व्यापार

काशी की महिलाओं को स्वावलंबी बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Posted Date : 17-May-2024 11:51:43 am

काशी की महिलाओं को स्वावलंबी बना रहा अदाणी फाउंडेशन

वाराणसी  । वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक के पास महिलाएं मुख्य रूप से गृहिणी हैं, जिन्हें स्वावलंबी बनाना अदाणी फाउंडेशन का लक्ष्य है। अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने के बाद, इन महिलाओं ने पूरे जोश के साथ प्रशिक्षण में प्रवेश लिया और अगरबत्ती, पैकेजिंग, मार्केटिंग और लॉजिस्टिक्स के निर्माण के सभी पहलुओं को सीखा।
वर्तमान में काशी प्रेरणा सक्षम निर्माता कंपनी लिमिटेड विभिन्न मांगों के अनुरूप अगरबत्ती का उत्पादन करती है। यहां लगभग 300 महिलाएं हैं, परियोजना की सफलता प्रत्येक के अथक प्रयासों के कारण है। निवेश, सशक्तिकरण और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य है। 2024 में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार योग्य बनाने का लक्ष्य लेकर अदाणी फाउंडेशन इस दिशा में अग्रणी है।
अदाणी कौशल विकास केंद्र ने इस वर्ष महिला दिवस संयुक्त राष्ट्र की 2024 थीम महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाने को ध्यान में रखते हुए और उससे जुड़ते हुए पूरे भारत में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
वाराणसी में अदाणी फाउंडेशन ने अपने मिशन के साथ कौशल विकास और उद्यमिता कार्यक्रम को संरेखित किया। समाज के कमजोर वर्गों के बीच, उनकी जाति, पंथ, रंग की परवाह किए बिना उनको सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के प्रयास के साथ ग्रुप की फिलोसोफी है अच्छाई के साथ विकास, जिससे लोगों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आए।
वंचित वर्ग के लोगों के लिए फाउंडेशन ने अथक प्रयास किए हैं। चार विशेष व्यापारों में हर तीन महीने पर महिलाओं का कौशल विकास अर्थात्, सिलाई, जूते बनाना, स्वेटर बनाना, धूप और धूपबत्ती बनाने के अदाणी स्किल की विशेष टीम द्वारा 3 महीने के लिए संबंधित व्यापार मे महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो महिलाओं को स्वावलंबी तो बना ही रहा, नारी सशक्तीकरण को भी बढ़ावा दे रहा है।
ट्रेनिंग हब में कई प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं जिनमें संवेदीकरण सहित, लामबंदी, और नामांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल महिलाओं का उनकी क्षमता और डोमेन व्यापार में उनके कौशल का विकास किया जा रहा है।
अदाणी कौशल विकास केंद्र (सक्षम) अदाणी फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो सतत आजीविका के घटक सहयोग के तहत चलता हैं। अदाणी फाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम विशेषाधिकार प्राप्त, हाशिए पर, कमजोर सदस्य समाज को पुनर्जीवित करने और उनकी आजीविका को बदलने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह 19 शहरों के 30 केंद्रों में काम कर रहा है जिसने देश में 55 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जिसने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे 90,000 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया है।

 

एसबीआई ने ग्राहकों को दिया तोहफा: 0.75 फीसदी तक बढ़ाया एफडी पर ब्याज
Posted Date : 16-May-2024 9:45:09 pm

एसबीआई ने ग्राहकों को दिया तोहफा: 0.75 फीसदी तक बढ़ाया एफडी पर ब्याज


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने करीब 5 महीने बाद एफडी पर इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। पिछली बार बैंक ने दिसंबर 2023 को एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था।
एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.75 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी आज 15 मई 2024 से लागू हो गया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।
एसबीआई अपने ग्राहकों को सबसे कम 7 दिन की एफडी ऑफर करता है। अलग-अलग अवधि की एफडी के लिए वह अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करता है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य लोगों की तुलना में 0.50 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज भी देता है। एसबीआई की अलग-अलग अवधि की अलग-अलग ब्याज दरें इस प्रकार हैंज्
* 7 दिन से 45 दिन तक की अवधि के लिए एफडी पर सामान्य लोगों को 3.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को अब 4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
* 46 दिन से 179 दिन तक की एफडी पर सामान्य लोगों को अब 4.75 प्रतिशत की जगह 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 6 प्रतिशत होगी।
* 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए अब ब्याज दर 5.75 प्रतिशत नहीं बल्कि 6 प्रतिशत होगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये 6.5 प्रतिशत होगी।
* 211 दिन से लेकर एक साल से कम की अवधि तक की एफडी पर लोगों को पहले 6 प्रतिशत ब्याज मिलता था। अब ये 6.25 प्रतिशत होगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 6.75 प्रतिशत होगा।
* 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए अब ब्याज दर 6.8 प्रतिशत होगी। सीनियर सिटीजंस के लिए ये 7.3 प्रतिशत होगी।
इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की अवधि के लिए नई ब्याज दर 7 प्रतिशत, 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दर 6.5 प्रतिशत होगी।

 

ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में नहीं होगा कारोबार, एनएसई ने लिया बड़ा फैसला
Posted Date : 16-May-2024 9:44:22 pm

ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में नहीं होगा कारोबार, एनएसई ने लिया बड़ा फैसला

मुंबई  । ब्राइटकॉम समूह के शेयरों की ट्रेडिंग पर 14 जून के बाद रोक लग जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नियमों का पालन न करने के चलते कंपनी के शेयरों में कारोबार को रोकने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी को जेड कैटेगरी में डाल दिया गया है।
एनएसई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, 15 दिनों तक निरस्त रहने के बाद अगले 6 महीनों तक हर हफ्ते के पहले दिन ट्रेड फॉर ट्रेड आधार पर कंपनी के शेयर कारोबार करेंगे। ब्राइटकॉम समूह का शेयर दोपहर 1 बजे तक लोअर सर्किट के साथ 12.25 रुपये पर था।
एनएसई ने अपने सर्कुलर में आगे कहा कि ब्राइटकॉम समूह की ओर से सेबी के रेगुलेशन 33 (वित्तीय नतीजे घोषित करना) का पालन नहीं किया गया। कंपनी ने लगातार दो तिमाही (जुलाई-सितंबर और अक्टूबर- दिसंबर) नतीजे घोषित नहीं किए हैं। इसके कारण एनएसई ने 14 जून, 2024 से ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है।
कंपनी की ओर से अब तक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी नहीं किए गए हैं। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से फरवरी में कंपनी के प्रवर्तक सुरेश कुमार रेड्डी पर रोक हटाने को लेकर इनकार कर दिया गया था। सेबी द्वारा रेड्डी पर रोक कंपनी द्वारा उन्हें गलत तरीके से जारी किए गए प्रेफरेंशियल शेयरों को लेकर थी।

 

वैश्विक संकेतों के दम पर सकारात्मक खुला बाजार, सेंसेक्स 339 अंक चढ़ा
Posted Date : 16-May-2024 9:43:52 pm

वैश्विक संकेतों के दम पर सकारात्मक खुला बाजार, सेंसेक्स 339 अंक चढ़ा

मुंबई  । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक कारोबार होने के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी देखी जा रही है। सुबह 9:20 तक, सेंसेक्स 339 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,326 अंक और निफ्टी 111 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,312 अंक पर था। एनएसई में 1,642 शेयर हरे निशान और 308 लाल निशान में खुले हैं।
लार्जकैप और मिडकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा तेजी है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 276 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,984 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 102 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,559 अंक पर है। बाजार में उथल-पुथल दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स में गुरुवार को मामूली गिरावट हुई है और यह 20.21 अंक पर रहा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में खुले हैं।
टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी रही। मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
वैश्विक बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजारों में तेजी है। वहीं, महंगाई दर में नरमी आने के कारण अमेरिका के बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चा तेल करीब आधा प्रतिशत ऊपर है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है।
जानकारों का कहना है कि अमेरिका में अप्रैल के महंगाई के आंकड़े उम्मीद के कमजोर आए हैं। यह संकेत दे रहा है कि दूसरी तिमाही से महंगाई गिरनी शुरू हो गई है। भारतीय बाजारों में चुनाव के नतीजों को लेकर थोड़ी दुविधा की स्थिति है। जैसे ही स्थिति साफ होने लगेगी, बाजारों में रैली देखने को मिल सकती है।

 

भारतीय इकाई में 1,660 करोड़ रुपये निवेश करेगा अमेजन
Posted Date : 16-May-2024 9:42:45 pm

भारतीय इकाई में 1,660 करोड़ रुपये निवेश करेगा अमेजन

नई दिल्ली  । वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपनी भारतीय इकाई में 1,660 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी सामने आई है।
अमेजन द्वारा भारतीय इकाई में निवेश ऐसे समय पर किया जा रहा है, जब बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में बाजार हिस्सेदारी को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह पांच महीनों में दूसरी बार है, जब अमेजन की ओर से अपनी भारतीय इकाई में निवेश किया जा रहा है। इससे पहले अमेजन ने 830 करोड़ रुपये भारतीय इकाई में निवेश किए थे। कुछ समय पहले वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 600 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। फ्लिपकार्ट, अमेजन का प्रमुख प्रतिद्वंदी है।
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 1,660 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। इसके बदले में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 166 करोड़ शेयर मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे। ई-कॉमर्स भारत में तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल भारत में 24 करोड़ के करीब लोग ई-कॉमर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और 2030 तक 21 करोड़ नए यूजर्स जुडऩे की संभावना है।

 

सभी एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स, जानिए गूगल के मेगा इवेंट की ये बड़ी घोषणाएं
Posted Date : 16-May-2024 12:07:11 am

सभी एंड्रॉयड फोन को मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स, जानिए गूगल के मेगा इवेंट की ये बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली। गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2024’ 14 मई को हुआ। कंपनी के CEO सुंदर पिचई ने इस इवेंट की शुरुआत की। कंपनी ने इस साल कोई नया डिवाइस लॉन्च नहीं किया है बल्कि वह यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए AI फीचर्स पर काम कर रही है।
यह इवेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित रहा। इस इवेंट में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि दुनिया में 2 अरब से अधिक लोग एआई टूल Gemini का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा 1.5 मिलियन डेवलपर्स Gemini APIs का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस इवेंट में कई ऐसी घोषणाएं हुईं जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं कि Google I/O 2024 की बड़ी घोषणाओं के बारे में।
AI-पॉवर्ड सर्च (AI-Powered search)
एंड्रॉइड के ‘सर्किल टू सर्च’ फीचर के दायरे को गूगल अब और बढ़ा रहा है। Google के अनुसार, यह सुविधा 100 मिलियन से अधिक डिवाइसों पर उपलब्ध है, और आगे इसे और बढ़ाया जाएगा। पहले इस फीचर के जरिए आप एंड्रॉइड फोन की स्क्रीन पर किसी भी चीज को सर्किल कर गूगल पर सर्च कर सकते थे, पर अब इसके जरिये मैथ-फिजिक्स की प्रॉब्लम्स को हल करने के ट्रिक भी बताए जाएंगे। यह टूल उपयोगकर्ताओं को सेकंड में ‘AI-Powered search’ तक पहुंचाता है।
जेमिनी AI 68 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा
गूगल ने ‘जेमिनी’ को AI सपोर्टर के रूप में पेश किया है जो आपके डिवाइस पर सभी एप्लिकेशन पर काम करता है। AI जेमिनी 1.5 प्रो को डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, ड्राइव और जीमेल जैसे वर्कस्पेस ऐप्स के दाहिनी तरफ साइडबार में सेट किया गया है। इसकी पहुंच आपकी सारी सेव की गई डिटेल्स तक होगी। जैसे- अगर आप कोई कोई वीडियो देख रहे हैं, तो जेमिनी उस विडियो से संबंधित आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकेगा। इसकी शुरुआत साल के अंत तक गूगल पिक्सल के डिवाइस से हो सकती है। गूगल मीट में जेमिनी AI 68 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, गूगल वर्कस्पेस में जेमिनी-पावर्ड फीचर्स मिलेंगे। अल्फाबेट ने गूगल वर्कस्पेस के लिए जेमिनी-पावर्ड साइडबार की घोषणा की है। जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है।
ऑन-डिवाइस AI (On-Device AI)
गूगल ने यूजर्स की निजी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फोन में सेंसिटिव इनफार्मेशन को बेहतर ढंग से सुरक्षित रखने के लिए ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं को भी बढ़ा रहा है। Google ने कहा है कि इससे डेटा प्रोसेसिंग डिवाइस पर स्थानीय रूप से होती है, जिससे सुरक्षा और गोपनीयता बढ़ती है।
रियल-टाइम स्कैम प्रोटेक्शन बचाएगा फ्रॉड से
गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए इस समय ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को संभावित स्कैम के बारे में अलर्ट कर सकता है। रियल-टाइम स्कैम प्रोटेक्शन के तहत आपको फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी। जैसे अगर आपको स्पैम कॉल्स आते है तो आपका डिवाइस आपको रियल टाइम में उस संदिग्ध की पहचान कर आपको इसके लिए सावधान कर सकता है। यानी इस सुविधा से आपको साइबर फ्रॉड से सुरक्षा मिलेगी।
फोटोज के कलेक्शन और स्टोरीज
गूगल सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ जबरदस्त सर्विस पेश कर रहा है। अब आपको अपने डिवाइस में जल्दी ही नया फीचर ‘आस्क फोटोज’ मिलेगा। इसमें आप अपने किसी स्पेशल मोमेंट और एक्सपेरिएंस वाली फोटोज को एकसाथ देख सकेंगे। जैसे अगर आप ‘मेरी बेटी की शादी’ ढूंढते हो तो यह फीचर वह जेमिनी का इस्तेमाल करके आपकी बेटी कि शादी की सभी फोटोज खोज कर उसे एक साथ कलेक्ट कर आपके सामने रख देगा।
जेनरेटिव AI वीडियो मॉडल Veo
गूगल ने अपने सबसे एडवांस टेक्स्ट टू वीडियो जेनरेशन मॉडल ‘जनरेटिव AI वीडियो मॉडल Veo’ को पेश किया है। यह HD क्वालिटी में सिनेमेटिक वीडियो बना सकता है। यानी अब आप अपने phone में सिनेमा की क्वालिटी वाले वीडियोज भी बन सकेंगे। इसके लिउए कंपनी ने कई फिल्म मेकर्स और क्रिएटर्स को बुला रही है। गूगल का कहना है है कि यह मॉडल 60 सेकेंड से भी ज्यादा लंबे वीडियो बना सकता है। VEO इतना ज्यादा एडवांस है कि यह एरियल शॉट और टाइमलैप्स जैसे शब्दों को भी समझता है।