व्यापार

गूगल कर रहा 4.2 अरब डॉलर के विज्ञापन मुकदमे का सामना
Posted Date : 04-Apr-2023 4:12:48 am

गूगल कर रहा 4.2 अरब डॉलर के विज्ञापन मुकदमे का सामना

सैन फ्रांसिस्को । गूगल के खिलाफ एक नया मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें राजस्व के नुकसान के लिए प्रकाशकों को मुआवजे के तौर पर 3.4 अरब पाउंड (4.2 अरब डॉलर) की मांग की गई है। गार्जियन टेक्नोलॉजी के पूर्व एडिटर चार्ल्स आर्थर द्वारा किए गए दावे के अनुसार, गूगल ने प्रकाशकों के मुनाफे को कम करने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन में अवैध रूप से अपनी प्रमुख स्थिति का इस्तेमाल किया।
गूगल ने कहा कि वह ‘सट्टा और अवसरवादी’ कार्रवाई का सख्ती से विरोध करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, मुकदमे में आर्थर ने दावा किया कि गूगल द्वारा अपनी स्थिति के दुरुपयोग के कारण विज्ञापन-प्रौद्योगिकी सेवाओं को बढ़ाया गया था और प्रकाशकों के विज्ञापन बिक्री राजस्व को अवैध रूप से कम कर दिया गया था।
आर्थर के हवाले से कहा गया है, यूके प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (सीएमए) वर्तमान में विज्ञापन-प्रौद्योगिकी में गूगल के प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण की जांच कर रहा है, लेकिन उनके पास यह शक्ति नहीं है कि गूगल उन लोगों की भरपाई कर सके जो हार गए हैं। हम केवल अदालतों के माध्यम से उस गलत को सही कर सकते हैं। यही कारण है कि मैं यह दावा कर रहा हूं।
पिछले साल नवंबर में दायर इसी तरह के मुकदमे के बाद यह इस तरह का दूसरा मुकदमा है। दावा ब्रिटेन के पूर्व संचार नियामक ऑफकॉम के निदेशक क्लाउडियो पोलाक द्वारा लाया गया था, जो गूगल से 13.6 अरब पाउंड तक का हर्जाना मांग रहा है। इस बीच, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कहा है कि गूगल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
सीसीआई ने 30 अक्टूबर, 2022 को एंड्रॉइड मोबाइल उपकरणों के संबंध में प्रतिस्पर्धा-रोधी प्रथाओं के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

 

आरबीआई की मौद्रिक नीति से तय होगी बाजार की चाल
Posted Date : 03-Apr-2023 5:25:38 am

आरबीआई की मौद्रिक नीति से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई । अमेरिका में बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में वैश्विक बाजार की जबरदस्त तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई मजबूत लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह ढाई प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह दिशा निर्धारित करने में रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1464.42 अंक यानी 2.55 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 58991.52 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 414.7 अंक अर्थात 2.45 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17359.75 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 432.03 अंक की उड़ान भरकर सप्ताहांत पर 24065.59 अंक और समॉलकैप 190.01 अंक मजबूत होकर 26957.01 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के संकटग्रस्त सिलिकन वैली बैंक के जमा और ऋणों की फर्स्ट सिटिजंस बैंक द्वारा सफलतापूर्वक खरीद के बाद बैंकिंग संकट के टलने मिलने की उम्मीद है बढ़ी है। इससे वैश्विक बाजार में तेजी आई, जिससे दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बीते सप्ताह तेजी का रुख रहा। वैश्विक स्तर पर बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े घटनाक्रम का बाजार पर अगले सप्ताह भी असर रहेगा।
स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह आरबीआई के चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होने वाली है। नीतिगत दरों में लगातार पांच बार की वृद्धि के बाद मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई इस बार ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है। हालांकि वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर यदि नीतिगत दरों में वृद्धि भी हुई तो वह 0.25 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। अगले सप्ताह इसका असर भी बाजार पर रहेगा।
इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत, डॉलर सूचकांक एवं एफआईआई के निवेश प्रवाह पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एफआईआई ने पिछले लगातार तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बाजार से निवेश निकाल लिए। लेकिन, मार्च में अबतक वह 1997.7 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे हैं। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का शुद्ध निवेश 30548.77 करोड़ रुपये रहा।

 

मार्च में बना महा रिकॉर्ड, जीएसटी से भरा सरकार का खजाना
Posted Date : 03-Apr-2023 5:25:06 am

मार्च में बना महा रिकॉर्ड, जीएसटी से भरा सरकार का खजाना

नई दिल्ली  । मार्च 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है। मार्च के महीने में जीएसटी के कलेक्शन 13 फीसदी बढक़र 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। वित्त वर्ष 2022-23 में ये चौथी बार है, जब जीएसटी का ग्रॉस कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वहीं, जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा मौका है, जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च 2023 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये है।
मार्च के ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 29,546 करोड़ रुपये का जीएसटी, 37,314 करोड़ रुपये का जीएसटी और 82,907 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल है। साथ ही इसमें गुड्स के इंपोर्ट पर कलेक्ट 42,503 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि कुल 10,355 करोड़ रुपये के सेस का कलेक्शन हुआ है। इसमें गुड्स के आयात पर एकत्र किए गए 960 करोड़ रुपये शामिल हैं। मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा GST कलेक्शन हुआ है।
मंत्रालय के मुताबिक, मार्च के महीने में फाइल किए गए रिटर्न रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. में लगभग 93.2 प्रतिशत चालान विवरण और फरवरी के 91.4 प्रतिशत रिटर्न मार्च 2023 तक दाखिल किए गए। वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस GST का कुल कलेक्शन 22 प्रतिशत बढक़र 18.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2022-23 में ग्रॉस राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक रहा है।
– GST की शुरुआत से अब तक हुआ कलेक्शन
2017-18 में 7.2 लाख करोड़ रुपये
2018-19 में 11.8 लाख करोड़ रुपये
2019-20 में 12.2 लाख करोड़ रुपये
2020-21 में 11.4 लाख करोड़ रुपये
2021-22 में 14.8 लाख करोड़ रुपये
2022-23 में 18.10 लाख करोड़ रुपये

शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
Posted Date : 03-Apr-2023 5:21:06 am

शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली । शोभन चौधुरी ने आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे।
1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, शोभन चौधुरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है।
इसके साथ ही वे रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। चौधुरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर कामकाज संभाला।
बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी चौधुरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों सेे उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।
0

 

राव आईआईटी एकेडमी ने की 14 करोड़ की कर धोखाधड़ी, सीजीएसटी ने दो को किया गिरफ्तार
Posted Date : 03-Apr-2023 5:20:25 am

राव आईआईटी एकेडमी ने की 14 करोड़ की कर धोखाधड़ी, सीजीएसटी ने दो को किया गिरफ्तार

मुंबई । मुंबई सीजीएसटी आयुक्तालय ने एकेडमिक कोचिंग सेक्टर से 14 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के एक नए तौर-तरीके का पता लगाया है। विशिष्ट खुफिया सूचना के बाद, सीजीएसटी मुंबई ईस्ट डिवीजन 8 के जासूसों ने राव एडुसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, जिसे ‘राव आईआईटी एकेडमी’ के रूप में जाना जाता है, पर कर धोखाधड़ी में लिप्त होने का संदेह था।
राव आईआईटी एकेडमी कथित तौर पर अपने छात्रों से ट्यूशन फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी एकत्र कर रहा था, लेकिन उसने विभाग के साथ दायर रिटर्न में असंबंधित और छूट वाली सेवाओं की घोषणा की हुई थी। विभाग ने आशंका जताई कि वसूली गई ट्यूशन फीस को कंपनी द्वारा गबन किया गया और दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया।
उन पर धारा 132(1)(डी) के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए सीजीएसटी अधिनियम, 2017, धारा 69 के तहत आरोप लगाए गए और एक निर्दिष्ट अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 13 दिनों की हिरासत में भेज दिया।
अब तक की जांच से पता चला है कि संदिग्ध कर चोरी 14 करोड़ रुपये से अधिक थी, जो अपराध को सीजीएसटी अधिनियम के अनुसार गैर-जमानती बनाता है। राव आईआईटी एकेडमी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली में अपनी ब्रांच के माध्यम से जेईई, मेडिकल-यूजी और अन्य कोर्स के इच्छुक हजारों छात्रों को कोचिंग प्रदान करती है।
0

एयरटेल व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की
Posted Date : 02-Apr-2023 4:03:25 am

एयरटेल व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की

नयी दिल्ली। देश में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (एयरटेल) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने आईपीपीबी ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने का ऐलान किया, जिससे वे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ज्यादा सुगमता से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।
इस नई व्यवस्था में व्हाट्सएप मैसेजिंग समाधान एयरटेल आईक्यू के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। ये आईक्यू यानि क्लाउड संचार प्लेटफॉर्म एक सेवा के रूप में काम करेगा, जो ब्रांड को अपने ग्राहकों के साथ आवाज, एसएमएस और व्हाट्सएप चैनलों से जुडऩे में सक्षम बनाता है। एयरटेल दुनिया की पहली टेलीकॉम कंपनी है जो व्हाट्सऐप के लिए बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर (बीएसपी) के तौर पर काम करती है।
एयरटेल आईपीपीबी ग्राहकों को व्हाट्सएप पर बैंक के साथ निर्बाध रूप से जुडऩे में सक्षम करेगा। इससे ग्राहक न केवल कई बैंकिंग सेवाओं का सहजता से लाभ उठा पाएंगे बल्कि द्वार पर सेवा अनुरोध के साथ साथ निकटतम डाकघर का पता लगाने जैसी तमाम सेवाओं का भी फायदा ले पाएंगे।
देश के नागरिकों को उनकी भाषा में डिजिटल और वित्तीय समावेशन लाने की सरकार की महत्वाकांक्षा के अनुरूप, एयरटेल – आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग समाधान भी बहु-भाषा समर्थित समाधान देने की दिशा में प्रयासरत है और आगे काम कर रहे हैं। ये प्रयास विशेष रूप से देश के ग्रामीण भागों में रह रहे उन बैंकिंग ग्राहकों के लिए फायदेमंद होंगे जो अपनी पसंदीदा भाषाओं में बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं।
एयरटेल आईपीपीबी के साथ बैंक के ऐसे ग्राहकों को प्रति माह 250 मिलियन संदेश देने के लिए काम कर रहा है, जिनमें से कई ग्रामीण कस्बों और टियर 2,3 शहरों में स्थित हैं। व्हाट्सएप मैसेजिंग से सीधे ग्राहकों की उंगलियों पर बैंक से जुडऩे की सुविधा बढ़ेगी। इससे केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को भी आगे बढ़ाया जाएगा। आईपीपीबी लंबे समय से डिजिटल इंडिया मिशन के हिस्से के रूप में देश के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं देने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सीजीएम और सीएसएमओ गुरशरण राय बंसल ने कहा,हमें भारत में डिजिटल और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारती एयरटेल के साथ काम करने की खुशी है। हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित वित्तीय सेवाओं में काफी संभावनाएं हैं और यह सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय कर सकता है कि सर्वोत्तम वित्तीय उत्पाद देश के सबसे दूर के कोने तक पहुंचें।
एयरटेल आईक्यू के बिजनेस हेड अभिषेक बिस्वाल ने कहा,एयरटेल आईक्यू एक मजबूत, सहज और सुरक्षित क्लाउड कम्युनिकेशन सुइट है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को प्रदान की जा रही मौजूदा एसएमएस और वॉयस कम्युनिकेशन सेवाओं में व्हाट्सएप मैसेजिंग को शामिल करने से हम बैंक और उनके ग्राहकों के बीच दो-तरफा संचार को सक्षम करेंगे। हमें देश के टियर 2,3 शहरों में बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आईपीपीबी के साथ अपने सहयोग को जारी रखते हुए खुशी हो रही है। हम ग्राहक केंद्रित समाधान प्रदान करना जारी रखने का वादा करते हैं जो ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करते हैं।