व्यापार

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरे अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर हुए पूरी तरह रिकवर
Posted Date : 24-May-2024 12:33:32 pm

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरे अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर हुए पूरी तरह रिकवर

नईदिल्ली। अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों ने 2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुए घाटे को पूरी तरह से रिकवर कर लिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर बंदरगाहों से लेकर बिजली क्षेत्र तक कई तरह की गलत गतिविधियों और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को बार-बार गलत बताया है।
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार को मुंबई में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और अब ये फरवरी 2023 में अपने सबसे निचले स्तर से लगभग तीन गुना ज्यादा हो गए हैं। शेयरों में यह तेजी इस उम्मीद में आई है कि अदाणी एंटरप्राइजेज को जून में प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल किया जा सकता है, जिससे कंपनी में और भी निवेश आ सकता है।
अदाणी समूह की दूसरी कंपनियां सीमेंट और तांबा कारोबार बढ़ाने की योजना बना रही हैं और इसके लिए वैश्विक निवेशकों से कर्ज जुटाने पर विचार कर रही हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा, अदाणी समूह की कम से कम 5 कंपनियां हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के शेयर मूल्य से भी ज्यादा पर कारोबार कर रहीं हैं।
मुंबई के पाइपर सेरिका एडवाइजर्स प्रा. लि. के फंड मैनेजर अभय अग्रवाल का कहना है कि, भारत में कुछ ही ऐसे समूह हैं जो बड़े प्रोजेक्ट कर सकते हैं और अदाणी समूह ने इसमें लीडरशिप की स्थिति ले ली है। निवेशक अदाणी समूह को सरकारी नीतियों के हिसाब से देख रहे हैं और चूंकि देश की नीतियों पर स्पष्ट दिशा है, इसलिए हम सुधार देख रहे हैं।
अदाणी समूह की कंपनियों में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और अदाणी पावर लिमिटेड शामिल हैं, जिनके शेयरों में 35 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर, टेलीविजन ब्रॉडकास्टर न्यूज़ दिल्ली टेलीविजऩ लिमिटेड के शेयरों में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
हालांकि इस महीने अदाणी समूह के शेयरों में तेजी आई है, लेकिन भारत में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के दौरान समूह से जुड़े आरोपों को भी उजागर किया गया। इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आरोप लगाया था कि भारत के मुख्य विपक्षी दल को मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी जैसे अरबपतियों से अवैध धन मिला है।
गौरतलब है कि जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज को अपना 2.4 बिलियन डॉलर का शेयर दान रद्द करना पड़ा था। उस वक्त शेयर बाजार में गिरावट आई थी और अदाणी समूह के बाजार मूल्य में 150 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमी आई थी। इस रिपोर्ट ने गौतम अदाणी की संपत्ति को भी काफी कम कर दिया था और भारत में नियामकों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

 

15,000 रुपये तक का मिलेगा इंक्रीमेंट, परफॉरमेंस बोनस का भी ऐलान
Posted Date : 24-May-2024 12:33:13 pm

15,000 रुपये तक का मिलेगा इंक्रीमेंट, परफॉरमेंस बोनस का भी ऐलान

0-एयर इंडिया ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा! 

नईदिल्ली। टाटा समूह की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके अलावा, कंपनी एम्प्लॉइज को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस भी देगी। इस बात की घोषणा एयर इंडिया ने गुरुवार को।
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया सीनियर कमांडर, फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी में हर महीने 5 हजार रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का इजाफा करेगा। बता दें कि जनवरी 2022 में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों का यह पहला अप्रैजल है।
एयर इंडिया के सीएचआरओ रवींद्र कुमार जीपी ने कहा कि सैलरी में वृद्धि 1 अप्रैल, 2024 से लागू मानी जाएगी। इसके साथ ही एयरलाइन ने कंपनी और पर्सनल परफॉरमेंस के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए परफॉरमेंस बोनस भी देगी।
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया अगले पांच साल में खुद को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया में है, जिसे देखते हुए कर्मचारियों के हितों को देखते हुए प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धी वेतन वृद्धि दे रही है। एयर इंडिया में लगभग 18,000 कर्मचारी हैं।
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलटों के अलावा जो कर्मचारी 31 दिसंबर, 2023 से पहले कंपनी में शामिल हुए हैं उन सभी के लिए वार्षिक मूल्यांकन शुरू कर दिया है।
टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने 13 मई को बताया था कि विस्तारा के करीब 7 हजार कर्मचारियों का एकीकरण अगले महीने से शुरू हो जाएगा। साथ ही एयर इंडिया में इसके मर्जर को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का भी लक्ष्य रखा है।
इससे पता चलता है कि टाटा समूह ने अपनी दो पूर्ण सेवाओं वाली विमानन कंपनियों की विलय की प्रक्रिया तेज कर दी है और इससे पहले विस्तारा के मुख्य कार्य अधिकारी विनोद कन्नन ने भी इस साल जनवरी में कहा था कि उन्हें साल 2025 के मध्य तक एयर इंडिया के साथ परिचालन विलय की उम्मीद है।

 

एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंचा
Posted Date : 24-May-2024 12:32:30 pm

एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंचा

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंच गया है।
मस्क की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) का अधिग्रहण 2022 में 44 अरब डॉलर में किया गया था। इसके बाद वे इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ एक सुपर ऐप बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर आप फिल्में एवं टीवी शो के साथ डिजिटल भुगतान भी कर सकते हैं।
अरबपति टेक कारोबारी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 60 करोड़ को पार कर गई है। इसमें से आधे के करीब लोग प्रतिदिन एक्स का उपयोग कर रहे हैं।
मस्क की पोस्ट का जवाब देते हुए यूजर्स ने कहा कि एक्स शायद मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
बता दें, मस्क लगातार एक्स में बदलाव कर रहे हैं और ऐप में कई नए फीचर जोड़े गए हैं।
अधिग्रहण के बाद एक्स पर ब्लू टिक लेने के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया गया है और इसके साथ ही संस्थाओं के वेरिफिकेशन के लिए गोल्डन टिक शुरू किया गया है।
इसके अलावा एक्स पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर भी जोड़ दिया गया है। इसके माध्यम से यूजर्स आसानी से वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।
हाल ही में मस्क ने कहा था कि एक्स पर लाइव कंटेंट में सुपर चैट फीचर आने वाले हैं।
अब सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स मूवी, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट आदि पोस्ट कर आय अर्जित कर सकते हैं।
एक्स की ओर से विज्ञापनदाताओं के लिए भी एक नया एआई टूल लाया जा रहा है, जो कि कुछ ही सेकंड में विज्ञापन के लिए उपयोगी यूजर्स की लिस्ट तैयार कर देगा।
मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि वर्तमान एआई के माध्यम से यूजर्स आसानी से क्या आप एक बॉट हैं पास कर सकते हैं।
मस्क ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि अब नए यूजर्स को एक्स पर पोस्ट करने के लिए भुगतान करना होगा।
कंपनी की ओर से न्यूजीलैंड और फिलीपींस में यूजर्स से एक्स प्लेटफॉर्म उपयोग करने के लिए अक्टूबर 2023 से ही एक डॉलर प्रति वर्ष चार्ज किए जा रहे हैं। मस्क की ओर से बताया गया कि इस कदम के माध्यम से ही हम एक्स प्लेटफॉर्म पर बॉट को रोक सकते हैं।

 

वीज़ा सेवा : बीटीडब्ल्यू की आउटहाउस से वीज़ा में उद्योग के अग्रणी तक की यात्रा
Posted Date : 23-May-2024 9:53:54 pm

वीज़ा सेवा : बीटीडब्ल्यू की आउटहाउस से वीज़ा में उद्योग के अग्रणी तक की यात्रा

मुंबई   । बीटीडब्ल्यू वीज़ा सेवाएँ पुणे के एक आउटहाउस में 2011 में शुरू हुईं है, जो एक महत्वपूर्ण निर्णय है। कंपनी ने यात्रा के एक नए युग की कल्पना की, जहां व्यक्ति - व्यापार अग्रणी और निडर पर्यटक-आसानी से अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर सकें। वीज़ा प्रक्रिया, जो एक समय एक जटिल बाधा थी, वह अब उनकी सुविधा प्रदाता बन गई है, संभावनाओं की दुनिया को खोलने की कुंजी बन चुकी है । 
उस समय उद्योग समूहों और कॉर्पोरेट व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित करता था, स्वतंत्र यात्री जो एक विशाल खंड की अनदेखी करता था। बीटीडब्ल्यू वीज़ा ने इस शून्यता में कदम रखा, विशेष वीज़ा परामर्श और सुविधा की पेशकश की, जो उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपने स्वयं के पाठ्यक्रम को योजना करना पसंद करते हैं।
यात्री की मानसिकता के बारे में उनकी समझ उनकी आधारशिला थी। समय, सुविधा और परेशानी मुक्त प्रक्रियाएँ सर्वोपरि थीं, खासकर व्यापारिक यात्रियों के लिए। बीटीडब्ल्यू वीज़ा ने अभिनव समाधानों के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की: घर-घर दस्तावेज़ संग्रह, सुरक्षित पासपोर्ट लॉजिस्टिक्स, ऑन-साइट कॉर्पोरेट यात्रा प्रत्यारोपण, और प्रमुख शहरों से अपनी पहुंच बढ़ाने वाले उपग्रह सेवा डेस्क।
इस अटूट ग्राहक फोकस ने तेजी से विकास को बढ़ावा दिया। 2014 में, अपनी साधारण शुरुआत के सिर्फ तीन साल बाद, बीटीडब्ल्यू वीज़ा एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हो गई, और उद्योग के भीतर एक ताकत के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
ये संख्याएँ एक उल्लेखनीय कहानी बताती हैं:
 टीम की ताकत: दो लोगों की शुरुआती टीम से, क्चञ्जङ्ख अब 200 से अधिक समर्पित यात्रा पेशेवरों का दावा करता है। ये सच्चे वीज़ा मास्टर हैं, जो कंपनी की सफलता को आगे बढ़ा रहे हैं।
 वीज़ा विजय: 2024 में अपनी 13वीं वर्षगांठ तक, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से 255,235+ वीज़ा संसाधित किए हैं, और 35,765 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। हर एक एप्लिकेशन एक व्यक्ति के सपने की उड़ान का प्रतिनिधित्व करता है।
पदचिह्न विस्तार: पुणे उनका दिल बना हुआ है, लेकिन उनकी पहुंच अब पूरे भारत में फैल गई है। मुंबई, दादर और ठाणे में कार्यालय एक नेटवर्क बनाते हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी यात्री सेवा से वंचित न रहे।
 इसकी शुरुआत एक साधारण आउटहाउस में हुई थी, जो अब वीज़ा उत्कृष्टता के लिए समर्पित 3,000 वर्ग फुट की पूरी इमारत में व्याप्त है। उनकी निरंतर नवप्रवर्तन और अटूट प्रतिबद्धता की समयरेखा है:
 2011: वैयक्तिकृत वीज़ा सेवा के सिद्धांत पर प्रोपराइटरशिप फर्म की स्थापना की गई।
 2014: प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमन बड़े पैमाने और महत्वाकांक्षा के एक नए युग का प्रतीक है।
 2017 - 2019: अखिल भारतीय परिचालन उपस्थिति
 2014 - वर्तमान: डोर-टू-डोर सेवा, कॉर्पोरेट इम्प्लांट और सैटेलाइट डेस्क जैसे नवाचार बीटीडब्ल्यू को ग्राहक सेवा में अग्रणी रखते हैं।
 2022: दादर और ठाणे में दो शाखाओं के साथ मुंबई और उपनगरीय यात्रा परिदृश्य में प्रवेश।
 2024 13 वर्ष की पूर्तता एक महत्वपूर्ण है - उद्योग में अग्रणी, यात्रा का परिवर्तन।
वैसे वीज़ा सेवाएँ केवल एक सफल व्यवसाय नहीं है; यह अधूरी जरूरतों को समझने की शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने न केवल वीज़ा प्रक्रिया को आसान बनाया; उन्होंने यात्रियों को सशक्त बनाया, हम सभी को याद दिलाया कि सही समर्थन के साथ,यह दुनिया वास्तव में हमारी महत्वपूर्ण जरूरुत है।

 

आरबीआई का बड़ा फैसला, सरकार को आरबीआई से मिलेगे 2.11 लाख करोड़ रुपये
Posted Date : 23-May-2024 9:53:03 pm

आरबीआई का बड़ा फैसला, सरकार को आरबीआई से मिलेगे 2.11 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली  ।  आम चुनाव 2024 के परिणामों के बाद देश में बनने वाली नई सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ा तोहफा दिया जाएगा। केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने पहली बार सरकार को लाभांश के रूप में 2.11 लाख रुपये देने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी दी, जो वित्त वर्ष 23 की तुलना में लगभग 141 प्रतिशत अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2023 में केंद्रीय बैंक ने केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 87,416 करोड़ ट्रांसफर किए थे। मुंबई में बुधवार को आयोजित केंद्रीय बोर्ड की 608वीं बैठक के दौरान केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल ने दृष्टिकोण के जोखिम सहित वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान बोर्ड ने सरकार को 2,10,874 करोड़ रुपये का अधिशेष हस्तांतरित करने का फैसला किया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सर्वाधिक लाभांश भुगतान को मंजूरी दी। आरबीआई की ओर से केंद्र को लाभांश या अधिशेष हस्तांतरण के तौर पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 87,416 करोड़ रुपये दिए गए गए थे। इससे पहले 2018-19 में सबसे अधिक 1.76 लाख करोड़ रुपये की राशि आरबीआई की ओर से केंद्र को लाभांश के तौर पर दी गई थी।
गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आज मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक आयोजित की गई। बोर्ड ने दृष्टिकोण के जोखिमों सहित वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की समीक्षा की। बोर्ड ने वर्ष अप्रैल 2023 मार्च 2024 के दौरान रिज़र्व बैंक के कामकाज पर भी चर्चा की और वर्ष 2023-24 के लिए रिज़र्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय विवरणों को मंजूरी दी। समिति ने सिफारिश की है कि आकस्मिक जोखिम बफर के तहत जोखिम प्रावधान क्रक्चढ्ढ की बैलेंस शीट के 6.5 से 5.5 प्रतिशत की सीमा के भीतर बनाकर रखा जाए। केंद्र सरकार का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे या व्यय और राजस्व के बीच अंतर को 17.34 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 5.1 प्रतिशत) पर रखना है। 2024-25 के अंतरिम बजट में, सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से 1.02 लाख करोड़ रुपए की लाभांश आय का अनुमान लगाया है। 

 

एनवीडिया अब हर वर्ष डिजाइन करेगा नई एआई चिप : सीईओ
Posted Date : 23-May-2024 9:52:42 pm

एनवीडिया अब हर वर्ष डिजाइन करेगा नई एआई चिप : सीईओ

सैन फ्रांसिस्को  ।   चिप कंपनी एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि वह अब प्रत्येक दो वर्ष के मुकाबले हर वर्ष नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) चिप बनाएगी।
कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों में 14 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया गया है।
एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से ब्लैकवेल एआई प्लेटफॉर्म के बाद अब कंपनी हर वर्ष पर एक नई एआई चिप डिजाइन करेगी।
चिप कंपनी की ओर से तिमाही आधार पर 26 अरब डॉलर की आय दर्ज की गई है और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सालाना आधार पर इसमें 262 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
नतीजों के बाद हुआंग ने गुरुवार को एनालिस्ट कॉल में कहा कि नई औधोगिक क्रांति की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि कंपनियां और देश, एनवीडिया के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (एआई फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं।
आगे कहा कि एआई की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां लागत और ऊर्जा के मामले में किफायती बन पाएंगी। साथ ही इससे आय बढ़ाने के अवसर भी संस्थाओं को मिलेंगे।
कंपनी ने कहा, हम ग्रोथ की नई लहर के लिए तैयार हैं। ब्लैकवेल प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार हो चुका और जनरेटिव एआई के लिए एक ट्रिलियन डॉलर मापदंड वाली एक मजबूत जड़ तैयार कर चुका है।
इस दौरान कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया गया।