्स का एक पूल तैयार कर देगा।
बता दें, एलन मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) को अक्टूबर 2022 में खरीदा था। तब से लेकर अब तक मस्क कंपनी का नाम बदलकर एक्स कर चुके हैं। इसके साथ ही कंटेंट पोस्ट करने पर मोनेटाइजेशन जैसे कई फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।

 

सरकारी बैंक में जॉब करने के चाहवानों के लिए गूड न्यूज , 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा एसबीआई
Posted Date : 12-May-2024 12:24:16 am

सरकारी बैंक में जॉब करने के चाहवानों के लिए गूड न्यूज , 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा एसबीआई

नई दिल्ली  ।  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है जिन्हें आईटी सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
देश के सबसे बड़े बैंक में वित्त वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर 2,32,296 कर्मचारी थे जो वित्त वर्ष 2022-23 के 2,35,858 कर्मचारियों की तुलना में कम है। खारा ने आज बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा के मौके पर कहा, करीब 11-12 हजार कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया चल रही है। ये आम कर्मचारी हैं, लेकिन हमारे पास ऐसा सिस्टम है जिसमें एसोसिएट स्तर और अधिकारी स्तर में करीब 85 प्रतिशत इंजीनियर हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढक़र 20,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये गये लोगों को बैंकिंग की समझ विकसित करने के लिए अवसर किया जायेगा और इसके बाद बैंक उन्हें एसोसिएट की विभिन्न भूमिकाओं में नियुक्त करेगा। उनमें से कुछ को आईटी में भी रखा जायेगा।
बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 13.70 रुपये के लाभांश की घोषणा की है। उसने बताया कि 31 मार्च 2024 को उसका शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 0.67 प्रतिशत से घटकर 0.57 प्रतिशत पर आ गया। चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढक़र 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।