व्यापार

भारतीय मूल के इस शख्स का अमेरिका में भी बजा डंका, सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले दूसरे सीईओ बने
Posted Date : 22-May-2024 10:33:07 pm

भारतीय मूल के इस शख्स का अमेरिका में भी बजा डंका, सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले दूसरे सीईओ बने

वाशिंगटन।  भारत में जन्मे पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा को 2023 में अमेरिका के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ का दर्जा दिया गया है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित एक विश्लेषण के अनुसार, कुल 17 भारतीय मूल के सीईओ शीर्ष 500 रैंकिंग में हैं। एडोब के शांतनु नारायण दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ हैं, जो कुल मिलाकर 11वें स्थान पर हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अरोड़ा और नारायण ने क्रमश: 151.43 मिलियन डॉलर और 44.93 मिलियन डॉलर कमाए, जो टेस्ला के एलन मस्क की कमाई से अधिक है, जिन्हें 2023 में कोई मुआवजा नहीं मिला। समीक्षाधीन अवधि के दौरान मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 24.40 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि भारत में जन्मे अल्फाबेट के प्रमुख सुंदर पिचाई ने 8.80 मिलियन डॉलर कमाए।
दिल्ली के एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में पढ़े अरोड़ा ने पहली बार गूगल में मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने 2014 में सॉफ्टबैंक के प्रमुख का पद मुआवजा लेकर छोड़ दिया था। इसे जापान के लिए एक रिकॉर्ड कहा गया था। अरोड़ा 2018 से साइबर सुरक्षा कंपनी पालो ऑल्टो नेटवर्क्स का नेतृत्व कर रहे हैं। पालो ऑल्टो नेटवर्क्स में उनके मुआवजे में ज्यादातर इक्विटी पुरस्कार शामिल हैं और इनमें तीन वर्षों में दिए गए शेयर शामिल हैं।
नारायण, जिनका जन्म और पालन-पोषण हैदराबाद में हुआ, 1998 में कंपनी में शामिल होने के बाद 2007 से एडोब के सीईओ हैं। ब्रॉडकॉम के हॉक टैन 162 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। भारतीय अमेरिकियों में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मल्होत्रा (63वें, 25.28 मिलियन डॉलर), एनसिस के अजेय गोपाल (66वें, 24.63 मिलियन डॉलर) और वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेशमा केवलरमानी (118वें, 20.59 मिलियन डॉलर) थे।
अन्य में आईबीएम के अरविंद कृष्णा (123वें, 20.40 मिलियन डॉलर), एनफेज एनर्जी के बद्रीनारायण कोठंडारमन (135वें, 19.53 मिलियन डॉलर), लिंडे के संजीव लांबा (143वें, 9.20 मिलियन डॉलर), एमर्सन इलेक्ट्रिक के सुरेंद्रलाल करसनभाई (158वें, 18.32 मिलियन डॉलर), कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के अनिरुद्ध देवगन (172वें, 17.34 मिलियन डॉलर), वेलफ्लॉवर के शंख मित्रा (174वें, 17.20 मिलियन डॉलर), रियल्टी इनकम के सुमित रॉय (268वें, 13.13 मिलियन डॉलर), कीसाइट टेक्नोलॉजीज के सतीश धनसेकरन (319वें, 10.75 मिलियन डॉलर), रेविटी के प्रह्लाद सिंह (357वें, 9.13 मिलियन डॉलर), अल्फाबेट के सुंदर पिचाई (364वें, 8.80 मिलियन डॉलर), वाटर्स के उदित बत्रा (367वें, 8.74 मिलियन डॉलर) और नॉर्डसन के सुंदरराजन नागराजन (389वें, 6.98 मिलियन डॉलर) शामिल हैं।

 

बिना कर्ज के ईएमआई काट लेना इस बैंक को पड़ा भारी, अब ग्राहक को देना होगा 1 लाख का मुआवजा
Posted Date : 22-May-2024 10:32:19 pm

बिना कर्ज के ईएमआई काट लेना इस बैंक को पड़ा भारी, अब ग्राहक को देना होगा 1 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली 22 मई । बिना कर्ज के मासिक किस्त काट लेना आईडीएफसी बैंक को महंगा पड़ गया है। इस मामले में अब एक उपभोक्ता अदालत ने बैंक को निर्देश दिया है कि नवी मुंबई के उस व्यक्ति को एक लाख रुपये का मुआवजा दे।
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (मुंबई उपनगर) ने बैंक को सेवा में कमी का दोषी मानते हुए उसे ग्राहक को ब्याज सहित 5,676 रुपये की श्वरूढ्ढ राशि वापस करने के लिए भी कहा। आयोग ने पिछले महीने पारित आदेश को हाल में उपलब्ध कराया।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे पता चला कि बैंक ने फरवरी, 2020 में अपनी पनवेल शाखा में उसके खाते से उस लोन के लिए श्वरूढ्ढ काट ली है, जो उसने लिया नहीं था। पूछताछ करने पर बैंक ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसे एक ईमेल भेजकर बताया गया था कि यह एक ईसीएस भुगतान था। वह व्यक्ति जब बैंक शाखा में गए, तो उन्हें एक लोन खाता दिया गया।
हालांकि, जब उन्होंने खाते में लॉग इन किया, तो उन्हें ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का एक ऐसा वाउचर मिला जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी।

 

15 दिन में 18 लाख सिम कार्ड होंगे बंद, आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है शामिल
Posted Date : 21-May-2024 11:27:51 pm

15 दिन में 18 लाख सिम कार्ड होंगे बंद, आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार फुल एक्शन मोड में है. ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है. जिसके तहत सरकार करीब 18 लाख सिम और मोबाइल कनेक्शन को अगले 15 दिन में बंद करने जा रही है. ये पहली बार होगा जब इतनी ज्यादा संख्या में सरकार मोबाइल और सिम कनेक्शन बंद करने जा रही है. ऐसे में आपका जानना बहुत जरुरी है कि कहीं इन 18 लाख मोबाइल कनेक्शन में आपका नंबर तो नहीं शामिल…
टेलिकॉम विभाग की ओर से बीते 9 मई को टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और Vi को 28,220 मोबाइल बैंड को बंद करने का निर्देश दिया था. साथ ही करीब 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का दोबारा से वेरिफिकेशन करने का निर्देश भी दिया गया था. इसके पीछे कारण मोबाइल हैंडसेट से हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड है.
केंद्र की मोदी सरकार ने देश से साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड को हटाने के लिए सिम कार्ड्स को बंद करने का फैसला किया है. प्लान के तहत सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की पहचान की जाएगी। रिपोर्ट की मानें, तो टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल कनेक्शन और सिम कार्ड का रीवेरिफिकेशन करेगी, उसके बाद उन्हें ब्लॉक कर सकती है. टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अगले 15 दिनों में फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड को बंद करने का टास्क दिया गया है.
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मोबाइल फोन से होने वाले साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है. NCRP की मानें, तो साल 2023 में डिजिटल फाइनेंशिल फ्रॉड में करीब 10,319 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले में 694,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं.
रिपोर्ट की मानें, फ्रॉड के लिए अलग रीजन के सिम अलग रीजन में इस्तेमाल किए जाते हैं. पिछले साल साइबर फ्रॉड में शामिल 37,000 सिम कार्ड को बंद किया गया है. इसी दौरान करीब 17 मिलियन मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है. इसके अलावा 1,86,000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है.
आजकल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सिम क्लोनिंग जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड को करने में किया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपका भी सिम बंद हो सकता है. तो इसका जवाब है नहीं, सिर्फ साइबर क्राइम, डिजिटल फ्रॉड जैसे कामकाज में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार ने ये एक्शन प्लान तैयार किया है. ऐसे लोगों के मोबाइल हैंडसेट को बंद करने के साथ सिम कार्ड ब्लॉक किया जाएगा.

 

रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी, एक दशक की ऊंचाई पर पहुंचा सेंटीमेंट इंडेक्स
Posted Date : 21-May-2024 11:27:30 pm

रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी, एक दशक की ऊंचाई पर पहुंचा सेंटीमेंट इंडेक्स

मुंबई  । रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और इसके कारण करंट सेंटीमेंट इंडेक्स स्कोर एक दशक के उच्चतम स्तर 72 पर पहुंच गया है, जो कि पिछली तिमाही में 69 पर था।
नाइट फ्रैंक - एनएआरईडीसीओ की रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स पहली तिमाही 2024 (जनवरी- मार्च) की रिपोर्ट से ये जानकारी मिली। सेंटीमेंट इंडेक्स स्कोर जब भी 50 से ऊपर होता है, दर्शाता है कि रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़त हो रही है। जब भी यह 50 से नीचे होता है तो रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट को दर्शाता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी-मार्च में हुए सर्वे में 73 प्रतिशत लोगों ने माना है कि आने वाले छह महीने में घरों की बिक्री में बढ़त देखने को मिलेगी। यह आंकड़ा पिछली तिमाही में 65 प्रतिशत था।
पहली तिमाही में 80 प्रतिशत लोगों का मानना था कि हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च में आने वाले छह महीने में बढ़त देखने को मिल सकती है। जनवरी से मार्च में हुए सर्वे में 82 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगले छह महीने में घरों की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इससे पहले की तिमाही में ये आंकड़ा 65 प्रतिशत पर था।
नाइट फ्रैंक ने नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (एनएआरईडीसीओ) के साथ मिलकर जनवरी-मार्च के बीच किए अपने सर्वे में बताया कि 74 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगले छह महीने में ऑफिस लीज की मांग में इजाफा हो सकता है। इससे पहले की तिमाही में ये 69 प्रतिशत था।
जनवरी से मार्च के बीच 58 प्रतिशत लोगों ने माना कि ऑफिस स्पेस की आपूर्ति अगले छह महीने में बढ़ेगी। अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में ये आंकड़ा 62 प्रतिशत था।
जनवरी से मार्च की अवधि में 65 प्रतिशत लोगों ने माना कि ऑफिस के किराए में अगले छह महीने में इजाफा हो सकता है, ये आंकड़ा इससे पहले की तिमाही में 53 प्रतिशत था।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, करंट सेंटीमेंट इंडेक्स स्कोर का बढऩा इस बात को दर्शाता है कि भारत आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है। घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण सभी पक्षकारों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। चौथी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ी है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर की मांग को सहारा मिल रहा है और यह सेक्टर लोगों को निवेश के उचित अवसर उपलब्ध करा रहा है।

 

योटा डेटा सर्विस ने मुख्य एआई अधिकारी के पद पर अनिल पवार को नियुक्त किया
Posted Date : 21-May-2024 11:27:09 pm

योटा डेटा सर्विस ने मुख्य एआई अधिकारी के पद पर अनिल पवार को नियुक्त किया

मुंबई  । डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी योटा डेटा सर्विस ने अनिल पवार को मुख्य एआई अधिकारी और एआई क्लाउड बिजनेस के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया।
पवार कंपनी के सह-संस्थापक, एमडी और सीईओ, सुनिल गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे। वे क्लाउड बिजनेस का नेतृत्व करेंगे और नवाचार एवं कंपनी के ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने के लिए काम करेंगे।
गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि हम साथ मिलकर शक्ति एआई क्लाउड बिजनेस यूनिट को न सिर्फ बढ़ाएंगे, बल्कि डिजिटल भारत के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
पवार शक्ति क्लाउड बिजनेस यूनिट के तहत एआई-एस-ए-सर्विस (एआईएएएस), एआई प्लेटफॉर्म -एस-ए-सर्विस (एआईपीएएएस), एआई सॉफ्टवेयर-एस-ए-सर्विस (एआईएसएएएस) और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एएलएम) का कार्यभार सभालेंगे।
पवार ने कहा, मैं अत्याधुनिक समाधान देने और शक्ति एआई क्लाउड बिजनेस यूनिट में विकास को बढ़ावा देने के लिए योटा की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, साथ ही स्थानीय स्तर पर योटा के इंजीनियरों की मदद करने और वैश्विक स्तर पर डिलीवरी करने के लिए तत्पर हूं।
एनवीडिया के एच100 टेनसॉर कोर जीपीयू से युक्त शक्ति क्लाउड, भारत का सबसे तेज और बड़ा एआई-एचपीसी सुपर कंप्यूटर है।
योटा, रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी का हिस्सा है। यह पनवेल (नवी मुंबई) और ग्रेटर नोएडा (दिल्ली एनसीआर) में हायपर स्केल डेटा सेंटर पार्क चलाता है।

 

 

अच्छे मानसून अनुमान का बाजार में दिखने लगा असर, इन एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने लगाई दौड़
Posted Date : 20-May-2024 10:45:29 pm

अच्छे मानसून अनुमान का बाजार में दिखने लगा असर, इन एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने लगाई दौड़

नई दिल्ली  । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से 2024 में सामान्य से अच्छा मानसून रहने की उम्मीद जताई गई है। अच्छे मानसून का शेयर बाजार पर भी असर होता है, क्योंकि इससे देश में कंज्यूमर गुड्स, गाडिय़ों और कृषि उपकरणों की मांग में इजाफा होता है और इन सेक्टरों से जुड़ी कंपनियां अच्छे नतीजे पेश करती हैं।
मई में अब तक निफ्टी एफएमसीजी 1.5 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है, जो कि बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 के रिटर्न से करीब दो प्रतिशत ज्यादा है। इस इंडेक्स का पिछले छह महीने में प्रदर्शन बेंचमार्क से कमजोर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर पिछले एक महीने में करीब 4.5 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। कंपनी ने नतीजों के बाद अपनी गाइडेंस में कहा था कि मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। सफोला और पैराशूट जैसे ब्रांड के तहत प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी मैरिको का शेयर पिछले एक महीने में 17.95 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद मैरिको ने अपनी गाइडेंस में कहा था कि ग्रामीण मांग में सुधार हो रहा है और चालू वित्त वर्ष में घरेलू कारोबार से आय में बढ़त दोहरे अंक में रह सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से भी अप्रैल की मॉनेटरी पॉलिसी में कहा गया था कि देश में ग्रामीण मांग में मजबूती लौट रही है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एक रिपोर्ट में नीलसन के आंकड़ों के हवाले से बताया गया था कि मार्च तिमाही में ग्रामीण इलाकों में एफएमसीजी कंपनियों की ब्रिकी में 7.6 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। यह पिछले तीन वर्षों में पहली बार है जब ग्रामीण इलाकों में हुई वृद्धि ने शहरी इलाकों को पीछे छोड़ा है।
ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का शेयर भी पिछले एक महीने में 21 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। कंपनी की ओर से कहा गया था कि नए वाहनों को लेकर ज्यादा इंक्वायरी ग्रामीण इलाकों से आ रही है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने भी पिछले एक महीने में करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों के कारण बीते शुक्रवार को शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हुई थी। ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने पिछले एक महीने में 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि पिछले महीने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की बढ़त हुई है।