व्यापार

एप्पल ने साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये, 17 लाख ऐप्स किए रिजेक्ट
Posted Date : 20-May-2024 10:44:59 pm

एप्पल ने साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये, 17 लाख ऐप्स किए रिजेक्ट

नई दिल्ली  । एप्पल ने साल 2008 में एप स्टोर को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी सेफ्टी के लिए हमेशा इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस सेफ्टी की बदौलत कंपनी ने यूजर्स के 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को बचाया, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 584 अरब रुपये होते हैं। एप्पल ने बताया कि उसने साल 2020 से लेकर 2023 के बीच में खतरनाक साइबर फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोककर अरबों रुपये की बचत की है। इसमें 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तो सिर्फ साल 2023 में बचाने का दावा किया है।
 एप्पल ने बताया कि वह 14 मिलियन चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर चुका है और 3.3 मिलियन अकाउंट को ऐसे करने से रोक चुका है, जो इन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। सिर्फ साल 2023 में ही ्रश्चश्चद्यद्ग ने 3.5 मिलियन चोरी के क्रेडिट कार्ड से होने वाली फर्जी शॉपिंग को रोका है। इस दौरान करीब 1.1 मिलियन ऐसे अकाउंट्स को बैन किया है, जो चोरी के कार्ड से खरीदारी करने की कोशिश कर रहे थे।
एप्पल की ऐनुअल फ्रॉड एनालिसिस रिपोर्ट में बताया है कि कैसे ्रश्चश्चद्यद्ग स्ह्लशह्म्द्ग के रूल्स यूजर्स को फ्रॉड ऐप्स आदि से बचाते हैं। कंपनी ने साल 2023 में कहा था कि 1.7 मिलियन से अधिक ऐप के सब्मिशन को रिजेक्ट कर दिया था। रिपोर्ट में एप्पल ने बताया कि उसने 2023 में करीब 374 मिलियन डेवलपर्स एंड कस्टमर अकाउंट को टर्मिनेट कर चुका है। इस क्रम में एप्पल ने साल 2023 में 1,18,000 डेवलपर्स अकाउंट को ब्लॉक किया था ताकि वे फ्रॉड वाले ऐप्स तैयार नहीं कर पाएं। फ्रॉड संबंधित समस्या के चलते करीब 91 हजार डेवलपर्स ऐनरोलमेंट को रिजेक्ट किया जा चुका है।

 

पतंजलि की सोन पापड़ी का सैंपल फेल, एजीएम समेत 3 को जेल
Posted Date : 20-May-2024 10:44:45 pm

पतंजलि की सोन पापड़ी का सैंपल फेल, एजीएम समेत 3 को जेल

पिथौरागढ़  ।  बाबा रामदेव की पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में पतंजलि की सोन पापड़ी का सैंपल फेल होने पर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), डिस्ट्रीब्यूटर कान्हा जी प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर और एक व्यापारी को छह-छह माह की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा कोर्ट ने तीनों पर अर्थदंड भी लगाया। दरअसल 17 सितंबर 2019 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जिला सुरक्षा अधिकारी ने बेरीनाग बाजार में लीलाधर पाठक की दुकान से पतंजलि नवरत्न इलायची सोनपापड़ी के सैंपल लिए थे। सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर के जांच लैब में भेजा गया था। जांच में सोनपापड़ी के सैंपल मानकों के विपरीत पाए गए यानी कि फेल हो गए। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

 

इंडोनेशिया पहुंचे एलन मस्क, स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस करेंगे लॉन्च
Posted Date : 20-May-2024 10:44:27 pm

इंडोनेशिया पहुंचे एलन मस्क, स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस करेंगे लॉन्च

नई दिल्ली  । टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने इंडोनेशिया पहुंचे। मस्क पहली बार इंडोनेशिया गए हैं। वे इंडोनिशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेंगे।
समुद्री मामलों और निवेश के समन्वय मंत्री लुहुत पंडजैतन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, आज सुबह उन्हें मस्क को एयरपोर्ट से पिकअप करने का मौका मिला। वह कई महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने आए हैं, जिसमें से एक स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का लॉन्च भी है। इससे इंटरनेट को पूरे इंडोनेशिया में पहुंचाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे कहा, इंडोनेशिया के हर कोने में इंटरनेट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य एवं शिक्षा में डिजिटाइजेशन को लागू किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि मस्क बाली में होने वाली वर्ल्ड वाटर फोरम पर भी बोलने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में स्टारलिंक ने अपने यूजर्स को बताया था कि सौर तूफान आने के कारण स्टार लिंक की सेवाओं में कमी आएगी। मस्क ने भी इस सौर तूफान पर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा था कि इसके कारण स्टारलिंक फ्लीट पर अब तक का सबसे बड़ा दबाव पड़ा है।

 

निवेशकों का देश बन रहा भारत, पूंजीगत बाजार बनेगा विकास का इंजन : उदय कोटक
Posted Date : 19-May-2024 10:24:57 pm

निवेशकों का देश बन रहा भारत, पूंजीगत बाजार बनेगा विकास का इंजन : उदय कोटक

नई दिल्ली  । भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बिजनेस समिट में कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और निदेशक उदय कोटक ने कहा कि भारत तेजी से निवेशकों का देश बन रहा है। यह बदलाव काफी उत्साहजनक है।
पैनल में बातचीत के दौरान कोटक ने कहा, अगर भारत को अपने भविष्य को वित्त पोषित करना है तो पूंजीगत बाजार इसके लिए एक विशाल इंजन है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी तेजी से बढ़ रही है और एयूएम में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। हमें पूंजी आधारित बाजार बनाने की इच्छा को लेकर स्पष्ट होना होगा, लेकिन, हम बाजार की स्थिरता को नहीं छोड़ सकते। हमने अपने बाजारों में वृद्धि देखी है। हमें फंडामेंटल का ध्यान रखना होगा, क्योंकि स्टॉक बाजार का आखिरी उद्देश्य पूंजी बनाना होता है। इसलिए, अटकलें, लेन-देन, मात्रा में वृद्धि इस मूलभूत लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण साधन हैं कि यह देश के विकास के लिए पूंजी जुटाने की इच्छुक कंपनियों के लिए इंजन होनी चाहिए।
कोटक ने आगे कहा कि भारत में निवेशकों का विकास होना चाहिए और उन्हें पूंजीगत बाजार में पूंजी बनाने के पूरे मौके मिलने चाहिए। जोखिम को कम करने के लिए मध्यस्थता होना भी पूंजीगत मार्केट के विकास के लिए अनिवार्य है।
भारत के 16वें वित्त कमीशन के चेयरमैन, अरविंद पनगढिय़ा ने ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्थाओं के एकीकरण के मुद्दे पर कहा कि हमने पिछले दो दशकों में काफी तरक्की की है। पिछले दो दशकों में डॉलर ने 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इस दौरान हमने वित्तीय संकट और कोविड जैसी महामारी का सामना किया है। अभी हमारी अर्थव्यवस्था, जिस दर से बढ़ रही है, 2027-28 तक हम देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

 

गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन
Posted Date : 19-May-2024 10:24:40 pm

गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन

मुंबई  । डेटा के स्थानीयकरण के नियमों का पालन करते हुए गूगल क्लाउड ने एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन (एसईसीओपीएस) को भारत में लॉन्च किया।
गूगल क्लाउड सिक्योरिटी की भारत प्रमुख ज्योति प्रकाश ने कहा, आज के इस कठिन दौर में, जहां अच्छी दक्षता वाले लोगों की कमी है और लोगों को तुरंत नए और तत्काल समाधान की आवश्यकता है। ऐसे में गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में जेमिनी ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।
इसकी मदद से कंपनियां अपना कंज्यूमर डेटा मुंबई रीजन में स्थित गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में रख सकती हैं।
कंपनी ने बताया कि नया सिक्योरिटी ऑपरेशन सरकारी के साथ निजी कंपनियों की भी सुरक्षित क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाने में मदद करेगा।
गूगल क्लाउड सिक्योरिटी ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को टीमों को सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें मैनुअल प्रोसेस को कम करने के लिए गूगल की ओर से जेमिनी को भी इसमें जोड़ा गया है।
पीडब्लूसी इंडिया के ट्रांसफॉरमेशन में साझेदार और मैनेज्ड सर्विसेज लीडर, संग्राम गायाल ने कहा, एआई से संचालित सिक्योरिटी ऑपरेशन आने से संस्थाओं में साइबर जोखिम का खतरा कम हुआ है और किसी साइबर खतरे के जल्दी पता लगने के कारण काम में भी सुधार हुआ है।

 

ओपनएआई ने कर्मचारियों को दिए गए शेयर कभी वापस नहीं लिये : सीईओ ऑल्टमैन
Posted Date : 19-May-2024 10:24:04 pm

ओपनएआई ने कर्मचारियों को दिए गए शेयर कभी वापस नहीं लिये : सीईओ ऑल्टमैन

नई दिल्ली  ।  ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने रविवार को कहा कि उनकी कंपनी ने कभी भी कर्मचारियों को दिए गए शेयर वापस नहीं लिये और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है।
ऑल्टमैन का स्पष्टीकरण उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि दो बड़े अधिकारियों के कंपनी छोडऩे के बाद कंपनी ने उन्हें दिए गए शेयर वापस लेने का फैसला किया है।
ऑल्टमैन ने कहा कि अगर कर्मचारी पृथक्करण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं (या गैर-अपमानजनक समझौते पर सहमत नहीं होते हैं) तो वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे।
ऑल्टमैन ने बताया कि कंपनी से अलग होने की पहले की पॉलिसी में शेयरों के रद्द होने का प्रावधान था।
आगे उन्होंने विस्तार से बताया कि कंपनी ने आज तक कभी भी किसी से शेयर वापस नहीं लिये हैं। हमारे पुराने दस्तावेजों में भी ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए था। यह उन कुछ अवसरों में शामिल है, जब वास्तव में ओपनआई चलाने को लेकर मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। मुझे पता होना चाहिए था कि ऐसा भी कुछ चल रहा है।
ऑल्टमैन ने कहा कि टीम की ओर से इस प्रोसेस को ठीक कर लिया गया है।
आगे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अगर किसी पूर्व कर्मचारी ने पुराने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया है और उसे चिंता हो रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। इसे ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए हम उनसे माफी मांगते हैं।